Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2024- राजस्थान फ्री कोचिंग योजना

दोस्तों राजस्थान गवर्नमेंट की तरफ़ से Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2024 की प्रारंभ किया गया है जिसके तहत राज्य के स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत राज्य के उन विद्यार्थी को फ्री ट्यूशन की सुविधा प्रदान की जायेगी जो कि राज्य के स्थायी निवासी है और उनकी वार्षिक आये आठ लाख से कम है उन्हीं को ये सुविधा दिया जाएगा।

Rajasthan Free Coaching Scheme की शुरुवात वैसे तो काफ़ी पहले कर दी गे थी आप को बतादे के फ्री कोचिंग योजना की शुरुवात आज से कई साल पहले कार्ड गई थी यानी के 2005में ही इस योजना की शुरुवात कर दी गई थी। इस योजना की शुरुवात राज्य के मुख्यमंत्री श्री शोक गहलोत जी के हटो किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की राज्य ग़रीब वर्ग के बिद्यार्थियो को फ्री कोचिंग की सुविधा प्रदान किया जाये और इस योजना के तहत आपको एनुअली रू 40 हज़ार की राशि भी दी जाएगी।

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल की माध्यम से बताने वाले है की आप कैसे Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2024 में अप्लाई कर सकते है और इस के लिये आपको किन किन बाटो का ध्यान रखना होगा और इस योजना से रिलेटेड सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े ।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2024 kya hai

Table of Contents

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना हमारे देश भारत में अवस्थित राजस्थान राज्य में लायी गई एक योजना है जो कि राज्य के स्टूडेंट्स के लिए लाया गया है ताकि उन्हें यानी पात्र विद्यार्थीयो को फ्री में कोचिंग की सुविधा प्रदान किया जा सके जिससे उन्हें विभिन्न प्रकार की कंपीटेटिव एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिल सके और राज्य और देश का नाम ऊँचा कर सके।

आपकी जानकारी के लिये बतादे के इस योजना के अंतर्गत बहुत से कंपीटेटिव एग्जाम,और एंट्रेंस एग्जाम जैसे के आईआईटी,आईआईएम,नीट्स,रीत आदि सभी परकार के परीक्षा के लिए आपको फ्री में कोचिंग की सुविधा दी जाएगी जिससे आपकी गुणवत्ता में कोई कमी ना रहे और आगे चलके आपको कोई प्रोफेशनल काम करने में कोई दिक़्क़त ना आए इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है इस योजना में ।

राजस्थान फ्री कोचिंग स्कीम 2023 के अन्तर्गत आपको सालाना चालिश हज़ार की धनराशि भी दी जाती है जिससे आपको अपने घर से बाहर रहने कीलिये हॉस्टल की सुविधा लेने में कोई परेशानी ना हो । इस योजना की वजह से राजस्थान राज्य के तीस हज़ार विद्यार्थीयो का लाभ होगा जो की इस योजना के तहत पायी जानी वाली सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

आप के मन अब यह सवाल ज़रूर आ रहा होगा कि Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana में स्टूडेण्ट का छनौट् किस आधार पर किया जाएगा तो मैं आपको बातादू की योजना में चयन करने का केवल एक ही प्रक्रिया है और वह है आपकी १० वी और १२ वी की मार्क्स । आपके मार्क्स के मेरिट पर ही आपका सिलेक्शन किया जाएगा तो कुल मिला के बात यही है कि अगर आप इस योजना का लाभ आनेवाले दिनों में करना चाहते है तो आकों मैट्रिक और इंटर में खूब मेहनत करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के हाईलाइटल्स

योजना का नाम mukhyamantri anuprati coaching yojana
राज्य राजस्थान
साल 2023
कब शुरू हुवा 2005
लाभ क्या है फ्री कोचिंग की सुविधा और वार्षिक चालिश हज़ार की धनराशि
लाभार्थी कौन राज्य के विद्यार्थी
किसके द्वारा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
ऑफिसियल साईट https://sje.rajasthan.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 0141 2226629

मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना राजस्थान के लाभ और विशेषताएँ

