यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2024-Up Bijli Bill Mafi Yojana

दोस्तों गर्मी से झुलस रहे लोगो को राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ले कर आयी है यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2024 जिसके तहत राज्य के ग़रीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगो की बिजली बिल माफ़ कर दिया जाएगा।

Up Bijli Bill Mafi Yojana 2024 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ योगी जी के द्वारा लायी इस योजना की वजह से ऐसे लोग जिन्होंने ने अभी तक बिजली का बिल नहीं भरपाये है और वह बीपीएल केटेगरी में आते है उनका बिज़ूली का बिल माफ़ कर दिया जाएगा।

दोस्तों अगर आप इस योजना में अपना पंजीकरण कराना चाहते है और इस बिजली फ्री योजना का लाभ लेना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े टेक आप इस योजना से जुड़ी तमाम ज़रूरी बाते जान सके ।

राजस्थान फ्री बिजली योजना के तहत पाये 100 यूनिट्स तक फ्री बिजली

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2024 ( up bijli bill mafi yojana in hindi )

Table of Contents

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2024 उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा लायी गई योजना है जिसके अन्तर्गत राज्य में बस रहे ग़रीब वर्ग की बिजली कि बिल माफ़ किया जाएगा टेक उनके ज़िंदगी में बदलाओ आये और उनका आर्थिक स्तिथि मज़बूत हो ।

जैसे के हम सब जानते है कि आज के डेट में बिजली कितना अहम चीज है जो कि एक इंसान की मदद हर तरीक़े से करती है चाहे आप गर्मी में पंखा का उपयोग करे या जाड़े के मौसम में एसी का इस्तेमाल करे इन सभी चीजो के लिये बिजली एक अति आवश्यक बस्तू है इनके बिना इनका कोई महत्व नहीं है ।

और आप अभी जिस फ़ोन या कंप्यूटर,लैपटॉप जिस भी चीज पर इस आर्टिकल को पढ़ रहे है उसके लिये भी बिजली कि आवश्यकता पड़ती है । मगर आज भी ऐसे कितने ग़रीब परिवार है जिन्हें बिजली का बिल तीर पाना बहुत ही मुश्किल साबित होता है इसी समस्या को समाधान करने हेतु यूपी कि सीएम योगी जी ने up bijli bill mafi yojana in hindi की शुरुवात की है ।

आप को बता दे के इस योजना के तहत जिनका बिजली का बिल मात्र रू 200 का भुक्तान करना पड़ेगा और यदि आप का बिजली का बिल 200 से कम आता है तो आप को मूल बिल का ही भुगतान करना पड़ेगा । ये योजना राज्य के बीपीएल केटेगरी के अंतर्गत आनेवाले सभी लोगो के लिये लाया गया है और इस योजना के तहत ग्रामीण इलाको में बसने वाले लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते है ।

इस योजना के लिए सिर्फ़ पात्र उनको ही मना जाएगा जिनके घर में एक टीवी,एक फ्रिज,एक ट्यूबेलाइट और एक एयर कंडीशनर है और इस योजना में अपना पंजीकरण कराने के लिए आप के पास दो बिकल्प दिये गये है ऑनलाइन और ऑफलाइन आप जिस भी तरीक़े से इस योजना में आवेदन करना चाहते है कर सकते है तो आइए इस योजना से जुड़े सभी चिज्जो को बिस्तार से जानते है ।

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2024 highlights

योजना का नाम यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2024
राज्य उत्तर प्रदेश
किसके द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा
उद्देश्य राज्य के ग़रीब लोगो की बिजली बिल माफ़ करना
लाभ बिजली का बिल माफ़
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/
हेल्पलाइन नंबर 1912
हेल्पदेस्क ईमेल uppclhelpdesk@outlook.com
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
साल 2023

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना का उद्देश्य क्या है

मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी की सरकार के द्वारा लायी इस योजना का उद्देश्य ये है के राज्य में जीतने मेभी ग़रीबी रेखा के नीचे अपना जीवन बितानेवाले लोग है उनके बिजली कि बिल को माफ़ करके उनके जीवन में सुधार और बदलाओ किया जा सके जिनसे के उनका जीवन स्तर आगे की ओर बढ़े ।

