Chhat par bagwani yojana bihar 2023

Chhat par bagwani yojana bihar 2023 : बिहार छत पर बाग़वानी योजना 2023

Chhat par bagwani yojana bihar दोस्तों हम में से बहुत से ऐसे लोग है जो की gardening तो करना चाहते है मगर हम में से काइयों के पास ज़मीन नहीं होता है ख़ास करके सहरी छेत्रों के लोगो को तो और ज़्यादा समस्या होता है । इसी समस्या को मध्ये नज़र रखते हुए बिहार सरकार लेकर आयी है । chhat par bagwani yojana 2023

तो चलिए अब हम इस योजना के बारे में बिस्तृत रूपसे जानते है ।मैं आप सब को बताता चालू इस योजना यानी बिहार छत पर बाग़वानी योजना २०२३ के तहत आपको मिल सकती है  २५००० का सब्सिडी वह भी बिहार सरकार की तरफ़ से तो आइए जानते है क्या है २५००० सब्सिडी लेने की प्रक्रिया । यीन सभी परक्रियाओं को जानने के लिए कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े तभी आप जान पायेंगे इस योजना bihar rooftop gardening scheme 2023 के बारेमे तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ।

Chhat par bagwani yojana bihar 2023 : बिहार छत पर बाग़वानी योजना 2023

दोस्तों  एक तरफ़ जैसे जैसे दुनिया की आबादी बढ़ रही रही वैसे ही दूसरी ओर ज़मीन की कमी कहे या फिर ज़मीन की उर्वरा शक्ति कमजोर हो रही है । या यू कहे तो ज़मीन की ऊबजाऊ शक्ति कमजोर हो रही है जिस वजह से आज दुनिया भर में हरेक देश फ़ूड क्राइसिस से लड़ने के लिए कई खोज तालस करके कुछ बिकल्प को तालस कर रही है ।

वही किसान अपनी आमदानी  बढ़ाने के लिए हमारे खाने पीने  के चीजो में मिलावट और कीटनाशक औषधियों का प्रयोग दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है ।इसी समस्या से लड़ने के लिए बिहार सरकार एक ऐसी योजना ले कर आयी है जिसका नाम है bihar rooftop gardening scheme अर्थात् chhat par bagwani yojana 

तो आइये इस योजना से जुड़ी जानकारी हम आप को इस आर्टिकल की मदत से बताते है । दरअसल बिहार सरकार लेकर आयी है एक कमल की योजना जिस के अन्तर्गत आपको मिलसक्ता है २५००० तक की सब्सिडी बिहार सरकार की तरफ़ से । मुख्य रूपसे अगर आप बिहार के कोई भी  ज़िले से है तो आपको हो सकता है अधिकांश फ़ायदा  क्यूकी ये योजना केवल बिहार राज्य के नागरिक को के लिए है ।

इस योजना में अप्लाई करने का फुल प्रोसेस ऑनलाइन है  जो की बिकुल आसान है और आप बिना कोई मुस्किल के मोबाइल इंटरनेट के ज़रिए स्वयं आप्ली कर सकते है । अप्लाई करने के लिए आप को बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाके अप्लाई  कर सकते है ।

chhat par bagwani yojana bihar 2023

ChhatPar Bagwani Yojana Bihar  Highlights 

योजना  नाम – chhat par bagwani 

किसके द्वारा लॉंच किया गया ;- बिहार सरकार 

कौन ले सकते है इस योजना का लाभ :- बिहार के सभी नागरिक 

क्या है इस योजना का उद्देश्य :- आर्गेनिक खेती और आर्गेनिक गार्डनिंग को बढ़ावा देना 

काक्या है आबेदन का प्रक्रिया :- ऑनलाइन 

कितनी है कुल लागत :- ५०००० /

सब्सिडी कितनी मिलेगी :- २५०००/

ऑफिसियल वेबसाइट :-https://horticulture.bihar.gov.in/

Chhat par Bagwani Yojana Bihar  की उद्देश्य क्या है 

दोस्तों मैं आप को बताता चालू इस योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की की बिहार की नागरिक को गार्डनिंग करने की ओर आकर्षित करे और बिहार राज्य में टेरेस गार्डनिंग को बढ़ावा मिले इस के साथ साथ गार्डनिंग को प्रोत्साहन किया जाये । जिसकी मदत से आप सब टेरेस पर जो जगह वैसे ही ख़ाली पड़ी रहती है या फिर आप ने वहाँ फूलो का गमल लगा रखा होगा ।

