Karnataka Anna Bhagya Scheme 2023 online application

Karnataka Anna Bhagya Scheme 2023

Karnataka anna bhagya scheme 2023 apply online, eligibility, criteria, registration, required documents, highlights, and latest update, logo,images

बरतमान समय में जब से कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आयी है तब से उन्होंने अपने इलेक्शन मैनिफेस्टो में किए गये वादोको fullfill करने की लगातार कोसीस कर रहे है उन्हीं कोसीसो में से एक है Karnataka Anna Bhagya Scheme 2023

अगर आप कर्नाटक के परमानेंत नागरिक है और आप इस योजना के लिए आप अप्लाई करना चाहते है तो आप इस लेख को पूरा पढ़े और इस योजना Karnataka Anna Bhagya Scheme 2023 से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करे जैसे की इस योजना का उद्देश्य क्या है , इसकी फ़ीचर्स क्या क्या है , इस में आवश्यक पड़ने वाले कागजात क्या है, आदि ।

तो आइए जानते है की  Karnataka Anna Bhagya Yojana के तहत आप को क्या क्या लाभ होसकता है ।अगर इस  scheme के लिए आप eligible है तो आप को प्रति माह १० केजी rice मिल सकता है ।वो १० केजी चावल पाने के क्या क्या प्रक्रिया है आप आप को नीचे डिटेल्स में बताने वाले है तो आर्टिकल को पूरा पढ़िए ।

Karnataka Anna Bhagya Scheme 2023

अगर आप कर्नाटक स्टेट के परमानेंट नागरिक है तो आप के लिए ये सुवर्ण अवसर है । Karnataka Anna Bhagya Scheme  के ज़रिए आप को मिल सकता है हरेक महीने १० केजी चावल वह भी बिलकुल फ्री में और इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए आप को अलग से नहीं करना पड़ेगा अप्लाई ।

जो लोग जिन का जीवन स्तर BPT (below poverty line) में पड़ता है वह लोग इस scheme Karnataka anna bhagya scheme 2023 के लिए automatic eligible हो जाएँगे और यही बात इस योजना को ख़ास बनाती है । इस के लिए आप को अलग से कोई और ताम झाम करने की कोई आवश्यकता बिलकुल भी नहीं है ।

government of karnataka ने ये ऐलान किया है की जो कोई भी कर्नाटक राज्य के नागरिक है जो BPT कार्ड होल्डर है या फिर Antyodaya कार्ड होल्डर है । उनको हरेक महीना १० किलो मुफ़्त राइस दिया जाएगा मगर  हाल ही में मुख्यमंत्री ने ये ऐलान किया की चावल की कमी की वजह से और कही से ब्यवस्था ना हो सकने की वजह से अब आप को rs ३४ प्रति किलो के दर से ५ किलो का दाम दिया जाएगा जो  १७० रुपैया होता है

इस नगद राशि का भुक्तान beneficeries के अकाउंट में डायरेक्ट डिपाजिट किया जाएगा । और यह अभी के समय के कार्यान्यवन है जो की हाल ही में यानी के १ जुलाई को लागू किया गया है ।

Karnataka anna Bhagya Scheme Highlights 

Scheme name:-karnataka anna bhagya scheme

Initiated by :- Karnataka government

Benefits:- 10 kg of rice ( now you will get an amount of 5 kg at the rate of 34 each which is equivalent to 170 rupees)

Eligible candidate:- BPL card holder/Antyodaya card holder and off course citizens of Karnataka state.

0fficial website:- https://ahara.kar.nic.in

Karnataka Anna Bhagya Scheme 2023 Needed Documents

 इस योजना में अपनी हक़ दावा करने के लिए आप को कुछ दस्तावेज़ो की ज़रूरत पड़ेगी । तो आइए जानते है ऐसी कौन सी दस्तावेज है जिनकी ज़रूरत आप को पड़ेगी । जिन ज़रूरी कागजातों को हमने नीचे बुंदागत रूपसे प्रस्तुत किए है ।

  • Adhar card
  • Valid mobile number
  • Domicile certificates 
  • BPL ( below poverty level ) card
  • Antyodaya card 
  • bank details 

इन सभी प्रमाणों के बाद आपको वेरीफाई किया जाएगा की आप इस योजना के लिए उपयुक्त है की नहीं उसके बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस के बाद आप को इस योजना का लाभ मिलने लगेगा ।

Karnataka Anna Bhagya Scheme Eligibility 

तो आयोय जानते है की इस स्कीम के लिए ऐसी कौन सी क्रेटेरिया है जिसे मधेनजर रख कर आपको एलिजिबल माना जाएगा । इस को भी हम पॉइंटवाइज़ तरीक़े से समझाने की कोसीस करेंगे जो की नीचे दिये गये है ।

  • Permanent resident of Karnataka state
  • BPL card holder
  • Antyodaya card holder 

अगर आप  के पास ऊपर  दिये गये कार्ड वाले है तो आप इस स्कीम के लिए पूरा पूरा eligible  माने जाएँगे ।