इस योजना उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफ़ी योजना में ऐसे लोग जो छोटे ज़िलों से आते है और ऐसे लोग जो गाओ में अपना जीवन यापन करते है उन्हीं लोगो को इस योजना का लाभ दिया जाएगा और उनके ज़िंदगी में खुसियाली लायी जाएगी एक आम आदमी क कमाई इस महंगाई के दौर में सामान्य जीवन बिताने में तो नहीं सक्षम होता है तो सोचिए वह ग़रीब लोग कैसे अपना जीवन बिताते है और उस पर यह बिजली का बिल का मार का क्या कहना ।

इसी गंभीर समस्या को समाधान करने और बीपीएल केटेगरी वालों की ज़िंदगी में सुधार करने के ख़ातिर इस यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2023 का शुरुवात किया गया है ।

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2024 के लाभ और विशेषताएँ

इस योजना का लाभ और विशेषताएँ कुछ इस प्रकार के है जिन्हें मैं नीचे लिस्ट आउट कर दिया है .

  • यह योजना ग़रीब लोगो के लिये है
  • ऐसे लोग जो ग्रामीण इलाको में बेस्ट है उन्हें इस योजना का भरपूर लाभ मिलेगा
  • ऐसे लोग जो छोटे जिल्ले और गाओ से आते है उनको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा
  • जो लोग बीपीएल यानी ग़रीबी रेखा के नीचे अपना जीवन बिताते है उनकी बिजली का बिल माफ़ किया जाएगा
  • ये योजना के तहत अगर आपका बिजली बिल 200 से कम आता है तो आप से मूल बिल का ही पैसा लिया जाएगा
  • इस योजना के अंतर्गत आपको केवल रू 200 की धनराशि की भुगतान करना पड़ेगा
  • इस योजना के मार्फ़त राज्य के लगभग 1 करोड़ और 70 लाख लोगो को लाभान्वित किया जाएगा
  • इस योजना के वजह ग़रीब लोगो के ज़िंदगी में सुधार आएगा
  • उनकी ज़िंदगी में एक सकारात्मक परिवर्तन आएगा
  • घरेलू कंज्यूमर्स भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे
  • यह योजना घरेलू उपभिग करता को मधेनजर रख कर लाया गया है
  • ग़रीब वर्ग को इस योजना का अधिक लाभ होगा

कौन से लोगो को यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना का लाभ मिलेगा [ पात्रता ]

इस योजना का लाभ नीचे लिस्ट में बताये गये लोगो को ही इस योजना का लाभ मिलेगा ।

  • ऐसे लोग जो उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी है
  • ऐसे लोग जिनके घर में एक टीवी,फ्रिज,एसी,और ट्यूबलाइट है
  • ऐसे लोग जो छोटे जिल्ले और छोटे गाओ से आते है
  • ऐसे लोग जो के बीपीएल केटेगरी में आते है
  • ऐसे लोग जो 2 किलो वाट तक या इससे कम बिजली का उपयोग करते है
  • ऊपार दिये गये सभी प्रकार के परिवार को इस योजना के लिए पात्र मना जाएगा और यही वह लोग है जो इस योजना का लाभ ले सकते है

कौन से लोगों को यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2024 का लाभ नहीं मिलेगा [ अपात्रता ]

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2024 के तहत ऐसे लोग जिनका बिजली का खपत 1000 वाट से ज़्यादा के एसी,हीटर आदि का उपयोग करते है वह लोग इस योजना का लाभ नहीं माने जाएँगे और वह लोग इस योजना में आवेदन करने के लिए अपात्र माने जाएँगे । और ऐसे लोग जो की बड़े जिल्ले और बड़े शहरों से आते है वह लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जाएँगे ।

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना ज़रूरी दस्तावेज

  • बिजली बिल
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • बैंक डेटेल्स
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • स्थायी निवासी प्रमाण पत्र

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

जैसे के मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि इस योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से आवेदन कर सकते है । तो चलिए अब मैं आपको दोनों ही तरीको से आवेदन करने की प्रक्रिया को बताता हूँ ।

