Lek Ladki Yojana 2023 Apply Online

दोस्तों हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के द्वारा लेक लाड़की योजना का घोषणा किया गया है। आज हम आपको इस योजना में अप्लाई कैसे करना है ये बतानेवाले है। Lek Ladki Yojana 2023 Apply Online

दोस्तों जैसे की आपको पता है कि पिछले कुछ दिन पहले महाराष्ट्र सरकार ने अपने आनेवाले साल के बजेट में लेक लाड़की योजना 2023 का ऐलान किया है । महाराष्ट्र के बित्त मंत्री श्री देवेन्द्र जी के द्वारा इस योजना का घोषणा किया गया है ।

लेक लाड़की योजना के तहत ग़रीब परिवार के घरों में जन्म लेनेवाली अधिकतम 2 लड़कियों को लिए आर्थिक मदत की जाएगी टेक वह उच्च शिक्षा हासिल कर सके और उनको बोझ ना समझा जाये। आपको बतादे की इस योजना में केवल वही लोग हिस्सा ले पायेंगे जिनका परिवार ग़रीब वर्ग में अता है और जिनके पास येलो और ऑरेंज कॉलर वाली राशन कार्ड है सिर्फ़ वही इस योजना के पात्र माने जाएँगे।

अगर आप महाराष्ट्र से बिलोंग करते है तो आप के लिये ये बेहद ही ख़ुख़बरी वाली पोस्ट है जिस के अंदर इस योजना से जुड़ी सभी जानकारियों को सम्मिलित किया गया है तो इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़िए तभ आपको इस योजना से जुड़े तमाम जानकारी प्राप्त होगी।

Lek Ladki Yojana 2023 Maharastra

जैसा के आपको इस के नाम से ही पता चल रहा होगा की इस योजना हमारे देश की किस राज्य से संबंधित है और यह योजना किस के लिये है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार की और से आपने बजेट भाषण के दौरान किया गया एलान के ज़रिए हम को Lek Ladki Yojana 2023 के बारेमे पता चला।

लेक लाडकी योजना 2023 का एलान महाराष्ट्र के बित्त मंत्री के द्वारा किया गाया है जिसके अन्तर्गत राज्य के ऐसे परिवार जो की ग़रीब वर्ग में आते है और उनके घर लड़की जन्म लेने पर उनकी आर्थिक सहायता किया जाएगा जिस्म विभिन्न चरणों में आर्थिक मदत की वेवस्था किया गया है।

आपको को बतादे की इस योजना के तहत जब लड़की का जन्म होगा तब 5000 और जब लड़की कि 6वी कक्षा में दाखिल हो जायेगी तब 6000 जब स्कूल जाने लगेगी तब 4000 और जब आपकी बची 11 कक्षा में भर्ती लेगी तब 8000 और इसी के साथ साथ जब आपकी बची बालिग़ यानी 18 बर्ष की हो जायेगी तब आपको महाराष्ट्र सरकार की ओर से एकमुष्ट रू 75000 की धन राशि दिया जाएगा।

मगर ये योजना केवल राज्य के स्थायी नागरिकों के लिए मात्र है उस में भी ऐसे परिवार जो की ग़रीब बर्ग से है इस योजना का हिस्सा होने के लिए कुछ चीजो का भी पालन करना अत्यंत आवश्यक है जिन्हें पूरा करने पर ही आप इस योजना के लिए पात्र माने जाएँगे तो चलिए हम आपको इस योजना से जुड़े सभी जानकारिया जैसे पात्रता, कैसे अप्लाई कैसे, ऑफिसियल वेबसाइट, फॉर्म कहा से डाउनलोड करे इन सभी जानकारियों को नीचे बिस्तृत रूपमे ब्यक्त किया गया है।

Overview Of Lek Ladki Scheme 2023

योजना का नाम LEK LADKI YOJANA 2023 MAHARASTRA
साल 2023
किस राज्य में महाराष्ट्र
किसके द्वारा बित्त मंत्री देवेंद्र जी के द्वारा
आबेदन प्रक्रिया क्या है ऑनलाइन
लाभार्थी राज्य के नागरिक जो ग़रीब वर्ग से आते है
लाभ क्या है रू 75000 की धनराशि
आधिकारिक वेबसाइट जल्द ही
लेक लाडकी योजना 2023

Maharastra Lek Ladki Scheme Objectives

इस योजना को मेन उद्देश्य ये है कि राज्य के लड़कियों को आत्म निर्भर बनाया जाये और उन्हें उच्च शिक्षा पाने में उनकी मदत किया जाये जिस के बदौलत वे अपनी उच्च शिक्षा हासिल कर अपने पैरो पे खड़ा हो सकेंगी और अपना जीवन आराम से बसर कर सकेंगी और राज्य में बढ़ रहे भ्रूण हत्या पर रोक लगे जा सके

और लैंगिक अनुपात को बराबर रख सके जैसा कि हम सब जानते है कि एक पढ़ी लिखी औरत आनेवाले पूरी जनरेशन को बना सकती है। और यही इस योजना कि उद्देश्य भी है के उन्हें एक पढ़ा लिखा होशियार ब्यक्ति बनाया जा सके। बहुत से लोगो की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाती है तो केवल आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वही कमी को पूरा करने कि लिए सरकार यह स्कीम ले कर आयी है।

