यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना 2024 [ आवेदन ]

दोस्तों अगर आप आप उत्तर प्रदेश के रहनेवाले है तो आपके लिये सरकार ले कर आयी है यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना जिसके तहत आपको निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग दिया जाएगा तो आइए हम आपको इस योजना से जुड़े सभी चीजो के बारेमे बताये ।

दोस्तों हमारे प्यारे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकार ने ओबीसी के लड़कों और लड़कियों के लिए लेकर आयी है free o level course for obc in up 2024 जिसके अंतर्गत राज्य के ग़रीबवर्ग स्टूडेंट्स को दिया जाएगा ऑपरेटिंग लेवल का कंप्यूटर ट्रेनिंग ।

जिसके बाद ट्रेनिंग करनेवाले अपनी कंप्यूटर स्किल में महारत हासिल कर अपना ज़िंदगी अच्छी ख़ासी लिविंग स्टैण्डर के साथ ब्यतीत कर सकते है ।इस योजना का ख़ास बात ये है कि ये बिलकुल ही फ्री है इस योजना के लिए आप से कोई पीएस अनही लिया जाएगा और यह योजना में केवल ओबीसी के छात्रा एवं छात्र ही इस योजना के लिए पात्र माने जाएँगे ।

अगर आप up के निवासी है और आप ओबीसी से आटे है तो आपके लिये ये योजना हो सकता है सुनहरा अवसर तो आइए हम आपको इस योजना में आप कैसे आवेदन कर सकते है और कैसे इस योजना का लाभ ले सकते है हम आपको बताते है जिसके लिये आप को हमारा यह लेख पूरा अंत तक पढ़ना होगा तभी आप इस योजना से जुड़े सभी तथ्यों के बारेमे जान पायेंगे ।

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना क्या है

Table of Contents

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लायी गई योजना है जिसके अन्तर्गत राज्य में रहनेवाले जीतने भी ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स, लड़के और लड़कियो को फ्री में कंप्यूटर ट्रेनिंग दिया जाएगा ।

इस योजना में जीतने भी इच्छुक लड़के और लड़कियाँ है वह सब इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसके लिये उन्हें कोई पैसा पे करने की आवश्यकता नहीं है। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इस योजना का आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जो कि आप एक मोबाइल और एक अच्छी इंटरनेट कनेक्शन के साथ घर पर बैठे ही इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है कही और जाने की ज़रूरत नहीं है ।

मगर इस योजना में आवेदन करने से पहले आपको इस योजना से जुड़ी कुछ ज़रूरी बाटो ध्यान रखना आवश्यक होगा और इस योजना के शर्तों को मानना होगा तभी आप इस योजना के लिए पात्र माने जाएँगे ओए उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ ले पायेंगे वो ज़रूरी बटे क्या क्या है हमने आपको नीचे बताया है आप जाके देख लीजिए उसके बाद ही आप इस योजना में अप्लाई कीजिए गा ।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना Quick Overview

योजना का नाम यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना 2024
राज्य उत्तर प्रदेश
किसके द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा
साल 2023
लाभ फ्री ओ लेवल की कंप्यूटर ट्रेनिंग
लाभार्थी राज्य के ओबीसी के अंतर्गत पड़ने वाले निवासी जिनका उम्र 25 साल से कम हो
उद्देश्य ओबीसी के छात्र एवं छात्रा वो को निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग देना
आधिकारिक वेबसाइट https://obccomputertraining.upsdc.gov.in/
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
टोल फ्री नंबर जल्द ही
अंतिम तिथि 25 जुलाई 2023
हेल्प डेस्क ईमेल जल्द ही
नोडल विभाग पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार

प्रधान मंत्री छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना 2023

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना उद्देश्य

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना 2024 योजना का मुख्य उद्देश्य ये है कि राज्य में रह रहे जीतने भी युवा वर्ग है जो कि बेरोज़गार है और जिनका न्यूनतम शिक्षा का स्तर कम से कम १० वी तथा १२ वी की है और वह सब ओबीसी वर्ग के अंतर्गत आते है उन्हें फ्री में ओ लेवल की कंप्यूटर कि ट्रेनिंग उपलब्ध कराया जाये और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके टेक आगे चल वह सब एक दक्ष जनशक्ति के रूप में उभर कर बाहर आये ।

