Ladli Behna Yojana E-Kyc Kaise Kare Mobile Se – मोबाइल से लाड़ली बहना योजना E-Kyc कैसे करे

Ladli Behna Yojana E-Kyc Kaise Kare :- दोस्तों अगर आप भी लाड़ली बहना योजना में अपना E-Kyc करना चाहते है मगर आपको इस की पूरी प्रक्रिया के बारे में मालूम नहीं है के कैसे आप Ladli Behna Yojana E-Kyc कर सकते है तो आप की इस समस्या का समाधान ले कर मैं आ गया हूँ ।

आज मैं आपको इस आर्टिकल में यह बताने वाला हूँ की कैसे आप अपने घर बैठे ही सिर्फ़ अपने मोबाइल से ऑनलाइन की मदद से आप Ladli Behna Yojana E -Kyc कर सकते है और आपकी सहजता के लिए मैंने हरेक स्टेप्स का Screenshot भी लगा दिया है जिस से की आपको कोई परेशानी ना हो ।

अगर अब भी आपको परेशानी महसूस हो रही है तो मैंने आपका ख़्याल करते हुए इस आर्टिकल में Youtube Videos की Tutorial को भी Include किया हुआ है जिसे देखने के बाद आप के मन में जरा भी संकोच नहीं रहेगा और आप स्वयं ही लाड़ली बहना योजना में ए केवाईसी कर सकते है ।

अभी एक हफ़्ते पहले ही मैं ने ख़ुद ही Ladli Behna Yojana Me E-Kyc किया इसी लिये मैं आपको बहुत ही सरल और आसान तरीक़े से लाड़ली बहना योजना में E-Kyc करने का तरीक़ा बतानेवाला हूँ जिस को फॉलो कर के आप बड़ी ही आसानी से आप Mobile Se Ladli Behna Yojana E -Kyc कर सकते है ।

Ladli Behna Yojana Ekyc Samagra Portal

Ladli Behna Yojana E -KYC Online

samagra portal :- मध्य प्रदेश सरकार ने अपने प्रदेश की नागरिकों कि काम को आसान बनाने के लिए एक ऑनलाइन मंच तैयार किया हुआ है जिस पर प्रदेश के नागरिक जा कर विभिन्न प्रकार की सुबिधा जैसे अपनी समग्र आईडी के बारेमे, अपनी परिवार की समग्र आईडी की जानकारी,अनुरोध की स्तिथि जान सकते है और ऐसे ही बहुत सी सुबिधा प्राप्त कर सकते है ।

नागरिकों की कामों में सहजता करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने samagra app का भी निर्माण कराया हुआ है जिसको आप चाहे तो samagra portal की वेबसाइट पर QR कोड स्कैन कर के डाउनलोड कर सकते है या फिर डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है ।

दोस्तों मैं आपको बता दु की लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए आपको मध्यप्रदेश सरकार की बनायी गई samagra portal पर जाना होगा उसके बाद नीचे बतायी गई प्रक्रिया को फ़ॉलो करके आप Ladli Behna Yojana E -KYC Online कर सकते है ।

दोस्तों आप के जानकारी के लिये बता दु की samagra portal को Ladli Behna Yojana E-Kyc Portal भी कहा जाता है ।

samagra app डाउनलोड कैसे करे

समग्र ऐप को डाउनलोड के दो तरीक़े है जिन में से आप किसी भी एक तरीक़े को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है ।

  • पहला तरीक़ा google play store से डाउनलोड
  • दूसरा तरीक़ा samagra portal से डाउनलोड

google play store से डाउनलोड करने के लिये नीचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो करना होगा जो कि बहुत ही आसान है ।

  • सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड फ़ोन के play store में जाये
  • अब आप को serach box में mp samagra लिख कर search करना है
  • अब आपको mp samagra app दिख जाएगा जिस के नीचे Center of Excellence MAP_IT लिखा आएगा आप को उसी को डाउनलोड करना होगा
  • डाउनलोड करने के पश्चात अब आपको samagra app को इनस्टॉल करना होगा
  • install करने के लिए install के बटन को प्रेस करे
  • install करने के बाद अब आप ओपन करके samagra portal पर पायी जाने वाली सभी सुबिधा प्राप्त कर सकते है ।

samagra portal से डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करे ।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना होगा
  • अब आपको गूगल पर जा कर https://samagra.gov.in/ टाइप करना होगा,
  • इस के बाद आपको एक नया पेज दिखायी देगा जो कि samagra portal का homepage होगा,
  • अब आपको ऊपर ही download samagra app on your mobile scan QR कोड लिखा हुआ दिखायी देगा
  • ठीक उसिके बग़ल में एक बड़ा सा Qr कोड होगा जिसको आपको स्कैन करना होगा,
  • स्कैन करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक लिंक आएगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा,
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद यह लिंक आपको google play store में samagra app पर ले कर जाएगा
  • अब बस simply आप को डाउनलोड यानी install के ऑप्शन पर क्लिक कर के samagra app को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा ,
  • इस तरह से आप इन बतायी गई स्टेप्स को फॉलो करके samagra app आसानी से डाउनलोड कर सकते है ।

