लाड़ली बहना योजना पात्रता क्या है | Ladli Behna Yojana patrataa | Age Limit

दोस्तों अगर आप ने अभी तक लाड़ली बहना योजना एमपी में आपने आपको दर्ज कराना चाहते है तो ladli  behna yojana patrataa लाड़ली बहना योजना पात्रता क्या है क्या क्या है कौन कौन इस योजना के पत्र है चलिए इस आर्टिकल में जानते है ।

दोस्तों आपको हम बतादे की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिव राज सिंह चौहान के द्वारा 5 मार्च 2023 को mp ladli behna yojana को शुरू किया गया था । ladli bahna yojana के तहत राज्य के सभी पात्र महिला को प्रति महीना रू 1000 की रक़म डीबीटी के ज़रिए डायरेक्ट उनके खाता में हरेक महीना के 10 तारीख़ को डाल दिया जाएगा।

आप को बतादे लाड़ली बहना योजना के तहत हरेक महिला को सालाना रू 12000 की धन राशि दिया जाएगा । इस योजना के तहत राज्य के 1 करोड़ महिलवो को लाभांभित किया जाएगा जिसके लिए राज्य सरकार को 5 बर्षों में 60 हज़ार करोड़ का आर्थिक भार उठाना पड़ेगा ।

Ladli Behna Yojana Kya Hai 

Table of Contents

लाड़ली बहना योजना मध्यप्रेदेश सरकार की ओर से लायी हुई एक ऐसी योजना है जिसे ख़ास कर राज्य के महिलाओं को नज़र में रख कर बनाया गया इस स्कीम है जिसके तहत राज्य के पात्र महिला को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा ।

एमपी लाड़ली बहना योजना की शुरुवात यू तो इसी साल  5 मार्च को शुरू किया गया था । इस योजना से राज्य के महिला को बार्षिक रू 12000 रुपये यानी के प्रति महीना रू 1000 की रक़म डीबीटी के माध्यम से महिलाओं की बैंक अकाउंट में हरेक महीना के पहली 10 तारीख़ को उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र कर दिया जाएगा ।

 इस योजना को शुरू करने के पीछे का कारण ये है के राज्य कि सभी महिला को आर्थिक रूपसे सशक्त बनाया जाये जिस के वजह से उन्हें किसी और की आशा ना करना पड़े और साथ साथी अपने परिवारों की ज़रूरतों में उनका भी योगजदान हो भले वो चाहे छोटा हो बड़ा हो ।

इस योजना की वजह से सरकार को आने वाले पाँच सालों में 60 हज़ार करोड़ रुपैया का आर्थिक भार पड़ेगा मगर ladli behna scheme के ज़रिए राज्यके एक करोड़ महिलाओं का इस लाभ भी होगा । तो दोस्तों चलिए हम इस आर्टिकल में हम आपको Ladli Behna Yojana Yogyata Kya Hai इस  के बारेमे बताते है । जिसके लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा ।

Ladli behna yojana latest update

दोस्तों लाड़ली बहना योजना में एक बड़ा बदलावों किया गया है जिसे हम आप को बताने जा रहे है। इस बदलावों के चलते अब इस स्कीम में अप्लाई करना और सहज हो चुका है। जैसा के हमने आपको पहले बताया था इस लाड़ली बहना योजना में सिर्फ़ 23 वर्ष से ले कर 60 वर्ष की आयु वाले ही इस योजना के लिए पात्र माने जाएँगे और इसी के साथ में चार पैयाँ वाले इस योजना के लिए अपात्र माने जाएँगे।

अभी की लेटेस्ट जानकारी अनुसार आप को बतादे के अब इस योजना में 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की महिलायें इस योजना के लिए पात्र माने जायेगी और इसी के साथ अब जिनके घर में ट्रेक्टर है वह सब भी इस योजना के लिए पात्र माने जाएँगे और इस योजना में सहभागी हो कर इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान के मुताबिक़ रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर हरेक बहनों के खाते में रू 250 डाला जाएगा और आनेवाले 10 सितंबर को हरेक बहनों के खाते में रू 1000 एक सिंगल क्लिक में डाला जाएगा और यही नहीं इसी के साथ उन्होंने ये भी आश्वासन दिया है के अक्टूबर के महीने से राज्य के हरेक बहनों को अब एक हज़ार नहीं बल्कि रू 1250 दिया जाएगा ।

