अटल पेंशन योजना कैसे बंद करें 2024 – Atal Pension Yojana Kaise Band kare

Atal Pension Yojana Kaise Band kare , Hindi PDF, Application, Kitna Paisa Lagta Hai, Kaise Band kare,टोल फ्री नंबर , अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर

अटल पेंशन योजना कैसे बंद करें :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊँगा की कैसे आप अटल पेंशन योजना को बंद कर सकते है How To Close Atal Pension Yojana जिससे के आप अपनी ज़रूरत के मुताबिक़ सही समय पर इस योजना को बंद कर सकते है ।

दोस्तों अगर आप Atal Pension Yojana Kaise Band kare के बारेमे जानना चाहते है तो आप एक डैम सही जगह पर आये है आज के इस लेख में मैं बताने वाला हूँ की कैसे आप APY को बंद कर सकते है और बंद करने से पहले आपको किन किन बाटो का ध्यान रखना होगा ।

अटल पेंशन योजना डिटेल्स इन हिंदी

Table of Contents

दोस्तों Atal Pension Yojana In Hindi इस योजना को सर्वप्रथम 2015 में केंद्र सरकार के द्वारा लॉंच किया गया था । इस योजना में तहत देश के सभी नागरिक जिनकी उम्र 18 साल से 40 वर्ष तक की है वह सब आया योजना में अपना आवेदन करा सकते है । इस योजना के तहत आपको रू 1000 से लेकर रू 5000 प्रति महीने पेंशन प्राप्त करने की अवसर प्राप्त होती मगर इस योजना का लाभ आपको 60 वर्ष पूरा होने के पश्चात ही मिलेगा ।

इस योजना APY Atal Pension Yojana Kaise Band kare 2024 को बुढ़ापे के समय पेंशन दे कर बुजुर्गों की मदद करने के उदेश्य से ही इस योजना की शुरूवात की गई थी मगर इस योजना में आवेदन करने के ज़्यादा फ़ायदा तब है जब आप इस योजना में कम उम्र से ही आवेदन करे क्यू की इस योजना में जीतने कम उम्र में आप आवेदन करेंगे आपको उतना ही कम प्रीमियम देना पड़ेगा और जितना ही ज़्यादा उम्र में आप इस योजना में आवेदन करेंगे उतना ही ज़्यादा प्रीमियम देना पड़ेगा ।

इस योजना में कोई भी भारत देश का नागरिक आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है इस योजना का लाभ लेने के लिये आपको 20 वर्ष तक हरेक महीने प्रीमियम भरना होगा तभी जाके आप 60 वर्ष के पश्चात् अपने जीतने का पेंशन राशि चुनना होगा उतना हरेक महीने आपके खाते में डाल दिया जाएगा अगर आप ने 1000 का चूना हुआ है तो 1000 आपके खाते में दल दिये जाएँगे जो आप के बुढ़ापे के टाइम पे काम आएगा ।

इस योजना में आप जीतने कम का पेंशन राशि को सेलेक्ट करेंगे उतने ही कम प्रीमियम आपको देना होगा और इस योजना में आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है आप को इधर उधर भटकने की कोई ज़रूरत नहीं होगी यह था इस योजना के बारेमे सामान्य जानकारी अगर आप Atal Pension Yojana Kaise Band kare के बारे में जानना है तो बने रहे इस आर्टिकल के साथ नीचे हमने आपको बताया है कि कैसे आप अटल पेंशन योजना को बैंक कर सकते है ।

अटल पेंशन योजना बंद करने का फॉर्म pdf( अटल पेंशन योजना बंद करने का फॉर्म PDF )

दोस्तों अगर आप भी APY योजना को बंद करना चाहते है Atal Pension Yojana Kaise Band kare और इस योजना को बंद करने का फॉर्म पीडीएफ़ फ़ॉर्मेट में ढूँढ रहे है तो हमने आपको नीचे इस योजना को बंद करने का फॉर्म दिया हुआ है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और डाउनलोड करने बाद आप को इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरना होगा ।

