मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना EKYC – Mukhyamantri sukhad rahat yojana ekyc

मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना Mukhyamantri sukhad rahat yojana ekyc ,Form Pdf,eKYC,Apply online,Login,otp login, check status,msy jharkhand gov in

दोस्तों झारखंड के मुख्यमंत्री जी के द्वारा जो लोग सूखा पड़ जाने से परेशान है यूके लिये एक नयी योजना ले कर आयी है जिसका नाम है मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना

इस योजना के तहत राज्य में जीतने भी किसान इस समस्या से प्रभावित है उनको इस Mukhyamantri sukhad rahat yojana के तहत तुरंत फ़ौरी तौर पर रू 3500 का आर्थिक सहयोग किया जाएगा जिससे वह किसान अपने परेशानी से कुछ राहत पा सके ।

इस योजना jharkhand rajya fasal rahat yojana मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना में आपको आवेदन करने के लिये ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा ।

जिसके लिये आपको इसके आधारिक वेबसाइट पर जाके आवेदन कर सकते है। इस योजना में पायी जाने वाली रक़म किसानों के बैंक खाता में डीबीटी के ज़रिये डाल दिया जाएगा ।

दोस्तों अगर आप भी झारखंड के निवासी है और इस योजना मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना Mukhyamantri sukhad rahat yojana ekyc में आवेदन कर के इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप को इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा ।

इस योजना से जुड़े सभी चीजो जैसे के कैसे आप इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है और कैसे आप इस योजना के पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है इन सब के बारेमे जानकारी मिल सके ।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना ekyc Mukhyamantri sukhad rahat yojana 2023

Table of Contents

झारखंड के सरकार के द्वारा एक ऐसे स्कीम लायी गई है जिसके तहत यानी Mukhyamantri sukhad rahat yojana ekyc राज्य के किसान को डायरेक्ट फ़ायदा पहुँचेगा ऐसे किसान जिनकी फ़सल सूखे के कारण तबाह व बर्बाद हो गई है उन लोगो के लिये झारखण्ड सरकार मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना लेकर आयी है ।

आपको बता दे के इस योजना Mukhyamantri sukhad rahat yojana ekyc में राज्य के २२ ज़िले में रहनेवाले किसान को फ़ायदा होगा। झारखंड सरकार के मुताबिक़ राज्य भर में कुल ऐसे 22 जिले है जो कि सूखा से प्रभावित है उन सभी 22 ज़िलों में रहनेवाले किसान भाइयो को रू 3500 तत्काल आर्थिक मदद के तौर पर दिया जाएगा ।

इस योजना Mukhyamantri sukhad rahat yojana से उन 22 ज़िलों में रहनेवाले लगभग 30 लाख किसान को फ़ायदा पहुँचाया जाएगा ।

इस योजना के तहत पायी जानेवाली रक़म को डायरेक्ट आपके बैंक खाता में डीबीटी के ज़रिये भुक्तान किया जाएगा । इस योजना का ख़ास बात ये है के आप इस योजना में घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

आप को बताता चले कि अभी तक इस योजना Jharkhand Mukhyamantri sukhad rahat yojana में 33,63,823 आवेदन प्राप्त हुआ है जिस में से ऐसे किसान जिनकी फ़सल 33% से ज़्यादा नुक़सान हुआ है उनकी संख्या 1000,259 है और 612758 ऐसे किसान है जो भूमिहीन मज़दूर है ।

इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए सरकार ने एक हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर भी दिया है जिस पर आप कॉल करके कैसी भी जानकारी जो इस योजना से संबंधित हो पूछ सकते है ।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना ओवर व्यू ( JMSRY )- Mukhyamantri sukhad rahat yojana ekyc

योजना का नाम मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना Mukhyamantri sukhad rahat yojana ekyc
राज्य झारखंड
किसके द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा
लाभ आर्थिक मदद
लाभार्थी झारखंड के निवासी
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर 18001231136
आधिकारिक वेबसाइट https://msry.jharkhand.gov.in/
हेल्प डेस्क ईमेल helpdesk.jpsc.gov.in
होमपेज यहाँ क्लिक करे

मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना Mukhyamantri sukhad rahat yojana Form Pdf

Mukhyamantri sukhad rahat yojana ekyc

मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना से जुड़ी सभी जानकारी तथा किसी भी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारी वेब साईट पर जाना होगा ।

अगर आप इस योजना Mukhyamantri sukhad rahat yojana ekyc के फॉर्म को प्रिंट या डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।

पंजीकरण करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आएगा जिस पर आपको इस योजना का फॉर्म मिल जाएगा ।

मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना ekyc – Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana

नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना Mukhyamantri sukhad rahat yojana ekyc में अपना ekyc कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद अब आपके सामने होम पेज पर ekyc करने का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करे
  • क्लिक करने के बाद नये पेज अब आपको अपना आधार नंबर डालना होगा
  • आधार नंबर डाल कर नीचे मैं घोषणा करता हूँ वाले ऑप्शन पर टिक करना है
  • इतना करने के बाद अब आपको proceed to ekyc के बटन पर क्लिक करना है
  • इतना करते ही आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड OTP आएगा जिसको आपको यूएस फॉर्म में डाल देना है
  • OTP के नंबर डालने के बाद आप के सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा यूएस फॉर्म में भारी गई सभी जानकारी को एक बार रे चेक कर ले
  • रे चेक करने के बाद अब आपको VERIFY के बटन पर क्लिक कर सकते है
  • इस तरह आप मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना में EKYC कर सकते है

मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना Mukhyamantri sukhad rahat yojana apply online

इस योजना में अपना आवेदन करने के लिए आप को इन स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा जो कि हमने नीचे बताया है ।

 Mukhyamantri sukhad rahat yojana
  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट या फिर गूगल में आप msy jharkhand gov in टाइप करे
  • फिर अब सबसे ऊपर वाले साईट पर क्लिक करे
  • उसके बाद अब आपको होम पेज पर पंजीकरण करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  • इस नये पेज पे दिख रहे फॉर्म में आपको अपनी जानकारी भरनी है जैसे के यूजरनेम,पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपको sign in पर क्लिक करना होगा
  • इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना में अपना पंजीकरण कर सकते है ।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना login Mukhyamantri sukhad rahat yojana Login

मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना में लॉगिन करने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करे ।

 Mukhyamantri sukhad rahat yojana
  • सबसे पहले आपको इस योजना का आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद होम पेज पर आपको आवेदक लॉगिन करे का ऑप्शन दिख जाएगा
  • उस पर क्लिक करे जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
  • उस पेज पर अब फॉर्म खुलेगा जिस में आपको अपनी सही जानकारी भरना होगा
  • मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालने के बाद अब आपको कैप्चा दर्ज करना होगा
  • कैप्चा दर्ज करने के बाद अब आपको login के बटन पर क्लिक करना है
  • इस तरह से इन स्टेप्स को फॉलो करके आप मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना के पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।

मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना Mukhyamantri sukhad rahat yojana का पैसा कब आएगा

 Mukhyamantri sukhad rahat yojana

इस योजना Mukhyamantri sukhad rahat yojana ekyc के तहत पायी जाने वाली रू 3500 का राहत का पैसा कब तक आएगा इसकी कोई आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं दी गई है जैसे ही इस की कोई खबर आएगी हम आपको यह पर अपडेट कर देंगे नहीं तो आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा के भी समय समय से चेक करते रहिए गा वहाँ से भी आपको जानकारी प्राप्त हो जायेगी। और आप 181 टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर के पूछ सकते है ।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना login Mukhyamantri sukhad rahat yojana otp login

दोस्तों मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना otp login करने के लिए मैंने आपको नीचे बताया है ।

नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना otp login कर सकते है ।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना
  • सबसे पहले आपको इस योजना का आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद होम पेज पर आपको आवेदक लॉगिन करे का ऑप्शन दिख जाएगा
  • उस पर क्लिक करे जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
  • उस पेज पर अब फॉर्म खुलेगा जिस में आपको अपनी सही जानकारी भरना होगा
  • मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालने के बाद अब आपको कैप्चा दर्ज करना होगा
  • कैप्चा दर्ज करने के बाद अब आपको login के बटन पर क्लिक करना है
  • इस तरह से इन स्टेप्स को फॉलो करके आप मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना otp login कर सकते है।

सुखाड़ राहत योजना check status

Mukhyamantri sukhad rahat yojana ekyc check स्टेटस को चेक करने के लिए आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर होम पेज पर ही इस योजना की स्तिथि मौजूद है ।

अभी तक इस योजना की वेबसाइट पर मौजूद डेटा कुछ इस प्रकार है ।

  • इस योजना में 33,63,823 आवेदन प्राप्त हुआ
  • ऐसे किसान जिनकी फ़सल 33% से ज़्यादा नुक़सान हुआ है उनकी संख्या 1000,259 है
  • 612758 ऐसे किसान है जो भूमिहीन मज़दूर है
  • 1749806 ऐसे किसान खाई जिन्होंने इस वर्ष बुआई नहीं किया हुआ है ।

mukhymantri sukhad rahat yojana questions

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना website क्या है ?

https://msry.jharkhand.gov.in/hi/ मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना website है।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना कैसे चेक करें

इस वेबसाइट पर https://msry.jharkhand.gov.in/hi/ जा कर आप चेक कर सकते है ।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना 2023 क्या है

ऐसे किसान जिनकी फ़सल सूखे के कारण तबाह व बर्बाद हो गई है उन लोगो के लिये झारखण्ड सरकार मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना लेकर आयी है ।

सुखाड राहत योजना ekyc

सुखाड राहत योजना ekyc बिस्तृत जानकारी के लिये हमारे आर्टिकल को पढ़े जिस्म में हमने स्टेप्स बाय स्टेप्स प्रोसेस को बताया है ।

सुखाड का आवेदन कैसे करे

सुखाड का आवेदन करने के लिए आपको इस वेबसाइट https://msry.jharkhand.gov.in/hi/ जाना होगा और आवेदन करना होगा।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का पैसा कब मिलेगा ?

इस योजना का पैसा कब मिलेगा इस की कोई आधिकारिक नोटिस अब तक नहीं आयी है कृपया प्रतीक्षा करे।

YOU MAY ALSO LIKE

होमपेज क्लिक हेयर
जॉइन टेलीग्राम ग्रुप क्लिक हेयर
pm modi yojana click here

Leave a comment