CM Kanya Utthan Yojana 2024- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार

दोस्तों आज हम आपको CM Kanya Utthan Yojana 2024 के बारेमे बतानेवाले है जो कि बिहार सरकार के द्वारा लाया गाया योजना है जिस के ज़रिए राज्य के लड़कियों को 50000 का अनुदान दिया जाएगा।

दोस्तों आजकल हमारे देश में आप लोगो ने ये महसूस किया होगा कि लड़कियों की शिक्षा में उनकी सहभागिता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की ओर से बहुत सी योजनाए लायी जा रही है जो कि मुख्य तौर पर सिर्फ़ लड़कियों को केंद्रित कर रही है। ऐसी ही बहुत सी याओजनाओ में से Bihar Kanya Utthan Yojana 2024 भी एक है.

आप को बतादे के इस कन्या उत्थान योजना 2024 के ज़रिए बिहार की उन तमाम लड़कियों की आर्थिक मदद की जाएगी जो 12 कक्षा पास कर गयी है ताकि उन्हें आगे की शिक्षा हासिल करने में कोई परेशानी ना हो और उच्च शिक्षा में लड़कियों की अनुपात को बढ़ाया जा जाके।

तो दोस्तों अगर आप बिहार राज्य के नागरिक है तो ये आपके लिये बहुत हो ख़ुस खबरी वाली बात है क्यों कि हम आपके लिये लेकर आये है Kanya Utthan Yojana 2024 से ज्रू तमाम जानकारिया जिस के वजह आपको इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप लोगो से निवेदन है की कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और अपना प्यार दे।

CM Kanya Utthan Yojana 2024 Kya Hai

Table of Contents

mukhmantri kanya utthan yojana bihar बिहार सरकार के द्वारा लायी गई योजना है जिसके तहत बिहार के 1.50 करोड़ लड़कियो को लाभ प्राप्त होगा। इस योजना के लिए पात्र सभी लड़कियों को 50000 तक का अमाउंट provide कराया जायेगा जिसे विभिन्न चरणों में दिया जाएगा।

लड़की की जन्म से लेकर उसकी graduation तक बिहार सरकार की और से आप की बेटियों के के लिए विभिन्न स्टेज पर अनुदान की रक़म दी जाएगी जिस के तहत अगर आपकी बेटी first division में inter पास करती है तो उस वक़्त आपकी बेटी के खाता में 25000 की धनराशि डाल दिया जाएगा और स्नातक pass करने पर 50,000 की धनराशि की प्राप्ति होगी।

मगर इन सभी सुबिधा को प्राप्त करने के लिए आप को registration करना आवश्यक होगा तभी आप इस योजना के तहत अपनी रक़म प्राप्त कर सकेंगे और इस लिये राज्य सरकार की तरफ़ से मापदंड बनाये गये है जिन्हें आपको पूरा करना अनिवार्य है। तो वैसी कौन कौन सी बाते है जिनको ध्यान में रखना होगा वह सभी बाते हम आपके के साथ में साझा करने जा रहे है। तो कृपा करके इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और अपनी जानकारी को बढ़ाइए। बिहार सरकार की अन्य योजना के बारेमे जाने जैसे की छत पर बाग़वानी योजना बिहार

Bihar Kanya Utthan Yojana 2024 के संछिप्त विवरण

योजना का नाम कन्या उत्थान योजना
राज्य बिहार
किसके द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा
लाभ आर्थिक मदद
लाभार्थी राज्य के सभी लड़कियाँ
ऑफिसियल वेबसाइट https://edudbt.bih.nic.in/
हेल्पलाइन नंबर 23323/ +91 8292825106/+91 953454 7098
विभाग महिला कल्याण विभाग बिहार
helpdesk email dbtbiharapp@gmail.com
आवेदन का प्रक्रिया ऑनलाइन
पेमेंट का तरीक़ा डीबीटी मेथड

कन्या उत्थान योजना बिहार का उद्देश्य

जैसा के हमने आपको पहले ही बताया की bihar kanya utthan yojana की मुख्य उद्देश्य ये है कि बिहार राज्य में लड़कियों की उच्च शिक्षा में सहभागिता को बताया जाये और उन्हें और उनके परिवार को उच्च शिक्षा दिलाने में उनकी मदद की जाये जिस के चलते बिहार राज्य में महिलाओं की शिक्षा के प्रति उनका लगाव बढ़ाया जा सके और उनके माँ बाप के सर से कुछ आर्थिक भर कम किया जा सके जिसका परिणाम ये होगा कि बिहार राज्य में शिक्षित महिलाओं की तादात में बढ़ौती होगी और समाज में उनकी सम्मान बढ़ेगा और बाल विवाह में भी कटौती आएगी ।

