Chatravriti Scholarship Yojana 2023- प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना

दोस्तों आज हम आपको pradhanmantri chatravriti scholarship yojana के बारेमे बताने वाले है । यह योजना प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुरू किया है जिस के अन्तर्गत किसी भी आतंकी हमले और नक्सली हमले में शहीद हुए पूर्व आर्मी या पुलिस ऑफिसर के बचो की पढ़ाई के लिए बनाया गया है।

इस योजना के अंतर्गत एक्स मिलिट्री ऑफिसर एवं एक्स पुलिस ऑफिसर के बचे ऊँच शिक्षा से वंचित ना रह जाये इसी समस्या को समाधान करने में मदद करेगी । और उनके बचो कि शिक्षा पाने का अधिकार को भी सुनिश्चित करता है।

chatravriti scholarship yojana के तहत 5500 स्टूडेंट्स का कोटा रखा गया है जिस में से 2750 लड़कों और बाक़ी की 2750 लड़कियों के लिए तय किया गया है। इस योजना के तहत लड़कों को रू 2000 से 2500 तक का मंथली राशि और लड़कियों के लिए रू 2250 से 3000 तक की स्कालरशिप प्रदान की जाएगी जॉकी उन्हें सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी ऊँच शिक्षा पर खर्च करना होगा ।

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना में आप्ली करने के लिये आप को अपनी इंटर के एग्जाम में कम से कम 60 % का रिजल्ट लाना अनिवार्य है यदि आप इस से कम परसेंटेज लाते है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जाएँगे । इस योजना में एप्लीकेबल होने के लिए आपको 10+2 में एग्रीगेट मार्क्स 60% रिजल्ट लाना हो होगा तभी आप इस योजना में अप्लाई कर सकते है।

pm chatravriti scholarship scheme में आप कैसे आवेदन कर सकते इस का प्रोसेस क्या है और कौन सी बातो का ध्यान रखना होगा इन सभी जानकारी को आज हम इस लेख में समेटने वाले है तो कृपा करके इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

pm kisan samman nidhi yojana ki 14 kist huyi jari

Chatravriti Scholorship Yojana Kya Hai

Table of Contents

pradhanmantri chatravriti yojana केंद्रीय सरकार के द्वारा चलाया गाया स्कीम है जिसे श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लाया गाया है जिसे देश के लिए शहीद हुए पूर्व सैनिक और पुलिस कर्मी के बचो तथा उनके बिधवाओ को ऊँच शिक्षा हासिल करने में थोड़ी सी सहायता कर सके।

इस योजना के तहत देश के सभी पात्र उम्मीदवार को दो हज़ार से ले कर तीन हज़ार की छात्रवृति प्रति माह प्रदान की जाएगी और यह तब तक दिया जायेगा जब तक उनका कोर्स कम्पलीट ना हो जाये इस योजना के केवल 5500 की कोटा है जो कि लड़कों और लड़कीयो में फिफ्टी फिफ्टी बाटा गया है यानी लड़कों के लिए 2750 और लड़कियों के लिए भी 2750 सिट रखी गई है।

पीएम स्कॉलरशिप योजना के तहत एक्स पुलिसकर्मी, आर्मी ऑफिसर,कोस्ट गार्ड आदि के बचे और इनकी बिधवाओ को आर्थिक मदद की जाएगी । यह केंद्र सरकार की तरफ़ से लायी गई एक फ्लैगशिप स्कीम है ।इस योजना में आप केवल एक मोबाइल , कंप्यूटर,लैपटॉप और एक अच्छी इंटरनेट कनेक्शन की मदद से घर बैठे ही अप्लाई कर सकते है।

कैसे आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का ले सकते है लाभ जानिए इस पोस्ट में

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना हाईलाइट्स

योजना का नाम pradhanmantri chatravriti yojana
किसके द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
किस राज्य में ऑल ओवर इंडिया
लाभार्थी भारत देश के नागरिक
लाभ क्या है 2000 से 3000 तक का छात्रवृति हरेक महीने
ऑफिसियल वेबसाइट http://ksb.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 011 26715250

pradhanmantri chatravriti yojana का उद्देश्य क्या है

Chatravriti Scholarship Yojana

प्रधामंत्री योजना का उद्देश्य ये है कि जितने भी सरकारी फ़ौज और पुलिस कर्मी, कोस्ट गार्ड और ऐसे सर्विसेज़ में नौकरी करने वाले लोग जिनकी जान या तो कोई आतंकी हमले तथा किसी नक्सली हमले के अंदर चली गई है या वह फिर अपांग हो चुके है उनकी बचो और उनकी बिधवाओ को ऊँच शिक्षा हासिल करने तथा कोई प्रोफेशनल कोर्स करने में सरकार उनकी आर्थिक मदद कर सके इसी उद्देश्य के साथ इस योजना का प्रारंभ किया गया।

