रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023 – Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form

रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म , website, status, recruitment 2023, online registration, official website, online apply, notification, login, helpline number, form pdf, eligibility, launch date, documents, training centre, center list , certificate

दोस्तों रेल कौशल विकास योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत किया गया है । इस योजना को 17 सितंबर 2021 में किया गया था । इस योजना को शुरू करने का कारण ये है के देश में बढ़ रहे बेरोज़गारी को कम किया जा सके जो कि Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 से संभव भी है क्यू की इस योजना के तहत देश के नौजवानों को 100 घंटा की ट्रेनिंग दिया जाएगा ।

रेल कौशल विकास योजना कि ज़रिए 50 हज़ार युवा को ट्रेनिंग दिया जाएगा जिसे पूरा करके वह लोग आत्मनिर्भर बन सकते है क्यू के इस योजना के तहत पायी जानेवाली ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद आपको प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा जिससे होगा ये के आपको उस फील्ड में नौकरी पाने की संभावना बढ़ जाएगी ।

इस योजना का ख़ास बात ये है कि इस योजना में आप आवेदन दोनों प्रकार से कर सकते है यानी आप इस योजना में ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीक़े से कर सकते है इस योजना में अपना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ अपना पणजी कारण करना होगा । कैसे आप इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करा सकते है इसकी फ़ुल डीटेल हमने नीचे बताया हुआ है ।

दोस्तों अगर आप इस योजना में अपना पंजीकरण कराना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना छटे है तो हमारे इस पोस्ट को पूरा अंत तक ज़रूर पढ़े और इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिये बने रहिए इस आर्टिकल के साथ यहाँ पर हम ने इस योजना से संबंधित सभी प्रकार के जानकारी जैसे रेल कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर,rail kaushal vikas yojana benefits,रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023,रेल कौशल विकास योजना सैलरी, रेल कौशल विकास योजना भर्ती 2023 आदि के बारेमे विस्तार से बताया है ।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना – के तहत युवावो को मिलेगा 10,000 तक की धनराशि जानिए कैसे

रेल कौशल विकास योजना क्या होता है ( rail kaushal vikas yojana kya hota hai )

Table of Contents

योजना का नाम रेल कौशल विकास योजना Rail Kaushal Vikas Yojana
विभाग भारतीय रेल विभाग
साल 2023
शुरू कब हुआ 17 सितंबर 2021
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफ़लाइन
लाभ कुशल ट्रेनिंग 100 घंटे का
लाभार्थीं भारत देश के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/
हेल्पलाइन नंबर 7812043317
उद्देश्य देश के युवा को कुशल प्रशिक्षण प्रदान करना

Manipur College Students Rehabilitation Scheme 2023 – अभी के टाइम में क्यों है ये योजना एक दम ख़ास जानिए इस पोस्ट में

रेल कौशल विकास योजना क्या है ( rail kaushal vikas yojana kya hai )

भारत सरकार के द्वारा लायी गई एक ऐसी योजना है जिसके तहत देश के ऐसे युवा जो बेरोज़गार है और मैट्रिक तक का न्यूनतम शिक्षा हासिल किए हुए है उनको 4 दिन या 3 week का ट्रेनिंग दिलाया जाएगा इन चार क्षेत्रों में नंबर एक electrician, नंबर दो फिटर, वैसे ही नंबर तीन और चार वेल्डर और मशीनिस्ट ।

इस योजना के ज़रिए देश के 50 हज़ार युवा को अच्छी ट्रेनिंग के साथ साथ ट्रेनिंग ख़त्म होने पर लिखित एग्जाम और प्रैक्टिकिल एग्जाम लेने के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा जिसे आगे चलकर उन्हें नौकरी पाने में आसानी होगी । इस योजना में आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरी को से अपना आवेदन कर सकते है जिसके लिये आप से कोई रक़म नहीं ली जाएगी परन्तु इस योजना के ट्रेनिंग के दौरान लगने वाले खर्च जैसे आने, जाने का किराया और रहने के लिए रूम भाड़ा वग़ैरा आपको ख़ुद ही उठाना पड़ेगा । इस में सरकार आपकी कोई मदद नहीं करेगी ।