जैसे के हम सब से ये quote ज़रूर सुना ही होगा कि ‘ एक पढ़ी लिखी औरत पूरी पुश्ता को बदल कर रख देती है ‘ और हमारे इंडिया में एक कहावत भी है ना ‘ जब पड़ेगी बेटिया तभी तो आगे बढ़ेगी बेटिया ‘ । इस योजना के मदद से एक आदर्श समाज का निर्माण करने में मदद मिलेगी। समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान पैदा होगा और उनका आत्म विश्वास बढ़ेगा और वे अपने पैरो पर खड़ा होने में सक्षम होंगी।

कन्या उत्थान योजना के तहत कब कब और कितने रुपये मिलेंगे

स्नातक उतीर्ण करने पर रू 50,000
इंटरमीडिएट पास करने पर केवल अविवाहित रू 10,000
9 से 12 बर्ष की उम्र को रू 1500
6 से 8 रू 1000
3 से 5 बर्ष रू 700
1 से 2 बर्ष रू 600
सेनेटरी पैड 7 क्लास से 12 क्लास तक के बचियो के लिए रू 700
टीका करने के 2 बर्ष बाद रू 2000
1 बर्ष पूरा होने के बाद रू 1000
जन्म पश्चात रू 2000
mukhyamantri kanya suraksha yojana bihar के बरेमे ज़रूर पढ़े

बिहार कन्या उत्थान योजना के फ़ायदे

  • बेटी के जन्म से लेकर उसकी graduation तक आर्थिक मदद की जाएगी
  • आपकी बची को अब उच्च शिक्षा हासिल करने में कोई मुश्किल नहीं होगी
  • बेटी के जन्म पर आपको 2000 रुपये मिलेंगे
  • उसकी पढ़ाई के लिए सरकार आपकी आर्थिक मदद करेगी
  • बिहार की बेटिया अब उच्च शिक्षा से बांचित नहीं रहेंगी
  • कन्या उत्थान योजना के मदद से बिहार राज्य के 1.50 करोड़ कन्याएँ इस योजना से लाभान्वित होंगी
  • बिहार के सीएम नीतीश कुमार जी के द्वारा इस योजना को लॉंच किया गया
  • इस योजना के लिए सरकार ने 300 करोड़ का बजेट निर्धारण किया गया है
  • फर्स्ट डिवीज़न में पास करने पर राज्य के बेटियों को मिलेगा रू 25,000 का रक़म
  • समाज में उनकी इज्जत और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी
  • लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा
  • उन्हें अपने पैरो पर खड़ा होने में आसानी प्रदान होगी

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए पात्रता क्या है ?

इस योजना में अप्लाई करने हेतु आपको इन निम्न बातो पर गौर करना हगा जिन्हें हम आपको नीचे बतानेवाले है तो आप को हम बतादे के इस योजना के लिए आपको ज़्यादा मगर मारी करने की आवश्यकता नहीं हाऊ और इसी के साथ ज़्यादा शर्ते भी नहीं रखी गई है जिन्हें हम आप को नीचे बतायेंगे तो कृपा कर के ग़ौर कीजिए

  • आबेदन करनेवाली लड़की बिहार राज्य की नागरिक होना आवश्यक है
  • एक परिवार की केवल 2 बेटियों को ही इस योजना के लिए पात्र माने जाएँगे
  • ये योजना सिर्फ़ और सिर्फ़ लड़कियों के लिए मात्र है
  • घर के लड़के इस योजना में सहभागी नहीं हो सकते है
  • आवेदन करनेवाली लड़की फर्स्ट डिवीज़न से पास होनी चाहिए

CM Kanya Utthan Yojana 2024 ज़रूरी दस्तावेज

  • स्थायी निवासी प्रमाणपत्र
  • लड़की की फोटो
  • लड़की की हस्ताक्षर
  • लड़की की आधार कार्ड
  • ग्रेजुएशन की प्रमाणपत्र
  • मार्कशीट की फ़ोटोकॉपी
  • ऐक्टिव मोबाइल नंबर
  • बैंक डेटेल्स
  • इंटर की प्रमाणपत्र
  • इंटर की मार्कशीट

Kanya Utthan Yojana 2024 Last Date

आपको बतादे की पिछली बार बहुत से ऐसे बिद्यार्थी रह गये थे जिन्होंने फॉर्म नहीं भरा था और किसी करण बस वह पीछे छूट गये थे और अपना नाम पोर्टल में दर्ज करने से बंचित रह गये थे ।

उन्हीं सभी छात्रावो की जिज्ञशा पर राज्य सरकार से कन्या उठान योजना 2023 की अंतिम तिथि को बढ़ा कर फ़िलहाल के लिए 31 मार्च 2023 तक कर दी गई है जो लड़की इस योजना में अपना नाम दर्ज कराना छटी है वह जल्दी ही इस योजना की ऑफिसियल साईट पर जाके अपना नाम पोर्टल में दर्ज करा सकती है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।