अगर आप gruha lakshmi yojana के बारेमे ज्ञात नहीं है तो इस लिंक पर क्लिक करे 

gruhalakshmi yojana karnataka 

Benefits Of Karnataka Anna Bhagya Scheme 2023

karnataka anna bhagya yojana के क्या क्या फ़ायदे है वह हम आप को नीचे छोटे छोटे बूँदे में समझाने की कोसीस करेंगे जो की नीचे दिये गये है ।

  • ये योजना कर्नाटक बसिंदों के लिए बिलकुल भी फ्री है ।
  • इस का फ़ायदा वह लोग उठा सकते है जो की bpl /antyodaya कार्ड होल्डर है ।
  • इस योजना के तहत आप को हरेक माह १० केजी चावल दिया जाएगा ।
  • अभी आपको प्रति माह १७० रुपैया यानी ५ केजी चावल का राशि दी जाएगी ।
  • आपको कैश राशि डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में जमा किया जाएगा 
  • ग़रीब बर्ग के लोगो के ज़िंदगी में सुधार होगा ।
  • ग़रीब बर्ग का जीवन स्तर बेहतर होगा ।
  • उनको फ़ाइनेनिशियल सपोर्ट भी मिलेगा ।

Objectives Of Karnataka Anna Bhagya Yojana 2023

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की ऐसे लोग जो की ग़रीब बर्ग में गिने जाते है उनके जीवन स्तर में सुधार कर सके । जैसा की आप सब को पता है कोरोना काल के बाद बहुत ही लोगो की ज़िंदगी मुश्किल में आगायी थी ।

जिससे के उन्हें अपना जीवन यापन करने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पढ़ता था । दो वक़्त की रोटी कमाने के लिए बहुत ही ज़्यादा मेहनत करना पढ़ता है इसी को ध्यान में रखते हुए इस योजना का आगाज किया गया ।

  • ग़रीबो के ज़िंदगी में सुधार करने लिए 
  • उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के ख़ातिर 
  • उनका कॉन्फिडेंस बूस्ट करने कि ख़ातिर 
  • फ़ूड क्राइसिस से लड़ने के लिए 
  • food crisis से जिनकी ज़िंदगी ख़राब होने के कगार पर थी उन्हें अच्छी ज़िंदगी की और बढ़ाने के लिए । आदि 

Karnataka Anna Bhagya Scheme Application Process/ How To Apply

देखिए अभी फ़िलहाल ऐसी कोई भी प्रोसेस नहीं है बताया घ्या है की जिन्हें आपको पूरा करना होगा । अगर आप के पास सभी ज़रूरत के कागजात है तो आप अपनी नज़दीकी ration की दुकान पर आप अपना प्रूफ ले कर जाये और वेरीफाई करने के बाद आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा ।

इस scheme  के लिए आपको अलग से कोई और रजिस्ट्रेशन करने की कोई आवश्यकता नहीं नहीं है ।

Anna Bhagya Yojana Status Check

अन्ना भाग्य योजना कर्नाटक के स्टेटस को चेक करने के लिए आप को नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले आपको फ़ूड सप्लाई एंड कंज्यूमर अफ़ेयर्स डिपार्टमेंट के ऑफिसियल साईट पर जाना होगा
  • उसके बाद अब आपको राशन कार्ड स्टेटस मोड्यूल पर क्लिक करना होगा
  • फिर अब आपको ओनली फॉर बेंगलुरु डिस्ट्रिक्ट पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको डीबीटी के स्टेटस का चयन करना होगा
  • उसके बाद 2023 वर्ष और जुलाई के महीने को सेलेक्ट करना होगा
  • अब आपको अपना आरसी नंबर डाल कर गो के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और इस तरह आप इस योजना के स्टेटस को चेक कर सकते है।

conclusion 

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा ।  इस आर्टिकल में आप ने क्या सीखा karnataka anna bhagya scheme 2023 , objectives of karnatalka anna bhagya yojana , eligibility, needed documents.

अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाऊ है तो आप हमसे हमारे ब्लॉग पे contact us page के ज़रिए आप हमसे कांटैक्ट करसकते है । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है और कोई है जो की कर्नाटक से बिलोंग करता है उन्हें के साथ  श्री करना ना भूले । धन्यबाद 

FAQS ( FREQUENTLY ASKED QUESTIONS )

  1. How do I apply the Anna Bhagya scheme?

    Kindly visit your nearest ration shop along with the BPL card or antyodaya card.

  2. when is the disbursement of money date?

    The money disbursement started on 1 July 2023.

  3. Who is eligible for the Karnataka anna bhagya scheme 2023?

    Permanent residents of Karnataka state.
    Bpl card holder
    Antyodaya card holder

  4. What are the required documents for the Anna Bhagya scheme

    Adhar card
    Valid mobile number
    Domicile certificates 
    BPL ( below poverty level ) card
    Antyodaya card 
    bank details

Leave a comment