Indira rasoi yojana apply online 2023,

 

Indira rasoi yojana apply online , eligibility,required documents,online registration,new update,complaint number,contact number,time table ,menu

दोस्तों राजस्थान सरकार लेकर आयी है इंदिरा रसोई योजना Indira Rasoi Yojana Apply Online जिसके तहत आपको केवल रू 8 रुपये में आपके स्वाद अनुशार का ख़ाना मिलेगा बाक़ी की 12 रुपये का अनुदान राजस्थान सरकार की तरफ़ से दी जाएगी ।

आपको बतादे की राजस्थान के मुख्यमंत्री के द्वारा इस indira rasoi yojana scheme  को 20 अगस्त 2020 में किया गया था । जिसके तहत क़रीब प्रति दिन 1.34 लाख ज़रूरतमंद लोगो को फ़ायदा पहुँचेगा और प्रति बर्ष 4.87 करोड़ ज़रूरत मंद ग़रीब लोग rajasthan indira rasoi yojana का लाभ ले सकेंगे ।  

Indira Rasoi Yojana Kya Hai 

indira rasoi yojana apply online

Indira Rasoi Yojana राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा शुरू किया हुवा योजना है जिसको २०२० में शुरू किया गया । indira rasoi yojana ka nara कुछ इस प्रकार के है जैसे की ” कोई भूखा ना सोये “ और इसी धृण संगकल्प के साथ इस योजना का शुरुवात हुआ ।

आपको बतादे के इस योजना  Indira Rasoi Yojana Apply Online  के तहत 213 नगर निकायों में 358 रसोई के ज़रिए दिन का 2 वक़्त का पौष्टिक,और स्वादसे भरा हुवा ख़ाना खिलाया जाएगा । आपको बतादे के इस योजना के ज़रिए नगर निगम क्षेत्र में प्रति दिन अधिकतम 300 थाली लॉंच और डिनर का बेवस्था किया जाएगा । 

वही पर अगर बात नगर पालिका की किया जाये तो ये संख्या घट कर प्रति दिन 150 थाली डिनर और दोपहर का ख़ाना मुहैया कराया जाएगा । आवश्यकता अनुषार इस अकड़ा को ज़िला स्तरीय समिति के कहने पर घटाया बढ़ाया जा सकता है । इस योजना के तहत आपको केवल 8 रुपये में भर पेट दो वक़्त का ख़ाना मिलेगा बाक़ी की १२ रुपये सरकार के तरफ़ से अनुदान दिया जाएगा ।

इंदिरा रसोई योजना की संचालन का जिम्मा ज़िला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठन किया हुवा ज़िल्ला स्तरीय समन्वयन एवम् मॉनिटरिंग समिति के निर्देशन में किया जाएगा । 

Quick Overview Of Indira Rasoi Yojana 

योजना का नामइंदिरा रसोई योजना 
कब शुरू किया गया२० अगस्त २०२०
किस राज्य में शुरू किया गयाराजस्थान में
योजना का प्रकारसामूहिक
आबेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीराजस्थान के स्थानीय नागरिक
लाभकेवल ८ रुपये में भर पेट ख़ाना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://indirarasoi.rajasthan.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर1800 1806 127 ( toll free )

 

Indira Rasoi Yojana की बिशेषताए 

  • केवल रू 8 में तजा और सुद्ध ख़ाना 
  • सम्मान पूर्वक एक स्थान पर बैठ कर ख़ाना खाने की बेवस्था 
  • राज्य सरकार के तरफ़ से रू १७ का अनुदान 
  • प्रतिदिन 2.30 लाख लोग उठा सकेंगे इस योजना का लाभ 
  • 213 नगर निकायों में अवेलेबल है ३५८ रसोइया 
  • प्रति बर्ष  250 करोड़ बजेट का प्रावधान 
  • ज़िला कलेक्टर के अध्यक्षता में होगी संचालन 
  • ज़िला स्तरीय समिति एवम् मॉनिटरिंग समिति के द्वारा होगा गुणवत्ता की जॉच 

Indira Rasoi Yojana के क्या है लाभ 

  • रसोई की जगह के लिए नगर निगम , नगर निकाये , ज़िला ज़िला प्रशासन करेगी बेवस्था 
  • कोई भी कर सकता है भोजन 
  • भोजन के लिए कोई कागजाट / दस्तावेज़ो की नहीं है आवश्यकता 
  • रसोई की सरसाफ़ई के जिम्मा निकायों के द्वारा निष्पादन किया जाएगा 
  • रू 8 में मिल सकता है आपको स्वादिष्ट और पौष्टिक ख़ाना 
  • सम्मान पूर्वक खा सकते है खाना आराम से बैठ कर 

