अटल पेंशन योजना ऑनलाइन चेक कैसे करे – Atal Pension Yojana Online Check

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन चेक :- दोस्तों अगर आप ने अटल पेंशन योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है और आप इस योजना के बारे में या इस योजना के भुक्तान के बारे में ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है । अटल पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जो कि आपकी बुढ़ापे के टाइम पे आपकी जीवन को सुखमय और आसान बना सकता है ।

जी हाँ, दोस्तों आप के जानकारी के लिये मैं आप को बताता चालू के आप अटल पेंशन योजना APY के बारे मे आप अपने घर में बैठे ही अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर से इस योजना की तमाम जानकारी या आवेदन की स्थिति आदि वग़ैरा बहुत ही आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है ।

इस के लिए आप के पास एक मोबाइल या कंप्यूटर का होना आवश्यक है और साथ साथ एक अच्छी स्पीड वाली नेट कनेक्शन का होना भी आवश्यक है ।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप अपने अटल पेंशन योजना ऑनलाइन कैसे चेक करे आप इस के बारे मे तमाम जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जिसके लिये आपको मेरा यह आर्टिकल पूरा अंत तक पढ़ना होगा ।

दोस्तों अटल पेंशन योजना की किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php पर जाना होगा जहां से आप इस योजना से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है जिसकी विस्तृत जानकारी मैंने आपको नीचे उपलब्ध करायी है ।

नीचे बतायी गई स्टेप को हूँ बहू फॉलो करके आप अटल पेंशन योजना ऑनलाइन चेक कर सकते है तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानते है के कैसे आप Atal Pension Yojana Online Check कर सकते है ।

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन चेक कैसे करे [ Step By Step Guide ]

दोस्तों अटल पेंशन योजना ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको नीचे बतायी गई प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा तभी आप इस योजना के स्तिथि के बारेमे जान पायेंगे तो ध्यान से इन सभी स्टेप्स को फॉलो करिए और ऑनलाइन अपने घर से ही चेक करिए ।

नीचे बतायी गई इन सिंपल और आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अटल पेंशन योजना ऑनलाइन चेक कर सकते है ।

स्टेप 1 :- सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

दोस्तों सबसे पहले आप गूगल में जा कर nsdl टाइप करे और जो साईट सबसे ऊपर आ रही है उस पर क्लिक करे नहीं आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कर के भी डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है ।

स्टेप 2 :- इस के बाद अब आपको APY e -PRAN/ Transaction Statements View क्लिक करे

दोस्तों जैसे ही आप इस योजना की आधिकारिक साईट पर जाएँगे आपको होमपेज पर आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में थोड़ा नीचे के तरफ़ सबसे नीचे APY e -PRAN/ Transaction Statements View का ऑप्शन दिखायी देगा जिस पर आपको क्लिक करना है ।

स्टेप 3 :- दिये गये ऑप्शन में से किसी एक को चुनना होगा

दोस्तों जैसे ही आप APY e -PRAN/ Transaction Statements View पा क्लिक करेंगे तो आप से सामने एक नयी पेज खुलेगी जिस पर आपको click to search with PRAN और click to search without PRAN का ऑप्शन दिखायी देगा जिस में से किसी एक को चुनना है या यू कहे तो टिक करना है ।

यदि आप click to search with PRAN के ऑप्शन का चयन करते है तो अब आपको नीचे अपना PRAN Number और Bank A/C Number डालना होगा ।

और यदि आप click to search without PRAN का ऑप्शन का चयन करते है तो आपको नीचे Subscriber Name में अपना नाम और Bank A/C Number और अंत में आपको अपना जन्म मिति Date Of Birth डालना होगा

स्टेप 4 :- APY Svabalamban statements View को सेलेक्ट करे

click to search with PRAN और click to search without PRAN ऑप्शन के थी के नीचे आपको views for subscriber का ऑप्शन दिखेगा जिसे राइट साइड में एक बॉक्स दिखेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आप के सामने तीन ऑप्शन आयेंगे जिस्म से आपको बीच वाली ऑप्शन APY/Svabalamban statements View को सेलेक्ट करना होगा ।

स्टेप 5 :- Financial Year का चयन करे

APY/Svabalamban statements View को सेलेक्ट करते है अब आपको Financial Year का ऑप्शन दिखायी देगा जिस में आपको अपनी आर्थिक वर्ष का चयन करना होगा

स्टेप 6 :- Captcha दर्ज करे

Financial Year के नीचे अब आपको Captcha का ऑप्शन दिखायी देगा उसी लाइन में राइट दाया साइड में captcha code दिखायी देगा जिसको आपको साइड के बॉक्स में भरना होगा

स्टेप 7 :- Submit के ऑप्शन पर क्लिक करे

इतना सभी कार्यों को करने के पश्चात और सभी जानकारी को सही से भरने के बाद आप आपको नीचे दिये गये सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा । और इस तरह इन बतायी गई स्टेप्स को फॉलो करके आप अटल पेंशन योजना ऑनलाइन चेक कर सकते है ।

नोट :- ऊपर जीतने भी स्टेप्स बताये गये और जिन जिन बिन्दुओं के आगे * जो की रेड कॉलर में दिये गये है वह सब जानकारी को भरना अनिवार्य है और वह सब mandatory है यानी आपको भरना ही होगा तभी आप अटल पेंशन योजना की भुक्तान ऑनलाइन चेक कर सकते है ।

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन चेक ( FAQ )

अटल पेंशन योजना कब शुरू हुई ?

अटल पेंशन योजना की शुरुवात 1 जून 2015 को हुई थी ।

अटल पेंशन योजना के फायदे ?

अटल पेंशन योजना में आपको मंथली प्रीमियम चुकाने पर 60 वर्ष के बाद आपको अपने जितनी पेंशन रक़म का प्रीमियम भरा होगा उतना पेंशन हरेक महीने आपको मिलेंगे ।

किस आयु समूह के लोग अटल पेंशन योजना का लाभ उठा सकते है ?

अटल पेंशन योजना में 18 वर्ष से 40 वर्ष के उम्र वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है ।

अटल पेंशन योजना ऑफिसियल वेबसाइट ?

अटल पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट है https://npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php

अटल पेंशन योजना टोल फ्री नंबर ?

अटल पेंशन योजना टोल फ्री नंबर 1800 889 1030 है ।

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन चेक सारांश

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको अटल पेंशन योजना ऑनलाइन चेक कैसे करे इस के बारे में बताया उम्मीद है आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपकी जिज्ञासा को पूर्ण रूपसे संतुष्ट किया होगा।

दोस्तों अगर आप को मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे और साथ में अगर आपकी कोई जिज्ञासा है तो आप हमने नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है जिसका रिप्लाई हम तुरंत करेंगे ।

आप अपनी क़ीमती समय हमारे इस पोस्ट को देने के लिए आप बहुत बहुत धन्यवाद ।

अन्य भी पढ़े :-

होम पेज यहाँ क्लिक करे
जॉइन करे मेरे टेलीग्राम ग्रुप को लेटेस्ट जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करे

Leave a comment