जानिए कौन है Rohan Bopanna जिन्हें दिया जानेवाला है पदामश्री अवार्ड 

 Rohan Bopanna का पूरा नाम Rohan Machand Bopanna है और वह एक प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर है 

इनका जन्म 4 मार्च 1980 को कर्नाटक में हुआ था इनके पिता एक कॉफी प्लांटर है और माता हाउसवाइफ है 

 Bopanna ने अपनी शुरुवाती दिनों से ही टेनिस खेलना स्टार्ट कर दिया था वे महज़ 11 वर्ष के आयु से ही टेनिस खेलना सुरू कर चुके थे 

Bopanna ने पहली बार अपना फर्स्ट जूनियर टाइटल 1997 में Rohan Saikia के साथ मिलकर जीता था और इसी साल इन दोनों ने Arab Contractor इंटरनेशनल जूनियर चैंपियनशिप भी जीता था 

2003 में Bopanna ने पहलीबार जापान के Jun Kato को 4-1 से हराते हुए 1st Challanger Series का ख़िताब अपने नाम किया था 

अपने करियर के काफ़ी उतार चढ़ाओ से लड़ते हुए Bopanna ने 2008 में पहली बार Men's Doubles Title Los Angeles में जीत था 

 Rohan Bopanna को 2010 में Monaco Based Organization की ओर से Champion For Peace के लिए Nominated किया गया था 

Rohan Bopanna अपने कमाई का कुछ हिस्सा Gosports Foundation को डोनेट करते है जो कि एक Non Profit Organization है 

2005 में Rohan Bopanna को कर्नाटक सरकार की ओर से एकलव्य अवार्ड से सम्मानित किया गया था 

 क्यों मिल रहा है इन्हें पदामश्री अवार्ड 

चलिए जानते है Bopanna ने हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया ओपेंस मेंस डबल का ख़िताब जीत कर एक नया इतिहास क़ायम किया है 

और इसी के साथ Rohan Bopanna सिर्फ़ भारत के नहीं बल्के विश्व के Oldest First Time World No 1 जो के इन्होंने 43 वर्ष के आयु में जीत कर इतिहास रचने में सफल रहे 

ना सिर्फ़ अपने बल्के पूरे दुनिया में हमारे देश भारत का नाम रौशन किया और भारत की गरिमा को बढ़ाया है जिसके लिये भारत सरकार की तरफ़ से उन्हें पदामश्री अवार्ड देने की घोषणा कड़ी गई है 

 और विस्तार से जानने के लिए स्वाइप अप करे