PM Kisan Samman Nidhi 14 Kist- पीएम किसान सम्मान निधि 14वी किस्त

दोस्तों जैसा के आप सब जानते है कि PM Kisan Samman Nidhi 14 kist आनेवाली है और जल्द ही पीएम किसान योजना की 14 वी किस्त किसानों के खाते में डाल दिया जाएगा। जैसा के आप सब जानते ही होंगे की यह एक केंद्र सरकार की लायी गई योजना है जिसे 2018 में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लॉंच किया गया था।

पीएम किसान योजना 2023 के तहत पात्र किसान भाईयो को सालाना रू 6000 केंद्र सरकार की तरफ़ से दिया जायेगा जो की कुल तीन किस्तों में दिया जाएगा यानी के हरेक 4 महीना में एक किस्त के तहत 2000 की धन राशि किसानों के खाते में ट्रांसफ़र कर दिया जाएगा।

इस योजना के तहत इसी साल फ़रवरी के महीने में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 13 वी किस्त की भुक्तान किया गया था । और अप्रैल से जुलाई के बीच मे PM Kisan Samman Nidhi 14 Kist आने का आशंका जताया जा रहा था तो दोस्तों चलिए हम आज आपको इस आर्टिकल की मदद से बतादे की पीएम किसान सम्मान निधि 14 वी किस्त कब आएगी जानने के लिए हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े।

अन्य पढ़े :- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ कैसे ले

PM Kisan Samman Nidhi 14 Kist कब आएगी

Table of Contents

जैसा के हम सब जानते है कि पीएम किसान सम्मान योजना की 14 वाई किस्त इसी महीने यानी जुलाई के महीने में आनी वाली है तो जो किसान भाई इस 14 वी किस्त का इंतज़ार बढ़ी बेसब्री से कर रहे थे उनका इंतज़ार हुवा ख़त्म आप को बतादे के पीएम किसान सम्मान निधि 14 किस्त को आज यानी 27 जुलाई 2023 बृहस्पति के दिन हमारे प्यारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा रिलीज़ कर दी गई है जो किसान भाई इस योजना के तहत पात्र है वह सब आपने बैंक खाता में चेक कर सकते है ।

जो लोग इस योजना के पात्र है उनके मोबाइल पर नोटिफिकेशन ज़रूर आया होगा और अगर नोटिफिकेशन नहीं आया है तो आप अपनी नज़दीकी बैंक में जाके पता कर सकते है जहां पर आपने इस योजना में अप्लाई करते वक़्त खाता खोले थे वही पर आप चेक भी कर सकते है नहीं तो आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते है।

इस पोस्ट में हम आपको बतानेवाले है की कैसे आप अपनी pm kisan samman nidhi 14 kist कैसे चेक कर सकते है ,किन किसानों को मिलेगी 14 किस्त और किन किसानों को नहीं मिलेगी 14 वी किस्त और योजना से जुड़ी तमाम बातो को हम आपको बतानेवाले है तो कृपया आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िए तभी आप जान पायेंगे के कैसे आप pm kisan samman nidhi 14 kist चेक कर सकते है।

Pradhan Mantri Gramin Awas yojana 2023 – प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना

PM Kisan Samman Nidhi 14 Kist कैसे चेक कर सकते है

दोस्तों अगर आप इस योजना के लिए पात्र है और आप ने इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है तो आप अपनी चौदहवही किस्त को नीचे बताये गये सभी स्टेप्स को फॉलो कर के चेक कर सकते है तो चलिए शुरू करते है ध्यान से सभी सेटेप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुल कर आएगा
  • जहां आपको payment status check online के ऊपार क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद अब आपको लॉगिन करना होगा
  • लॉगिन करते वक़्त आपको अपनी मोबाइल नंबर,रजिस्ट्रेशन नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा
  • इतना करने के बाद आपकी जानकारी को मशीन के द्वारा वेरीफाई किया जाएगा
  • एक बार जब वेरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद अगले एटेप्स के लिये रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा
  • रीडायरेक्ट करने के बाद एक नया पेज खुल कर सामने आएगा जहां आप अपनी किस्त का स्टेटस देख सकेंगे
  • इस सभी स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपनी PM Kisan Samman Nidhi 14 Kist चेक कर सकते है।