CM Kanya Utthan Yojana 2024 – Online Apply

दोस्तों अगर आप कन्या उत्थान योजना में अपना नाम दर्जा करना चाहते है तो आपको इन प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा तो चलिए शुरू करते है। ध्यान से इन स्टेप को देखिए और सेम तो सेम फॉलो करके आप आसानी से इस योजनामें सहभागी हो सकते है।

  • सबसे पहले आपको इस का आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • फिर आप के सामने होमपेज खुल कर आएगा
  • जहां दो लिंक दिखायी देंगे ( लिंक 1 और लिंक 2)
  • उन दोनों में से किसी एक पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपको क्लिक हेयर टू अप्लाई पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर,मार्क्स और कैप्चा दर्ज करना होगा
  • अब आपके सामने आप्लिकेशन फॉर्म खुल कर सामने आजाएगा
  • अब आप उस फॉर्म में सभी सही जानकारियों को भरे
  • फिर उसके बाद आपको फॉर्म के साथ साथ आवश्यक दस्तावेज़ो को अटैच कर कर अपलोड करना होगा
  • ये सभी कार्य करने के पश्चात अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
  • और इस तरह से आप कन्या उत्थान योजना में अप्लाई कर सकते है।

कन्या उत्थान योजना में लॉगिन कैसे करे

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल साईट https://edudbt.bih.nic.in पर जाना होगा
  • उसके बा आकों कन्या उत्थान योजना पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपको वहाँ दो लिंक नज़र आएगा
  • लिंक 1 ( for student registration and login only)
  • Link 2 ( for student registration and login only)
  • फिर इन दोनों में से कोई एक लिंक पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद अब आपको लॉगिन करने के लिए यहाँ क्लिक करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद अब आपको अपनी यूजर आईडी,पासवर्ड,और कैप्चा insert करना होगा
  • insert करने के बाद आपको अब लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा
  • और इन स्टेप्स को फॉलो करके आप कन्या उत्थान योजना में लॉगिन कर सकते है।

कन्या उत्थान योजना के पासवर्ड कैसे रिसेट करें

  • सबसे पहले आप को ईं कल्याण के साईट पर जाना होगा
  • फिर आपको दोनों लिंक में से किसी एक को चुनना होगा
  • उसके बाद आपको क्लिक हेयर तो लोगिना पर क्लिक करना होगा
  • इस के बाद अब आपको फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करना होगा
  • अब उसके बाद आप के सामने एक नया यूजर इंटरफ़ेस खुल कर सामने आएगा
  • अब आप माँगे गये डेटेल्स को भरना होगा और को अपनी नया पासवर्ड को २ बार डालना होगा
  • इतना करने के बाद आपका पासवर्ड रिसेट हो जायेगा

कन्या उत्थान योजना का आप्लिकेशन स्टेटस कैसे चेक करे

अपनी आप्लिकेशन का स्टेटस जाँच करने के लिए आपको नीचे दिये गये प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद आ कन्या उत्थान योजना पर क्लिक करे
  • फिर अब आपको दो लिंक दिखायी देंगे
  • अब आप इन दोनों में से किसी एक के ऊपर क्लिक करे
  • अब आपको click here to application status पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा
  • रजिस्ट्रेशन नंबर भरने के बाद सर्च पर क्लिक करना होगा
  • इतना करने के पश्चात अब आपकी एप्लीकेशन की स्थिति आपके सामने आपके कंप्यूटर या फिर मोबाइल के स्क्रीन पर होगी

Kanya Utthan Yojana Verify Name And Account

  • सबसे पहले आप e – कल्याण के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद आ कन्या उत्थान योजना पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपको वहाँ दो लिंक नज़र आएगा
  • लिंक 1 ( for student registration and login only)
  • Link 2 ( for student registration and login only)
  • अब आपको verify name and account के बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब एक नया वेब पेज खुल कर स्क्रीन पा आएगा
  • जहां आप को अपनी कॉलेज और अपनी ज़िला को सेलेक्ट करना होगा
  • अब आपके स्क्रीन पर सभी लड़कियों के नाम और उनकी कॉलेज की नाम सामने आ जाएगी
  • और ऐसे आप अपना नाम और अकाउंट वेरीफाई कर सकती है

कन्या उत्थान योजना पेमेंट डॉन इनफार्मेशन कैसे देख सकते है

  • सबसे पहले आप e – कल्याण के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद आ कन्या उत्थान योजना पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपको वहाँ दो लिंक नज़र आएगा
  • लिंक 1 ( for student registration and login only)
  • Link 2 ( for student registration and login only)
  • अब आपको click here to view के option पर क्लिक करना होगा
  • अब एक नया वेबपेज आप के स्क्रीन पर आएगी जिस्म आपको अपनी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की नाम और आपका अपना नाम लिखना होगा
  • फिर उसके पश्चात अब आपको व्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • और ऐसे आप अपनी पेमेंट डॉन इनफार्मेशन को देख सकते है

