ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ई श्रमिक कार्ड क्या है, ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड, ई -श्रम कार्ड, ई -श्रम रजिस्ट्रेशन, ई श्रमिक कार्ड के फ़ायदे, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, E Shramik Card Kya Hai, E Shramik Card Online Registration Kaise Kare, Mobile Se E Shram Card Online Registration Kaise Kare

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ओवरव्यू

Table of Contents

आर्टिकल का नाम ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
लाभ क्या है हरेक महीने रू 1000 की आर्थिक लाभ होगा
लाभार्थी देश के ग़रीब वर्ग के नागरिक
तरीक़े/ माध्यम ऑनलाइन / online registration
हेल्प्डेस्क नंबर 14434 /
आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/

ई -श्रमिक कार्ड क्या है – E Shram Card Kya Hota Hai

दोस्तों, अगर आपको यह मालूम नहीं है के ई श्रम कार्ड क्या होता है तो आपके जानकारी के ख़ातिर मैं आपको बहुत ही सरल सब्द और आसान भासा में बतानेवाला हूँ की आख़िर ई श्रम कार्ड किस चिड़िया का नाम है.

दोस्तों ई श्रम कार्ड सरकार के द्वारा बनायी जानेवाली ऐसी कार्ड जो की पूरे भारत वर्ष में मान्य है और असंगठित क्षेत्र में काम करनेवाले मजदूरो को संगठित करता है और उन्हें सामाजिक सुरक्षा भाता की सुरक्षा प्रदान कराता है और इतना नी नहीं इसके साथ साथ एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की सुबिधा भी प्रदान कराता है.

दोस्तों अब आप समझ गये होंगे के ई श्रम कार्ड क्या है और इसके होने से आपको क्या क्या लाभ प्राप्त हो सकता है. इसके लाभ के बारे में मैंने नीचे विस्तार से व्याख्या किया है एक बार ज़रूर पढ़ ले.

दोस्तों मगर ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आपको ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी आप इन सभी सेवा वो का लाभ ले सकेंगे.

ई श्रमिक कार्ड के फ़ायदे और नुकसान

दोस्तों ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के फ़ायदे अनेक है जिसे आपको आगे चलकर काफ़ी फ़ायदा होनेवाला है जिनमे से कुछ को मैंने नीचे पोइनवाइज़ लिखा हुआ है आप अपना एक नज़र ज़रूर डाले टेक आपको E Shramik Card के फ़ायदे के बारे में मालूम हो जाये.

ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद के लाभ निम्न प्रकार के है:-

  • ई श्रमिक कार्ड का सबसे पहला और अहम फ़ायदा यह है के यह कार्ड पूरे भारत वर्ष में लागू होगा और साथ ही मान्य होगा उदाहरण के तौर पर अगर आप बिहार के रहनेवाले है और एमपी में काम के सिलसिले में गये है तब भी ई श्रमिक कार्ड वहाँ पर भी मान्य होगा
  • ई श्रम कार्ड की दूसरी फ़ायदा यह है कि देश भर में जीतने भी अव्यवस्तिथ वर्कर है उनका डेटा सरकार के पास मौजूद हो जायेगी जिसके बिना पर आगे सरकार उन सभी लोगो के लिये तरह तरह की स्कीम ले कर आ पाएगी.
  • ई श्रम कार्ड के आधार पर सरकार को मज़दूर भाईयो के लिये बजट बनाने में मदद प्राप्त होगी
  • ई श्रमिक कार्ड एक बार बनाने के बाद बार बार रिन्यू नहीं करना होगा
  • ई श्रम कार्ड के ज़रिए आप अपना Accidental Insurance का रक़म प्राप्त कर सकते है जो कि है रू 200,000.
  • आकाश्मिक दुर्घटना से अगर आप हैंडीकैप हो जाते है तो आप को ई श्रमिक कार्ड के बदौलत आपको रू 100,000 आर्थिक मदद भी करी जाती है,
  • सरकार द्वारा चलायी जानेवाली विभिन्न सामाजिक सुरक्षा वाली स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपना पेंशन सुरक्षित कर सकते है.
  • दोस्तों ये थे ई श्रमिक कार्ड के कुछ चूनिंदा फ़ायदे बाक़ी इसके अलावा भी बहुत से फ़ायदे है जिनके बारे में आप अपनी ओर से री -सर्च कर सकते है
  • सो, प्रिय पाठकों इन बतायी गई ई श्रमिक कार्ड के लाभ पाने के लिए आपको ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है तभी आप इसका लाभ प्राप्त कर पायेंगे.

