Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024 : सरकार दे रही 100 यूनिट बिजली फ्री, सभी लोगों का बिजली बिल हो रहा माफ जाने पूरी प्रक्रिया

Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, Rajasthan Vidyut Vibhag, Bijli Subsidy Yojana Rajasthan, 100 Units Free Electricity, 100 Unit Free In Rajasthan Registration Online, How To Apply For Electricity Subsidy In Rajasthan, Mukhyamantri Nishulk Bijli Yojana Rajasthan, Rajasthan Free Electricity Registration, 100 Unit Free Electricity In Rajasthan Registration Last Date

rajasthan free bijli yojana 2023

Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024 :- दोस्तों जैसा के आप सबको पता है है की राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री Ashok Gehlot के द्वारा राजस्थान में Rajasthan Free Bijli Yojana 2024 चलाया जा रहा है । जिसके तहत हमारे बहुत से ग़रीब भाइयो और किसानों को सीधा सीधा फ़ायदा होगा ।

तो चलिए हम जानते है इस योजना Rajasthan Free Electricity Scheme के बारेमे । आपको हम बतादे की राजस्थान के मुख्यमंत्री के ज़रिए मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना का शुरुवात 1 अप्रैल 2023 में किया गया था ।

फ्री बिजली कनेक्शन (rajasthan) तहत राजस्थान के आम नागरिक को पहले 50 यूनिट तक का बिजली माफ़ किया जाता था मगर हाल ही में उन्हों ने इस 50 यूनिट की लिमिट को बढ़ा कर 100 यूनिट कर दिया है  यानी अब एलिजिबल आबेदन करता को हर महीने 100 यूनिट तक का बिजली एकदम मुफ़्त में मिलेगा ।

तो चलिए हम आपको बताते है के कैसे आप इस योजना Rajasthan Free Bijli Yojana 2024 के लिए apply कर सकते  है और क्या क्या टर्म्स एंड कंडीशंस है जिन्हें आप को ख़्याल करना होगा अप्लाई करने से पहेले और फ्री बिजली कनेक्शन (rajasthan) से जुड़े सभी जानकारियो को जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा ।

Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024 – Highlights 

योजना का नाम Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024
किस राज्य में राजस्थान 
किसके द्वारा शुरू किया गया मुख्यमंत्री श्री Ashok Gehlot 
किसको इस योजना का लाभ होगा राजस्थान के स्थायी नागरिक को 
इस योजना का उद्देश्य क्या है ग़रीबो और BPL में पड़नेवाले लोगो को 100 यूनिट्स तक का बिजली फ्री में उपलब्ध करवाना 
किस प्रकार की सहायता प्रदान किया जाएगा बिजली फ्री में मुहैया करवाया जाएगा 
आबेदन प्रक्रिया Online 
launched date कब शुरू किया गया 1 april 2023 
संबंधित निकाय rajasthan energy department 
लाभ क्या होगा 100 यूनिट्स तक का बिजली फ्री में मिलेगा 
किस साल शुरू किया गया 2023 
ऑफिसियल वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in
helpline नंबर 1800 1806 127 / 181

 

Nishulk Bijli Yojana Rajasthan – Complete Details 

Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024

दोस्तों अगर आप राजस्थान के रहने वाले है तो आप सब के लिए है एक सुनहरा मौक़ा जिसके तहत आप सबको मिलसक्ता है 100 यूनिट्स तक का बिजली एक दम फ्री जी हा आपने बिलकुल सही पढ़ा दराशल हुवा कुछ यू है की राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत ने शुरू कर दिया है rajasthan free electricity scheme और इसी स्कीम के ज़रिए आप इस योजना का लाभ उठा सकते है ।

मुख्यमंत्री जी के द्वारा शुरू इस योजना rajasthan free bijli yojana 2024 के तहत खरेलू जाड़न वाले सभी नगरवशियों को 100 यूनिट का बिजली बिल को माफ़ या यू कहे तो फ्री कर दिया गया है जो की पहले सिर्फ़ 50 यूनिट का हुवा करता था । मुख्यमंत्री की इस योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना राजस्थान  को  इसी साल 1अप्रैल 2023 में शुरू किया गया था । जिसका फ़ायदा आप सभी इस योजना में अप्लाई करके उठा सकते है ।

आपको हम बतादे की Free Bijli Yojana Rajasthan के वजह से राज्य के 1 करोड़ 4 लाख नागरिक्कों को फ़ायदा होगा जिसके लिए राजस्थान सरकार को लगभग 7000 करोड़ का भार पड़ेगा । इस योजना Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024 के अन्तर्गत अगर आप 100 यूनिट से  150 यूनिट तक खर्च करते है तो आपको प्रति यूनिट रू 3 का दर से रक़म का भुक्तान करना पड़ेगा । वही पर 300 यूनिट्स तक आपको रू 2 प्रति यूनिट का भरपायी करना पड़ेगा ।