Lek Majhi Ladki scheme Benefits

  • इस योजना में आपको आर्थिक मदद की जाएगी
  • 75000 का एकमुश्त रक़म भी दिया जाएगा
  • लड़की के जन्म से लेकर उनकी बालिग़ होने तक सरकार आपकी आर्थिक मदद करेगी
  • इस योजना में विभिन्न चरणों में आपको आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा
  • जब लड़की जन्म लेगी तब 5000 दिया जाएगा
  • जब आपकी बची स्कूल जाने लगेगी तब 4000 दिया जाएगा
  • जब आपकी लड़की 6 कक्षा में प्रवेश करेगी तब रू 6000 दिया जाएगा
  • जब आपकी प्यारी 11 कक्षा में भर्ती लेगी तब आपको रू 8000 दिया जाएगा
  • जब आपकी बची 18 बर्ष की हो जाएगी तब आपको 75000 रुपये एक ही बार में दिया जाएगा
  • केवल और केवल महाराष्ट्र के स्थायी निवासी ही इस योजना के लिए पात्र है.

Lek Ladki Scheme 2023 के लिए पात्रता

इस योजना के लिए क्या है पात्रता और किन शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है आपको हम नीचे बताने वाले है।

  • आबेदन करनेवाला महाराष्ट्र के नागरिक होना आवश्यक है
  • आबेदन सिर्फ़ लड़की पैदा होने पर मात्र लागू होगा
  • लड़कों के लिए ये योजना लागू नहीं है
  • ग़रीब परिवार की लड़कियों के लिए है ये योजना
  • जिनके पास येलो और ऑरेंज कॉलर का है राशन कार्ड सिर्फ़ वह लोग ही कर सकते है अप्लाई
  • आबेदन करनेवाला के पास खुदका बैंक अकाउंट होना आवश्यक है

लेक लाडकी योजना कागदपत्रे

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • येलो कार्ड
  • ऑरेंज कार्ड
  • जन्मदर्ता प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवासी प्रमाणपत्र
  • पीएसपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाणपत्र सालाना आपकी इनकम कितनी है इस की जँच कि जाएगी

Lek Ladki Yojana Form

इस योजना की फ़ॉर्म को आपकी इस की आधिकारिक वेबसाइट से कर पायेंगे जिसे फ़िलहाल तो नहीं लॉंच किया गया है मगर जैसे ही इस का कोई अपडेट महाराष्ट्र सरकार की और और से आती है तब हम आपको बतायेंगे फ़िलहाल तो आपको इंतज़ार करना होगा तब तक अगर आपक चाहे तो महाराष्ट्र सरकार की ऑफिसियल साईट पर चेक करते रहिएगा क्या पता आपको वहाँ से कोई जानकारी प्राप्त हो जाये और आपको इस योजना का फॉर्म मिल जाये ।

Lek Ladki Yojana 2023 Apply Online / Lek Ladki Yojana How To Apply

  • सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको लेक लाडकी योजना के लिए अप्लाई करना होगा
  • फिर एक नया विंडो खुलकर सामने आएगा जिस में आपको आप्लिकेशन फॉर्म दिख जाएगा
  • फिर आप उस फॉर्म में अपनी तमाम जानकारियों को भरना होगा
  • और ज़रूरी काग़ज़ात को फॉर्म के साथ अटैच क्रेन होगा
  • उसके बाद आप एक बार रे चेक ज़रूर कलेना
  • रे चेक करने के बाद को सबमिट का बटन दिख जाएगा बस अब आपको इस बटन पर क्लिक करना होगा
  • और इस स्टेप्स को पूरा करके आप इस योजना के आप्ली कर सकेंगे

नोट :- आपकी जानकारी के लिये बतादे की अभी तक सरकार की और से कोई ऑफिसियल वेबसाइट का लॉंच नहीं हुवा है तो कृपया आप धैर्य रखिए जैसे ही कोई अपडेट आती है तो हम आपको बतायेंगे।

conclusion

आपने इस पोस्ट में क्या जाना आप ने इस पोस्ट में ये जाना कि लेक लाडकी योजना क्या है, इस के लाभ के बारेमे,पात्रता,रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स और Lek Ladki Yojana 2023 Apply Online के बारेमे जाना उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आपके मन में कोई जिज्ञशा है तो आप हमसे पूछ सकते है कमेंट सेक्शन के ज़रिए।

FAQ:- अक्सर पूछे जानेवाले प्रश्न

किस तरह से आप किस योजना में अप्लाई कर सकते है ?

आप इस योजना में ऑनलाइन अप्लाई कर कसते है।

लेक लाडकी योजना registration कहा करे ?

आप इस योजना का registration आधिकारिक साईट पर कर सकते है ।

महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना का ऑफिसियल साईट ?

आपको बतादे की अभी तक सरकार की ओर से कोई ऑफिसियल वेबसाइट का घोषणा नहीं किया गया है।

लेक लाडकी योजना के तहत पायी जाने वाली रक़म कितनी है ?

आप इस योजना के तहत रू ७५००० की धनराशि प्राप्त कर सकते है।

homepage click here
join telegram click hare

Leave a comment