इस योजना Chatravriti Scholarship Yojana के मार्फ़त देश भर में कुल 5500 पात्र लड़के तथा लड़कियों और बिधवाओ को इस योजना का लाभ दिया जाएगा ताकि आगे चल कर वह अपना ज़िंदगी बेहतर बना सके और अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ कर अपना और देश का नाम रोशन कर सके।

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के लाभ और विशेषताएँ निम्न प्रकार के है जिन्हें हम नीचे बुँदाओ के माध्यम से आपके समक्ष रख रहे है ।

  • यह एक केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रित योजना है
  • इस योजना को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रारंभ किया गया
  • इस योजना के तहत देश भर के नागरिक इस का लाभ ले सकेंगे
  • इस योजना के टोटल 5500 सिट है
  • इस योजना के तहत एलिजिबल कैंडिडेट को हरेक महीने दो ज़हर से लेकर तीन हज़ार तक का छात्रवृति प्रदान की जाएगी
  • इस योजना से एक्स मिलिटरी और पुलिस कर्मी के बचो और उनकी बिधवाओ का भला होगा
  • इस योजना के अन्तर्गत लड़कों को २००० से लेकर २५००० का छात्रवृति हरेक महीने मिलेगा
  • इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को २२५० से लेकर ३००० तक का छात्रवृति हर महीने मिलेगा
  • इस योजना में बहुत से प्रोफेशनल कोर्स करने का बिकल्प है
  • मगर आप इस योजना में केवल एक ही प्रोफेशनल कोर्स का सकेंगे जिसके लिए सरकार आपको छात्रवृति प्रदान करेगी
  • इस योजना में आपको स्कॉलरशिप आप के द्वारा चयन किया गया कोर्स के टाइम पीरियड तक स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा
  • आई योजना में अगर आप एक ही टाइम पर दो कोर्स के लिए आप्ली करते है तो उसमे से केवल एक कोर्स के लिए ही सरकार आपको स्कॉलरशिप प्रदान करेगी
  • इस योजना के रजिस्ट्रेशन के दौरान कोई त्रुटि होने पर आपको 10 दिन का समय मिलता है उसे करेक्ट करने के लिए
  • इस योजना के अंतर्गत देश से बाहर पढ़नेवालों को कोई स्कॉलरशिप नहीं दिया जाएगा
  • इस योजना में केवल वही लोग आवेदन कर सकते है जिनकी वार्षिक आमदनी 6 लाख से कम हो

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के लिए ज़रूरी काग़ज़ात क्या है

इस योजना के लिए चाहनेवाली सभी काग़ज़ात का विवरण कुछ इस प्रकार के है।

  • वार्षिक आमदनी का प्रमाणपत्र
  • इंटर का मार्कशीट फ़ोटोकॉपी
  • स्थायी निवासी प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र ANNEXURE – 1 के अनुसार

प्रधानमंत्री छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना पात्रता

इस योजना Chatravriti Scholarship Yojana में अप्लाई करने हेतु आपको निम्न बाटो का ध्यान रखना होगा जो कि एचएमएनए नीचे बताया है

  • इस योजना के लिए एक्स मिलिटरी तथा पुलिस कर्मी के बचे और बिधवा पत्नी ही इस योजना के लिए पात्र है
  • इस योजना के लाभ लेने के लिये आपको इंटर के एग्जाम में न्यूनतम 60% लाना अनिवार्य है
  • जिनकी वार्षिक आमदनी 6 लाख है कम है अहि इस योजना का हिस्सा बन सकते है
  • ऐसे पुलिस कर्मी तथा मिलिट्री जो शहीद हो चुके उन्हीं के बचे और उनकी पत्नी इस योजना के लिए पात्र माने जाएँगे