Indira Rasoi Yojana रसोई विवरण 

निकायनिकाय संख्यारसोई संख्या
नगर निगम1087
नगर परिषद34102 ( प्रति नगर परिषद 3 रसोई )
नगर पालिका169169 ( प्रति नगर पालिका 1 रसोई )
टोटल213358

NOTE :- नगर निगम में  रसोई की संख्या कुछ इस प्रकार के है ( जयपुर 20 ,कोटा ,जोधपुर 16,अजमेर,बीकानेर ,उदयपुर 10 और भरतपुर 5 )

Indira Rasoi Yojana Rajasthan का उद्देश्य 

राज्य में बहुत से ऐसे लोग है है जो किसी दूसरे सहर या गाओ से पलायन होकर बढ़े बड़े शहरों में आते है मगर उनके रहने का बन्दोंबस्त तो होता है मगर भोजन के लिए समुचित बेवस्था नहीं होने के कारण ग़रीब परिवारों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । 

गाओ से सहर की तरफ़ पलायन करने वाले लोग और बस स्टैंड ,रेलवे स्टैंड,कच्ची बस्ती में रहनेवाले ग़रीब परिवारों को पौष्टिक ,स्थानीय स्वादानुशर का ख़ाना एक रिजनेबल प्राइस पर ख़ाना उपलब्ध कारण ही rajasthan indira rasoi yojana का मुख्य उद्देश्य है ।

Indira Rasoi Yojana Budget 

जैसा के आपको हमने पहले ही बताया है की राज्य भर में ३५८ रसोई बनायी गई है जिस पर राज्य सरकार हर साल १०० करोड़ का बजट खर्च करेगी जिस्म से ५० % नगर निकायों का राज्य बित्त आयोग का अनुदान और बाक़ी के ५० % मुख्यमंत्री सहायता कोष से आवश्यकता होने पर राज्य सरकार मुहैया कराएगी । मगर आपको हम बतादे की हाल ही में इस रसोई संख्या को बढ़ा कर १००० करने का ऐम रखा गया है जिस वजह से इस का भर सरकार को 250 करोड़ रुपये का भार पड़ेगी ।

Indira Rasoi Yojana Time Table 

आपको बता दे के इस योजना के तहत आपको दोपहर का ख़ाना सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक मिलेगी वही अगर बात रात्रि भोजन का किया जाये तो शाम के 5.00 बजे से ले कर रात के 8.00 बजे तक ख़ाना मिलेगा । आपको बताते चले इस इस टाइम टेबल को ज़िला स्तरीय समिति अपने अनुकूल परिवर्तन भी कर सकती है । गर्मी और सर्दी के मौसम में भी ये टाइम चेंज किया जा सकता है ।

Indira rasoi yojana menu / thali price 

आपको के बतादे के इस योजना के मेनू को ज़िला सतरिया समिति अपने अनुषार  परिवर्तन कर सकती है अभी के लिए 

इस योजना का मेनू कुछ इस प्रकार से है । चपाती ,दाल ,सब्ज़ी,अचार,मिलता है । जिसमे आपको हरेक थाली में 100 ग्राम दाल ,100 ग्राम सब्ज़ी ,250 ग्राम चपाती और अचार मिलेगा । इस योजना के अन्तर्गत आपको यह लाभ होगा की आपको इन सभी चीजो के लिए मात्रा रू 8 पे करना पड़ेगा जो की प्रति थाली का रक़म है ।

Indira Rasoi Yojana Contact Number 

इंदिरा रसोई योजना के जुड़े कुछ कांटैक्ट नंबर इस प्रकार है जो नीचे दिये गये है ।

  • 1800 1806 127 यह एक टॉल फ्री नंबर है 
  • 041 2223 245
  • 9414970286

Indira Rasoi Yojana Apply Online 

आप इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://indirarasoi.rajasthan.gov.in लॉगिन करे फिर जारू जानकारी को फिल करे और डॉक्युमेंट्स को अटैच करके अपलोड करने के बाद सबमिट कर दे ।

आप को बता दे के इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको रू 8 रुपये ला आबेदन शुल्क तिरना होगा जो की कैश के रूपमे होगा । 