आपको बतादे इस योजन का लाभ लेने के लिए महगाई राहत कैम्प के ज़रिए अभी तक 26 लाख 66 हज़ार 363 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है ये केवल एक माध्यम के ज़रिए किए गये पंजीकरण का डेटा है जो की  जयपुर डिस्कम के प्रबंधक निर्देशक आरएन कुमावत ने बताया है ।

मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना ( घरेलू ) का उद्देश्य 

  • घरेलू जड़ान वाले जिनकी मासिक बिजली खपत 100 यूनिट प्रति माह है या इस से कम है उन्हें 100% यानी पूरी बिजली फ्री में उपलब्ध कराना 
  • ऐसे लोग जिनकी आय बहुत कम है और बिजली बिल भुक्तन करने में दिक़्क़त या फिर बिजली बिल भुक्तन नहीं कर सकने वाले लोग इसी के साथ  उनकी जन्दगी से बिजली बिल का राहत प्रदान करना और उन्हें सब्सिडी प्रदान करना 
  • राजस्थान रजिस्ट्रेशन में 100 यूनिट फ्री बिजली देना है
  • सामान्य श्रेणी के किसानों को रू 10000 तक का रकान मुहैया कराना ताकि उनकी कृषि कार्यों में आसानी हो सके ।

Rajasthan Bijli Connection Shulk ( राजस्थान बिजली कनेक्शन शुल्क )

  • आबेदन प्रक्रिया के लिए 200
  • सर्विस कनेक्शन के लिए रू 350 
  • BPL  ( below poverty line ) ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन बिताने वाले सभी नागरिक को फ्री में बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा 
  • पंजीकरण के लिए लगने वाले रक़म रू 100

100 Units Free Electricity In Rajasthan Eligibility पात्रता 

  • आबेदन करता मूल रूपसे राजस्थान राज्य का नागरिक होना आवश्यक है 
  • सिर्फ़ घरेलू कनेक्शन वालों का ही बिजली फ्री या माफ़ किया जाएगा 
  • कमर्शियल यूज़ के लिए किए गये जाडान वाले इस योजना के पात्र नहीं है 
  • चिरंजीवी योजना से जुड़े हुवे लोग भी इस योजना के लिए पात्र माने जाएँगे 
  • कम आयेवाले परिवार इस योजना के लिए बिलकुल पात्र  है और अप्लाई करसकते है 
  • सीमांत किसान भाई इस योजना के लिए पात्र है 

100 Unit Free Electricity In Rajasthan Registration Documents Required 

  • Adhar card           आधार कार्ड 
  • Ration card             राशन कार्ड 
  • Bijli bill                     बिजली बिल 
  • Pahchan patra           पहचान पत्र 
  • Passport size photo            पासपोर्ट साइज फोटो 
  • Domicile certificates           स्थायी नागरिक प्रमाण पत्र 
  • Jan adhar card                       जन आधार कार्ड 
  • Mobile number                       मोबाइल नंबर 

Rajasthan Free Electricity Bill Advantages And Features

  • घरेलू जाड़न वाले को फ्री में बिजली मिलेगा 
  • सीमांत किसान को रू 10000  का  राशि छूट दिया जाएगा 
  • सरकार द्वारा सभी किसानों के बैंक अकाउंट में रू 833 जमा करा दिया जाएगा 
  • 150 यूनिट तक रू 3 प्रति यूनिट के दर से रक़म का भुक्तन करना होगा 
  • किसान अपनी कृषि कार्यों को बड़ी आसानी और कम लागत में इस योजना के मदत आपण कार्य एलकर सकेंगे 
  • किसानों की productivity में वृद्धि होगी 
  • किसानों के जीवन का आर्थिक भर को कम करने में मदत मिलेगा 
  • कम आये वाले लोग इस योजन के मदत से बिजली का जड़ान करा सकेंगे 
  • BPL वाले सभी नागरिक को फ्री बिजली प्रदान किया जाएगा 

100 Unit Free Electricity In Rajasthan Registration OnlineRajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024

चलिए हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप आप 100 Unit Free Electricity In Rajasthan How To Apply  कर सकते है इस का प्रोसेस बताते है । इस से पहले हम आपको ये बतादे के आप इस योजना में महंगाई कैम्प के ज़रिए भी अप्लाई कर सकते है ।