इस योजना का ट्रेनिंग ख़त्म होने के बाद सरकार आपसे कोई जॉब की देने का वादा नहीं करती सरकार बस आपको ट्रेनिंग दिला देगी बाक़ी जॉब आपको ख़ुद ही तलाश करना होगा। आनेवाले समय में इस योजना के अंर्तगत पायी जानेवाली ट्रेड में और बढ़ोतरी की जायेगी ।

इस योजना में आपको पास होने के लिए लिखित एग्जाम में कम से कम 55% नंबर लाना होगा वही अगर बात प्रैक्टिकल एग्जाम की की जाये तो उसमे आप को कम से कम 60% का नंबर लाना होगा तभी आप इस योजना में लिए जाने वाले एग्जाम में पास हो पायेंगे उसके बाद ही आप इस योजना का प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते है और साथ में इस योजना के तहत आपको कम से कम 75% की हाज़िरी होना भी ज़रूरी है ।

सशक्त महिला ऋण योजना हिमांचल 2023 – महिलाओं को मिल सकता है 101000 तक का लोन जानिए कैसे

Rail Kaushal Vikas Yojana Eligibility – रेल कौशल विकास योजना पात्रता

इस योजना में आवेदन करने वाला हरेक इंसान को नीचे दिये गए बातो का ध्यान रखना आवश्यक है । नीचे यह बताया गया है के इस योजना में ऐसे कौन से लोग है जो इस योजना में अपना आवेदन कर सकते है और कौन से ऐसे लोग है जो इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते है ।

  • आवेदन करनेवाले लड़का या लड़की, पुरुष हो या महिला वह इस देश यानी भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदन करनेवाले लड़का या लड़की, पुरुष हो या महिला वह कम से कम 18 वर्ष और ज़्यादा से ज़्यादा 35 वर्ष तक का होना चाहिये
  • इस योजना में 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से ज़्यादा उम्र के लोग इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते
  • आवेदन करनेवाले लड़का या लड़की, पुरुष हो या महिला उनकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता यानी आसान भाषा में कहे तो कम से कम मैट्रिक 10 क्लास पास होना चाहिए

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023  – के तहत मिलेगा फ्री कोचिंग के साथ साथ रू 40,000 जाने क्या है प्रक्रिया

Rail Kaushal Vikas Yojana Documents- रेल कौशल विकास योजना डॉक्युमेंट्स

इस योजना में आवेदन करते वक़्त आपको किन किन कागजो का ज़रूरत होगा उसे हमने नीचे बताया है और नीचे दिये गये कागजो को जब आप इस योजना में आवेदन करेंगे तो उस आवेदन की फॉर्म के साथ इन काग़ज़ात को भी अटैच करना होगा ।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • निवास प्रमाणपत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मैट्रिक की मार्कशीट कि फ़ोटोकॉपी

रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ ( Rail Kaushal Vikas Yojana Launch Date )

आपके जानकारी के लिये हम बतादे के इस योजना का शुरुवात सर्वप्रथम 17 सितंबर 2021 को किया गया था जिससे देश के युवा वर्ग को फ़ायदा हो । जैसा के हमने देखा है कि इस देश का एक बहुत ही बड़ा तबका ऐसा है जो कि बेरोज़गार है और उन में से तो कई ऐसे है जिनके पास कोई स्किल नहीं है ऐसे ही युवावो को ध्यान में रख कर इस योजना के लाया गया ।

इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को 6 अगस्त के दिन से स्टार्ट किया गया था ।

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना – हरेक महीने आएगा रू 2500 से 3000 तक की राशि जाने आवेदन का प्रक्रिया

रेल कौशल विकास योजना सैलरी ( Rail Kaushal Vikas Yojana Salary In Hindi )

अगर आपके मन में भी यह प्रश्न अता है कि इस योजना के तहत आपको कितनी सेलरी मिलेगी तो हमने आपको बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि इस योजना में दिये जानेवाले ट्रेनिंग के दौरान आपको कोई सेलरी नहीं दिया जाएगा ना ही किसी भी प्रकार का कोई स्टायपेंड भी दिया जाएगा । मगर इस योजना में दौरान दी गई ट्रेनिंग में सीखे गए कमो को प्रयोग में ला कर आप एक अच्छी ख़ासी सेलरी वाला जॉब पा सकते है जिससे आपकी जीविका चल जाएगी ।

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम [ आवेदन प्रक्रिया ] – इंटर्नशिप के साथ मिलेगा 10,000 का स्टायपेंड जाने कैसे