Atal Pension Yojana Band Karne Ke Liye Application ( अटल पेंशन योजना बंद करने का एप्लीकेशन )

दोस्तों इस योजना पेंशन बंद करने के लिए एप्लीकेशन को बंद करने के लिए आपको एक फॉर्म को भरना होगा जिससे आप ऊपर से download कर सकते है या अगर आप चाहे तो आप https://npscra.nsdl.co.in/nsdl/forms/Voluntary%20Exit_APY%20Withdrawal%20Form.pdf इस दिये गये लिंक पर क्लिक कर के भी आप अटल पेंशन योजना बंद करने का एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है और इस पे पूछी गई जानकारी को भर कर आपने नज़दीकी बैंक में जा कर जमा करना होगा ।

Atal Pension Yojana Me Kitna Paisa Lagta Hai ( अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है )

दोस्तों आपको बता दे कि अगर आप की उम्र महज़ 18 साल की है और आपने इस योजना के तहत 1000 प्रति महीने की पेंशन की रक़म का चयन किया है तो आपको प्रति महीने रू 42 की प्रीमियम देनी होगी और अगर आप की उम्र 40 साल की है और आपने रू 1000 की पेंशन के लिए आवेदन करा है तो हरेक महीने आप के बैंक एकाउंट से रू 291 काट लिये जाएँगे ।

वही पर अगर आपकी उम्र 18 साल है और आपने रू 5000 हज़ार की पेंशन के लिए इस योजना में आवेदन किया है तो आपको हरेक महीने रू 210 का प्रीमियम तिरना पड़ेगा और यदि आप का उम्र 40 वर्ष है तो आपको रू 1454 तिरना होगा।

वैसे ही रू 5000 के पेंशन के लिए जिनकी उम्र 20 साल है उन्हें रू 248 और जिनकी उम्र 30 साल है उन्हें रू 577 का प्रीमियम तिरना होगा पूरे 20 सालों तक तब जाके वह 60 वर्ष के बाद 5000 की पेंशन प्राप्त कर सकते है ।

Atal Pension Yojana Me Kitna Paisa Milta Hai – अटल पेंशन योजना में कितना पैसा मिलता है

जैसे के हमने आपको पहले ही बताया है कि इस योजना के अंतर्गत आपको मंथली 1000 से 5000 तक की पेंशन मिलती है यह बात आम पर निर्भर है की आप कितने रुपये की पेंशन कि प्रीमियम को हर महीने भरते है अगर रू 1000 की पेंशन चाहते है तो आपको हरेक महीने रू 42 से 291 तक का प्रीमियम भरना पद सकता है यह निर्भर करता है कि आपकी उम्र कितनी है ।

अगर आपकी उम्र कम है और आप इस योजना में आवेदन कर रहे है तो आपको कम प्रीमियम भरना होगा और अगर आपकी उम्र ज़्यादा है तो आपको ज़्यादा प्रीमियम भरना होगा ।

अटल पेंशन योजना कैसे बंद करें 2024 – Atal Pension Yojana Kaise Band kare

दोस्तों इस योजना Atal Pension Yojana Kaise Band kare को बंद करके के लिये आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा https://npscra.nsdl.co.in/nsdl/forms/Voluntary%20Exit_APY%20Withdrawal%20Form.pdf उसके बाद आप के सामने इस फॉर्म खुल कर आएगी जिस्म आपको आप से माँगी गई जानकारी को भरना होगा और आपको अपने नज़दीकी बैंक के ब्रांच में जा कर अपना फॉर्म को जमा करना होगा और इस तरह से आप इस योजना को बंद कर सकते है । चलिए अब इस बात को हम स्टेप बाय स्टेप कर के समझते है ।

