Bijli Bill Kaise Check Kare – बिजली बिल कैसे चेक करे

बिजली बिल कैसे चेक करे:- दोस्तों आज का दौर इंटरनेट का दौर है वह बात अब पुरानी हो कुकी है जब आपको अपने बिजली का बिल चेक करने के लिए महीनों इंतज़ार करना पड़ता था लेकिन आज के समये में अब ज़्यादातर काम ऑनलाइन मोबाइल फ़ोन या फिर लैपटॉप से ही घर बैठे हो जाते है।

ऊनी सभी कमो की तरह आप अपनी घर की बिजली का बिल भी ऑनलाइन अपने मोबाइल से चेक कर सकते है आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बतानेवाला हूँ के कैसे आप अपने मोबाइल से घर बैठे बिजली का बिल चेक कर सकते है।

बिजली का बिल चेक करने के बहुत से तरीक़े है जिन में से मैंने कुछ को यहाँ पर यह बताया हुआ है जिन में से आप किसी एक को फॉलो करके आप अपनी बिजली बिल चेक कर सकते है।

बिजली का बिल चेक करने के तरीक़े

  • मोबाइल से बिजली बिल चेक
  • नाम से बिजली बिल चेक
  • कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल चेक
  • पे टी एम से बिजली बिल चेक

मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करे

दोस्तों आप चाहे भारत के किसी भी राज्य के रहनेवाले हो आप अपनी बिजली की बिल मोबाइल से ऑनलाइन चेक कर सकते है जैसा के हरेक राज्य के अलग अलग बिजली बिटरन करनेवाली कंपनी है जिनका सभी का अपना अपना वेबसाइट है जिस पर आप लॉगिन करके आप अपनी बिजल बिल चेक कर सकते है ।

आज मैं आप को यह बतानेवाला हूँ की आप मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक कर सकते है तो दोस्तों मोबाइल से बिजली बिल चेक करने के लिए आपको नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा तो चलिए अब हम यह जान लेते है के कैसे आप अपने मोबाइल से बिजली बिल चेक कर सकते है ।

  • मोबाइल से बिजली बिल चेक करने के लिए आप को अपने राज्य के बिजली विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा
  • जहां होम पेज पर आपको ऑनलाइन बिल पेमेंट के विकल्प के ऊपर क्लिक करना होगा
  • अब आपको नये पेज पर बिल पेमेंट सर्विसेज़ का विकल्प दिख जाएगा जिसपर आपको क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद अब आपको अपनी अकाउंट नंबर या फिर कंज्यूमर नंबर दर्ज करना होगा
  • अब आपको अपनी क्षेत्र का चयन कर कैप्चा कोड को भरना होगा और फेच डेटा के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • बस इतना करते ही आप के सामने आपकी बिजली का बिल का पूरा विवरण आ जाएगा
  • इस तरह इन बतायी गई स्टेप्स को फॉलो करके आप मोबाइल से बिजली बिल चेक कर सकते है।

नाम से बिजली बिल कैसे चेक करे

बिजली का बिल नाम से कैसे चेक करें:- दोस्तों बिजली का बिल चेक करने के विभिन्न माध्यमों में से एक यह भी है के आप अपने नाम से भी बिजली बिल चेक कर सकते है मगर यह प्रक्रिया थोड़ा लंबा और कुछ लो गो के लिये थोड़ा मुश्किल लगता है मगर मैं आपको बिलकुल ही सरल भाषा में स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बतानेवाला हूँ जिससे की आपको कोई परेशानी ना हो।

चलिए अब हम practically करके यह देखते हैं के नाम से बिजली बिल कैसे चेक कैसे चेक किया जाता है कृपया नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आप अपनी नज़दीकी बिजली विभाग में जाये और अपनी आईडी यानी आधार कार्ड या फिर कोई भी कार्ड दिखा कर अपनी बिल नंबर, बीपी नंबर या फिर अकाउंट नंबर की माँग करे
  • इतना करने के बाद अब आपको अपना बिल नंबर या कंज्यूमर नंबर मिल जाएगा
  • अब आपको अपनी राज्य में सप्लाई करनेवाली बिजली विभाग के साईट पर जाना होगा
  • वहाँ पर आपको होम पेज पर bill payments के ऑप्शन दिख जाएगा जिसपर आपको क्लिक करना है
  • इसके बाद अब आपको ऑनलाइन बिल पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही आपसे आपका कंज्यूमर नंबर माँगेगा जिसको आपको दर्ज करना होगा
  • और जैसे ही आप अपना कंज्यूमर नंबर दर्ज करेंगे तो आपके स्क्रीन पर आपको अपना बिजली की बिल कि सारी Details दिख जाएगी
  • अगर आप चाहे तो इस बिल को डाउनलोड भी कर सकते है
  • इस तरह से इन बतायी गई स्टेप्स को फॉलो करके आप नाम से बिजली बिल निकाल सकते है।

कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करे

कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करे :-दोस्तों जैसा के हम सब के घर में बिजली का मीटर है और उसी मीटर में हमारा कंज्यूमर नंबर भी मौजूद होता है क्या आप जानते है के आप अपने उस कंज्यूमर नंबर की मदद से भी अपनी बिजली बिल चेक कर सकते है .

आज मैं आप को कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करे के बारे मे बतानेवाला हूँ जिससे के आप अपने बिजली बिल को चेक कर सकते है वो भी घर बैठे अपनी मोबाइल की मदद से तो चलिए अब Practically कर के देखते है के कैसे आप अपनी कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल चेक कर सकते है .

कंज्यूमर नंबर कैसे पता करें

आपको कंज्यूमर नंबर कहा पर मिलेगा वैसे तो आप को कंज्यूमर नंबर पता करने के लिए कही जाने कि ज़रूरत ही नहीं है आप अपने बिजली बिल में देख सकते है वहाँ पर आप का कंज्यूमर नंबर लिखा हुआ रहता है और अगर आप चाहे तो बिजली विभाग से भी पता कर सकते है।

अब चलिए हम जान लेते है के कैसे आप कंज्यूमर नंबर से अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है उसके लिये आपको नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

  • कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी राज्य के बिजली विभाग की official site पर जाना होगा
  • उसके बाद अब आपको होम पेज पर Pays And View Bills काऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • जैसे ही आप Pays And View Bills के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो अब आप के सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे आप को अपना कंज्यूमर नंबर यानी CA Number डालना होगा
  • CA Number डाल कर ओके करने के बाद आपकी बिजली का बिल आपके स्क्रीन पर होगा जहां सभी विवरण मौजूद होंगे अगर आप चाहे तो इस बिल को डाउनलोड भी कर सकते है
  • इन बतायी गई स्टेप्स को फॉलो करके आप कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक कर सकते है .

पे टी एम paytm से बिजली बिल कैसे चेक करे

दोस्तों आप अपनी बिजली का बिल paytm ऐप के मदद से भी चेक कर सकते है आगे मैं आपको paytm से बिजली बिल चेक करने के प्रोसेस को बतानेवाला हूँ जिसे फॉलो कर के आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल से बिजली बिल चेक कर सकते है ।

पे टी एम paytm से बिजली बिल कैसे चेक करे :- paytm से बिजली बिल चेक करने के लिए नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले आप को अपने मोबाइल Paytm App को डाउनलोड करना होगा
  • उसके बाद अब आपको Paytm App में लॉगिन करना होगा
  • लॉगिन करते ही आप के सामने इस ऐप का होम पेज खुलकर आएगा अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Recharge And Bill Payments के अंदर Electricity Bill का ऑप्शन दिखायी देगा
  • उसपर आप को क्लिक करना है और अगर आप चाहे तो Search Box में Direct Electricity Bill लिख कर सर्च कर सकते है
  • क्लिक करने के बाद अब आपको अपना राज्य का चयन करना होगा
  • राज्य का चयन करते ही अब आपको अपने राज्य का इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड दिख जाएगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने बिल पेमेंट का ऑप्शन दिखायी देगा
  • जैसे ही आप बिल पेमेंट पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलकर आएगा जिस्म आप को अपना CA Number डालना होगा
  • 9 अंक का CA Number डालने के बाद अब आपको proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इतना करते ही नये पेज पर आपको बिजली की बिल तिरनेवाली रक़म दिखायी देगी
  • अब आपको Proceed To Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इस तरह से इन स्टेप्स को फॉलो करके आप पे टी एम paytm से बिजली बिल चेक कर सकते है और चाहे तो पे भी कर सकते है ।
source :-
Your Tech Note
होम पेज यहाँ पर क्लिक करे
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े यहाँ पर क्लिक करे

Leave a comment