कन्या उत्थान योजना 2024 लिस्ट देखने की क्या प्रोसेस है

  • सबसे पहले आप e – कल्याण के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद आ कन्या उत्थान योजना पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपको वहाँ दो लिंक नज़र आएगा
  • लिंक 1 ( for student registration and login only)
  • Link 2 ( for student registration and login only)
  • अब आपको list of candidates who have to apply online के बगलवाले बटन click here to view पर click करना होगा
  • अब आपको फिरसे अपनी कॉलेज या यूनिवर्सिटी का नेम स्लेक्ट/ दर्ज करके व्यू बटन पर क्लिक करना होगा
  • और इस तरह से आप इस योजना में अप्लाई करनेवाले सभी कैंडिडेट्स की लिस्ट देख सकते है ।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के एप्लीकेशन काउंट को कैसे देखे

  • सबसे पहले आप e – कल्याण के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद आ कन्या उत्थान योजना पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपको वहाँ दो लिंक नज़र आएगा
  • लिंक 1 ( for student registration and login only)
  • Link 2 ( for student registration and login only)
  • अब आपको application count के सामने दिये गये click here to view के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब एक नया वेबपेज आप के स्क्रीन पर आएगी जिस्म आपको अपनी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की नाम लिखा होगा आएगा जिन में से आप को अपने कॉलेज आया यूनिवर्सिटी पर क्लिक करना होगा
  • इतना करने के बाद आपके के सामने उन तमाम आवेदकों की नेम लिस्ट सूची आपके सामने आ जाएगी

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना district wise टोटल समरी लिस्ट और रिजेक्टेड लिस्ट देखें की पूरा प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप e – कल्याण के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद आ कन्या उत्थान योजना पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपको वहाँ दो लिंक नज़र आएगा
  • लिंक 1 ( for student registration and login only)
  • Link 2 ( for student registration and login only)
  • अब यदि आप डिस्ट्रिक्ट वाइज टोटल समरी देखना चाहते है तो डिस्ट्रिक्ट वाइज समरी लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने बिहार राज्य के सभी ज़िलों का लिस्ट सामने आजाएगा
  • अब आपको अपने ज़िला का चयन करना होगा
  • उसके बाद अब आपको अपने जिल्ले के सामने कॉलेज की लिस्ट ओपन हो जायेगी जिस में से आप अपनी कॉलेज को सेलेक्ट करले
  • और इतना करने के बाद आप अपनी ज़िले के टोटल समरी लिस्ट देख सकेंगे

रिजेक्टेड लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद आ कन्या उत्थान योजना पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपको वहाँ दो लिंक नज़र आएगा
  • लिंक 1 ( for student registration and login only)
  • Link 2 ( for student registration and login only)
  • अब आपको रिजेक्टेड लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने बिहार राज्य के सभी ज़िलों का लिस्ट सामने आजाएगा
  • अब आपको अपने ज़िला का चयन करना होगा
  • उसके बाद अब आपको अपने जिल्ले के सामने कॉलेज की लिस्ट ओपन हो जायेगी जिस में से आप अपनी कॉलेज को सेलेक्ट करले
  • और इतना करने के बाद आप अपनी ज़िले के टोटल रिजेक्टेड लिस्ट देख सकेंगे

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको CM Kanya Utthan Yojana 2024 से जुड़े सभी जानकारी को बताया है। उम्मीद है आप सब को हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंदआया है तो इसे अपने चाहनेवालों के साथ शेयर करना ना भूले और साथ ही में कोई जिज्ञशा तो कमेंट के ज़रिए हमसे पूछ सकते है धन्यबाद।

FAQ

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लास्ट डेट क्या है ?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लास्ट डेट 31 मार्च २०२३ है।

कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत क्या लाभ है ?

कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत आपको लड़की की जन्म से उसकी ग्रेजुएशन तक बिहार सरकार विभिन्न चरणों में आर्थिक रूपसे आपकी सहायता करेगी।

कौन कौन कन्या उत्थान योजना में अप्लाई कर सकता है ?

कन्या उत्थान योजना बिहार की ऐसी लड़कियाँ जिनका परिवार ग़रीब वर्ग,माध्यम वर्ग में आता है और उनकी लड़कियाँ फर्स्ट डिवीज़न से इंटर या फिर स्नातक पास की है वह सभी इस योजना में अप्लाई कर सकती है।

कन्या उत्थान योजना किसके द्वारा शुरू किया गया है ?

बिहार के चीफ मिनिस्टर श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा कन्या उत्थान योजना का प्रारंभ किया गया।

हमसे जुड़िये :-

home page click here
join our telegram groupclick here

Leave a comment