मुख्यमंत्री अनुपर्ति योजना के लाभ और विशेषताएँ कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना में केवल राजस्थान के बसींदा ही भाग ले सकते है
  • इस योजना को माननीय अशोक गहलोत जी के हातो इस का प्रारंभ किया गया
  • इस योजना को सन् 2021 में लाया गया था
  • इस योजना के तहत आपको सालाना रू 40 हज़ार की धनराशि प्रदान की जाएगी जो कि आप की हॉस्टल कि लिए होगी
  • इस योजना में राज्य के 30 हज़ार विद्यार्थीयो का कल्याण होगा
  • इस योजना में आपको विभिन्न प्रकार के कंपीटेटिव एग्जाम और एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करायी जाएगी
  • इस योजना में केवल पोस्ट कि संख्या मात्र तीस हज़ार है
  • इस योजना में केवल ऐसे विद्यार्थी भाग ले सकते है जिनके माता पिता के सरकारी नोकरीवाले तो हो मगर उनकी सैलरी 11 मेट्रिक लेवल तक मात्रा हो
  • इस योजना में आपका चयन आपके मेट्रिक और इंटर के मार्कशीट के बेसिस पा की जाएगी
  • इस योजना में कम से कम लड़कियों की भागीदारी 50 प्रतिशत की होगी
  • इस योजना में ऐसे घरों के स्टूडेंट्स जिनकी सालाना आमदनी रू 8 लाख या उससे कम है वही इस योजना के लिए पात्र माने गये है
  • इस योजना का लाभ पिछड़े हुवे वर्ग,अनुसूचित जाति तथा जनजाति,obc,st,sc ओबीसी तथा माइनॉरिटी के लोग सभी इस योजना का लाभ ले सकेंगे
  • इस योजना का संचालन करने के लिए विभिन्न अलग अलग विभाग छुट्याये गये है
  • जैसे st केटेगरी के लिये जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और माइनॉरिटी के लिए ममलात विभाग आदि
  • अन्य वर्ग जैसे sc,ओबीसी,mbc के लिए सामाजिक न्याय एवं आधिरकता विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का संचालन किया जाएगा

फ्री कोचिंग स्कीम राजस्थान पात्रता क्या है

राजस्थान फ्री कोचिंग योजना के लिए क्या पात्रता है इस बात को जानने के लिए नीचे दिये गये बुंदों को पढ़े।

  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना आवश्यक है
  • ऐसे परिवार का स्टूडेंट्स जिनकी वार्षिक आय 8 लाख तक या उससे कम है
  • अगर आवेदन करनेवाले का माता या पिता कोई सरकारी क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे है तो उस केश में उनकी सैलरी मेट्रिक 11 तक ही होनी चाहिए
  • आबेदन करता तोके हुए शैक्षिक संस्थानों का entrance exam पास किया हुवा होना चाहिए

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवश्यक दस्तावेज

इस योजना में अप्लाई करने के लिये आप को नीचे दिये गये काग़ज़ात का होना अनिवार्य है । जिसे हमने नीचे सूचीबद्ध किया है।

  • स्थायी प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • वार्षिक आमदनी प्रमाणपत्र
  • शपथ पत्र
  • ऐक्टिव मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट् साइज फोटो
  • जाती का प्रमाणपत्र जिस से निर्धारित किया जा सके के आप किस कैटेगरी में आते है ओबीसी,एससीएसटी या फिर माइनॉरिटी
  • मैट्रिक और इंटर की मार्कशीट कि फ़ोटोकॉपी
  • टोके हुए शैक्षिक संस्थानों में दिये गये और पास होने का प्रमाणपत्र/ प्रूफ

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana New Updates

जैसा के मैंने आपको ऊपर ही बताया है कि अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना का शुरुवात सर्वप्रथम 2005 में हुवा था जिसके तहत सिर्फ़ पंद्रह हज़ार लाभार्थी ही इस योजना का लाभ ले सकते थे उन्हें अब इस साल यानी 2023 में इस की संख्या को डबल कर दिया गया है । अब इस योजना के तहत राज्य के तीस हज़ार लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकते है।

पहले इस योजना में जिनकी वार्षिक आये केवल दो लाख ए कम थी वही इस योजना का हिस्सा बन सकते थे जिसे अब की बार बढ़ा कर आठ लाख कर दिया गया है। इस योजना का पहला चरण इसी साल अप्रैल महीने में भरे गये थे वही अब दूसरा चरण दस जुलाई से 31 जुलाई के बीच में भरे जाएँगे जिससे राज्य के 30,000 लाभार्थियों को लाभ होगा । इस योजना का लास्ट डेट/अंतिम मीठी 31 जुलाई को रखा गया है जिस्म अब ज़्यादा तीम्र नहीं बचा है जल्दी जाके अप्लाई करे।

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के अंतर्गत किन किन पोस्ट/ एग्जाम पर कितनी सिटे रखी गई है

आपको बतादे की इस योजना में आईएएस के लिए 600 सिटे ऐसे ही RAS के लिए 1500 ,एसआई के लिये 2400 ,कांस्टेबल एग्जाम के लिये 2400 ,समक्ष ,पटवारी और जूनियर असिस्टेंट के लिए 3600 ,REET के लिए 4500 ,इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिये 12000,CAFC,CSEET,CMFAC इन सभी के लिये हरेक पोस्ट में 300 और इसी के साथ क्लेट एग्जाम के लिये 2100 यानी कुल मिलाकर टोटल 30 हज़ार सीटो की संख्या तय की गई है.