पीएम छात्रवृति योजना में आवेदन कैसे करे

आपको इस योजना Chatravriti Scholarship Yojana में आवेदन करने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा आपको बतादे इस योजना में आप 31 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जॉकी हमने ऊपार बताया हुवा है
  • उसके बाद अब आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नीचे दिये गये जानकारी को भरना होगा
  • नाम
  • सर्विस नंबर ऑफ़ ESM
  • रैंक ऑफ़ ESM
  • कंसर्ड RSB
  • आधार कार्ड नंबर
  • जन्म मिति
  • एनरोलमेंट की तिथि
  • रिटायर्ड होने के दिन की तिथि
  • पिता का नाम
  • पति का नाम
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • सर्विस टाइप ऑफ़ ESM
  • बैंक डिटेल्स
  • अपना स्थायी पता
  • इतना करके आप पहला रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर लेंगे उसके बाद अब आपको दूसरी फॉर्म भरना होगा
  • दूसरी फॉर्म में आपको नीचे दिये गये जानकारी को भरना होगा
  • घर का नंबर
  • रोड का नाम और स्ट्रीट नंबर
  • शहर कौन सा है शहर का नाम
  • गाओ का नाम,शहर का नाम और स्टेट का नाम
  • अब जिल्ले का चयन करना होगा
  • फिर देश का चयन करना होगा
  • उसके बाद आपको अब पिन कोड डालना होगा
  • अब आप से पूछा जायेगा कि क्या आपका बैंक आकाउंट आपके आधार से लिंक है उसमे आपको टिक करना होगा
  • टिक करने के बाद आपको अपना नाम,बैंक का नाम और बैंक के ब्रांच का नाम लिखना होगा
  • अब आपको वो अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा जो कि आपकी आधार से लिंक हो
  • अब सबसे नीचे आपको बैंक का IFSC कोड डालना होगा
  • अब लास्ट में आप से पूछा जायेगा कि क्या आपको किसी भी प्रकार का पेंशन मिलता है या नहीं अगर मिलता है तो आपको पेन्शनर के ऑप्शन का चयन करना होगा
  • अगर नहीं मिलता है तो आपको नोन पेन्शनर को सेलेक्ट करना होगा
  • इतना करने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज़ो को अपलोड करना होगा
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
  • सबमिट करने के पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा जिसे आपको सम्भाल कर रखना होगा फ्यूचर में उसे के लिये
  • और इन तमाम स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

Chatravriti Scholarship Yojana Renew kaise kare

जैसा के हमने आपको अपर ही बताया है कि इस योजना Chatravriti Scholarship Yojana द्वारा पायी जानेवाली छात्रवृति की टाइम पीरियड इस बात पर निर्भर करती है की आपकी कोर्स की ड्यूरेशन कितना है अगर आपकी कोर्स की ड्यूरेशन एक साल से अधिक की है तो इस योजना का लाभ लेने के लिये आपको अपनी स्कॉलरशिप स्कीम को अगले साल के लिये रिन्यू भी करना पड़ेगा तो आइए मैं आपको बताता हूँ के कैसे आप को अपना छात्रवृति योजना को रेन्यू करना है ।

आपको अपनी पीएम छात्रवृति योजना रिन्यू करने के लिये नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे के आप अपना छात्रवृति योजना का लाभ अगले वर्ष भी ले सकते है।

  • सबसे पहले आपको आधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको PMSS स्कीम का चयन करना होगा
  • अब आपको रिन्यूअल एप्लीकेशन में लॉगिन का बिकल्प चुनना होगा
  • अब आपके सामने ढेर सारे बिकल्प आयेंगे जिन में से आपको रिन्यूअल पर क्लिक करना होगा
  • रिन्यूअल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने लॉगिन का बटन आएगा यूएस पर क्लिक करे
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड दाल कर लॉगिन पर क्लिक करे
  • इतना करने के बाद अब आप को इस फॉर्म को फॉरवर्ड करना होगा
  • और इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना स्कॉलरशिप स्कीम रिन्यू कर सकते है एक ज़रूरी बात इस फॉर्म को आप फ्यूचर रेफ़्रेंस के लिए प्रिंट कर कर रख ले

Pradhanmantri Chatravriti Yojana Application Status Kaise Dekhe

प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम में अपना आवेदन का स्टेटस देखेंने के लिये इन स्टेप्स को फॉलो करे ।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • होमपेज खुलने के बाद स्टेटस एप्लीकेशन पर क्लिक करे
  • जैसे ही आप स्टेटस एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आप के सामने एक नया फॉर्म खुल कर सामने आएगा
  • उस फॉर्म में आप अपना डाक आईडी और वेरिफिकेशन कोड डालना होगा
  • इतना करने के बाद आपकी एप्लीकेशन की स्तिथि आप के स्क्रीन पर होगी
  • इस तरह से आप अपना आवेदन की स्तिथि को देख सकते है।

pradhanmantri chatravriti yojana के पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना Chatravriti Scholarship Yojana पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करे ।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • इतना करने के बाद एक फॉर्म सामने आएगा जिस्म आपको अपनी जानकारी भरना होगा जैसे अपना यूजरनेम,पासवर्ड और वेरिफिकेशन कोड
  • इतना करने के बाद अब आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा
  • और इस तरह से आप छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना के पोर्टल में लॉगिन कर सकते है।

छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना में आनेवाले इलीजिबल कोर्स की लिस्ट कैसे देखे

नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना Chatravriti Scholarship Yojana के अंतर्गत पात्र कोर्स की सूची को देख सकते है ।

  • सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद PMSS का चयन करे
  • अब आपको जनरल इनफार्मेशन के लिंक पर क्लिक करना है
  • फिर अब आपको एलिजिबल कोर्सेज के लिंक पीरी क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिस पेज के नीचे लेफ्ट साइड में CLICK HERE का ऑप्शन देखाई देगा यूएस पर क्लिक करे
  • जैसे ही आप क्लिक हेयर पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने सभी कोर्स की लिस्ट ओपन होजाएगी
  • इस तरीक़े से आप एलिजिबल कोर्सेज़ की लिस्ट देख सकते है

Chatravriti Scholarship Yojana कंप्लेन कैसे करें

आपको Chatravriti Scholarship Yojana के रिलेटेड अगर कोई सिकायत दर्ज करनी है तो आप नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करे ।

  • सबसे पहले ऑफिसियल साईट पर जाये
  • उसके बाद आपको पोस्ट ग्रीवंस के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • इतना करने के बाद अब आपके सामने एक ग्रीवंस फॉर्म सामने आएगा
  • उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नेम,आधार कार्ड नंबर,सर्विस नंबर,ESM कार्ड नंबर आदि दर्ज करने के बाद
  • इन सभी जनकारिकों भरने के आपकी क्या शिकायत क्या है सभी को बिस्तर से स्पष्ट करके लिखने के बाद अब आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा
  • सबमिट करते ही आपकी सिकायत दर्ज कर ली जाएगी

Chatravriti Scholarship Yojana शिकायत स्टेटस कैसे चेक करे

इस योजना के तहत आप अपनी द्वारा किए गये शिकायत कि स्टेटस को भी चेक कर सकते है कि आपकी शिकायत पर कितना काम हुवा और हो रहा है कि नहीं सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है ।

  • सबसे पहले ऑफिसियल साईट पर जाये
  • अब आपको ट्रैक ग्रीवेंस पर क्लिक करना होगा
  • इतना करने के बाद आपके सामने एक नया वेबपेज खुल कर आएगा जहां आपको एक फॉर्म दिखायी देगी
  • उस फॉर्म में ग्रीवेंस नंबर और वेरिफिकेशन कोड डालना होगा और सर्च करना होगा
  • इतना करते है आपके सामने आपकी शिकायत की स्टेटस आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी

Chatravriti Scholarship Yojana Contact Number

अगर आपके मन में इस योजना Chatravriti Scholarship Yojana से संबंधित कोई भी जिज्ञासा है तो आप नीचे दिये गये नंबर्स और ईमेल एड्रेस पर कांटैक्ट कर सकते है ।

contact phone number email id remarks
JD accounts26192359jdaccounts-ksb@desw.gov.infor accounts,affd related queries
JD PMSS 20862447jdpmssksb-mod@gov.infor PMSS related queries
JD ADM ,coord 26192360jd.cksb-mod@gov.infor MBBS and BDS admission educational etc related queries
JD POLICY 26188098jdpolicyksb-mod@gov.inpolicy related queries and esm card
JD Welfare20862446jdwelfare-ksb@desw.gov.inwelfare scheme related queries
Secretary KSB26192361secretaryksb@gmail.com

Chatravriti Scholarship Yojana helpline number

  • helpline number :- 01126 715250
  • helpline email desk :-ksbwebsitehelpline@gmail.com

FAQ ( FREQUENTLY ASKED QUESTION )

chatravriti scholarship yojana kya hai

छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलायी गई योजना है जो पूर्व सैनिक और पुलिस कर्मी के बचो और विधवावो को स्कॉलरशिप प्रदान करती है।

छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना के अन्तर्गत कितना पैसा मिलता है

इस योजना के तहत २००० से ३००० तक प्रति माह स्कॉलरशिप दी जाती है।

chatravriti scholarship yojana me ladko ko kitni dhanrashi milti hai

इस योजना के तहत लड़कों को २००० से लेकर २५००० तक का अमाउंट मिलता है।

छात्रवृति योजना के तहत लड़कियों को कितनी रक़म मिलती है ?

इस योजना के तहत लड़कियों को २२५० से ३००० तक की रक़म दी जाती है।

छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना में इनकम लिमिट कितनी है ?

इस योजना के लिए आवेदन करनेवाले का वार्षिक आय 6 लाख से कम होना आवश्यक है ।

छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना में आवेदन कैसे करें ?

इस योजना में अप्लाई करने के लिये आपको ksb.gov.in के साईट पर जाके आवेदन कर सकते है।

conclusion

दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना की छात्रवृति स्कॉलरशिप योजना Chatravriti Scholarship Yojana क्या है और कैसे आप इस योजना में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और इस योजना से जुड़ी सभी जानकारिया मैंने ऊपार उपलब्ध कराया है उम्मीद है आप को यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले जिससे उनका फ़ायदा हो सके और वह इस योजना Chatravriti Scholarship Yojana का लाभ उठा सके धन्यवाद ।

होम पेज क्लिक हेयर
जॉइन टेलीग्राम ग्रुप क्लिक हेयर

Leave a comment