किन किसानों को मिलेगी pm kisan samman nidhi 14 kist

दोस्तों अगर आप इस योजना के लिए पात्र है और दिये गये निर्देशन का पालन किए है तो आप को मिल सकता है पीएम किसान योजना का लाभ वरना नहीं । आपको बतादे के इस योजना को लेके सरकार ने कुछ अहम बदलावों किए है जीने पूरा करना अनिवार्य है अगर आप किसी भी हाल में उन सभी बातो को पूरा करते है तभी आप इस योजना pm kisan samman nidhi 14 kist पा सकते है । तो आइए हम आपको बतादे है के ऐसे कौन से किसान है जो इस योजना का 14 वी किस्त पा सकते है।

  • ऐसे किसान जो की ख़ुदकी ज़मीन पर खेती करता है वह किसान
  • वह किसान भाई जिसने e – kyc कराया है उनको मिल सकता है
  • ऐसे किसान भाई जिन्होंने भू सत्यापन कराया है उन्हें भी मिल सकता है
  • ऐसे किसान जिनका परिवार का कोई भी सदस्य किसी सरकारी पद पर नौकरी नहीं कर रहा है वो पा सकते है इस योजना का लाभ
  • कोई भी रिटायर कर्मचारी जिसकी पेंशन दश हज़ार से ज़्यादा ना हो इस योजना के तहत वह सभी पासकते है 14 वी किस्त
  • pm kisan samman nidhi 14 kist पाने के लिए ekyc और भू सत्यापन करना अनिवार्य है तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।

किन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि 14वी किस्त

दोस्त अगर आपने अभी तक e- kyc के साथ साथ अगर आपने भू सत्यापन नहीं कराया है तो आपको इस योजना का 14 किस्त नहीं मी सकती है और इसी के साथ साथ अगर आपने किसी और का ज़मीन भाड़ा पर लेकर खेतीवाड़ी कार रहे है तो भी आपको 14 किस्त नहीं मिलेगी । अगर आपके घर से कोई भी सरकार की किसी विभाग में किसी भी पद पर कार्यरत है तो आपको इस योजना का 14 किस्त नहीं मिलेगा। और यदि आप एक रिटायर कर्मचारी है और आपकी पेंशन का रक़म दस हज़ार से अधिक है तो भी आपको इस योजना का 14 किस्त नहीं मिलेगी।

PM Kisan Samman Nidhi 14 Kist Latest Update

pm kisan samman nidhi 14 kist

अभी अभी उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री जी के अनुसार यह बात पता चला है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का 14 वी किस्त 27 जुलाई के दिन सभी किसान के खाता में प्रधानमंत्री जी के हाथ ट्रांसफ़र किया जाएगा । इस योजना के अंतर्गत देश के 8.5 करोड़ किसानों को लाभ होगा । और उनके बैंक खाते में 2000 की रक़म ट्रांसफ़र कर दी जाएगी। पीएम किसान योजना के जैसा के हमने आपको बताया है कि इस योजना का शुरुवात 2018 से अभी तक यानी 2023 तक इस योजना के मार्फ़त से टोटल रू 56678 करोड़ का भुक्तान किया गया है।

आप को बतादे की इस योजना में हाल ही में चार बड़े बदलावों किए गये है जिस में से पहला है के अब आप इस योजना से जुड़ी तमाम कमो को मोबाइल ऐप के ज़रिये कर सकते है जो कि पूरा फेस ऑथेंटिकेशन पर काम करता है। और दूसरा बदलावों ये है के आप अपनी ग़लतियों को सुधार सकते है तीसरा बदलावों ये है के आप लाभदायी स्टेटस भी देख सकते है चौथा और आख़िरी बदलावों ये है कि आप सभी किसानों के लिए फ़ारमर्स कॉर्नर भी बनाया गया है।