अब आप उसी  ख़ाली जगह का सही इस्तेमाल कर के २५००० की सब्सिडी भी पा सकते है और आर्गेनिक फलफूल और आर्गेनिक सब्ज़िया उगा सकते है जिस की वजह से आप अपना सेहत का भी भरपूर ख़्याल रख सकते है ।जैसा की हम सब को पीटीए है बाज़ार में पायी जानेवाली सभी फलो और सब्ज़ियो में कही ना कही ज़रूर किसी की कीटनाशक का उपयोग किया जाता है जिस से आपकी हेल्थ ख़राब होती है । आप ने तो ये quote ज़रूर सुना होगा ‘ health is wealth ‘

 आज के समय में अपनी  हेल्थ को बाज़ार के सब्ज़ियो से तो बचा पाना नामुमकिन जैसा लगता है । ऐसे परिस्थिति में ये योजना के थ्रू आप अपने और अपने परिवारों के लिए organic सब्ज़ी , फलफुलों को उगा के सब का ख़्याल रख सकते है । अगर आप भी ऐसा सोचते है तो ये योजना आप के लिए एक डैम बेहतर साबित होगा । तो चलिए नीचे इसके बरेमे और बिस्तार  से जानते है । 

Bihar chhat par bagwani yojana के लाभ और बिशेषताए 

Chhat par bagwani yojana bihar

इस योजना के क्या है लाभ और इस योजना की सभी बिशेषताए को हम नीचे पॉइंटवाइज़ प्रस्तुत किए है जिन्हें आप पढ़ सकते है ।

  • ये योजना केवल बिहार के नागरिकों के लिए है ।
  • इस योजना का ५०% लागत का सब्सिडी मिलेगा ।
  • इस योजना के तहत आपको २५००० का सब्सिडी मिलेगी ।
  • इस योजना का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूर्ण रूपसे ऑनलाइन ही है ।
  • ऑनलाइन होने के कारण आप बड़ी आसानी से आईएसएसए योजना में अप्लाई कर सकते है ।
  • ऐसे लोग जिनके घरों के टेरेस पर ३०० स्क्वायर फीट का जगा ख़ाली है वह लोग अप्लाई कर सकते है ।
  • अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भी कर सकते है अप्लाई ।
  • मगर अप्पार्टमेंट में रहने वाले लोगो के लिए है एक शर्त और वह शर्त ये है की उन्हें अपार्टमेंट से अनापती प्रमाणपत्र लेना होगा । आदि 

Bihar chhat par bagwani yojana के लिए required documents 

इस योजना के संबंधित सभी दस्तावेज़ो नीचे प्रस्तुत किए गये है ।

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • नगर निगम रसीद 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • बिज़ूली बिल की रसीद 
  • निजी घर में रहने वालों के लिए अपनी घर की ख़ाली छत की फोटो ( कमसे कम ३०० स्क्वायर फीट होनी चाहिए )
  • अपार्टमेंट / या सोसाइटी में रहनेवालों के लिए सोसाइटी की तरफ़ से NOC ( no objection certificate ) अनापती  प्रमाणपत्र 

और पढ़े : https://yojnainhindi.com/karnataka-anna-bhagya-scheme-2023/

Bihar chhat par bagbani yojana के लिए क्या है eligibility पात्रता 

  • आबेदन करनेवाला ब्यक्ति बिहार का नागरिक होना चाहिए ।
  • आबेदन करनेवाला ब्यक्ति गार्डनिंग करने में सक्षम होना चाहिए ।
  • अपने घर के छत पर कमसे कम ३०० स्क्वायर फुट का जगह ख़ाली होना चाहिए ।
  • अपार्टमेंट / या सोसाइटी में रहनेवालों के लिए सोसाइटी की तरफ़ से NOC ( no objection certificate ) अनापती  प्रमाणपत्र लिया हुवा होना चाहिए 
  • ऊबजाने वाली सब्ज़िया और फलफूल का देखनेवाला होना चाहिए ।

