झारखंड राज्य फसल राहत योजना Last Date – Fasal Rahat Yojana Last Date

झारखंड राज्य फसल राहत योजना 2023 Last date, Online Apply, Form PDF, List, list 2022, Form Pdf Download, Login, EKYC, CSC, Paisa kab milega, ghoshna Patra,  official website, status check,  registration, KYC update online,jrfry

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana 2023 :- दोस्तों जैसे के हम सब जानते है कि हमारे देश एक कृषि प्रधान देश है यह अधिकांस लोग अपना जीवन यापन किसानी कर के या कृषि क्षेत्रों में काम करके अपना जीवन व्यतीत करते है मगर आज भी अगर बात पैसे कमाने की बात की जाये तो वह किसान ही है जिससे सबसे ज़्यादा नुक़सान उठाना पड़ता है ।

जब भी कोई प्राकृतिक विपदा आती है तो किसानों की वर्षों कि मेहनत पर पानी फेर देती है बुरी तरह से जैसे मूसलाधार बारिश का होना, अत्यधिक गर्मी से सूखा पद जाना जिससे होता कुछ यू है की किसानों की फसल तबाह व बर्बाद हो जाती है इसी समस्या को समाधान करने और इससे होने वाली नुक़सान कि भरपायी करने की कोसीस झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड फसल राहत योजना 2023 जेआरएफआर JRFRY के ज़रिए किया जा रहा है ।

तो दोस्तों अगर आप भी इस योजना JRFRY Jharkhand gov in में आवेदन करना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक ज़रूर पढ़े.

हमने इस आर्टिकल में सभी प्रश्नों का जवाब देने की कोसीस कि है जैसे के कैसे आप इस योजना झारखंड राज्य फसल राहत योजना में आवेदन कर सकते है, स्टेटस चेक कैसे कर सकते है, घोषणा पत्र कहा से डाउनलोड कर सकते है .

झारखंड राज्य फसल राहत योजना का आधिकारिक वेब साईट क्या है कैसे आप लॉगिन कर सकते है आदि के बारेमे तो बने रहिए हमारे इस आर्टिकल में ।

मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना eKYC– झारखंड के किसानों के लिए है है सूखाड राहत योजना जिसके तहत आपको मिलेगी आर्थिक मदद जानिए के है प्रोसेस

Mukhyamantri Fasal Rahat Yojana Jharkhand के बारेमे सामान्य जानकारी

Table of Contents

योजना का नाम झारखंड फसल राहत योजना 2023 [ JRFRY ]
राज्य झारखंड
उद्देश्य प्राकृतिक कारण से नष्ट हुए फसल कि भरपायी करना
किसके द्वारा झारखंड सरकार के द्वारा / हेमन्त सरकार के द्वारा
लाभ जिनका फसल बर्बाद होगा किसी प्राकृतिक कारण से उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी
किसको लाभ होगा झारखंड के किसानों को जिनका फसल किसी प्राकृतिक कारण से बर्बाद होगा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
official website https://jrfry.jharkhand.gov.in/hi/
हेल्पलाइन नंबर 1800 1231136
हेल्पदेस्क ईमेल jrfryhelpdesk@gmail.com

झारखंड फसल राहत योजना क्या है fasal rahat yojana last date

jrfry.Jharkhand.gov.in योजना झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा लायी गई एक ऐसी स्कीम है .

जिसके तहत राज्य में जीतने भी किसान है और किसी प्राकृतिक आपदा के कारण उनका फसल नष्ट या बर्बाद होता है तो उनको राज्य सरकार की तरफ़ से मुआब्जा के तौर पर आर्थिक मदद की जाएगी ।

Jharkhand Crop Releif Scheme 2023 के तहत यदि आपका फसल का नुक़सान हुवा होगा तो सरकार फ़ौरी तौर पर आपकी मदद के लिए राशि प्रदान करेगी .

जिससे आप अपनी स्तिथि को बेहतर बना सकते है तो आपके मन में बिह यही सवाल आराहा होगा की आख़िर सरकार कितनी रक़म देगी और क्या क्या शर्ते है .