जैसे के मैंने आपको पहले ही बताया हुआ है के इस योजना के वजह से राज्य सरकार पर सालाना रू 15000 करोड़ का भर आता था मगर अब पैसों में वृद्धि करने के कारण अब एमपी राज्य सरकार पर साल का 19,800 करोड़ का खर्च आएगा ।

Quick Overview Of Ladli Behna Yojana 

योजना का नाम Ladli Behna yojana 
किस राज्य में शुरू किया गया मध्यप्रदेश , एमपी 
किसके द्वारा शुरू किया गया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 
किस बर्ष और कब  शुरू किया गया 5 मार्च 2023 को 
लाभार्थी कौन है राज्य के महियालये 
लाभ क्या है प्रति महीना रू 1000 ( 12000 साल का  ) 
आबेदन की प्रक्रिया क्या है ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/
होमपेज https://yojnainhindi.com/
हेल्प डेस्क नंबर 0755 270080

     

                                  इंदिरा रसोई योजना राजस्थान 

Ladli behna yojana 2.0 का उद्देश्य क्या है 

लाड़ली बहना एमपी सरकार के लाया गया योजना है जो की इसी साल लॉंच किया गया था और इस योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की राज्य के महियालाओ को आर्थिक संपन्नता की ओर अग्रसर किया जाये और उन्हें आर्थिक मदद करके के परिवार में उनकी भूमिका को और आगे लेजाया जाये जिस वजह से आगे चल कर के वह महिलायें अपने परिवारों के निर्णय लेने में उनकी भूमिका और बढ़ा दिया जाये यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है ।

Ladli behna yojana 2.0 age limit

आपको बतादे के लाड़ली बहना योजना का आगे लिमिट पहले तो 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक का था मगर अभी वर्तमान समय में आपको बतादे के इस लाड़ली बहना योजना के लिए आगे लिमिट को कम कर दिया गया है। Ladli behna yojana 2.0 में 21 वर्ष से ले कर 60 वर्ष की बहने इस योजना के लिए पात्र है और वह इस योजना में आवेदन कर सकते है।

लाड़ली बहना योजना का लाभ एवं बिशेस्ताए 

लाड़ली बहना योजना का लाभ और बिशेस्ताए क्या क्या है हम आपको नीचे बुंदागत रूपसे नीचे प्रस्तुत किए गये है कृपया आप ध्यान से उन्हें पढ़े ।

  • राज्य के सभी महिलाओं के लिए है यह योजना 
  • मुख्यमंत्री सिवराज सिंह चौहान के द्वारा  शुरू किया गया 
  • मध्यप्रदेश के  सभी महियालये ले सकती है हिस्सा 
  • 5 मार्च 2023 को इस योजना का प्रारंभ हुवा 
  • इस योजना के तहत राज्य के विवाहित महिलायें उठा सकती  है लाभ  
  • पात्र महिला को हरेक महीने दिया जाएगा रू एक हज़ार 
  • महिलाओं को सालाना मिलेगा रू 12000 की धनराशि 
  • इस योजना के ज़रिए राज्य के एक करोड़ महियालाओ को होगा लाभ 
  • ५ साल में 60 हज़ार करोड़ का सरकार पर पड़ेगा आर्थिक  भार 

Ladli Behna Yojana ke Liye Jaruri Dastavej 

लाड़ली बहना योजना में अप्लाई करने से पहले आप सभी को यह ज़रूरी दस्तावेज़ो को तैयार कार्लेना चाहिए जो की हम आपको नीचे बतानेवाले है  के Ladli Behna Yojana Yogyata के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स क्या है हम आपको नीचे बनानेवाले है ।

  • स्वयं का बैंक खाता होना ज़रूरी है तो बैंक में आपण अकाउंट ओपन करवा लीजियेगा 
  • बैंक खाता  आधार से लिंक होना करवाना पड़ेगा गा 
  • बैंक ख़ता में डीबीटी ऐक्टिव करवाना होगा अगर अभी तक नहीं करवाया है तो ।
  • आधार कार्ड का होना आवश्यक है 
  • आबेदन करता तथा उसके परिवार जन की आईडी 
  • मोबाइल नंबर 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 