ई श्रमिक कार्ड कौन बनवा सकता है

E Sharam Card क्या होता है और E Shram Card के फ़ायदे जानने के बाद अब आपको यह जानने में दिलचस्पी होगी के आख़िर कौन कौन ई श्रमिक कार्ड बनवा सकता है तो आइए यह जान लेते है के कौन कौन ई श्रम कार्ड बनाने के लिए पात्र माने गये है.

  • असंगठित क्षेत्र में काम करनेवाले सभी मज़दूर भाई ई श्रम कार्ड बनवा सकते है
  • दिहाड़ी मज़दूर, फ़ैक्ट्री वर्कर्स, रिक्शा चलाने वाले मज़दूर, निर्माण कार्य में काम करने वाले मज़दूर आदि ऐसे ही छोटी छोटी कमो को करके अपना जीवन चलानेवाले सभी मज़दूर ई श्रम कार्ड बनवा सकते है.
  • ऐसे मज़दूर भाई जिनकी उम्र 16 से 60 साल के बीच हैं वह सभी ई श्रमिक कार्ड बनवा सकते है .

नोट :- ऐसे लोग जो की टैक्सपेयर्स है और EPFO के खाता धारक है वह लोग ई श्रमिक कार्ड नहीं बनवा सकते है और ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते है और वह सब ई श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए पात्र नहीं है.

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाए – E Shramik Card Kaise Banaye

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से :-दोस्तों ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको सरकार द्वारा जारी किए गये वेब पोर्टल पर जा कर ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इट तरह से आप ऑनलाइन घर बैठे ही अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है.

मगर ई श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए या ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा ने लिये आपको कुछ दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी आइए अब हम उसके बारे में जान लेते है.

ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

दोस्तों E Shram Card बनाने के लिए या फिर ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा ने के लिये आपको नीचे बताये गये दस्तावेज़ो को आवश्यकता होगी जिसे मैंने नीचे लिस्ट आउट कर दिया है जब भी आप ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए जाये इन दस्तावेज़ो की वेवस्था पूर्व ही कर ले.

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • ऐक्टिव मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड

ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड – E -Shramik Card Download

दोस्तों ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड PDF करने के लिए सबसे पहले आपको ई श्रम कार्ड के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा और वहाँ से नीचे बतायी गई प्रोसेस को फॉलो करके डाउनलोड करना होगा.

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद होमपेज पर दायी साइड में ई श्रम पर रजिस्टर करे ऑप्शन के नीचे अपडेट करे के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको स्क्रीन के बाई तरफ़ अपर की तरफ़ से तीसरे नंबर पर Already Registered का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नया पॉप अप आएगा जिस्म आपको दो ऑप्शन दिखायी देगा Update Profile Using Adhar और Update Profile Using UAN Number
  • इन दोनों में से किसी एक पर क्लिक करना है
  • इतना करने के बाद माँगी गई जानकारी को दर्ज कर के आप अपना ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है

ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – E Shram Card Online Registration

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा तभी जाके आप श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पायेंगे तो चलिये अब हम प्राक्टिकली करके देखते है.

  • ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा
  • अब आपको होम पेज पर Register On Eshram का ऑप्शन दिख जाएगा जिसपर आपको क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस्म आपको अपना आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करना है
  • अब आपको कैप्च कोड दर्ज करके नीचे दिये गये दोनों ऑप्शन में no पर टिक लगाना है
  • इतना करने के बाद अब send OTP के बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आयी है उसे डाल कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है
  • इतना करने के बाद अब आपको नये पेज में अपना अधर कार्ड नंबर दर्ज करना है और Terms & Conditions के बॉक्स को टिक करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है
  • इतना करते ही अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डाल कर validate के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगी जिसे आपको चेक करना है और I Agree के box को टिक करना है
  • इतना करने के बाद अब आपको Continue To Enter Others Details के बटन पर क्लिक कार्डना है
  • अब नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपना पर्सनल डेटेल्स डालना होगा और Save & Continue के बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब नये पेज में आपको अपना Residentials Details भरना है और सेव एंड कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है
  • अब नये पेज में आपको अपना educational qualification details भरनी है और save & continue के बटन पर क्लिक करना है
  • अब फिर से नये पेज में अपना ocupation and skill की डेटेल्स को भरना है और save and continue के बटन पर क्लिक करना है
  • अब फिर एक नये पेज में आपको अपना bank details भरना है और save एंड continue के बटन पर क्लिक करना है
  • इतना करने के बाद finally अब आपके स्क्रीन पर एक self declaration का पेज खुलकर आएगा जिस्म आपको सभी जानकारी को दोबारा से चेक कर लेना है और नीचे box में टिक लगा कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है अगर आप चाहे तो इस फॉर्म को प्रिंट भी कर सकते है
  • इतना करते ही ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आप ई श्रम कार्ड जेनेरेट हो जाएगा.

ई श्रम कार्ड टोल फ्री नंबर/ कांटैक्ट नंबर

दोस्तों अगर आपको ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में कोई बाधा आती है तो आप सरकार के द्वारा जारी किए गये पोर्टल पर जा कर सहायता प्राप्त कर सकते है नहीं तो मैंने नीचे नंबर प्रदान किया है जिस पर आप उनसे सहायता माँग सकते है.

ई श्रम कार्ड टोल फ्री नंबर या हेल्पडेस्क नंबर है 14434.

सरकार द्वारा जारी किए गये इस Helpdesk Support सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक खुली रहती है और रविवार को सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक के लिये खुली रहती है.

आप इस हेल्पदेस्क नंबर पर हिन्दी, इंगलिश, तमिल, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, तेलेगू और आसामी भाषा में बात कर सकते है.

अगर आपको ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा ने में या बोलने में सहजता महसूस ना हो तो आप अपनी सहायता लिखित रूप में ईमेल के ज़रिए भी सहायता प्राप्त कर सकते है जिसके लिये आपको नीचे दिये गये Email Id पर मेल करना होगा और वह मेल आईडी है.

Email To :- eshramcare-mole@gov.in

ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Read Also :-

ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Faq :-

श्रमिक कार्ड क्या काम में आता है ?

श्रमिक कार्ड आपको सरकार के द्वारा दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा भाता और आर्थिक सहयोग पाने में काम आता है.

E shram कार्ड में कितने पैसे आ रहे है ?

दोस्तों आपक जानकारी के लिये मैं बता दु की ई श्रम कार्ड में आपको हरेक महीने रू 1000 तक की राशि मिलती है.

ई श्रम कार्ड में 1000 रुपये कैसे चेक करे ?

दोस्तों ई श्रमिक कार्ड में 1000 रपाये चेक करने के लिए आप को ई श्रम कार्ड के वेब पोर्टल पर जाना होगा और वहाँ पर लॉगिन करके आप अपना पैसा चेक कर सकते है.

ई श्रम कार्ड कैसे करे ?

ई श्रम कार्ड करने के लिए सबसे पहले आप वेबपोर्टल पर जाये और उसके बाद माँगी गई जानकारी को फिल अप करे और प्रतीक्षा करे.

श्रमिक कार्ड बनाने में कितना खर्च आता है ?

दोस्तों श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको मैन्युअल बनाने पर रू 85 और ऑनलाइन बनाने पर रू 95 रुपये लगते है और साथ में ई मित्र संचालक को रू 30 अतिरिक्त देना पड़ता है.

श्रमिक कार्ड कितने दिन में बनता है ?

दोस्तों एक बार ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लेने पर आपकी कार्ड नॉर्मली 10 से 15 दिनों के अंदर बनकर आ जाती है.

हमसे जुड़े :-

होम पेज यहाँ क्लिक करे
टेलीग्राम ग्रुप यहाँ क्लिक करे

ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सारांश :-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप ने यह जाना के ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते है उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा पड़ने के बाद अपना फीड बैक ज़रूर दे कमेंट सेक्शन के ज़रिए धन्यवाद.

Leave a comment