Indira Rasoi Yojana New Update 

आपको यह जानकार बहुत ख़ुसी होगी की जब यह योजना Indira Rasoi Yojana Apply Online  सुरू की गई थी तब रसोई की संख्या केवल ३५८ थी मगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह ऐलान किया है की इस साल इन रसोई संख्या को बढ़ा कर 1000 कर दिया जाएगा जिस से सरकार को प्रति बर्ष 250 करोड़ रुपये का आर्थिक भार पड़ेगा । अभी पिछले साल ही मुख्यमंत्री जी ने २२ सितंबर २०२२ को ५१२ और नये रसोई की स्थापना किया है । तो यू कहे तो अभी के टाइम पे कुल 870 ऐसे रसोई है जो की संचालन में है । इन नये रसोई के बढ़ने से प्रति साल 4.87 करोड़ लोग इस योजना का लाभ ले सकेंगे ।

ज़िला स्तरीय समन्वय एवम् मॉनिटरिंग समिति का गठन 

ज़िला स्तरीय समिति का गठन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार के रहेंगे । जो की नीचे टेबल में दिये गये है ।

ज़िला कलेक्टर  अध्यक्ष
ज़िला मुख्यालय की नगर निकाय आयुक्त  सचिव एवम् कोषाध्यक्ष
ज़िल्ला रसद एवम् खाद्य अधिकारी    सदस्य
सचिव कृषि उपज मंडी    सदस्य
मुख्य चिकिस्ता एवम् स्वास्थ्य अधिकारी    सदस्य
कोषाधिकारी    सदस्य
जिल्ले के अन्य नगर निकाये के आयुक्त अधिशाषी अधिकारीसदस्य

 

नगरीय निकाय समिति की क्या भूमिका होंगी 

  • रसोई की स्थापना और संचालन की पूर्ण जवाफ़देही नगर निकाय की होंगी 
  • रसोईयो की मॉनिटरिंग एवम् समीक्षा करने की ज़िमेदारी नगर निकाय की होगी 
  • रसोई के लिए जग्गा ज़मीन नगर निकाय या फिर जिल्ला प्रशासन के द्वारा करवाया जाएगा और ये काम करवाने की जेम्मेदारी नगर निकाय समिति की होगी 
  • आपको रसोई के द्वारा ख़ाना खाने पर कोई भी दस्तावेज नहीं माँगा जाएगा 
  • सभी कार्य समापन के लिए नगरीय निकाय की भूमिका होगी 
  • रसोइयो की हाइजीन को मैंटेन करना और उसे साफ़ रखने में नगर निकाय की अहम भूमिका रहेगा 
Homapage Click hare 
Join telegram groupयहाँ  क्लिक करे 

  

क्या आपको पता है की राजस्थान सरकारा राजस्थान फ्री बिजली योजना के तह दे रही है 100 यूनिट तक बिजली फ्री यह पढ़े :-  click here 

Conclusion 

दोस्तों आप सबने इस आर्टिकल के मदद से Indira Rasoi Yojana Apply Online के बरेमे जाना उम्मीद है आपको ये हमारा छोटा सा प्रयास आपको पसंद आया होगा और आप के मन में उठ रहे सवालो का जवाब आपको इस पोस्ट के ज़रिए मूल चुका होगा । अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप अपने प्यारो के साथ शेयर करना ना भूले । जय हिन्द धन्यवाद आप अपनी क़ीमती टाइम देने के लिए हम आप का आभारी है ।

FAQ 

Q:- Indira rasoi yojana rate ?

इन योजना के तहत आपको प्रति एक थाली मात्रा रू 8 रुपये लगेंगे ।

Q:- Indira rasoi yojana ki sankhya ?

वर्तमान साम्य में इंदिरा रसोई की संख्या क़रीब  870 रसोई है जिन्हें बढ़ा कर 1000 करने का लक्ष्य है ।

Q:- Indira rasoi yojana ka nodal vibhag ?

इंदिरा रसोई योजना का नोडल विभाग राजस्थान सरकार की आधिकारिक साईट है जो की अपर पोस्ट में दिये गये है । और इसी के साथ ज़िला स्तरीय समनावयन एवं मॉनिटरिंग समिति भी इस योजना का मुख्य विभाग है ।

Q:- Indira rasoi yojana ka sankalp vakya ?

इंदिरा रसोई योजना का संकल्प वाक्य “ कोई भी भूखा ना सोये “ है ।

Indira rasoi yojana complaint number ?

आप इस योजना  इंदिरा रसोई योजना की कम्पलिन पोर्टल पर कर सकते है ।

Q:- Indira rasoi yojana ke antargat labharthi ?

मुख्य रूपसे राजस्थान के स्थानीय निवाशी इस योजना के लाभार्थी है ।

Q:- Indira rasoi yojana launched date ?

इंदिरा रसोई योजना सर्वप्रथम 8 अगस्त 2020 को हुई थी ।

Leave a comment