आपके जानकारी के लिये बता दे अगर आपकी फसल का नुस्कान 30% से 50% के बीच में हुई है तो आपको झारखंड राज्य फसल राहत योजना में तहत प्रति एकड़ 3000 की रक़म दी जाएगी.

और यदि आपकी फसल का नुस्कान 50% से ज़्यादा हुई होगी तो आपको झारखंड राज्य फसल राहत योजना के अंर्तगत प्रति एकड़ रू 4000 की धनराशि प्रदान की जाएगी।

फसल राहत योजना के लिए झारखंड सरकार के द्वारा इस योजना झारखंड राज्य फसल राहत योजना के लिए 2000 करोड़ का बजेट छुट्याया गया है ।

इस योजना का लाभ लेने के लिये आपको इस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आपण आवेदन करना होगा तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते है .

झारखंड राज्य फसल राहत योजना में आवेदन करनेवाला इंसान झारखंड का निवासी होना ज़रूरी है तथा उसकी उम्र कमसे कम 18 वर्ष तो होना ही चाहिए.

झारखंड राज्य फसल राहत योजना का लाभ लेने के लिये अगर आप ने अभी तक अपना EKYC नहीं कराया है तो आपको जल्दी ही पोर्टल पर जाकर अपना EKYC करा लीजिए तभी आप इस योजना झारखंड फसल राहत योजना का लाभ ले सकते है ।

झारखंड राज्य फसल राहत योजना के लाभ एवं विशेषताएँ ( Jharkhand Fasal Rahat Yojana Gov In Benefits)

  • यह योजना मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा झारखंड में चले जा रहा है
  • इस योजना के लिए 18 वर्ष से ऊपर के किसान आवेदन कर सकते है
  • इस योजना में आवेदन करनेवाला झारखंड का निवासी होना आवश्यक है
  • इस योजना के लिए 2000 करोड़ की बजट निकाला गया है
  • इस योजना का आवेदन कर ने का अंतिम मिति 30 सितंबर 2023 तक का है
  • इस योजना में अभी तक 4540737 नागरिकों ने अपना पंजीकरण कराया है
  • इस योजना में रबी 2023 -24 के लिए 537571 नागरिकों ने आवेदन किया है
  • इस योजना में अभी तक ख़रीफ़ ले लिए 1713474 किसानों ने आवेदन किया है
  • इस योजना के तहत आपको आर्थिक मादा की जाएगी
  • इस योजना के तहत यदि आपकी फसल 30 से 50 % के बीच में नुक़सान हुवा है तो आपको प्रति एकड़ रू 3000 का मुआवजा मिलेगा
  • अगर आपकी फसल 50% से अधिक का नुक़सान हुआ है तो आप को प्रति एकड़ रू 4000 की दर से आपको पैसा मिलेगा
  • अधिक से अधिक 5 एकड़ तक मात्र आपको मुआवज़ा दिया जाएगा

झारखंड फसल राहत योजना के लिए पात्रता ( Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana JRFRY Eligibility )

झारखंड राज्य फसल राहत योजना
  • आवेदन करनेवाले किसान झारखंड का निवासी होना चाहिए
  • इस योजना में सभी बटायीदार किसान और रैयत किसान दोनों ही आवेदन कर सकते है
  • इस योजना में आवेदन करनेवाला किसान का आधार नंबर बायोमेट्रिक प्रणाली से प्रमाणित करना होगा यानी EKYC के ज़रिए प्रूफ करना होगा
  • आवेदन करने वाला किसान का उम्र 18 वर्ष से ज़्यादा होना आवश्यक है
  • आवेदन करनेवाले किसान का आधार नंबर वैध होना चाहिए

फसल राहत योजना झारखंड के ज़रूरी डॉक्युमेंट्स ( Fasal Rahat Yojana Jharkhand Documents)

  • आधार नंबर
  • बैंक खाता जो आधार से लिंक हुआ हो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • घोषणा पत्र रैयत और वटाईदार किसान के द्वारा
  • वंशावली
  • राजस्व रसीद या भू स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • सरकारी ज़मीन पर खेती करने के लिए राजस्व विभाग से निर्गत बंदोबस्ती पट्टा
झारखंड राज्य  फसल राहत योजना

झारखंड फसल राहत योजना Terms And Conditions

झारखंड राज्य फसल राहत योजना

झारखंड राज्य फसल राहत योजना Last Date

अगर आप झारखंड फसल राहत योजना में अपना आवेदन करना चाहते है तो आप को बता दे के आपको इस योजना में 3 अगस्त 2023 के बाद से 30 सितंबर 2023 से पहले करना होगा .