  • Rajasthan Me 100 Unit Free Electricity Registration करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के बिजली विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा 
  • उसके बाद मुफ़्त बिजली योजना में अप्लाई करना होगा 
  • उसके बाद एक नया विंडो में आप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा 
  • उस फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी को फिल अप करना होगा 
  • फिल अप करने के बाद ज़रूरी काग़ज़ात को अटैच करना होगा 
  • एक बार सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़कर सुनिश्चित करना होगा की सभी जानकारिया सही है की नहीं 
  • उसके बाद को सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा 
  • और ऐसे आप 100 unit free electricity in rajasthan registration करा सकते है ।

Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024 New Update

दोस्तों हॉल ही में जारी Livehindustan.Com के एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में फ्री में बिजली वितरण की वजह से राजस्थान सरकार की सरकारी बिजली कम्पनियो को 1 लाख 7 हज़ार 655 करोड़ रुपये की घाटा लग चुका है।

जिस्मेसे 8824.43 करोड़ रुपये सिर्फ़ 2022 – 2023 के दौरान सरकारी कम्पनियो को घाटा लगा है.

दोस्तों आपको बता दे के इस योजना राजस्थान बिजली बिल माफी योजना 2024 के वजह से साल 2023 में राजस्थान के 69.88 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ता का बिजली बिल सुन्य हो गया था और इसी के साथ 17.74 कृषि उपभोक्ता को बड़ी राहत हासिल हुआ था । यू तो देखा जाये तो आम इंसान को इस योजना Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024 का लाभ तो हुआ है मगर सरकारी बिजली कम्पनियो को घाटा का सौदा करना पद रहा है.

बिजली कंपनीया अपने इस घाटे को कम करने के लिए उपभोक्ता से सर चार्ज और फ्यूल चार्ज के ज़रिए अपना राशि वसूल रही है।

Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024 से संबंधित कुछ प्रश्न के जवाब

दोस्तों मैंने अपनी पूरी कोशिश की है के आपके मन में उठ रहे कोई भी सवाल का जवाब ना छूट पाए अगर फिर आपको लागत है के कुछ प्रश्न के जवाब बाक़ी रह गये है तो उनको मैं यह पर पूरा कर देता हूँ .

राजस्थान में कितने यूनिट बिजली फ्री है 2024

दोस्तों जैसा के आपके मन यह सवाल बार बार आ रहा होगा कि 2024 में राजस्थान में कितने यूनिट की बिजली फ्री है तो मैं आपको बता दु की इस साल भी फ़िलहाल के लिए तो राजस्थान में 100 यूनिट्स तक की बिजली फ्री है.

फ्री बिजली कनेक्शन कैसे मिलेगा

आप राजस्थान के नागरिक है तो आप के लिये फ्री बिजली का कनेक्शन पाना बिलकुल ही आसान होगा और फ्री बिजली पाने के लिए सिम्पली आपको Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024 में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आप को फ्री बिजली कनेक्शन प्राप्त हो जाएगा .

rajasthan free bijli yojana में registration कैसे करना है मैंने ऊपर स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया हुआ है जिसको फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से फ्री बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते है .

Homepage Click here 
Official website Click here 
जॉइन करे हमारे टेलीग्राम ग्रुप को यहाँ क्लिक करे

 क्या आप को पीटीए है की  सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना  के तहत राजस्थान सरकार दे रही है रू ७५० से १५०० तक का राहत जानने 

Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024 CONCLUSION ➖

 ऊपर दिये गये आर्टिकल में आप ने जाना की Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024 कैसे आप इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते है । इसके लिए किन किन बातो का ध्यान रखना आवश्यक है । उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा आप अपना महत्वपूर्ण कमेंट हेम अपने कमेंट सेक्शन के ज़रिए वेज सकते है धन्यवाद ।

Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024 Faq :- 

Q:- Rajasthan me kitne unit bijli free hai ?

Rajasthan में rajasthan free electricity scheme के ज़रिए 100 यूनिट तक का बिजली फ्री है ।

Q:- क्या राजस्थान में बिजली फ्री है ?

जी हा राजस्थान में 100 यूनिट तक का बिजली एक दम फ्री है

Q:- कैसे आप  राजस्थान में १०० यूनिट फ्री बिजली प्राप्त कर सकते है ?

आप राजस्थान निःशुल्क बिजली योजना में अप्लाई कर के 100 यूनिट बिजली फ्री प्राप्त कर सकते है ।

Q:- is 50 unit electricity free in rajasthan ?

जी हा मगर ये लिमिट अब 50 यूनिट से बढ़ाकर 100 यूनिट कर दिया गया है । इस का मतलब अब राजस्थान में 50 यूनिट नहीं बल्कि 100 यूनिट बिजली फ्री है

4 thoughts on “Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024 : सरकार दे रही 100 यूनिट बिजली फ्री, सभी लोगों का बिजली बिल हो रहा माफ जाने पूरी प्रक्रिया”

Leave a comment