Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana 2023 – मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना

दोस्तों mukhyamnatri slum swasthya yojana 2023 छत्तीसगढ़ सरकारने स्लम में रहनेवालों के लिए एक बहुत ही शानदार स्कीम ले कर आयी है जिसका नाम है mukhyamnatri slum swasthya yojana 2023 इस योजना के मदद से कई ग़रीब लोगो की मुफ़्त में इलाज किया जाएगा।

आप को बतादे की इस स्कीम Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana के ज़रिए राज्य में जीतने भी स्लम में रहनेवाले है उनके ज़िंदगी में एक सुनहरा पाल अवश्य आएगा और उनकी स्वास्थ्य में भरपूर इस का लाभ दिखायी देगा।ऐसे तो इस योजना का प्रारंभ बहुत पहले कर्दिया गया था।इस स्कीम के ज़रिए मोबाइल मेडिकल यूनिट MMU के मदद से स्लम में रहनेवालों की मुफ़्त में इलाज करायी जाएगी ।

अगर आप छत्तीसगढ़ के रहनेवाले है तो आपको ये आर्टिकल पढ़कर बहुत मज़ा आएगा और इस mukhyamantri slum swasthya yojana chattisgarh के बारेमे आपको पूरा जानकारी प्राप्त होगा की कैसे आप इस योजना में अप्लाई कर सकते है और कैसे आप इस योजना का फ़ायदा ले सकते है।तो इन सभी बाटो को जानने के लिए हमारा इस लेख को पूरा अंत तक ज़रूर पढ़े।

chhattisgarh ki gramin awaas nyay yojana ke bare janne ke liye click kare

Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana 2023

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुवात छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया था । इस योजना के ज़रिए उन तमाम लोगो की मदद की जाएगी जो लोग स्लम एरिया में रहते है और अपनी ज़िंदगी को हर वक़्त जोखिम भरा ज़िंदगी व्यतीत करते है। उन्हीं लोगो के लिये इस योजना का प्रारभ किया गया है।

इस योजना के ज़रिए उन स्लम अरियावो में रहनेवाले नागरिक्कों को मोबाइल मेडिकल यूनिट के ज़रिए ना की मुफ़्त इलाज बल्के मुफ़्त दवाई भी दिलायी जायेगी और हरेक तरह के मेडिकल चेक अप की भी बेवस्था की जाएगी इसी के साथ साथ वे सब इस योजना के अंतर्गत वे लोग 42 तरह के टेस्ट बिलकुल ही आसानी से करा पायेंगे।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के वजह से अब स्लम में रहनेवाले सभी लोगो को अपनी इलाज/मेडिकल चेकअप कराने के लिए कही दूर जाने और इधर उधर भटकने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्यों की इस योजना के मदत से हरेक स्लम वाले areas में MMU को तैनात किया जाएगा। आपको बतादे के अब तक इस योजना का लाभ राज्य के 41,58,878 लोग ले चुके है ।

Quick Overview Of mukhyamantri slum swasthya yojana 2023

योजना का नाम mukhyamantri slum swasthya yojana
राज्य छत्तीसगढ़
साल 2020
किसके द्वारा राज्य के सीएम श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा
लाभार्थी राज्य के स्लम एरिया में रहनेवाले नागरिक
लाभ फ्री मेडिकल चेकअप और ट्रीटमेंट
ऑफिसियल वेबसाइट
https://cmchhattisgarh.cgstate.gov.in
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
उद्देश्य राज्य के नागरिक को फ्री स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करना
हेल्पलाइन नंबर 0771,2331001 / 0771 2221955
हेल्प डेस्क ईमेल cmcg@gov.In /datacenter.uad.cg@gov.in
ladli behna yojana ke labh kya kya hai

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के उद्देश्य

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना छत्तीसगढ़ की सरकार कि तरफ़ से लायी गई एक ऐसी योजना है जो कि स्लम बस्ती में रहनेवाले सभी नागरिकों को फ्री में मेडिकल ट्रीटमेंट और मेडिकल चेकअप की बेवस्था प्रदान करती है इतना ही नहीं फ्री में औषधि भी मुहैया करती है।

इस योजना Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana का मुख्य उद्देश्य ही यही है कि राज्य के ग़रीब तबके के लोगो को फ्री में मेडिकल की सुबिधा प्रदान किया जाये जिससे उनके स्वास्थ्य के स्थिति को सुधार जा सके। इस योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिक ४२ तरह के ट्रीटमेंट और चेकअप करा सकते है जिनके क्रियान्वित करने हेतु कुल 74 मेडिकल मोबाइल यूनिट का बेवस्था किया गया है। जिससे उन्हें इलाज कराने में कठिनाई ना हो और उन्हें कही और जाने की आवश्यकता ही ना पड़े।

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के विशेषताएँ एवं लाभ

इस योजना की कुछ ख़ास विशेषताएँ और इस के लाभ कुछ इस प्रकार से है जिन्हें हम आपको नीचे बतायेंगे

