Pradhanmantri Svanidhi Yojana Ka Labh Kaise Le 2023-प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ कैसे लें

दोस्तों आज हम आपको Pradhanmantri Svanidhi Yojana Ka Labh Kaise Leप्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ कैसे ले इस के बारेमे बतानेवाले है। जैसा के आप सब जानते है। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा साल 2020 में कोविड के बाद प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का प्रारभ किया गया।

इस योजना के चालू करने के पीछे बस एक ही उद्देश्य था की कोविड जिन स्ट्रीट्स वेंडोर्स की बिज़नेस कोविड में तबाह होगाया था वह लोग अपनी दुकानदारी को फिर से नये तरीक़े और सरकार की सहायता से पुनः अपना कारोबार खड़ा कर पाये और अपनी जीविका चला पाये।

जैसा के हम सब ने देख की कोविड का टाइम कितना मुश्किल था एक ग़रीब वर्ग के लोगो को जिनका कमाई का ज़रिया सिर्फ़ एक ही होता है जाओ कि होता है उनका रॉड किनारे,बस स्टैंड,रेलवे स्टैंड पर लगाया गया दोकान जिसकी मदद से वह लोग अपना जीवन चलाते है। मगर कोविड के बाद से उनको अपना बिज़नेस फिर से खड़ा करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पद रहा था इसी वजह से इस समस्या को ख़त्म करने के लिए केंद्र सरकार ने एक स्कीम निकाला जिसका नाम pm svanidhi yojana रखा गया।

पीएम स्वनिधि योजना के तहत उन स्ट्रीट्स वेंडोर्स को रू 10,000 से 20,000 हज़ार तक का लोन देने का प्रावधान बनाया गया जिसे ले कर वह लोग फिर से अपना ब्यापार को बढ़ा सके और अपनी ज़िंदगी आसानी से बसर कर सकते है। और इस योजना में लोन लेने की बहुत ही आसान प्रक्रिया थी ।

तो आइए आज हम आप को इस योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ कैसे लें सकते है इस के बारीमे हम आपको विस्तार में बताने वाले है। और इतना ही नहीं आप इस योजना के तहत कैसे अप्लाई कर सकते है, पात्रता क्या है, किन किन काग़ज़ात का आपको आवश्यकता पद सकती है इन सभी चिज्जो की जानकारी हम आपको मुहैया करनेवाले है। तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और इस का लाभ उठाइए।

Pradhanmantri Svanidhi Yojana Ka Labh Kaise Le

Pradhanmantri Svanidhi Yojana

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लेने के लिए आपको इन सभी चिज्जो का ध्यान रखना होगा तभी जाके आप इस योजना का लाभ ले सकते है। आप को बतादे इस योजना के तहत आपको लोन दिया जाता है जिसे आपको एक निश्चित समय पे चुकाना होता है। अगर आप अपने टोके हुए समय पर लोन चुका देते है तो अगली बड़ी आपको लोन का अमाउंट बढ़ा कर दिया जाता है। pradhanmantri svanidhi yojana का लाभ लेने के लिये आपको नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल साईट पर जाना होगा
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आएगा
  • इसके बाद आपको प्लानिंग टू अप्लाई फॉर लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • जिसके बाद अब आपको तीन स्टेप्स को पढ़कर आप नीचे के और दया साइड में व्यू मोर के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • अब आप जितना भी आमाउंट का लोन लेना चाहते है उतना अमाउंट को सेलेक्ट करे
  • फिर अब आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैपचा को भर कर otp के लिए request करे
  • रिक्वेस्ट करने के बाद अब आपके मोबाइल में ओ टी पी कोड आएगा जिस कोड को आप को वहाँ पर डाल कर वेरीफाई कर लेना है
  • इतना करने के बाद अब प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा
  • इस फॉर्म को अब आप डाउनलोड करले और इस में पूछी हुई सभी जानकारी को भर्दे
  • उसके बाद ज़रूरी कागजातों भी अटैचकार्ड कर के आप सबमिट पर क्लिक करे
  • और इस तरह आप इस योजना का लाभ के सकते है।