और आगे चलके देश के विकास में वह अपना भूमिका निर्वाह कर सके और आनेवाले दिनों में भारत को डिजिटल भारत बनाने में सरकार की मदद कड़े और अपना जीवन यापन अच्छा ढंग से गुजर सके यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है ।

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना का लाभ एवं विशेषताएँ

  • ये योजना केवल उत्तर प्रदेश में लागू किया गया है
  • उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा लाया गाया है
  • इस योजना का सुभआरंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा किया गया है
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के जीतने भी ओबीसी वर्गे के स्टूडेंट्स है वह सब इस योजना का लाभ ले सकते है
  • इस योजना में १० और इंटर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते है
  • इस योजना का लाभ राज्य के ग़रीब वर्ग के लोगो को मिलेगा
  • इस योजना का लाभ ये है के इस योजना में लगने वाले सभी खर्च राज्य सरकार ख़ुद ही उठाएगी
  • इस योजना अंर्तगत आप को एक साल के लिये दो सेमेस्टर में कोर्स कराया जाएगा
  • इस योजना के लिए आप से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा
  • इस योजना में केवल उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकते है
  • इस योजना के तहत दिये जानेवाले ट्रेनिंग के बाद वह लोग एक अच्छा ख़ास सैलरी की नौकरी कर सकते है
  • इस योजना के ट्रेनिंग के ख़त्म होने के दो महीने बाद आप को इस का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2023

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना पात्रता

  • इस योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति की उम्र 35 साल से कम होनी चाहिए
  • इस योजना में आवेदन करने वाले इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स कील उत्तर प्रदेश के निवासी होना चाहिए
  • इस योजना में अप्लाई करने वाला १२ वी पास होना चाहिए
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको 10 क्लास की मार्कशीट का होना आवश्यक है
  • इस योजना में आवेदन करनेवाला ओबीसी वर्ग से आनेवाला होना चाहिए

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना ज़रूरी काग़ज़ात

इस योजना में आवेदन करने से पहले आपके पास क्या क्या काग़ज़ात होना आवश्यक है इस कि सूची नीचे दिया गया है वहाँ से आप उन सभी काग़ज़ात का वेवस्था पहले से ही कर के तब आवेदन करने बैठे ।

  • मैट्रिक की मार्कशीट
  • इंटर की मार्कशीट
  • जाती का प्रमाण पत्र
  • आये प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • इन सभी काग़ज़ात का होना अति आवश्यक है तभी आप इस योजना में आवेदन कर सकते है ।

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना के अन्तर्गत करायी जाने वाली Courses / O Level Free Courses For Obc

आप को इस योजना के अंतर्गत निम्न प्रकार के कोर्स करायी जायेंगी जो की NIELIT से मान्यता प्राप्त होगी जो कि कुछ इस प्रकार के है ।

  • यूजर इंटरफ़ेस डिजाइनिंग
  • वेब डिजाइनिंग
  • पायथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  • वेब पब्लिकेशन असिस्टेंट
  • ऑफिस ऑटोमेशन असिस्टेंट
  • IOT एप्लीकेशन इंटीग्रेटर

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना course सिलेबस

जैसा के हमने आपको ऊ पर बताया हुवा है की इस योजना के तहत आपको किन प्रकार के कोर्स मुफ़्त में कराये जाएँगे आइए अब हम आपको इस योजना के कोर्स का सिलेबस के बारेमे बटाते है । इस योजना के अंतर्गत आपको एक वर्ष तक कम्पलीट कंप्यूटर ट्रेनिंग कराया जाएगा जिनके सिलेबस कुछ इस प्रकार के है । इस योजना के तहत आपको दो सेमेस्टर में कम्पलीट कोर्स कराया जाएगा ।

o level पहला सेमेस्टर का सिलेबस

  • M1 R4 IT टॉल्स एंड बिज़नेस सिस्टम्स
  • M2 R4 इंटरनेट टेक्नोलॉजी एंड वेब डिज़ाइन

o level दूसरा सेमेस्टर का सिलेबस

  • M3 R4 प्रोग्रामिंग एंड प्रॉब्लम सोलविंग c language
  • M4.1 R4 NET टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन
  • M4.2 मल्टीमीडिया का परिचय