  • इस योजना को छत्तीसगढ़ के सीएम के द्वारा लॉंच किया गया है
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के स्लम एरिया में रहनेवाले लोगो को मुफ़्त में मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जाएगा
  • इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए अब तक कुल 74 मेडिकल मोबाइल यूनिट का बेवस्था किया गया है
  • राज्य के हरेक स्लम वाले एरिया में इस योजना को लागू किया जाएगा
  • अब तक इस योजना में 41 लाख 60 हज़ार लोगो ने इस योजना का लाभ लिया है
  • इस योजना को नबम्बर 2020 से चालू किया गया था
  • पहले चरण में केवल 14 एमएमयू उपलब्ध करायी गई थी
  • फिर 2022 में 60 और नयी एमएमयू की संख्या को बढ़ाया गया
  • अभी के टाइम पे कुल 120 मोबाइल मेडिकल यूनिट है जो राज्य के 169 जिल्ले में अपनी सेवा प्रदान करते है
  • स्लम के लोगो को इलाज करने हेतु कही और भटकने की कोई आवश्यकता नहीं है
  • इस योजना के अंतर्गत 41 प्रकार की टेस्ट आप करा सकते है
  • आधुनिक मशीन की प्रयोग से किया जाता है जाँच
  • अब तक लगभग 10 लाख लोगो ने इस स्कीम के ज़रिए कराया है अपनी पैथोलॉजी का टेस्ट
  • वैसे ही 35 लाख से ज़्यादा लोगो को दी जा चुकी है मुफ़्त में दवाई
  • दो लाख से अधिक लोगो ने इस स्कीम के ज़रिए कराया है अपना इलाज
  • mukhyamantri slum swasthya yojana 2023 के जड़िये स्लम में रहनेवाले करा सकते है आसानी से अपना इलाच

सीएम स्लम स्वास्थ्य योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री सहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के लिए क्या इलिजिबलिटी है

  • इस योजना में समील होने के लिए कोई ख़ास इलीगिबिलिटी की आवश्यकता नहीं है
  • अगर आप छत्तीसगढ़ के स्थायी नागरिक है तो आप इस योजना के लिए पात्र है
  • पुरुष हो या महिला कोई भी इस योजना के लिए पात्र है
  • स्लम एरिया में रहनेवाले लोग ही सिर्फ़ इस योजना के लिए पात्र है
  • कोई भी स्लम एरिया का हो चाहे वह किसी धर्म,जाती या फिर कोई भी समुदाये विशेष से हो सभी इस योजना के लिए पात्र है

स्लम स्वास्थ्य योजना में कैसे अप्लाई करे

इस योजना में अप्लाई करने के की कोई आवश्यकता नहीं है अगर आप किसीस स्लम वाले एरिया में रहते है तो आप अपनी नज़दीकी मोबाइल मेडिकल यूनिट में जाके आप अपना फ्री में जाँच करा सकते है इस के लिये आप को कही किसी को पैसा देने की कोई ज़रूरत नहीं है और साथ में कही कोई फॉर्म भरना नहीं पड़ेगा। इस योजना में सेवा पाना बहुत ही सरल और आसान प्रक्रिया है जिसे कोई भी कर सकता है चाहे वह कोई अनपढ़ आदमी ही क्यों ना हो।

mukhyamantri slum swasthya yojana contact number

इस योजना से जुड़े सभी चीजो के बारेमे जानने के लिए आप नीचे दिये गये नंबर पर कांटैक्ट कर सकते है

नगरीय प्रशासन एवं बिकाश विभाग = 0771,2221955

नगरीय प्रशासन एवं बिकाश विभाग ईमेल =uaddatacenter@yojnainhindi-com

ठेगाना = इंद्रावती भवन 4th floor ब्लॉक डी अटल नगर रायपुर

पिनकोड =492001

फैक्स नंबर =0771 2331000

CONCLUSION

दोस्तों आपने इस आर्टिकल की मदद से ये जाना कि Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana क्या है और इस के फ़ायदे किन को मिलेंगे और कैसे आप फ्री में इलाज करा सकते है इस योजना के थ्रू अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद।

FAQ

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना कब शुरू किया गया था ?

इस योजना को 2020 में सर्वप्रथम लॉंच किया गया था ।

छत्तीसगढ़ सीएम स्लम स्वस्थ स्कीम को किसने लॉंच किया गया था ?

इस योजना को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल जी ने लॉंच किया था ।

मुख्यमंत्री स्लम योजना के टोल फ्री नंबर क्या है ?

इस योजना के लिए सरकार के द्वारा इस टोल फ्री नंबर को जारी किया गया है 1100 ।

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना में कौन अप्लाई कर सकता है ?

इस योजना का लाभ लेने के लिये आप को कोई अप्लाई करने की ज़रूरत नहीं है अगर आप स्लम वाले एरिया में रहते हो तो आप अपनी एरिया के नज़दीकी मोबाइल मेडिकल यूनिट में जा कर इस योजना का लाभ ले सकते है।

homepage click here
join telegram group click here

Leave a comment