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana के अन्तर्गत पायी जानेवाली राशि की विवरण

आपको इस योजना के तहत पायी जाने वाली राशि का विवरण नीचे दिए गये है इस से आप को मालूम हो जायेगा कि अगर आप ऑल इंडिया सर्विसेज़ में पास होंगे और राजस्थान लोक सेवा का एग्जाम क्लियर करेंगे तो कितना पैसा आपको मिलेगा प्रोत्साहन के तौर पर जिसे हम नीचे सूची में बताने वाले है।

सिविल सर्विसेज़ एग्जाम/ऑल इंडिया परीक्षा

चरण का विवरण पायी जानेवाली रक़म
प्रिलिम्स निकालने पर रू 65,000/-
मेंस निकालने पर रू 30,000/-
जॉब पोस्टिंग पर/ साक्षात्कार होने पर रू 5000/-
कुल रक़म रू 100,000/-

राजस्थान लोक सेवा एग्जाम निकालने पर

विवरण चरण का प्रोत्साहन रक़म
प्रिलिम्स निकालने पर रू 25,000/-
मेंस निकालने पररू 20,000/-
जॉब पोस्टिंग पर/ साक्षात्कार होने पर रू 5000/-
कुल रक़म रू 50,000/-
नोट :- ऊपर दिये गये इन दोनों परीक्षा में पहली और दूसरी बार सफल होने पर पूरा पैसा मिलेगा परंतु तीसरी बार पास होने पर ऊपर दिये गये रक़म का 50 % ही आपको मिलेगा ध्यान रहे

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन कैसे करे

आपको इस योजना में अप्लाई करने के लिये नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले आप को इस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद आप आपको अनुप्रति कोचिंग योजन के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • फिर एक नया पेज खुलकर सामने आएगा
  • उसके बाद अब आप को SJMS पोर्टल का चयन करना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपको SOS आईडी पर वेज दिया जाएगा
  • फिर अब आपको अपनी SOS ID और पासवर्ड दर्ज करना होगा
  • दर्ज करने के बाद अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने राजस्थान सरकारकी सभी योजनायो का लिस्ट सामने आएगा
  • उसमे से आपको SMJS का चयन करना होगा
  • इतना करने बाद अब आपके सामने इस योजना का फॉर्म खुलकर सामने आएगा
  • अब आप को यूएस फॉर्म में अपनी सही सभी जानकारियों को भरना होगा
  • जानकारी भरने के बाद आपको सभी आवश्यक काग़ज़ात को अटैच करके अपलोड करना होगा
  • अपलोड करने के बाद टर्म्स एंड कंडीशंस में टिक लगा के सबमिट पर क्लिक करना होगा
  • और इस प्रकार से आप इस योजना के आवेदन कर सकते है।

नोट :- जिन लोगो ने अपना sos id नहीं बनायी है उनके लिये हमने नीचे बताया है कि कैसे आप अपना एसओएस आईडी बना सकते है । यह अनुप्रति कोचिंग योजना में अप्लाई करने के लिये एकदम अनिवार्य है।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana के लिए sos id कैसे बनाए

अगर आप अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन करना चाहते है और अभी तक आप ने एसओएस आईडी नहीं बनाई है तो इस प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप अपना एसओएस आईडी बना सकते है।

