राजस्थान में 100 यूनिट मुफ़्त बिजली कैसे प्राप्त करे

राजस्थान में 100 यूनिट मुफ़्त बिजली कैसे प्राप्त करे :- दोस्तों राजस्थान सरकारी की तरफ़ से फ्री बिजली योजना चलाया जा रहा है जिसके तहत अगर आप अपना आवेदन करते है और यदि आप इस योजना के लिए पात्र माने जाते है तो आपको इस योजना के तहत 100 यूनिट का बिजली फ्री में दिया जाता है.

अगर आप राजस्थान के निवासी है और लाखों की तरह आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस योजना में आवेदन करना होगा और यह सिर्फ़ उन लोगो को मिलेगा जो की सिर्फ़ घरायसी कामों के लिए इस्तेमाल करते है.

अगर आप बिजली का उपयोग किसी कमर्शियल कमो में करते है तो आप को इस योजना के तहत पायी जानेवाली सुविधा नहीं प्रदान किया जाएगा.

अगर आप उन लोगो में से है जो कि बिजली का इस्तेमाल अपने घरायसी कामो के लिये करते है तो आप इस योजना के लिए पात्र माने जाएँगे तो चलिए अब हम जान लेते है के कैसे आप राजस्थान में 100 यूनिट मुफ़्त बिजली कैसे प्राप्त कर सकते है.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको राजस्थान में 100 यूनिट मुफ़्त बिजली कैसे प्राप्त करे के बारेमे बतानेवाला हूँ जिसको जाने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा अंत तक पढ़ना होगा तभी आप जान पायेंगे.

राजस्थान में 100 यूनिट मुफ़्त बिजली कैसे प्राप्त करे – Overview

आर्टिकल का नाम राजस्थान में 100 यूनिट मुफ़्त बिजली कैसे प्राप्त करे
लाभ क्या है राजस्थान के नागरिकों को 100 यूनिट मुफ़्त बिजली
किस साल शुरू किया गया २०२३
किसके द्वारा राजस्थान सरकार के द्वारा
लाभार्थी कौन है राजस्थान के आम लोग
आधिकारिक वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 0141-2293814

किनको मिलेगा १०० यूनिट बिजली फ्री

दोस्तों इस से पहले हम यह जाने कि आपको राजस्थान में 100 यूनिट मुफ़्त बिजली कैसे प्राप्त होगा उस से पहले हम यह जान लेते है के किन किन को मिलेगा 100 यूनिट मुफ़्त बिजली यानी के कौन कौन से लोग है जो के इस योजना के लिए पात्र माने जाएँगे.

तो चलिए अब देरी ना करते हुए मैं आपको बता देता ही की कौन से लोगो को मिलेगा Rajasthan Me 100 Unit Bijli Free . राजस्थान में 100 यूनिट फ्री बिजली पानेवालों में सबसे पहले उन लोगो का नाम है जो की राजस्थान के स्थानीय निवासी है यानी ऐसे लोग जो की राजस्थान के निवासी नहीं है कही बाहर से आये है और राजस्थान में अपना काम कर रहे है वह लोगो को नहीं मिलेगा 100 Unit Free Electricity In Rajasthan .

ऐसे लोग जो सिर्फ़ घरेलू कार्यों के लिए बिजली का उपयोग करते है उनको ही 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगा या माफ़ किया जाएगा यानी के अगर आप के पास घरेलू कनेक्शन है तो आप निश्चिंत रहे आपको ज़रूर मिलेगा 100 यूनिट बिजली फ्री में.

100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ हमारे सीमांत किसान भाई को भी मिलेगा और इसी के साथ जिनका आये कम है और जो लोग BPL कैटेगरी के लोग हैं वह लोग भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है. इतना ही नहीं चिरंजीवी योजना से जुड़े हुए लोग भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

NOTE :- ऐसे लोग जिन्होंने कमर्शियल उसे के ख़ातिर बिजली का उसे करते है या कमर्शियल उद्देश्य के लिए बिजली का जड़ान कराये है उनको 100 यूनिट फ्री बिजली नहीं मिलेगा.

राजस्थान में 100 यूनिट मुफ़्त बिजली कैसे प्राप्त करे

दोस्तों अगर आप 100 यूनिट मुफ़्त बिजली प्राप्त करना चाहते है तो आप को राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किए गये ऑनलाइन पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा और ज़रूरी डॉक्युमेंट्स को अटैच कर सबमिट करना होगा.