रेल कौशल विकास योजना भर्ती 2023 ( Rail Kaushal Vikas Yojana Recruitment 2023 )

आप के जानकारी के लिये हम बताते है कि इस योजना में जिन चार क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी जिसे आगे चल कर और ट्रेड को बढ़ाया जाएगा उन सभी क्षेत्रों तथा अन्य किसी भी क्षेत्र में सरकार आप से कोई वादा नहीं करती है के आपको इस योजना के दौरान दी गई ट्रेनिंग के बाद अगर आप एग्जाम में पास भी हो गये तो आपको सरकार कोई भी जॉब नहीं देगी नहीं ना ही इस योजना में तहत पायी गई ट्रेनिंग के आधार पर आप को कोई जॉब के लिए रिक्रूट करेगी ।

हा मगर आप इस योजना में पायी गई प्रमाण पत्र और अपनी स्किल के आधार पर अलग से आप जॉब ढूँढ कर काम कर सकते है इस में ज़रूर इस योजना का प्रमाण पत्र आपकी सहायता करेगी या फिर जब भी रेलवे की कोई वेकन्सी का आनाउन्समेंट होती है तो आप अपने qalification के आधार पर जॉब के लिए आवेदन ज़रूर कर सकते है ।

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना 2023– यूपी स्टूडेंट्स के लिए ख़ास है यह योजना जल्दी करे आवेदन

रेल कौशल विकास योजना अंतिम तिथि ( Rail Kaushal Vikas Yojana Last Date )

इस योजना में आवेदन करने की अंतिम मिति यही अगस्त 20 की है इस दिन के बाद इस योजना में आप आवेदन नहीं कर सकते है। इस योजना का आवेदन 7 अगस्त 2023 को स्टार्ट हुआ था । 6 अगस्त 2023 को नोटिफिकेशन रिलीज़ की गई थी और 21 अगस्त 2023 को मेरिट लिस्ट भी रिलीज़ कर दिया जाएगा ।

रेल कौशल विकास योजना के फायदे / Rail Kaushal Vikas Yojana Ke Fayde

दोस्तों अगर बात इस योजना के फ़ायदे की की जाये तो इस योजना का सबसे पहला और बड़ा फ़ायदा ये है कि इस योजना में आवेदन करने के लिए आपसे कोई एक पैसा भी नहीं लिया जाएगा और इसी के साथ इस योजना में आपको Job oriented skils सिखायी जाएगी जिससे के आप बहिरी दुनिया में काम करने लायक़ ज्ञान पराप्त कर सकेंगे और इस योजना के एक और फ़ायदा ये भी है के इस योजना के तहत जब आपकी ट्रेनिंग ख़त्म होजायेगी उसके बाद आप से एग्जाम लेने के पश्चात आपको certificates भी दिया जाएगा जिससे आप आनेवाले दिनों में इस्तेमाल कर एक अच्छी जॉब पा सकते है ।

इस योजना में आरक्षण का कोई भी नियम नहीं है यानी के इस योजना में हर कोई आवेदन कर सकता है और इस योजना का लाभ ले सकता है इस योजना में लड़के और लड़कियाँ दोनों ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इस योजना के बाद लड़कों का कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने में मदद करेगा और साथ में उन्हें अपने पैरो पर खड़ा होने में अहम भूमिका निभाएगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा।

इस योजना के मदद से देश में बढ़ रहे बेरोज़गारी को कुछ हद तक कम किया जा सकता है जिससे के देश के साथ साथ इस योजना के तहत ट्रेनिंग करनेवाले छात्र तथा छात्रा ओ को लाभ होगा इस योजना में देश के किसी भी राज्य, जिल्ले और कही का भी भारतीय नागरिक इस योजना में हिस्सा ले सकता है । ये पूरा भारतीय के लिए खुला है जो इस योजना में अगर अपने हुनर को और निखार सकता है ।

रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन Apply ( Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply )

इस योजना में अप्लाई करने हेतु कृपया नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करे ।