तभी आप इस योजना झारखंड फसल राहत योजना का लाभ ले सकेंगे नहो तो उसके बाद आवेदन बंद कर दिया जाएगा सो देर ना करे जल्दी ही पोर्टल पर जाके आवेदन करे ।

fasal rahat yojana last date 30 सितंबर है इस डेट से पहले आपको इस योजना में अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है तभी आप झारखंड राज्य फसल राहत योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

झारखंड राज्य फसल राहत योजना last date

झारखंड राज्य फसल राहत योजना Form PDF – झारखंड फसल राहत योजना फॉर्म pdf 2023

दोस्तों यदि इस योजना झारखंड राज्य फसल राहत योजना form pdf का फॉर्म डाउनलोआ करना चाहते है तो आप को नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

झारखंड राज्य फसल  राहत योजना Form PDF
  • सबसे पहले आपको इस योजना झारखंड राज्य फसल राहत योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद अब आपको होम पेज आपको किसान पंजीकरण करे का ऑप्शन राइट साइड में ऊपर के तरफ़ दिख जाएगा
  • उस पर आपको क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपने सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा
झारखंड राज्य फसल राहत योजना PDF
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी हुई सभी जानकारी को भरना होगा
  • और नीचे टिक कर देने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसे 2 मिंट के अंदर आपको यूएस बॉक्स में दर्ज करना होगा
  • इतना करने के बाद आपके सामने झारखंड राज्य फसल राहत योजना form pdf आजाएगा .

किसान सूखा राहत योजना Apply Online ( Jharkhand Fasal Rahat Yojana Online Apply )

दोस्तों अगर आप इस योजना JRFRY Jharkhand gov in Registration में आवेदन करना चाहते है और झारखंड राज्य फसल राहत योजना का लाभ लेना चाहते है तो नीचे दिये गये स्टेप्स को हूँ बहू फ़ॉलो करिए आप को बता दे के झारखंड राज्य फसल राहत योजना में आप 3 अगस्त से लेकर 30 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते है ।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद किसान पंजीकरण करे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिस्म आपको अपना नाम,आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा और नीचे दिये गये बॉक्स को टिक करना होगा
  • इतना करते ही आपके पास आपके मोबाइल में OTP आएगा जिसे आपको वहाँ पर दर्ज करना होगा
  • ओटीपी दर्ज करने की बाद अगर आपने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में अपना पंजीकरण किया हुआ है तो आपकी डेटेल्स उस फॉर्म में स्वतः भर कर आ जाएगी जिसे आपको एक बार चेक करना होगा अगर कोई ग़लत इनफार्मेशन वहाँ डाला हुआ है तो आप उसे ठीक कर ले
  • अब आपको अपना पासवर्ड डालना होगा
  • पासवर्ड डालने के बाद अब आपको कैप्चा डाल कर अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • और इस तरह इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना किसान सूखा राहत योजना Apply Online में अपना पंजीकरण कर सकते है ।

राहत फसल योजना में लॉगिन कैसे करे ( Jharkhand Fasal Rahat Yojana Login )

दोस्तों अगर आप इस योजना JRFRY Jharkhand gov in Login के पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते है तो आप नीचे बताए गये स्टेप्स को फ़ॉलो करे आप इस योजना में दो तरीको से लॉगिन कर सकते है एक है लॉगिन विथ पासवर्ड और दूसरा है लॉगिन विथ ओटीपी ।

