Haryana Unmarried Pension Yojana 2024 Apply Online

दोस्तों अगर आप हरियाणा से बिलोंग करते है तो आप के लिए है एक बहुत ही बड़ा  ख़ुशख़बरी हमारे राज्य के हम सब के प्यारे मुख्यमंत्री माननीय श्री manohar lal khattar जी लेके आये है एक बहुत ही कमाल का योजना जिसका नाम है Haryana unmarried pension yojana 2024 apply online.

आप सभी को इस योजना के तहत क्या क्या मिलने वाली है इसकी चर्चा हम नीचे और डेटेल्स में करेंगे यह पर आप को Haryana avivahit pension yojana से जुड़े कुछ अहम जनकारिकों साझा कर देते है । जैसा की इस योजना की नाम से ही पता चल रहा है की अगर आप हरियाणा के निवासी है और आप अविवाहित भी है तो हरियाणा सरकार की तरफ़ से आप को मिल सकता है मंथली २७५० रुपये की राशि तो चलिए जानते है इस राशि को पाने के लिए आप को क्या क्या करना होगा । जो की हम नीचे और डेटेल्स में आपको बताने वाले है । जिसे जानने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ना होगा ।

Haryana Unmarried Pension Yojana 2024 Apply Online Complete Details

जैसा की आप सबको पता होगा की कुछ दिन पहले माननीय श्री Manohar Lal Khattar  जी  chandigarh गये हुए थे । वही पर उन्होंने ने ये ऐलान किया की सरकार जल्द ही Haryana avivahit pension scheme लेकर आएगी जिसके तहत अविवाहित महिला ,पुरुष और बिदुरो (widower ) को मंथली २७५० की राशि दी जाएगी ।

ऐसे महिला या फिर पुरूस जिनकी पति या फिर पत्नी किसी कारण बस इस दुनिया में नहीं रहे और साथ में ऐसे पुरूस या फिर महिला जिनकी अभी शादी नहीं हुई है या किसी कारण बस वह करना नहीं चाहते है जो की बरतमान समय में सिंगल है उन्हें इस योजना Haryana avivahit pension yojana  के तहत हर महीने २७५० की राशि दी जाएगी ।

मगर इस राशि को पाने के लिए आप को कुछ बातो का ध्यान रखना होगा यानी कुछ सार्टो को पूरा करना होगा तभी आप Haryana ummarried pension yojana 2024का हक़दार माने जाएँगे जैसे की अविवाहित मर्द और औरत के केस में उनकी बार्षिक आमदनी १८०००० ( एक लाख असि हज़ार ) से कम होगा तभी वह लोग इस योजना के पात्र माने जाएँगे । वही पर widower की केस में उनकी देखरेख करनेवाले ब्यक्ति की सालाना इनकम ३०००००( तीन लाख )से कम होना होगा ।

इसके अलावा आवेदन करने वालों  अविवाहित महिला या पुरुष की उमर ४५ से ६० तक का होना चाहिए वही पर बिदुरो के लिए ये उम्र को थोड़ा कम किया गया है । यानी widower के केस में ४० से ६० साल तक के उमर के लोग इस योजना के पात्र माने जाएँगे ।

Objectives Of Haryana Unmarried Pension Yojana 

Haryana single person pension yojana ले कर आने के पीछे का कारण है एक ६० साल का अविवाहित आदमी जो की आंसभा के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से अपील की उसी के बाद से इस योजना की निभ रखी गई इसी के साथ हरियाणा अविवाहित पेंशन योजना / हरियाणा अविवाहित पेंशन स्कीम की क्या उद्देश्य है इस के बरेमे हम आपको नाइस छोटे छोटे पॉइंट में बताने की कोसीस करेंगे ।हरियाणा अविवाहित पेंशन योजना की उद्देश्य नीचे प्रस्तुत किए गये है ।

  • राज्य के जीतने भी अविवाहित जिनकी उम्र ४५ से ६० तक है उन सबको सहूलियत प्रदान करना ।
  • widower की क्वालिटी ऑफ़ लाइफ को आगे बढ़ाना 
  • अविवाहित महिला और पुरुषों को फ़ानांसली सपोर्ट करना 
  • उनकी ज़िंदगी में सकारात्मक सुधार लाने के लिए । आदि 

Haryana Unmarried Pension Yojana Highlights

योजना का नाम Haryana unmarried pension yojana 
घोसणा की गई राज्य हरियाणा
लाभ लेने वाले ब्यक्ति हरियाणा मूल निवासी 
किसके द्वारा घोषणा की गई मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 
कौन से साल में 2023
क्या है आबेदन की प्रक्रिया online /offline 
लाभ क्या है रू २७५० प्रति माह 
आधिकारिक वेबसाइट  https://pension.socialjusticehry.gov.in/ 