लाड़ली बहना योजना पात्रता क्या है ( ladli behna yojana guidelines in hindi )

  • आबेदन करनेवाली महिला एमपी की स्थानीय होना आवश्यक है 
  • आबेदन करनेवाली महिला की उम्र  कम से कम 23 बर्ष की होनी चाहिए 
  • आबेदन करनेवाली महिला की उम्र  60 वर्ष से ज़्यादा नहीं होना चाहिए 
  • ऐसी महिला जिसके पास 5 एकड़ ज़मीन से ज़्यादा ना हो 
  • आबेदन करनेवाली महिला की परिवार की सालाना इनकम 250,000 से ज़्यादा ना हो 
  • महिला का बिवाहित होना आवश्यक है 
  • बिधवा , तलाकशुदा महिलायें भी इस योजना के पात्र है 
  • जिन महिला के परिवार से कोई आयकर नहीं भुक्तान करने वाला हो 
  • महिला की परिवार में से कोई सरकारी नौकरी वाला ना हो वही इस योजना के लिए eligible माने जाएँगे ।

                                          100 यूनिट फ्री बिजली योजना 

Ladli Behna Yojana New Update 

जैसा की हमने आपको ऊपार ही बताया था की इस योजन की शुरुवात आईएसआईएस साल में किया गया था और 25 मार्च से इस योजना के लिए आबेदन प्रक्रिया शुरू किया गया था जिसमें काफ़ी महियालयों ने अभी तक फॉर्म को भर के इस योजना का लाभ लीया है ।

लाड़ली बहना योजना योग्यता क्या है | Ladli Behna Yojana yogyata
लाड़ली बहना योजना योग्यता क्या है | Ladli Behna Yojana yogyata

आपको बतादे के इसी महीने यानी 10 जुलाई को एमपी के मुख्यमंत्री ने ये ऐलान किया है की आईएसआई महीने के 25 तारीख़ से फिर से इस योजना के आबेदन हेतु प्रक्रिया खोला जाएगा जिस में पिछले समय छूटते हुए महिलायें इस बार हिस्सा लेकर इस योजना का लाभ  ले सकती है ख़ास कर के नयी बिवाहित महिलायें मुख्यमंत्री के अनुसार अभीतक इस योजना का लाभ 1.25 करोड़ महिलायें ले चुकी है जिनके बैंक आकाउंट में बीडीटी के ज़रिए पैसा वेज जा चुका है 

आपको ये भी बताते चले की अभी तक इस योजना में 12533145 आबेदन प्राप्त हाई है जिन में से 12505947 आबेदन करता मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र है । इसी के साथ साथ अभी तक इस योजना से संबधित 203042 आपती प्राप्त हुए  है ।

Ladli Behna Yojana Registration kaise karein 

अगर आप लाड़ली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको नीचे दिये गये  प्रक्रिया को पूरा करना होगा है

वैसे देखा जाये तो  Ladli Behna Yojana patrataa   जानने के बाद अब हम आपको लाड़ली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन करने के तरीक़े के बरेमे बताने वाले है ।इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने का केवल एक मात्रा तरीक़ा है जो की है ऑफलाइन । इस योजना में आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पायेंगे  तो ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप को नीचे दिये गये परक्रिया को पूरा करे ।

  •  इस योजना के फॉर्म को आप ग्राम पंचायत / वाडा  कार्यालय और कैम्प में प्राप्त कर सकते है ।
  •  उसके बाद आपको फॉर्म भरकर वहाँ के अधिकारियो को देना होगा 
  • जिसके बाद आपका आबेदन फॉर्म लाड़ली बहना योजना पोर्टल या फिर आप में प्रविष्टि किया जाएगा 
  • इसी दौरान आबेदन करवाली महिला का फोटो लिया जाएगा 
  • एक बार फॉर्म कि प्रविष्टि किए जाने के बाद ऑनलाइन आबेदन क्रमांक को पावती में दर्ज किया जाएगा 
  • दर्ज करने के बाद आबेदन करनेवाली महिला को दिया जाएगा । 

