Samajik Suraksha pension yojana rajasthan 2024

Rajasthan samajik suraksha pension scheme 2024, eligibility,criteria,how to apply, registration online, check status 

दोस्तों राजस्थान सरकार ले कर आयी है एक कमल की योजना जिसका नाम है Samajik suraksha pension yojana 2024 आपको बतादे की इस योजना के तहत राजस्थान सरकार पिछड़े बर्ग , बुजुर्ग ,बिकलांग,और अशमर्थ बृद्ध , बिदूर widow महिला को मंथली बेसिस पर एक निश्चित राशि प्रदान की जाएगी ।

फिर चाहे वह किसी जाती ,बर्ग या समुदाय से ही क्यों ना हो । दोस्तों सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत चार योजनाओं को सामिल किया गया है । जो कुछ इस प्रकार के है ।

१ – मुख्यमंत्री बृद्घजन  सम्मान पेंशन योजना, 

२ – मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना, 

३ – मुख्यमंत्री बिशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना  और 

४ – लघु एवम् सीमांत कृषक बृद्धजन पेंशन योजना ।

तो दोस्तों आइए इन सभी योजनाओं के बारेमे  नीचे बिस्तार  से समझते है ।

Samajik suraksha pension yojana rajasthan 2024- complete details 

samajik suraksha pension scheme  राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा लॉंच किया गया स्कीम है जो की राज्य के सभी बुजुर्ग , बृद्ध महिला तथा पुरुष , बिधवा औरतों , बिशेष योग्यजन के लिए  लाया गया है  फिर चाहे वह किसी भी समुदाये से  या किसी भी कास्ट से क्यों ना हो अपर क्लास , मिडल क्लास, तथा लोअर क्लास 

RAJSSP SCHEME 2024 का मुख्य उदेश्य ये है की हमारे समाज में मौजूद जीतने भी पिछड़ा बर्ग है उन्हें आर्थिक मदद के ज़रिए उनकी ज़िंदगी में सुधार किया जाये और उनकी जन्दगी को बेहतर बनाये जाये । Rajasthan social security pension scheme  के तहत सभी एलिजिबल आबेदनकारियो को मंथली बेसिस पर कुछ तय राशि डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में ट्रास्नफर कर दी जाएगी ।

 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में अप्लाई कैसे करना है और क्या क्या ज़रूरी काग़ज़ात है उन सब के बरेमे हम आपको नीचे बिस्तार से बतायेंगे तो कृपया इस लेख को पूरा अंत तक जरुरा पढ़े ।

Hightlights of Social security pension scheme rajasthan 2024

योजना का नाम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 
किस राज्य में लागू किया गया राजस्थान 
किसके द्वारा राजस्थान सरकार के द्वारा 
साल 2023
योजना का प्रकार पेंशन स्कीम 
आबेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन 
स्टेटस ऐक्टिव 
उद्देश्य राज्य के बुजुर्ग , बिकलांग,तलाकसुदा मर्द या औरत ,बिशेष योग्यजन ब्यक्तियों को पेंशन प्रदान करना 
लाभार्थी राज्य के बुजुर्ग , बिकलांग , तलाकसुदा मर्द या औरत ,और  बिशेष योग्यजन ब्याक्ति आदि 
आधिकारिक वेबसाइट https://ssp.rajasthan.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 01415111007,5111010,2740637
Helpdesk email id ssp-rj@nic.in

objective of RAJSSP 2024

 samajik suraksha pension scheme का मुख्य उद्देश्य ये है की अपने राज्य के अंदर के तमाम बुजुर्ग , बिकलांग , तलाकसुदा  मर्द या औरत को पेंशन के ज़रिए आर्थिक मदत पूगाया जाये और उनके जीवन स्तर को बढ़ाया जाये ताके  उनके ज़िंदगी को सवारा जा सके इसी सोच के साथ Rajasthan social security pension scheme की सुरू की गई ।

Required documents for samajik suraksha pension yojana 

  • adhar card 
  • bank account details 
  • address proof /domicile certificate 
  • passport size photo 
  • mobile number 

Samajik suraksha pension yojana rajasthan 2024 eligibility

Rajasthan social security pension scheme 2024 के लिए क्या क्या पात्रता है इस के लिए नीचे बिस्तर से पढ़िए और जानिए जैसा के आप सबको हमने ऊपर ही बताया है की इस योजना के केवल चार योजनाये है जिसकी पात्रता अलग अलग है इसीलिए हम आपको सभी योजनावों के हैडिंग के साथ उसकी पात्रता और थोड़ा डिस्क्राइब दोनों कर के बतायेंगे उम्मीद है इस से आपको समझने में आसानी होगी । तो चलिए सुरू करते है ।

१ मुख्यमंत्री बृद्धजन सम्मान पेंशन योजना :- इस योजना के लिए पात्रता कुछ निम्न प्रकार के है ।

  • महिला की आयु कम से कम ५५ बर्ष  या उस से अधिक होना चाहिए ।
  • पुरुष की आयु कम से कम ५८ बर्ष  या उस से अधिक होना चाहिए ।
  • महिला या पुरुष की सालाना आमदनी ४८००० से अधिक नहीं होना चाहिए ।