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद अब आपको SJMS PORTAL का चयन करना होगा
  • इतना करने के बाद यहाँ पर आपको एसओएस आईडी माँगी जाएगी
  • उसके बाद आपको साइन अप/रजिस्ट्रेशन के बिकल्प को चुनना होगा
  • फिर आपको एक नये पेज में दो बिकल्प दिखेंगे एक अपनी जान आधार का और दूसरा अपनी ईमेल आईडी से मैं आपको सजेस्ट करूँगा की आपक ईमेल का बिकल्प को चयन कड़े क्यूकी इससे आपको आसानी होगी और हमने भी ईमेल का ही प्राइसेस बताया है
  • ईमेल आईडी पर क्लिक करके आप अपना ईमेल अकाउंट से कनेक्ट करले
  • फिर अपना गूगल आईडी सेलेक्ट करने के बाद अब आपको अपना पासवर्ड लिखना होगा जो के याद रहे ऐसा पासवर्ड का चयन करे
  • इतना करने के बाद अब आपको नीचे दिये गये रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • और इस प्रकार आप अपना एसओएस आईडी बना सकते है।

mukhyamantri anuprati coaching yojana merit list kaise check karein

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद अनुप्रति कोचिंग मेरिट पर क्लिक करे
  • फिर अब आपको मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • अब आप अपना रोल नंबर डाजर करके सर्च के बटशन पर क्लिक करे
  • इतना करने के बाद आप के सामने लिस्ट आ जाएगी
  • अब आपको अनुप्रति रिजल्ट के बटन पर क्लिक करना होगा
  • और इस तरह से आप अपना मेरिट लिस्ट देख सकते है चाहे तो प्रिंट भी कर सकते है।

सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना contact number

आप इस योजना से जुड़े सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए नीचे दिये गये फ़ोन नंबर या ईमेल एड्रेस पर कांटैक्ट कर सकते है।

social justice and empowerment department

toll free number :- 1800 180 6127

email adress :-raj.sej.@rajasthan.gov.in

physical address :- G-3/1, Ambedkar Bhawan ,RajMahal Residency area Jaipur 302005

Website :- www.sje.rajasthan.gov.in

Department Head

name :- Shri O.P.Bunkar

Phone number :- 0141 2220258

Nodal Officer

name :- shri Ummed Singh

Phone number :- 141 2220194

Anuprati Schemes

Phone number :- 0141 2226638

email :- support.sje@rajasthan.gov.in

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana helpline number

इस योजना से जुड़े सभी जानकारी के लिये आप नीचे दिये गए नंबर पर कांटैक्ट कर सकते है या फिर ऑनलाइन ईमेल भी कर सकते है।

conclusion

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप ने जाना की Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 क्या है और कैसे आप इस योजना में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और आया है तो अपने दोस्तों को साथ शेयर करना ना भ भूले धन्यवाद

FAQ :-


Anuprati Coaching Yojana 2023 Registration Fees

इस योजना में अप्लाई करने के लिए कोई फ़ीस नहीं लगती है।

Anuprati Coaching Yojana Merit list pdf

मेरिट लिस्ट देखने के लिए आप हमारे पोस्ट में देख सकते है पोस्ट में हमने विस्तार से बताया है कि कैसे आप मेरिट लिस्ट चेक कर सकते है।

anuprati coaching yojana official website

अनुप्रति कोचिंग योजना का आधिकारीक वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/ है

anuprati coaching yojana me kya kya document chahiye

इस योजना में अप्लाई करने के लिये आपको इस सभी काग़ज़ात का आवश्यकता पड़ती है जैसे
स्थायी प्रमाणपत्र
आधार कार्ड
वार्षिक आमदनी प्रमाणपत्र
शपथ पत्र
ऐक्टिव मोबाइल नंबर
पासपोर्ट् साइज फोटो
जाती का प्रमाणपत्र जिस से निर्धारित किया जा सके के आप किस कैटेगरी में आते है ओबीसी,एससीएसटी या फिर माइनॉरिटी
मैट्रिक और इंटर की मार्कशीट कि फ़ोटोकॉपी
टोके हुए शैक्षिक संस्थानों में दिये गये और पास होने का प्रमाणपत्र/ प्रूफ

anuprati coaching yojana me kitne form bhare gaye

पता नहीं जी

राजस्थान फ्री कोचिंग स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?

आप इस योजना में https://sje.rajasthan.gov.in/ इस साईट पर जाके आवेदन कर सकते है।

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना कब शुरू हुई?

इस योजना की शुरुवात 2005 में ही हुई थी

राजस्थान अनुप्रति योजना की लास्ट डेट क्या है?

इस योजना की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 है

anuprati coaching yojana form kaise bhare

इस योजना का फॉर्म आप ऑनलाइन https://sje.rajasthan.gov.in/ इस साईट पर जाके भर सकते है

राजस्थान की अन्य योजनाये पढ़ने के लिए यहाँ पर दबाए
जॉइन टेलीग्राम ग्रुप यहाँ पर क्लिक करे
होम पेज क्लिक हेयर
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना click here
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान click here

Leave a comment