Ladli Behna Yojana E-Kyc Link

लाड़ली बहना योजना E-Kyc लिंक मैंने नीचे दिया हुआ है जिस पर बस एक क्लिक करके आप मध्यप्रदेश सरकार की समग्र पोर्टल पर जा सकते है और वहाँ जाने के बाद नीचे बतायी गई प्रोसेस को फॉलो करके Ladli Behna Yojana E-Kyc Online कर सकते है ।

ladli behna yojana ekyc link इस पर क्लिक करे

Ladli Behna Yojana E -KYC Online

Ladli Behna Yojana E-Kyc Kaise Kare मोबाइल से

Ladli Behna Yojana Ki E-Kyc Kaise Kare जानने के लिए आप को नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि बहुत ही आसान है और पूरा Practically के साथ साथ बताया गया है ।

आपकी आसानी के लिए मैंने हरेक स्टेप्स का स्क्रीन शॉट भी लगा दिया है जिससे आपको स्टेप्स फॉलो करने में आसानी हो तो चलिए अब हम Practically यह जान लेते है की Ladli Behna Yojana E-Kyc online कैसे करते है ।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन के ब्राउज़र को खोले
  • इतना करने के पश्चात अब आपको अपने फ़ोन के ब्राउज़र में samagra.gov.in टाइप करे या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके जा सकते है ,
  • Ladli Behna Yojana E-Kyc Link ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करे
  • अब आप के सामने मध्य प्रदेश सरकार की samagra portal की homepage खुल कर आएगी
  • थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आप को समग्र प्रोफाइल अपडेट करे का ऑप्शन दिखायी देगा
  • इसके नीचे दिये ऑप्शन में से अब आपको E -KYC और भूमि लिंक करे पर क्लिक करना होगा
  • अब आप के सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिस्म कुछ दिशा निर्देश दिया गया होगा थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपको एक ख़ाली बॉक्स में अपनी समग्र आईडी डालना होगा जो कि 9 अंक का होता है [ नोट :- आप को अपनी समग्र आईडी की 9 अंकों का नंबर डालना है कृपया आप अपनी परिवार आईडी नहीं डालना है ]
  • अब आपको नीचे दिये गये कैप्चा कोड डाल कर खोजे पर क्लिक करना है
  • खोजे पर क्लिक करते है अब आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिस्मे अगर आप की मोबाइल नंबर पहले से दर्ज नहीं है तो आपको आपकी मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए बोला जायेगा
  • अगर आपने अपना मोबाइल नंबर दर्ज नहीं किया है तो आप अपनी मोबाइल नंबर दर्ज करे और यदि आप ने पहले ही किया है तो आपको अपनी मोबाइल नंबर का लास्ट की 4 डिजिट की नंबर दिख जाएगी
  • अब आपको ओ टी पी भेजे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP वेज दिया जाएगा और स्क्रीन पर SUCCESS का POP UP दिखायी देगा जिसको आपको काट करना है
  • और अब आपको नीचे स्क्रॉल कर के OTP डाल कर सुरक्षित करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने आपकी पूरी डेटेल्स आ जाएगी जिसे आपको एक बार चेक ज़रूर करना होगा टेक उसमे कोई गलती ना हो आप की डेटेल्स सभी सही हो अगर नहीं है तो आप सही कर ले
  • अब आपको नीचे टिक लगा कर स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजा गया के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इतना करने के बाद सफलता पूर्वक आप Ladli Behna Yojana E-Kyc कर सकेंगे।
video credit :-SK Online Info

अन्य भी पढ़े :-

सारांश :-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप को Ladli Behna Yojana Me E -Kyc Kaise Kare के बारेमे बताया हुआ है उम्मीद है आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा औरलाड़ली बहना योजना के ए केवाईसी करने में आप के लिये मदद गार साबित होगा धन्यवाद।

Leave a comment