                                 प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के बारेमे जाने 

Ladli Bahna Yojana में आप्ली करने से पहले की तैयारी

वैसे देखा जाये तो इस योजना में अप्लाई करने से पहले आप को कुछ ख़ास बातो का ध्यान रखना आवश्यक है और वो बटे क्या क्या है हम आपको नीचे बताने जा रहे है तो ज़रा ध्यान से पढ़िए।

  • आबेदन करने से पहले आपको E – KYC समग्र पोर्टल पर कम्पलीट करना होगा
  • आधार कार्ड आबेदन करने वाली महिला का ही होना आवश्यक है किसी और का होगा तो नहीं होगा
  • बैंक का खाता भी उसी आबेदन करनेवाली महिला का होना चाहिये
  • आबेदन करनेवाली महिला का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • बैंक खाता में DBT सक्रिय होना चाहिए
  • DBT चेक करने के लिए आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा के चेक कर सकते है और अगर ऐक्टिव नहीं है तो डीबीटी ऐक्टिव करा लीजिए

DBT ऐक्टिव है या नहीं कैसे चेक करें ( ladli behna yojana dbt kaise check kare )

  • सबसे पहले आप UIDAI के ऑफिसियल साईट पर जाये और वहाँ अपना डीबीटी स्टेटस चेक करे

समग्र आईडी कैसे बनाये

  • सबसे पहले आप समग्र पोर्टल पर जाये
  • उसके बाद समग्र में परिवार/सदस्य पंजीकृत करे पर क्लिक करे
  • फिर परिवार को पंजीकृत करे पर क्लिक करे
  • उसके बाद सदस्य पंजीकृत पर क्लिक करे
  • फिर अब समग्र कार्ड प्रिंट करे
  • समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे
  • अब आपके नंबर पर मेसेज आ जाएगा और इस तरह से आप अपना समग्र आईडी बना सकते है ।

E – KYC कैसे बनाए how to make ekyc ( ladli behna yojana ekyc kaise kare )

  • सबसे पहले आप समग्र पोर्टल पे जाये
  • उसके बाद राइट कॉर्नर में अपर की तरफ़ e kyc करे पर क्लिक करे
  • फिर अब आप अपना समग्र आईडी दर्ज करे
  • समग्र आईडी दर्ज करने के बाद कैप्चा भरे
  • अब आप खोजे पर क्लिक करे
  • अब आगे आप अपना आधार लिंक करके और otp से वेरिफिकेशन करके e kyc कम्पलीट करले और इस तरह से आप अपना e kyc बना सकते है।

Ladli Behna Yojana Form Kaise Bhare

लाड़ली बहना योजना के फॉर्म को भरने के लिए आप को नीचे दिये गये प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप नंबर एक में आप अपना समग्र आईडी डाले
  • उसके बाद नंबर 2 में आधार नंबर डाले
  • अब नंबर 3 में आप यानी आबेदन करनेवाली महिला का नाम डाले
  • उसके बाद नीचे नंबर 4 में आबेदन करनेवाली महिला अपने पति या फिर अपने पिता का नाम भरे
  • अब नीचे नंबर 5 में आप अपनी जन्म तिथि को भरे
  • अब नीचे नंबर 6 में आप अपना पूरा पता जैसे कि ग्राम,अगर आप सहर में रहती है तो वार्ड नंबर ज़िले के साथ और पिनकोड के साथ पूरा ऐड्रेस लिखे
  • अब नंबर 7 में आप अपना ऐक्टिव मोबाइल नंबर डाले
  • नंबर 8 में आप अपनी वर्ग को डाले जैसे जनरल,ओबीसी या फिर एसटीएससी डाले
  • अब आप 9 नंबर में अगर आप शासन से बिधवा / नी शक्त इत्यादि पेंशन प्राप्त कर रही है तो हा में और अगर नहीं कर रही है तो ना में टिक लगाये
  • फिर नंबर 10 में अगर आप बिधवा,तलाकशुदा या फिर परित्यक्ता है जो भी है उन में से एक में टिक लगाये
  • उसके बाद मैं घोषणा करती हूँ की के नीचे जीतने भी पॉइंट है सब में टिक लगाये
  • अब बस आपको सिर्फ़ एक काम करना है फॉर्म के नीचे राइट साइड में आप अपना सिग्नेचर करे और इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपना फॉर्म भर सकते है.

