ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट स्टेटस चेक कैसे करे – e shram card payment status

ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट स्टेटस कैसे चेक करे:- दोस्तों अगर आप ने ई श्रमिक कार्ड योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपके लिये आ गया है ख़ुशख़बरी का मौक़ा क्यू की हाल ही में सरकार ने E-Shram card Payment List जारी कर दी है.

दोस्तों आपको बता दे के जीतने भी ग़रीब वर्ग के देहाडी मज़दूर है उन्हीं के लिए कुछ समय पहले से केंद्र सरकार के द्वारा सभी का ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए एक योजना लायी गई थी जिसके नाम है ई – श्रमिक कार्ड योजना.

ई – श्रमिक कार्ड योजना एक ऐसी योजना है जो ग़रीबो के लिये 1000 तक का आर्थिक सहायता कड़ी जाती है वह भी हर महीने अगर आप इस योजना के लिए पात्र माने जाते है तो आपको इस योजना के तहत हर महीने रू 1000 की धन राशि प्राप्त होती है.

बहुत से लोगो के लिए यह 1000 की राशि कोई बड़ी रक़म नहीं लगती होगी मगर मैं आप को बता दु के यह उन लोगो के लिये बहुत ही बड़ी रक़म होती है जो दिहाड़ी पर काम करते है और उनका कोई गारंटी नहीं होता है कि उन्हें कोई कल काम मिल पाएगा के नहीं.

तो, दोस्तों अगर आप ने इस ई -श्रम कार्ड योजना में अपना रजिस्ट्रेशन किया हुआ था तो आप को बता दे के सरकार ने पात्र श्रमिक की लिस्ट को जारी कर दिया मैं आपको इस आर्टिकल के ज़रिए यह बतानेवाला हूँ के कैसे आप ई-श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट स्टेटस चेक कर सकते है.

ई श्रमिक कार्ड की पेमेंट लिस्ट की स्तिथि देखने के लिए आप को इस आर्टिकल को पूरा अंत तक देखना होगा जिस्म मैंने स्टेप बाय स्टेप गाइड बताया हुआ है जिसे फॉलो करके आप अपनी पेमेंट की लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.

E Shram Card Payment List Check Status Overview

आर्टिकल का नाम ई-श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट स्टेटस कैसे चेक करे
साल २०२४
लाभार्थी देश के ग़रीब वर्ग के लोग
पेमेंट की स्तिथि चेक ऑनलाइन प्रक्रिया
Helpdesk No 14434, (011) 23389928
आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/
E Shram Card Check Balance

E Shram Card Check Balance -ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक

ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट

दोस्तों ई श्रम कार्ड पेमेंट चेक या फिर बैलेंस चेक करने के लिए आपको सरकार के द्वारा जारी किए गये वेब पोर्टल पर जाना होगा और वहाँ जा करा अपनी डेटेल्स को भरना होगा तभी आप ई श्रम कार्ड का पेमेंट चेक कर सकते है.

घबराइए नहीं मैं यह आपको फुल गाइड के साथ बताऊँगा के कैसे आप ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट चेक कर सकते है वह भी पिक्चर के तथा वीडियो के साथ तो बने रहिए इस आर्टिकल के साथ.

ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट चेक करने के लिए क्या चाहिए

दोस्तों, जैसे के मैंने आपको अपर ही बताया है कि ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट चेक करने के लिए आपको सरकार द्वारा जारी किए गये ई श्रम कार्ड वेबसाइट पर जाना होगा तो वेबसाइट पर जाने के लिए आपके पास कमसे कम एक मोबाइल फ़ोन का होना आवश्यक है जिस्म इंटरनेट मौजूद हो तभी आप ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट चेक कर सकेंगे.

ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट चेक करने के लिए आपको नीचे बताये गये वस्तुओं कि आवश्यकता पड़ेगी जिन्हें मैंने नीचे बुंदागत रूपसे लिख दिया है.