पीएम किसान योजना बेनफ़ेशियरी स्टेटस कैसे देखे

इस योजना के अंतर्गत बेनफ़ेशियरी स्टेटस देखने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले आपको आधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है तो आप बेनफ़ेशियरी स्टेटस पर क्लिक करे
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्च कोड डाल कर अब आपको गेट डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना बेनफ़ेशियरी स्टेटस देख सकते है

पीएम किसान योजना New Update

जैसा के आप सब जानते है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14 किस्त हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा डीबीटी के ज़रिये 27 जुलाई के दिन किसान भाईयो के खाता में भेजा जा चुका है जिसके अन्तर्गत देश के देश के बहुत से किसान भाई को फ़ायदा मिला अब यह सूचा प्राप्त हो रही है के अब सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15 वि किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को स्टार्ट कर चुकी है ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15 वि किस्त में रजिस्ट्रेशन करने हेतु आप को इस योजना के आधिकारिक वेब साईट पर जाना होगा और वहाँ अपना पंजीकरण करना होगा । कैसे आप इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है इसकी प्रोसेस को हमने नीचे बताया हुआ है ।

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना

पीएम किसान सम्मान निधि july 2023

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस योजना की 14 वि किस्त को जुलाई 27 के दिन से प्रधानमंत्री मोदी जी के हा तो डीबीटी के माध्यम से किसान भई के खाते में 2000 रुपये वेज गये जिससे किसान भाई का उनका हक़ मिल सका अगर आप pm kisan samman nidhi yojana में अपना रजिस्टर्शन करा चुके है और आपको इस योजना के तहत पायी जानेवाली लाभ यानी अगर आपको इस योजना का 14 किस्त नहीं मिला तो आप नीचे दिए गये कांटैक्ट नंबर पर कांटैक्ट कर सकते है ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना Contact Number / Toll Free Number

अगर आप को इस योजना का 14 वि किस्त प्राप्त नहीं हुआ है जो कि पिछले महीने यानी 27 जुलाई के दिन दिया गया था तो आप इस योजना में आधिकारीक वेबसाइट पर जा कर संपर्क कर सकते है या नीचे दिये गये मोबाइल नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है

  • हेल्पलाइन नंबर :- 155261
  • टोल फ्री नंबर :- 1800115526
  • 011 23381092
  • ऊपर दिये गये नंबर पर आप कॉल करके इस योजना से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

pm kisan samman nidhi me account number kaise change kare

इस योजना में यदि आपसे कोई गलती हुई है जो कि सामान्य प्रकार की ग़लतिया है उसे आप ऑनलाइन ही सही कर सकते है मगर खाता नंबर चेंज करने के लिए आपको ऑफलाइन से करना होगा जिसके लिए आपको नोडल ऑफिसर, लेखपाल या कृषि कार्यालय की मदद लेनी होगी ।

सबसे पहले आपको इस योजना का करेक्शन फॉर्म प्राप्त करना होगा जो कि आप किसी कृषि कार्यालय या ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते है अब उस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी को भरना होगा और इस फॉर्म को आप कृषि कल्याण विभाग या nodal ऑफिसर को देना होगा ऐसे आप अपनी बैंक खाता को चेंज कर सकते है ।

पीएम सम्मान निधि मोबाइल से कैसे चेक करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्तिथि चेक आप दो तरीके से कर सकते है एक तरीक़ा है पीएम किसान योजना का app जिसको आप प्ले स्टोर से डाउन लोड कर सकते है और दूसरा तरीक़ा है ऑनलाइन जिसके लिये आपको इस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और होम पेज आपको beneficiary status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको मोबाइल नंबर चयन करके अपना मोबाइल नंबर और नीचे दिये गये कैप्चा को दर्ज करना है कैप्चा दर्ज करने बाद अब आपको गेट डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते ही आपके सामने आप के मोबाइल में बेनेफिसिअरी स्टेटस दिखाई देने लगेगा ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करे

अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो नीचे दिये गये तरीको को फॉलो कर के आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता कर सकते है