जिसके बाद सरकार के द्वारा आपके द्वारा दिये गये फर्म का निरक्षण किया जाएगा और यदि आप इस के पात्र है तो आपको 100 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी.इसके लिए आपको आवेदन करना होगा.

अब हम जान लेते है के कैसे आप 100 यूनिट मुफ़्त बिजली पाने के लिए आवेदन कर सकते है तो इस योजना में आवेदन करने का 2 तरीक़ा है या यू कहे तो आप 100 UNIT Free Electricity पाने के लिए 2 माध्यमों से आवेदन कर सकते है.

एक है महंगाई कैम्प के ज़रिए और दूसरा है ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिए आपके जानकारी के लिये बतादे के आपको इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ शुल्क भी लगेंगे जैसे के आवेदन प्रक्रिया शुल्क २०० ,सर्विस कनेक्शन शुल्क 350 और पंजीकरण के लिए 100 .

नोट :- ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन बितानेवाले लोगो के लिये कोई शुल्क नहीं लगेगा

जब आप 100 यूनिट मुफ़्त बिजली के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने जाएँगे तो आपको कुछ काग़ज़ात की आवश्यकता होगी जैसे के आधार कार्ड, बिजली बिल, पासपोर्ट साइज फोटो, जन आधार कार्ड , मोबाइल नंबर और इसी के साथ स्थायी नागरिक का प्रमाणपत्र.

Read Also:-

100 यूनिट मुफ़्त बिजली कैसे प्राप्त करे

जैसा के मैंने आपको बताया के 100 यूनिट मुफ़्त बिजली पराप्त करने के लिये आपको आवेदन करना होगा तो चलिए अब हम यह जान लेते है के राजस्थान में 100 यूनिट बिजली के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है.

नीचे बताये गये स्टेप को हूँ बहू फॉलो करिए टेक आगे जाके कोई परेशानी का सामना करना ना पड़े.

  • राजस्थान में 100 यूनिट मुफ़्त बिजली कैसे प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की एनर्जी विभाग की ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको मुख्यमंत्री मुफ़्त बिजली योजना में आवेदन करना होगा
  • अब आपको नए पेज में एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसको आपको भरना होगा
  • फॉर्म को अच्छे से भर लेने के बाद अब आपको ज़रूरी काग़ज़ात को अटैच करना होगा
  • इतना करने के बाद एक बार पुनः से चेक कार्ल की आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है के नहीं तब अब जाके आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
  • इस तरह से इन बतायी गई स्टेप्स को फॉलो करके आप राजस्थान में 100 यूनिट मुफ़्त बिजली कैसे प्राप्त कर सकते है.

राजस्थान में 100 यूनिट मुफ़्त बिजली कैसे प्राप्त करे :- से जुड़े कुछ सामान्य प्रश्न

राजस्थान निःशुल्क बिजली योजना क्या है ?

राजस्थान निःशुल्क बिजली योजना राजस्थान सरकार की ओर से चलायी जानेवाली योजना है जिसके तहत राजस्थान के आम नागरिकों को 100 यूनिट बिजली मुफ़्त में दी जाती है या यू कहे तो 100 यूनिट तक की बिजली कि खपत को माफ़ किया जाता है केवल घरेलू जड़ान वालों के लिए.

राजस्थान में कितने यूनिट बिजली फ्री है 2024 ?

फ़िलहाल के लिए तो राजस्थान में घरेलू जड़ान वालों के लिए 100 यूनिट तक का बिजली फ्री है अगर आप 100 यूनिट से जायदा खर्च करते है तो आपको पे करना होगा.

राजस्थान में बिजली बिल माफ़ होगा या नहीं ?

जी बिलकुल होगा अगर आप निःशुल्क बिजली योजना के पात्र है तो बिलकुल होगा मगर केवल 100 यूनिट तक का ही माफ़ होगा उससे ज़्यादा जितना होगा उतना का पे करना होगा.

मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना की शुरुवात कब हुई ?

मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना की शुरुवात 1 अप्रैल 2023 को हुई थी.

राजस्थान में 100 यूनिट मुफ़्त बिजली कैसे प्राप्त करे:- सारांश

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप ने यह जाना के राजस्थान में 100 यूनिट मुफ़्त बिजली कैसे प्राप्त करे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप के सवालो का जवाब ढूँढ पाने में मददगार साबित होगा. आप को यह आर्टिकल कैसी लगी मुझे कमेंट सेक्शन के ज़रिए ज़रूर अपना फीडबैक दीजियेगा धन्यवाद.

हमसे जुड़े :-

होम पेज क्लिक हेयर
टेलीग्राम ग्रुप क्लिक हेयर

Leave a comment