  • सबसे पहले आपको इस के आधिकारिक साईट https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/ पर जाना होगा
  • उसके बाद होम पेज प आपको apply here का ऑप्शन दिखे गा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • इतना करने के बाद एक नया पेज में एक फॉर्म खुल कर सामने आएगा जिसके नीचे sign up के ऊपर क्लिक करना होगा
  • sign up पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज पर एक फॉर्म खुल कर आजाएगा
  • अब उस आवेदन फॉर्म में माँगी गई जानकारी जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी, आधार नंबर, आदि सभी जानकारी को सही से भरना होगा
  • सभी जानकारी डाल देने के बाद अब आपको अपना पासवर्ड का चयन करना होगा
  • पासवर्ड डाल देने के बाद नीचे दिये गये sing up के बटन पर क्लिक करना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपको complete your profile के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको अपना ईमेल और पासवर्ड डाल कर login के ऊपर क्लिक करना होगा
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछी हुई सभी बातो का सही जानकारी देनी होगी
  • अब आपको आवश्यक डॉक्युमेंट्स को उस फॉर्म के साथ अटैच करना होगा
  • अटैच करने के बाद अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
  • इस तरह इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना में आवेदन कर सकते है ।

रेल कौशल विकास योजना लॉगिन ( Rail Kaushal Vikas Yojana Login )

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद होमपेज पर आपको sign in करने का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर आपको क्लिक करना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करनी होगी
  • ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा
  • और इस तरह इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना के पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है

रेल कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर ( Rail Kaushal Vikas Yojana Training Centre )

इस योजना में शामिल सभी ट्रेनिंग सेंटर की लिस्ट देखने के लिए नीचे दिये गये प्रोसेस को फॉलो करे .

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद होम पेज पर आपको इंस्टीट्यूट्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इतना करते ही अब आपके सामने एक नया वेबपेज खुलकर आएगा जिस पर आप इस योजना में शामिल सभी Rail Kaushal Vikas Yojana Center List ट्रेनिंग सेंटर्स की लिस्ट को देख सकते है .

रेल कौशल विकास योजना स्टेटस ( Rail Kaushal Vikas Yojana Status )

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेब साईट पर जाना होगा
  • इसके बाद अब आपको Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपको नये पेज में अपना ईमेल आईडी और अपना पासवर्ड डाल कर लॉगिन पर क्लिक करना होगा
  • जैसे ही आप लॉगिन करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगी जिस्म आपको अपना Application Number डाल कर सर्च करना होगा
  • इतना करने के बाद आपकी आवेदन की स्तिथि आपके सामने होगी

रेल कौशल विकास योजना कांटैक्ट नंबर ( Rail Kaushal Vikas Yojana Contact Number )

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेब साईट पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको होम पेज पर कांटैक्ट अस का ऑप्शन दिखायी देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा
  • कांटैक्ट अस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जहां सभी कांटैक्ट डेटेल्स मौजूद होंगे
  • इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना से संबंधित सभी कांटैक्ट नंबर और ईमेल आईडी प्राप्त कर सकते है

रेल कौशल विकास योजना नोटिफिकेशन ( Rail Kaushal Vikas Yojana Notification )

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद होम पेज पर आपको नोटिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • इतना करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक लिस्ट ओपन होकर आएगी
  • अब आपको उस लिस्ट में से अपनी ज़रूरत अनुसार दिये गये लिंक पर क्लिक करना होगा
  • इन स्टेप्स को फॉलो करते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर इस योजना ए जुड़ी सभी नोटिफिकेशन आ जाएगी

रेल कौशल विकास योजना प्रमाणपत्र ( Rail Kaushal Vikas Yojana Certificate )

जैसा के हमने आपको ऊपर ही बताया है के इस योजना में जब आप अपनी ट्रेनिंग पीरियड ख़त्म कर लेंगे तो आपकी एग्जाम ली जाएगी और वह एग्जाम दो प्रकार से ली जायेगी एक लिखित के रूप मे और दूसरा प्रैक्टिकल के रूप मे यानी व्यावहारिक रूपसे जिस्म आपको लिखित परीक्षा में 55% मार्क लाना अनिवार्य होगा और व्यावहारिक परीक्षा में 60% अंक लाना ज़रूरी होगा तभी आप यह परीक्षा पास कर पायेंगे.।

जब आप यह परीक्षा पास कर लेंगे तो आपको इस योजना के प्रमाणपत्र दिया जायेगा जिसका क्या फ़ायदा होगा हम आपको नीचे बतायेंगे तो ध्यान से पढ़े हमारे इस आर्टिकल को ।

रेल कौशल विकास योजना प्रमाणपत्र के लाभ ( Rail Kaushal Vikas Yojana Certificate Benefits )