  • सबसे पहले ऑफिसियल साईट पर जाये
  • उसके बाद your registration number के link पर क्लिक करे
  • फिर एक नया पेज खुल कर सामने आएगा
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर या फिर मोबाइल नंबर इन में से किसी एक नंबर और कैप्च दर्ज करना होगा
  • कैप्च कोड डालने के बाद आप को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा

पीएम किसान योजना में दर्ज हुवे ग़लत नाम को कैसे सुधारे

दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि हम फॉर्म भरते वक़्त जो नाम लिखते है वह हमारे आधार कार्ड के नाम से नहीं मिलता है जिससे कि बाद में हेम बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है तो अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुवा है तो अब आपको कोई चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्यों की हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपनी इस गलती को सुधार सकते है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अगर आपका नाम भी नहीं मैच कर रहा है आपके आधार से तो आप नीचे दिये गये प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपना नाम ठीक कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक साईट पर जाना होगा
  • उसके बाद आधार के अनुसार नाम में सुधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • फिर उसके बाद एक नया पेज खुलकर सामने आएगा
  • जिस पर अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा
  • फिर कैप्च को दर्ज करना होगा
  • कैप्च दर्ज करने की बाद अब आप को एक नया पेज पर ले कर जया जाएगा
  • उस नये पेज आप को अपने आधार कार्ड के हिसाब से नाम दल कर सबमिट करना होगा
  • और इस तरह से आप अपना नाम को सुधार सकते है।

FAQ ( अक्सर पूछे जानेवाले प्रश्न )

pm kisan samman nidhi 14 kist kab aayega

पीएम किसान सम्मान निधि का 14 किस्त 27 जुलाई 2023 को आएगा

pm kisan samman nidhi 14 kist date

27 july 2023

पीएम किसान सम्मान निधि 14 किस्त कब आएगी

27 july 2023

पीएम किसान योजना में दर्ज हुवे ग़लत नाम को कैसे सुधारे

सबसे पहले आपको आधिकारिक साईट पर जाना होगा
उसके बाद आधार के अनुसार नाम में सुधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
फिर उसके बाद एक नया पेज खुलकर सामने आएगा
जिस पर अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा
फिर कैप्च को दर्ज करना होगा
कैप्च दर्ज करने की बाद अब आप को एक नया पेज पर ले कर जया जाएगा
उस नये पेज आप को अपने आधार कार्ड के हिसाब से नाम दल कर सबमिट करना होगा
और इस तरह से आप अपना नाम को सुधार सकते है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करे

सबसे पहले ऑफिसियल साईट पर जाये
उसके बाद your registration number के link पर क्लिक करे
फिर एक नया पेज खुल कर सामने आएगा
अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर या फिर मोबाइल नंबर इन में से किसी एक नंबर और कैप्च दर्ज करना होगा
कैप्च कोड डालने के बाद आप को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा

पीएम किसान योजना बेनफ़ेशियरी स्टेटस कैसे देखे

सबसे पहले आपको आधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा
उसके बाद अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है तो आप बेनफ़ेशियरी स्टेटस पर क्लिक करे
उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्च कोड डाल कर आप अपना बेनफ़ेशियरी स्टेटस देख सकते है

पीएम सम्मान निधि टोल फ्री नंबर ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का टोल फ्री नंबर है 1800115526

conclusion

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप के जाना के pm kisan samman nidhi 14 kist कब आएगी और कैसे आप अपना बेनफ़ेश्यरी स्टेटस देख सकते है। अगर आपको ये हमारा लेख पसंद आया है तो अपने डटो के साथ शेयर करना ना भूले ख़ास कर उन किसान भाइयो के साथ जो इस योजना से जुड़े हुयव है धन्यवाद

अन्य पढ़े :- पीएम मोदी योजना

होमपेज यह क्लिक करे
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करे यहाँ क्लिक करे

आपको यह भी पसंद आये शायद

रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 2023

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम [ आवेदन प्रक्रिया ]

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana 2023

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

Leave a comment