 

https://saralharyana.gov.in

सरल हेल्पलाइन नंबर 1800-2000-023

 

0172 2715 090 (Haryana Department of social justice and Empowerment)

helpdesk email sje@hry.nic.in

 

Haryana Avivahit Pension Scheme Required Documents

  • domicile certificate 
  • adhar card 
  • voter id card 
  • declaration of being unmarreid ( अविवाहित प्रमाण पत्र )
  • death certificates of wife or husband ( in case of widower)
  • bank account details 
  • annual income  report 
  • email id 
  • mobile number 

Haryana Unmarried Pension Scheme Eligibility

हरियाणा अविवाहित पेंशन योजना में अपनी पात्रता के लिए नीचे दिये गये पॉइंट को कंसीडर करना होगा जो की कुछ इस प्रकार के है ।

  • अविवाहित महिला या पुरुष की उम्र ४५ से ६० के उम्र तक होने चाहिए ।
  • widower के केस में ये उम्र ४० बर्ष  से ६० बर्ष तक होने चाहिए ।
  • आबेदन करने वाला इंसान हरियाणा राज्य का नागरिक होना चाहिए ।
  • अविवाहित महिला या पुरुष की सालाना इनकम १८०००० ( एक लाख असि हज़ार ) से कम होना चाहिए ।
  • widower beneficiary का बार्षिक आमदानी ३००००० ( तीन लाख ) से अधिक नहीं होना चाहिए ।

Haryana unmarried pension yojana – how to apply 

आप सबको मैं बताता चालू  की हरियाणा अविवाहित पेंशन स्कीम में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन डीएनएयों प्रक्रिया से आबेदन कर सकते है । तो चलिए हम जानते है की online  आबेदन का क्या प्रक्रिया है और साथ साथ ऑफलाइन की क्या है प्रक्रिया ।

Haryana avivahit pension yojana apply online 

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल साईट पर जाना होगा ।
  • फिर अपने आप को वहाँ रजिस्टर करना होगा ।
  • उससे पहले आपको एक email आईडी बनाना होगा ।
  • फिर unmarried pension scheme में register करना होगा ।
  • login  करने के बाद आपको unmarried pension scheme को सेलेक्ट करना होगा ।
  • उसके बाद form  को fill  करना होगा ।
  • और साथ में ज़रूरी documents को attach कर के upload करना होगा और फिर submit करना होगा
  • उसके बाद हरियाणा सरकार के द्वारा आपके डॉक्युमेंट्स को verify किया जाएगा और अगर आप एलिजिबल ही तो आपके खाते में monthly basis par २७५० रू आने लगेंगे ।

Haryana unmarried pension yojana apply offline 

  • सबसे पहले आपको अपने ज़िला के distric office of social justice and empowerment के office से बिना किसी लागत के फ्री में फॉर्म लेना होगा ।
  • फिर उस फॉर्म को अच्छी तरह से भरना होगा और साथ में ज़रूरी काग़ज़ात को अटैच करना होगा ।
  • फिर आपने जिस ऑफिस से फॉर्म कलेक्ट किया था उसी ऑफिस में ले जा कर वापस बुझाना होगा ।
  • फिर सरकार के द्वारा verification के बाद आपको आपका पैसा मिलने लगेगा ।
और पढ़े यहाँ पर क्लिक करे 
 click here 

conclusion

आपने इस पोस्ट की मदत से जाना की Haryana unmarried pension yojana 2024 apply online क्या है और इस के लिए कौन लोग एलिजिबल है । और क्या क्या आबेदन की प्रक्रिया है । उम्मीद है आपको ये हमारा लेख पसंद आया होगा । आप अपने चने वालों के साथ शेयर कीजिए और ख़ास कर के उन लोगो के साथ जो हरियाणा राज्य से बिलोंग करते है धन्यवाद

अन्य भी पढ़े :-

FAQ

  1. Q: haryana unmarried pension scheme kya hai ?

    हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा लायी गई ऐसी स्कीम है जिस्म कुँवारे लोगो को २७५० की राशि हरेक महीने दी जाएगी ।

  2. haryana unmarried pension yojana ke liye kaun kaun apply kar sakta hai ?

    वो लोग जो की हरियाणा राज्य के नागरिक है और जिनकी उम्र ४५ बर्ष  से ६० तक है और जिनकी सालाना आमदनी १८०००० हज़ार से कम है

  3. : haryana avivahit pension scheme me kaise apply karein

    इस स्कीम में आप चाहे तो online या फिर offline अप्लाई कर सकते है ।

  4. haryana avivahit pension yojana staus kaise check karein?

    इस योजना से जुड़ी सभी जानकारिया आप हरियाणा सरकार के ऑफिसियल साईट पर देख सकते है ।

Leave a comment