[ नोट :- ऊपर के बताये गये प्रोसेस में जब भी मैं आप कहा है तो आप से मेरा मतलब है कि आबेदन करनेवाली महिला को दर्शाता है.]

लाड़ली बहना योजना में फॉर्म भरने के बाद क्या होगा

आप को बता दे की आपके फॉर्म भरने के बाद सरकार की कर्मचारी आप की आबेदन को ऑनलाइन चढ़ाया जाएगा और आपकी फॉर्म को वे लोग भी विभागीय लॉगिन में चढ़ायेंगे जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर भी मेसेज आ जाएगा । और आपको एक पंजीयन नंबर के साथ एक रसीद या फॉर्म दिया जाएगा और इसी नंबर की मदत से आप अपनी आबेदन को ट्रैक कर सकते है.

Ladli Yojana Application Status कैसे चेक करें

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • फिर अब आपको आवेदन की स्तिथि देखेवाला पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद ख़ाली बोस में आप अपना पंजीयन नंबर या फिर समग्र नंबर डाले
  • अब आपको कैप्चा दर्ज करना होगा और देखे पर क्लिक करना होगा
  • अब आप ऊपर दिये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी आबेदन की स्तिथि को देख सकते है ।

ladli behna yojana certificate download kaise karen

लाड़ली बहना योजना का certificate डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले आप इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद होम पेज पर beneficiary status के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • इतना करने के बाद अब आपको नये पेज पर अपना registration number डालना होगा
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डाल ने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही आप के सामने आपकी बेनेफिसिअरी स्तिथि खुल कर सामने आ जाएगी
  • इसके बाद अब आपको नीचे दिये गये डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इतना करने के बाद आप Ladli Behna Yojana Certificate डाउनलोड कर पायेंगे
  1. MP Ladli Behna Scheme kya hai ?

    मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा लॉंच किया हवा एक योजना है जिसके तहत राज्य के महिला को हरेक महीने रू १००० की आर्थिक सहयोग की जाएगी ।

  2. kuan kaun ladli behna yojana ke liye patra hai ?

    ऐसी महिलायें जिनकी उम्र 23 साल से 60 साल के बीच में पड़ती है वह सभी महिलायें इस योजना के लिए पात्र है . बाक़ी और अधिक जानने के लिए हमारे पोस्ट को पढ़े ।

  3. Ladli behna yojana form kaise bhare ?

    लाड़ली बहना योजना फॉर्म को भरने के लिए आप अपनी ज़रूरी दस्तावेज़ो की जानकारियों को सही तरीक़े और हुबहू लिख कर भर सकते है

  4. Ladli Behna Yojana Ke Kya Labh Hai ?

    इस योजना के तहत आपको हरेक महीने रू १००० की धन राशि प्राप्त होगी ।

  5. Ladli behna yojana ka paisa kab aayega ?

    लाड़ली बहना योजना का पेस आपको हरेक महीने के 10 तारीख़ को आपके बैंक अकाउंट में डाल दिया जाएगा ।

  6. ladli behna yojana 2.0 age limit

    लाड़ली बहना योजना 2.0 में ऐज लिमिट घाटा कर 21 वर्ष से 60 वर्ष तक कर दी गई है।

  7. ladli behna yojana form new date ?

    आपको बता दे लाड़ली बहना योजना फ़ॉर्म का न्यू डेट है २५ जुलाई इस दिन आक आप इस योजना में आवेदन कर सकते है ।

  8. क्या आप लाड़ली बहना योजना में ऑनलाइन APPLY कर सकते है ?

    जी हा आप लाड़ली बहना योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

  9. ladli behna yojana certificate download pdf कैसे करे?

    इसके लिए आपको लाड़ली बहना योजना का आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा और वहाँ से आप इस योजना का प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते है ।

  10. ladli behna yojana helpline number mp ?

    लाड़ली बहना योजना से संबंधित सभी जानकारी आप इस नंबर 0755 270080 पर कैल अकड़ के प्राप्त कर सकते है

HOME PAGE CLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE

Leave a comment