PRACTICLE AND PROJECT

  • इस योजना के तहत आपको प्रैक्टिकल थ्योरी के आधार पर कराया जाएगा
  • प्रोजेक्ट वर्क के साथ आपका प्रैक्टिकल कराया जाएगा

Obc Computer Training.Upsdc.Gov.In Registration आवेदन कैसे करे

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना में आवेदन करने हेतु आपको इन सभी स्टेप्स को स्टेप्स बाय स्टेप्स फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://obccomputertraining.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा
  • उसके बाद अब आपको होमपेज पर student रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखायी देगा
  • अब आपको उस पर क्लिक करना है
  • जैसे ही आप स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे तो आप के सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा
  • अब आपको उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरना होगा
  • जानकारी भरने के बाद क्लिक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इतना करने के पश्चात अब आपके मोबाइल में वन टाइम पासवर्ड आएगा जिसे आपको वहाँ पर दर्ज करना होगा
  • ओटीपी डालने के बाद अब आपको वेरीफाई एंड रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा
  • जैसे ही आप verify and registration के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके मोबाइल में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड वेज दिया जाएगा
  • अब आपको लॉगिन करना होगा
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आयी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़कर next पर क्लिक करना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपके सामने आवेदन का फॉर्म आएगा उसमे पूछी गई तमाम जानकारी को भरना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपको सेव पर क्लिक करना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपको फाइनल लॉक पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको उस फॉर्म का प्रिंट निकलना होगा
  • प्रिंट निकालने के बाद अब आपको उस फॉर्म के साथ जरूरु दस्तावेज़ो को अटैच करना होगा
  • अब आपको अपने नज़दीकी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में जाकर इस फॉर्म को बुझाना होगा
  • इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना में आवेदन कर सकेंगे

Up O Level Computer Training Yojana Students Login

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद अब आपको स्टूडेंट्स लॉगिन का ऑप्शन दिख जाएगा
  • अब आपको इसके ऊपर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने स्टूडेंट्स लॉगिन का पेज खुल कर सामने आएगा
  • अब आपको उस फॉर्म में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा
  • और इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना के पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना 2024 FAQ

up free o level computer training के लिए आवेदन कैसे करे

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना में आवेदन कर ने लिये आपको इस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहाँ जा कर आप इस योजना में आवेदन कर सकते है ।

up free o level computer training लाभ किसे मिलेगा

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना का लाभ सिर्फ़ उन लोगो को मिलेगा जो यूपी के सठायी निवासी है और ओबीसी वर्ग से आते है जिन्होंने ने इंटर पास किया हुवा है उन्हीं को इस योजना का लाभ मिलेगा ।

up free o level computer training आवेदन कब तक कर सकते है

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना में आप 25 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते है ।

up free o level computer training के लिए कितना पैसा लगेगा

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना में एक भी पैसा नहीं लगेगा इस योजना का पूरा भर सरकार ख़ुद उठाएगी ।

up free o level computer training official वेबसाइट

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना की आधिकारिक वेबसाइट ये https://obccomputertraining.upsdc.gov.in/ है ।

o level courses fees

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना एक बिलकुल ही फ्री स्कीम है इसके तहत आपको किसी भी प्रकार की कोई फ़ीस नहीं लगेगी ।

conclusion

दोस्तों आप ने इस आर्टिकल में जाना की https://obccomputertraining.upsdc.gov.in/ के ज़रिए आप यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना 2024 में ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते है और किन किन बाटो का ध्यान रखना होगा उमीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर कीजिएगा जिनका इस योजना से मदद हो सके धन्यवाद ।

होमपेज क्लिक हेयर
जॉइन टेलीग्राम ग्रुप क्लिक हेयर

Leave a comment