इस योजना के अन्तर्गत पायी जाने वाली Certificates की क्या फ़ायदा है या फिर इस प्रमाणपत्र से आपको क्या लाभ पहुँचेगा इस के बारे मे आप नीचे पढ़ सकते है जो कि हमने पॉइंटवाइज़ बताया हुआ है ।

  • यह सर्टिफ़िकेट्स एक प्रमाण होगा की आप ने इस योजना के सहभागिता लिया है और इस योजना में आपने ट्रेनिंग लिया है और लिये गये एग्जाम में भी पास हुए है ।
  • इस सर्टिफ़िकेट्स को दिखा कर आप बाहर के दुनिया में एक अच्छी ख़ासी जॉब पा सकते है ।
  • यह सर्टिफिकेट आपके कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाएगा
  • यह प्रमाणपत्र आप के लिये एक ग्रीन सिग्नल का संकेत देगा किसी इंटरव्यू में
  • किसी जॉब इंटरव्यू में औरों से आप को अलग करेगा जिससे आप की सिलेक्शन कि संभावना बढ़ जाती है ।

रेल कौशल विकास योजना प्रमाणपत्र डाउनलोड ( Rail Kaushal Vikas Yojana Certificate Download )

प्रमाणपत्र को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद होम स्क्रीन पर डाउनलोड का ऑप्शन दिखायी देगा जिसपर अब आपको क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर बहुत से ऑप्शन देखेंगी
  • उन सब में से आपको डाउनलोड योर सर्टिफ़िकेट्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद अब आपको अपना एप्लिकेशन नंबर दर्ज करना होगा और सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा
  • इतना करने के बाद आपका प्रमाण पत्र आपके सामने होगा अब आपको डाउनलोड करना होगा और प्रिंट निकल लेना होगा
  • और इस तरह से इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी प्रमाणपत्र को डाउनलोड कर सकते है

रेल कौशल विकास योजना फॉर्म पीडीएफ़ डाउनलोड ( Rail Kaushal Vikas Yojana Form Online )

इस योजना का एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताये गये स्टेप्स को हूँ बहू फॉलो करना होगा तभी आप इस के फॉर्म को डाउनलोड कर पायेंगे ।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद होम स्क्रीन पर डाउनलोड का ऑप्शन दिखायी देगा जिसपर अब आपको क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर बहुत से ऑप्शन देखेंगी
  • अब आपको उन ऑप्शन में से अपने इंटरेस्ट के मुताबिक़ ‘ ऐप्लिकेशन फॉर्म हिन्दी या ऐप्लिकेशन फॉर्म इंगलिश ‘ दोनों में से किसी एक के ऊपर क्लिक कर के डाउनलोड कर लेना होगा
  • और इस तरह से इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना rail kaushal vikas yojana form का फ़ोम को डाउनलोड कर सकते है ।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 FAQ

rail kaushal vikas yojana helpline number क्या है ?

रेल कौशल विकास योजना का हेल्पलाइन नंबर है 78112043317

rail kaushal vikas yojana official website क्या है ?

रेल कौशल विकास योजना का ऑफिसियल वेबसाइट है https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/

rail kaushal vikas yojana online registration कैसे करे ?

इस योजना में आपको अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/ इस वेबसाइट पर जाना होगा ।

rail kaushal vikas yojana me salary kitni hoti hai ?

अफ़सोस की इस योजना में ना आपको कोई सेलरी दी जाएगी ना ही कोई स्टायपेंड ही दिया जाएगा केवल दिया जाएगा तो वह होगी 3 week की ट्रेनिंग ।

rail kaushal vikas yojana se kya labh hai ?

इस योजना का लाभ ये है के आपको फ्री में जॉब oriented training करायी जायेगी वह भी सरकार के तरफ़ से मुफ़्त में और इस का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा । इस योजना की मदद से आप अपने स्किल को और ज़्यादा निखार सकते है ।

rail kaushal vikas yojana last date 2023 ?

इस योजना 2023 का आवेदन स्टार्ट 7 अगस्त को किया गया था और इस की अंतिम मिति 20 अगस्त 2023 है ।

rail kaushal vikas yojana launched date ?

इस योजना को सर्वप्रथम 17 सितंबर 2021 को लंच किया गया था ।

होम पेज क्लिक हेयर
जॉइन टेलीग्राम ग्रुप क्लिक हेयर

आपको शायद यह भी पसंद आये

Leave a comment