Pradhanmantri Svanidhi Yojana New Update

pradhanmantri svnidhi yojana ka labh kaise le

आपको बतादे के इस योजना यानी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को दिसंबर 2024 तक के लिए क्रियान्वित कर दिया गया है। और साथ थी साथ तीसरी किस्त की लोन अमाउंट को भी बढ़ा कर 30,000 कर दिया गया है अगर आप अपनी लोन का आमाउंट टाइम पर पूरा भुझाते है तो आप को इस का अम्माउंट भी बढ़ा कर मिल सकता है।

कौन कौन प्रधानमंत्री स्ट्रीट्स वेंडोर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में अप्लाई कर सकते है

इस योजना में जीतने भी छोटे ब्यापारी,जैसे के कोई भी चाय बेचनेवाले, रेहड़ी बाले,पकौड़े बेचनेवाले,और तरकारी बेचनेवाले, फलफूल बेचनेवाले, सब्ज़ी बेचनेवाले आदि और भी ऐसे ही छोटो मोटे दुकानदार जो की रोड साइड में अपना बिज़नेस ब्यापार कर के ज़िंदगी गुजरते है वह सब इस योजना में अप्लाई कर सकते है और वह सब इस योजना के लिए पात्र माने जाएँगे।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए पात्रता

  • आबेदन करनेवाला भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड पैन कार्ड होना चाहिए
  • स्वयं का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है
  • आप किसी ना किसी क्षेत्र में कार्यरत होना चाहिए
  • आप के पास आधार कार्ड से लिंक किया हुवा मोबाइल नंबर भी होना आवश्यक है

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ कैसे ले ये जानने से पहले आइए यह जान लेते है की इस योजना का क्या लाभ है तो चलिए हम अब आपको इस योजना का लाभ के बारेमे बताते है।

  • इस योजना के तहत आप को 10,000 से लेकर 50,000 तक का लोन मिलता है
  • देश के जीतने भी छोटे ब्यापारी जो की रोड किनारे अपना छोटा मोटा शॉप लगाकर अपनी जीविका चलाते है वह सब इस योजना में अप्लाई कर सकते है
  • ये योजना केंद्र सरकार की और से चलायी जा रही है
  • यह योजना दिसंबर 2024 तक के लिए ऐक्टिव है
  • इस योजना के माध्यम से कुल पचास लाख से ज़्यादा लोगो को बेनिफिट पहुँचाया जाएगा
  • इस योजना के तहत पायी गई लोन पर आपको सात प्रतिशत का ब्याज चुकाना पड़ेगा
  • इस योजना के द्वारा लिए गये लोन अगर आप नहीं चुका पाये है तो जरीवना का कोई प्रावधान नहीं बनाया गया है
  • इस योजना को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों ही तरीको से भर सकते है।
  • स्ट्रीट्स वेंडोर्स को फिर से अपना ब्यापार शुरू करने में आर्थिक मदद मिलेगी
  • ग़रीब लोगो का ज़िंदगी आसानी होगी और उनकी लाइफ स्टैण्डर्ड में एक सकारात्मक परिवर्तन होगा।

FAQ

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का वेबसाइट क्या है ?

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का ऑफिसियल साईट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ है ।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना कब चालू किया गया ?

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को 2020 में सुरू किया गया।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना हेल्पलाइन नंबर

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का हेल्पलाइन नंबर 01123062850

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लास्ट डेट

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लास्ट डेट दिसंबर 2024 है ।

CONCLUSION

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में आपको बताया के आप Pradhanmantri Svanidhi yojana ka labh kaise le उम्मीद है आप को यह हमारा छोटा सा आर्टिकल पसन्द आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद।

join our telegram group click here
pm gram sadak yojana click here
pradhanmantri matritav vandana yojana padhe

Leave a comment