  • सबसे पहले आप इसके फॉर्म को डाउनलोड करना होगा जो कि मैंने ऊपर आपको दिया हुआ है इनकेस अगर ऊपर दिया गया फॉर्म डाउनलोड नहीं हुआ तो आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में जाके APY closure टाइप करना है जैसे ही टाइप करके सर्च पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का वेबसाइट की लिस्ट आ जाएगी।
APY Closure
  • अब आपको सबसे ऊपर जो वेबसाइट दिख रही है उस पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही आप के सामने एक नये पेज में पीडीएफ़ फॉर्म ओपन हो जाएगी जो कुछ इस तरह दिखेगा
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरनी है
  • सबसे पहले आपको अपने बैंक का नामी और ब्रांच नेम लिखना होगा
  • उसके बाद अब आपको अपना PRAN नंबर लिखना होगा
  • उसके नीचे आपको PRAN Holder का नाम लिखना होगा यानी जिसका वह pran होगा उसका नाम लिखना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपको अपना बैंक खाता नंबर लिखना होगा
  • उसके बाद अब आपको नीचे 3 बॉक्स दिखायी देंगे जिन मे से किसी एक को टिक लगाना होगा
  • ये सब करने के बाद अब आपको नीचे अपना सिग्नेचर नहीं तो अंगूठा छाप लगाना होगा
  • इतना करके आप को इस फॉर्म के साथ ज़रूरी डॉक्युमेट्स को अटैच करके बैंक के ब्रांच में जमा करना होगा
  • जिसके बाद बैंक के अधिकारी आप के द्वारा दी गई इस फॉर्म की समीक्षा करेंगे और आपका Atal Pension Yojana Kaise Band kare बंद कर देंगे ।

अटल पेंशन योजना टोल फ्री नंबर

दोस्तों अगर आपके मन में इस योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न है या किसी भी जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://npscra.nsdl.co.in/contact-us.php पर जाना होगा और वहाँ होम पेज पर मौजूद कांटैक्ट अस के पेज पेज क्लिक करना होगा जिसके बाद अब आपके सामने सभी नंबरों की लिस्ट आ जाएगी जिस पर आप कॉल कर के जानकारी हासिल कर सकते है अन्यथा नीचे दिये गये नंबर पर कांटैक्ट करे ।

Toll Free नंबर :- 1800 889 1030

टेलीफोन नंबर :- ( 022 ) 2499, 3499

फैक्स नंबर :- ( 022 ) 2495,2594,2499,4974

अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर

दोस्तों अगर आपने इस योजना में आवेदन किया है और प्रीमियम भी भरते रहे है और किसी करण बस आपका निधन हो जाता है तो उस केस में आपके पेंशन की रक़म आपकी जीवन साथी या आप के ऊपर रहे आश्रित व्यक्ति को दिया जाता है और यदि दोनों में से कोई एक भी नहीं रहा तो इस केस में उस आवेदक का पेंशन का पूरा पैसा एक मुश्त जो की 6 लाख से 8 लाख तक दी जाती है वह पैसा उसकी नॉमिनी को दे दिया जाता है ।

Atal Pension Yojana Kaise Band kare अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अटल पेंशन योजना का पैसा कब मिलेगा ?

अटल पेंशन योजना का पैसा आपको जब आपकी उम्र 60 वर्ष की हो जायेगी तब मिलेगा।

अटल पेंशन योजना टोल फ्री नंबर ?

अटल पेंशन योजना का टोल फ्री नंबर है 1800 8891030

अटल पेंशन योजना में आपको कितने साल तक प्रीमियम भरना होगा ?

अटल पेंशन योजना में आप पूरे 20 वर्ष तक प्रीमियम भरना होगा तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते है ।

अटल पेंशन योजना में कितना पैसा मिलता है ?

अटल पेंशन योजना में आपको रू 1000 से लेकर रू 5000 तक का पेंशन रक़म हरेक महीने दिये जाते है ।

होम पेज क्लिक हेयर
जॉइन टेलीग्राम क्लिक हेयर

Atal Pension Yojana Kaise Band kare सारांश

दोस्तों आप ने इस आर्टिकल में जाना के कैसे आप अटल पेंशन योजना बंद कर सकते है अटल पेंशन योजना कैसे बंद करें और इस से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया हिया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे टेक वह भी इस योजना को बंद करना चाहता है तो उसका भी भला हो जाये धन्यवाद

Atal Pension Yojana Kaise Band kare अन्य पढ़े :-

Leave a comment