 लाभ 

  • ७५ बर्ष से कम पुरुष या महिला को ७५० की राशि दी जाएगी ।
  • ७५ बर्ष से अधिक के उमरवालो को १००० की राशि मुहैया कराया जाएगा ।

२ मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना 

  • १८ बर्ष  या उस से अधिक उम्र की तलाकसुदा / बिधवा /परित्यकता महिला होना आवश्यक है 
  • महिला  की सालाना आमदनी ४८००० से अधिक नहीं होना चाहिए ।

लाभ 

  • १८ बर्ष से ऊपर और ५५ बर्ष से नीचेवालों को हरेक महीने ५०० की राशि दी जाएगी ।
  • ५५ बर्ष से ऊपर एवम् ६० बर्ष से नीचेवालों को ७५० की रक़म दी जाएगी ।
  • ६० बर्ष से लेकर ७५ बार्श तक को रू १००० दिया जाएगा 
  • ७५ बर्श से ऊपरवालो को रू १५०० हरेक महीने दी जाएगी ।

३ मुख्यमंत्री बिशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना 

  • कितना भी बर्ष का बिशेष योग्यजन जिसकी निस्कतता ४०% या उसे अधिक हो 
  • प्राकृतिक रूपसे बौने जिसकी हाईट ३ फीट ६ इंच से कम हो 
  • हिजड़ेपन से ग्रसित लोग 
  • जिसकी बार्शिक आये रू ६०००० से कम है 

लाभ 

  • ५५ बर्ष से कम आयु की महिला और ५८ बर्ष से कम उम्र के पुरुष को ७५० रू दिया जाएगा 
  • ५५ बर्श से अधिक आयु की महिला को रू १००० दिया जाएगा 
  • ५८ बर्ष  या उस से अधिक परंतु ७५ बर्ष से कम आयु की पुरुष को भा रू १००० दिया जायेगा 
  • ७५ बर्ष या उस से अधिक सभी लाभार्थियों को रू १२५० दिया जाएगा 
  • कुष्ठ रोग मुक्त सभी को रू १५००० दिया जाएगा 

४ लघु एवम् सीमांत कृषक बृद्धजन पेंशन योजना 

  • महिला ५५ बर्ष या उस से अधिक होना चाहिए तभी पात्र  है 
  • ५८ बर्ष या फिर उस से अधिक  का पुरुष होना चाहिए 
  • लघु एवम् सीमांत कृषक की परिभाषा रास्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश २०१३ के तहत खाद्य और नागरिक आपूर्ति बिभाग राजस्थान सरकार के परिपत्र दिनाक 31.08.2013 के अनुरूप होने चाहिए 

लाभ 

  • ७५ बर्ष से कम आयु को ७५० रू दिया जाएगा 
  • ७५ बर्ष से अधिक वालों को रू १००० दिया जाएगा 

samajik suraksha pension yojana statistics 

https://yojnainhindi.com/chhat-par-bagwani-yojana-bihar-2023/

Rajasthan social security pension scheme how to apply 

samajik suraksha pension scheme में आप्ली करने के लिए नीचे दिये गये दिग्राम को फॉलो करें 

Samajik Suraksha pension yojana rajasthan 2023
  • इस योजना में अप्लाई आप ऑनलाइन , E MITRA / KIOSK के ज़रिए अप्लाई  करे 
  • नहीं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भी करसकते है 
  • formfill अप करने कि बाद और ज़रूरी डॉक्यूमेंट के अटैच करने के बाद अगर आप नगरपालिका में रहते है तो tahsildar के द्वारा verify किया जाएगा 
  • nagar nigam के नागरिकों के लिए nayab tahsildar के द्वारा verify किया जाएगा 
  • फिर sanction authority SDO / BDO के द्वारा approved होने के बाद disbursement authority को सौपा जाएगा 
  • उसके पश्चात आपकी राशि आपके बैंक आकाउंट में डाल दिया जाएगा ।

samajik suraksha pension me login kaise karein

  • सबसे पहले आप आधिकारिक साईट पर जाये 
  • फिर अपना यूजर आईडी , पासवर्ड ,और कैप्च फिल करें 
  • फिर आप लॉगिन बटन पर क्लिक करे 

FAQ

  1. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना कब शुरू हाई थी ?

    यह योजना 2023 साल में शुरू हुवा था

  2. samajik suraksha pension me login kaise karein

    सबसे पहले आप आधिकारिक साईट पर जाये 
    फिर अपना यूजर आईडी , पासवर्ड ,और कैप्च फिल करें 
    फिर आप लॉगिन बटन पर क्लिक करे 

  3. Samajik Suraksha pension yojana official website ?

    https://ssp.rajasthan.gov.in/

  4. RAJSSP Fullform

    rajasthan samajik suraksha pension

  5.  सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना हेल्पलाइन नम्बर ?

    01415111007,5111010,2740637

अन्य भी पढ़े :- छत पर बाग़वानी योजना २०२३ बिहार ,

haryana unmarried pension yojana 

Leave a comment