Bihar chhat par bagwani योजना में उगाये जाने वाले पौधे ,सब्ज़िया,फलफूल क्या क्या है 

टमाटर ,ब्रिंजल ,गोभी,मिर्च,तुलसी,गाजर,मूली ,पटेदार सब्ज़ी , भिंडी,करेला लौका ,फरसी,पपाया ,पपीता , अनार ,आम ,अमरूद,ऐलोवेरा, नींबू ,अश्वगंधा ,लेमन ग्रास,धृत कुमारी ,बसाका ,

किन बस्तुवों पर मिलेगी सब्सिडी 

  • पोर्टेबल फार्मिंग सिस्टम – ३ पीस 
  • फ़्रूट्स बैग – ६ पीस 
  • राउंड स्पिनाच ग्रोविंग बैग – ५ पीस 
  • ड्रेन सेल – १२० फिट 
  • गार्डनिंग किट – २ पीस ९ महीनों के लिए 
  • फ्रूट प्लांट – ६ पीस 
  • स्पेलिंग ट्रे – ४० प्रतीक सीजन 
  • ड्रिप सिस्टम – १ 
  • खुरपी और हैंड स्प्रे – १
  • साईट विजिट हरेक दो माह में एक बार 
  • फ़्रूट बैंक – १० 
  • पौधे – १० 

छत पर बाग़वानी योजना में कैसे अप्लाई करे apply process 

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये https://horticulture.bihar.gov.in/
  • तब आप होमपेज पर पग जाएँगे 
  • उसके बाद योजना के लाभ लेने के लिए पर क्लिक करे 
  • फिर छत पर बाग़वानी योजना पर क्लिक करे 
  • उसके बाद नया पेज खुलेगा उह पर दी हुए जानकारी अच्छी तहर से पढ़े 
  • फिर एग्री एंड कंटिन्यू पर क्लिक करे 
  • उसके बाद सभी आवश्यक जानकारियों को फ़िल्लूप करे 
  • अपना फ़ोन नंबर एंटर करे 
  • फिर डॉक्युमेंट्स को अटैच करे 
  • और अंत में सबमिट पर क्लिक करे 

Chhat par bagwani yojana bihar status check kaise kare 

  • सबसे पहले आधिकारिक साईट पर जाये 
  • फिर योजना के लाभ के लिए पर क्लिक करे 
  • उसके बाद chhhat par bagwani yojana पर क्लिक करें 
  • उसके बाद योजना की स्टेटस पर क्लिक करें 
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको एप्लीकेशन रजिस्टर करना होगा 
  • और फिर गेट सतत्स पर क्लिक करे 

CONCLUSION 

दोस्तों उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा । आज आपने इस आर्टिकल में Chhat par bagwani yojana bihar 2023  के बारेमे जाना और इसकी बिशेषताए , पात्रता ,आदि के बरीमे जाना । अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो आओने दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करे ख़ास कर के उन दोस्तों के साथ जो बिहार से बिलोंग करते है । धन्यवाद 

FAQ 

Bihar chhat par bagwani yojana kya hai ?

बिहार सरकार के द्वारा चलाया गया एक योजना है जो की गार्डनिंग को बढ़ावा देने की उद्देश्य से इस योजना का आगाज किया गया ।

बिहार छत पर बाग़वानी योजना में कौन अप्लाई कर सकते है ?

केवल बिहार राज्य के नागरिक जो लोग इस योजना के मापदंड में आते होंगे केवल वही लोग ।

बिहार छत पर बाग़वानी योजना के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए ?

आधार कार्ड 
मोबाइल नंबर 
ईमेल आईडी 
बिज़ूली का बिल 
ख़ाली छत की फोटो 
पासपोर्ट साइज फोटो 

बिहार छत पर बाग़वानी योजना में कितना सब्सिडी मिलेगा ?

आपको बता दे के इस योजना के तहत आपको को केवल २५००० का सब्सिडी मिलेगा अगर आप एलिजिबल हुए तो ।

Leave a comment