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप ऑफिसियल लिंक पर जाये
  • उसके बाद अब आपको होमपेज पर यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना का फॉर्म दिखे गा जिसे आपको प्रिंट कर लेना है
  • डाउनलोड करके प्रिंट कार्लेन के बाद अब आपको उसमे पूछी गई सभी जानकारियों को सही सही भरना है
  • इतना करने के बाद अब आपको ज़रूरी दस्तावेज उस फॉर्म के साथ अटैच कर देना है
  • फिर अब आपको अपनी नज़दीकी बिजली विभाग में जाकर उस फॉर्म को सबमिट कर देना है
  • इतना करने के बाद अब संबंधित निकाय से आपकी आवेदन की जाँच होगी और यदि आप पात्र है तो आपको इस योजना का लाभ अवश्य मिलेगा
  • इस तरह से आप इस योजना में अपना ऑनलाइन आवेदन करा सकते है

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप अपने नज़दीकी बिजली विभाग के ऑफिस में जाये
  • उसके बाद वहाँ आप को उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफ़ योजना का एप्लीकेशन फॉर्म मंगाना होगा
  • फिर जब आपको फॉर्म मिल जाये तो उस में पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा
  • इतना करने के बाद अब आप उस फॉर्म के साथ आवश्यक काग़ज़ात को अटैच करना होगा
  • इन सभी कमो को करने के बाद अब आप जहां से आवेदन पत्र लिये थे वही जा कर बुझाना होगा
  • इस तरह से आप इस योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते है

Up Bijli Bill Mafi Yojana portal पर लॉगिन कैसे करे

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2023
  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/
  • wss/index.htm पर जाना होगा
  • अब आप के समक्ष होमपेज का स्क्रीन खुल कर आएगा
  • अब आपको उपभोक्ता लॉगिन के तहत लॉगिन पर क्लिक करना होगा
  • अब आप के सामने एक नया पेज खुल कर सामने आएगा जिस में आपको अपना अकाउंट नंबर,पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा
  • और इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप इस योजना के पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है

uttar pradesh power corporation में registration कैसे करे

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना
  • सबसे पहले आप को आधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद उपभोक्ता लॉगिन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुले गा जिसके नीचे रजिस्ट्रेशन लिख हुवा होगा
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपका account नंबर,सर्विस कनेक्शन नंबर,नाम,पासवर्ड,मोबाइल नंबर,सीक्रेट प्रश्न,और आंसर आदि भरना होगा
  • ये सब कर ने बाद आप आपको नीचे टर्म्स एंड कंडीशंस में टिक लगा कर रजिस्टर पर क्लिक करना होगा
  • इन स्टेप्स को फॉलोकर के आप इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे देखे

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद अब आपको नया कनेक्शन के तहत स्थिति पर क्लिक करे
  • उसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आएगा
  • अब आपको डिस्कॉम नेम के अंदर 4 ऑप्शन दिखायी देंगे और साथ में स्थिति लिखा हुवा भी दिखायी देगा
  • अब आपको स्तिथि पर क्लिक करना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा
  • दर्ज करने के बाद अब आपको गो के ऊपर क्लिक करना होगा
  • जैसे ही आप गो पर क्लिक करेंगे तो आपक सामने आपका रजिस्ट्रेशन का स्तिथि आप के मोबाइल या कंप्यूटर पर आपके सामने आ जाएगी
  • इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना का रजिस्ट्रेशन स्टेटस देख सकते है ।

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना – FAQ

क्या उत्तर प्रदेश में बिजली बिल माफ़ होगा 2024 ?

जी, हा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लायी गई यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना के तहत आपका बिजली का बिल माफ़ होगा ।

उत्तर प्रदेश में बिजली कितने रुपये यूनिट है ?

उत्तर प्रदेश में ग्रामीण इलाको में प्रति यूनिट 3.5 और शहरी क्षेत्रों में रू 5 प्रति यूनिट है ।

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना कब तक है ?

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 15 जुलाई 2023 तक है ।

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना कैसे देखे ?

यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना देखने के लिए आप इस योजना की ऑफिसियल साईट पर जाके देख सकते है या फिर आप upenergy.in पर जाके देख सकते है ।

CONCLUSION

दोस्त आपने इस पोस्ट में जाना के कैसे आप यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना 2024 में आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है और इस के लिये आप को किन किन ज़रूरी बाटो का ध्यान रखना होगा उमीद है आप को यह हमार आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आया है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद ,

होमपेज click here
जॉइन टेलीग्राम ग्रुप click here
rajasthan free bijli yojana click here

Leave a comment