  • मोबाइल फ़ोन जिस्म इंटरनेट हो
  • लैपटॉप या कंप्यूटर और मोबाइल में से कोई एक जिस्म इंटरनेट मौजूद हो
  • उसके बाद अब आपको चाहिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर
  • मोबाइल फ़ोन नंबर जिससे आपने अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ था OTP वेरिफिकेशन के लिये
  • सो, मेक स्योर करे की आपके पास यह सब चीजे मौजूद हो जब आप ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट चेक ऑनलाइन करने जाये ताकि कोई विलंब ना हो.

Read Also :-

ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट स्टेटस चेक कैसे करे ऑनलाइन

दोस्तों, ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट स्टेटस चेक करने के लिए आपको नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा तभी जाके आप ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट चेक कर पायेंगे तो अब देरी ना करते हुए हम यह जान लेते है के कैसे आप अपनी ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट स्टेटस चेक कर सकते है.

स्टेप 1 :- आधिकारिक वेबसाइट पर जाये

दोस्तों आपको अपने ई श्रमिक कार्ड पेमेंट लिस्ट की स्थिति को देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के किसी भी ब्राउज़र जैसे क्रोम, सफारी, मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स आदि में जाना होगा और वहाँ पर e shram card website link या फिर https://eshram.gov.in/ टाइप करना होगा

स्टेप 2 :- होम पेज पर E Shram Card Payment List पर क्लिक करना होगा

दोस्तों जैसे ही आप होम पेज पा लैंड होंगे उसके बाद अब आपको ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट स्टेटस चेक के लिंक पर टैप या क्लिक करना होगा।

स्टेप ३ :-अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर डाले

लिंक पर क्लिक करते ही अब आपके सामने एक नया वेब पेज खुलकर आएगा जिस्म आप को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।

स्टेप ४ :- Otp Verification करे

जैसे ही आप अपना registered मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओ टी पी आएगा जिसको आपको वहाँ पर दर्ज करना होगा।

स्टेप ५ :- सबमिट के बटन पर क्लिक करे

दोस्तों ओ टी पी डालने के बाद अब आपको कैप्चा कोड को डाल कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है और इस तरह से आप अपने ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट स्टेटस चेक कर सकते है.

नोट:- सबमिट के बटन पर क्लिक करने से पहले आप एक यह Verify ज़रूर कर ले की आप के द्वारा भारी गई सभी जानकारी सही है की नहीं टेक आपको आगे परेशानी ना हो.

ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट स्टेटस चेक कैसे करे Faq :-

ई श्रमिक कार्ड क्या है ?

ई श्रमिक कार्ड सरकार के द्वारा बनायी गई एक ऐसी कार्ड है जो कि ग़रीब वर्ग ख़ास कर दिहाड़ी मज़दूरी करनेवालों के लिए बनायी जाती है जिसे के उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की लाभ प्राप्त होती है.

ई श्रमिक कार्ड के फ़ायदे क्या है ?

ई श्रमिक कार्ड के ज़रिए आपको सरकार की तरफ़ से रू 1000 तक का मासिक यानी हर महीने आर्थिक सहयोग प्राप्त होती है और साथ में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आपको सहयोग किया जाता है जिस्म ई श्रम कार्ड की आवश्यकता पड़ती है.

ई श्रम कार्ड योजना में कितने रुपये मिलते है ?

दोस्तों, आपको बता दु की इस योजना में आपको रू 1000 तक का आर्थिक सहयोग मिलता है जो कि आपको हर महीने आपके बैंक खाता में भेज दिया जाता है.

ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट स्टेटस चेक कैसे करे सारांश :-

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आपने यह जाना के ई श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट स्टेटस चेक कैसे करे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपकी ज़रूरत की जानकारी हासिल करने में आपकी मदद की होगी.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे और अपना फीड बैक कमेंट सेक्शन के ज़रिए हेम देना ना भूले धन्यवाद.

हमसे जुड़े :-

होम पेज यहाँ क्लिक करे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े यहाँ क्लिक करे

Leave a comment