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Login with password

  • सबसे पहले आपको झारखंड राज्य फसल राहत योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद होम स्क्रीन पर पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जो कि ऊपर के हैडर सेक्शन में दिया हुआ है
  • अब आपको किसान लॉगिन करे के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इतना करते ही अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जो कुछ इस प्रकार होगा
Jharkhand  Fasal Rahat Yojana Login )
  • अब आपको इस फॉर्म में सबसे ऊपर दिये गये दो ऑप्शन में से किसी एक को choose करना है मोबाइल या आधार में से किसी एक का चयन करे
  • उसके बाद अब आपको फसल मौसम का चयन करना होगा
  • फिर अगर आपने मोबाइल नंबर का चयन किया है तो मोबाइल नंबर डाले और अगर आधार का किया है तो आधार नंबर डाले
  • उसके बाद अपना पासवर्ड और कैप्चा डाल कर लॉगिन के बटन पर क्लिक करे
  • इस तरह से आप इस योजना में लॉगिन कर सकते है

झारखंड राज्य फसल राहत योजना चेक स्टेटस ( Jharkhand Fasal Rahat Yojana check status )

दोस्तों आप को इस योजना JRFRY Status में किए गये आवेदन कि स्तिथि देखने के लिए नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • अब आपके सामने होम स्क्रीन पर विवरण देखे का ऑप्शन स्क्रीन के बाई साइड में दिखायी देगा उस लिंक पर क्लिक करे
  • जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप के स्क्रीन पर इस योजना झारखंड राज्य फसल राहत योजना status से जुड़ी तमाम विवरण नज़र आ जाएगी

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana List 2022

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • अब आपके सामने होम स्क्रीन पर विवरण देखे का ऑप्शन स्क्रीन के बाई साइड में दिखायी देगा उस लिंक पर क्लिक करे
  • जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप के स्क्रीन पर इस योजना से जुड़ी तमाम विवरण नज़र आ जाएगी
jharkhand fasal rahat yojana 2022 list

झारखंड राज्य फसल राहत योजना कांटैक्ट विवरण ( JRFRY Contact Number)

  • सबसे पेल आपको झारखंड राज्य फसल राहत योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद होम पेज पर राइट साइड में ऊपर की तरफ़ हैडर में संपर्क करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो अब आप के सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगी
  • जहां आपको इस योजना से जुड़ी सभी कांटैक्ट का लिस्ट दिख जाएगा

JRFRY Contact Details

संबंधित विभाग नाम ईमेल आईडी
आईसीटी संबंधित ज़फ़र अली zafar.ali@in.ey.com
पीएफ़मीएस संबंधित रंजित कुमार spmupfmsjharkhand@gmail.com
JRFRY सपोर्ट संबंधित *****jrfryhelpdesk@gmail.com
सभी प्रकार की समस्या के लिए किसान कॉल सेंटर 1800 1231136

झारखंड राज्य फसल राहत योजना पावती कैसे निकाले

  • सबसे पहेले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • फिर होम स्क्रीन पर राइट साइड में पावती डाउनलोड करे का ऑप्शन दिखे गा उस पर क्लिक करे
  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगी
JRFRY pavati download
  • अब आप को इस फॉर्म में माँगी गई जानकारी जैसे फसल मौसम का चयन करे, रजिस्ट्रेशन,मोबाइल नंबर और आधार नंबर में से किसी एक को सेलेक्ट करे
  • उसके बाद नीचे अगर आपने आधार नंबर का चयन किया है तो आप अपना आधार नंबर दल कर अब आपको सबमिट करे के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • और इस तरह से आप इन स्टेप्स को फॉलो करके jharkhand fasal rahat yojana ka pavati download कर सकते है

झारखंड राज्य फसल राहत योजना में अपनी शिकायत कैसे दर्ज कराए

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपको होम पेज पर राइट साइड में अपर की तरफ़ शिकायत दर्ज करे का ऑप्शन दीखेगा
  • उस पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे
  • उस के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डाल ना होगा
  • उसके बाद गेट ओटीपी के ऊपर क्लिक करना है
  • उसके बाद अब आपको OTP दर्ज करना है और अगले स्टेप में आपको अपनी शिकायत लिख देनी है
  • शिकायत लिख देने के बाद अब आपको कंप्लेन रजिस्टर्ड के प्रक्रिया को पूरा करे
  • इतना करने के बाद आपकी कंप्लेन रजिस्टर्ड कर ली जाएगी

झारखंड राज्य फसल राहत योजना प्रज्ञा केंद्र लॉगिन कैसे करे ( Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana CSC Login )

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपको होम पेज पर राइट साइड में अपर की तरफ़ प्रज्ञा केंद्र लॉगिन करे का ऑप्शन दीखेगा
  • उस पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे
  • क्लिक करते ही यह आप को एक नया विंडो में ले कर जाएगी जहां आपको इस प्रकार का एक फॉर्म दिख जाएगा
  • यूएस फॉर्म में आपको अपनी यूज़रनेम और पासवर्ड और Captcha text दर्ज करना होगा
  • माँगी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद अगर आप चाहे तो remember me के ऑप्शन पर टिक कर ले
  • इतना करने के बाद आप को Sign In के बटन पर क्लिक करना होगा
  • इस तरह से इन स्टेप्स को फॉलो करके आप Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana CSC Login कर सकते है ।

झारखंड राज्य फसल राहत योजना eKYC ( Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana eKYC )

दोस्तों अगर आप ने किसान फ़सल राहत योजना में आवेदन कर रखा है और आप इस योजना में अपना ekyc कराना चाहते है तो आप को इस योजना के आधिकारिक साईट पर जाना होगा और नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

आप को बता दे के आप को ekyc करने के लिए आपसे 14 रुपये की फ़ीस ली जाती है जब आप सबमिट करेंगे तब तो आइए आगे हम सबमिट करने के प्रोसेस तक कैसे पहुँच सकते है इस के बारेमे जानते है ।

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उस्केबाद अब आपको होमपेज पर राइट साइड के तरफ़ ऊपर में प्रज्ञा केंद्र लॉगिन करे के ऑप्शन दिखायी देगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • इतना करने के पश्चात अब आपको बाये साइड में नीचे के तरफ़ केवल निःशुल्क eKYC करे का ऑप्शन दिखायी देगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • जैसे ही आप केवल निःशुल्क eKYC करे पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपका आधार नंबर माँगा जाएगा
  • अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद ठीक नीचे दिये गये proceed to only eKYC only के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इतना करने के पश्चात अब आपको ज़रूरी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करके अटैच करना है और अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • और इस तरह इन बतायी गई स्टेप्स को फॉलो करके आप झारखंड राज्य फसल राहत योजना ekyc last date कर सकते है ।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana Ghoshna Patra Pdf ( घोषणा पत्र पी डे एफ़ )

  • सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपको होम पेज पर राइट साइड में अपर की तरफ़ डाउनलोड का ऑप्शन दीखेगा
  • उस पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे
  • जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगी जो कुछ इस प्रकार की होगी
Jharkhand Fasal Rahat Yojana Ghoshna Patra Pdf
  • अब आपको रैयत किसान की घोषणा पत्र डाउनलोड करना है तो 3 नंबर के ऑप्शन में दिए गये डाउनलोड के लिंक के ऊपर क्लिक करे
  • और अगर आपको बटाईदार किसान का घोषणा पत्र डाउनलोड करना है तो 5 नंबर के ऑप्शन में दिए गये डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करे
  • इस तरह से आप इन स्टेप्स को फॉलो कर के झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना ghoshna patra को डाउनलोड कर सकते है ।

JRFRY FAQ

jharkhand fasal rahat yojana kya hai ?

झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा लायी गई एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत राज्य में जीतने भी किसान है और किसी प्राकृतिक आपदा के कारण उनका फसल नष्ट या बर्बाद होता है तो उनको राज्य सरकार की तरफ़ से मुआब्जा के तौर पर आर्थिक मदद की जाएगी ।

jharkhand fasal rahat yojana list?

झारखंड फसल राहत योजना का लिस्ट देखने के लिए आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://jrfry.jharkhand.gov.in/hi/ पर जाना होगा ।

jharkhand fasal rahat yojana official website?

इस योजना का ऑफिसियल वेबसाइट है https://jrfry.jharkhand.gov.in/hi/

Jharkhand Fasal Rahat Yojana Last Date?

इस योजना का लास्ट डेट अंतिम तिथि 3 अगस्त से ले कर 30 सेंप्टेम्बर 2023 तक है

होम पेज क्लिक हेयर
जॉइन आवर टेलीग्राम ग्रुप क्लिक हेयर

You May Also Like

Leave a comment