हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना 2023 [ PPP ] ऑनलाइन आवेदन

दोस्तों जैसा के के हम सब जानते है कि हरेक देश ने अपने नागरिकों के लिए एक पहचान पत्र बनाया होता है हमारे ऐश में भी है वैसे अब हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में बस रहे लोगो के लिये हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना ले कर आयी है ।

इस योजना हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के तहत राज्य के जीतने भी नागरिक है वह सब अपना डिजिटल पहचान पत्र बनवाकर हरियाणा सरकार की तरफ़ से आने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आनेवालों दिनों में ले सकते है। इस एक कार्ड की मदद से आप अपना कोई भी सरकारी काम करा सकते है ।

Haryana Family Pahchan Patra scheme में जो कार्ड आप को दी जायेगी उस में आपके परिवार कि सभी डेटा स्टोर रहेगी जिसे आप आनेवाले दिनों में इस्तेमाल कर सकते है । इस योजना के ज़रिए सरकार आप के परिवार की सभी जानकारी और डेटा होगी जिसके आधार पर हरियाणा सरकार अपने राज्य के नागरिक को के लिये आनेवाले दिनों अच्छी स्कीम लेकर आएगी ।

इस योजना में ऐसे लोग जो की राज्य के बाहर बस रहे है वह भी और साथ में ऐसे लोग जो की हरियाणा राज्य में बस रहे है वह सब भी इस योजना में अपना आवेदन कर सकते है । राज्य में रह रहे लोगो को 8 अंक का यूनिक नंबर वाला फैमिली आईडी दिया जाएगा और बाहर रहने वालों को 9 डिजिट का टेम्पररी फ़ैमिली आईडी दिया जाएगा ।

दोस्तों अगर आप इस योजना हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना में अपना पंजीकरण करना छटे है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और अपना आवेदन करिए टेक फ्यूचर में आप इस स्कीम का लाभ ले सके और इस योजना से जुड़ी सभी जानकारिया हमने आपको इसी आर्टिकल में नीचे दिया हुवा है के कैसे आप इस योजना में आवेदन कर सकते है और किन किन बाटो का आपको ध्यान रखना होगा वग़ैरा वग़ैरा जिन्हें जानने के लिए आप को इस लेख को पूरा पढ़ना होगा ।

Haryana unmarried pension yojana 2023 apply online

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना [ PPP ] क्या है

Table of Contents

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना [ PPP ] योजना हरियाणा सरकार के द्वारा लायी गई एक ऐसी स्कीम है जिसके अंतर्गत आपको 14 अंक का एक यूनिक नंबर वाला कार्ड बना कर दिया जाएगा जिसकी मदद से आप हरियाणा सरकार की तरफ़ से आनेवाली किसी भी योजना ,सेवा और किसी भी सरकारी काम को बड़े ही आसानी से करा सकते है।

क्यूकी जब आप इस योजना हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करायेंगे तो उसके बाद से आप की और आपकी परिवार की संपूर्ण जानकारी और आपके परिवार कि डेटा सरकार के पास आल रेडी मौजूद रहेगी जिसे के आधार पर सरकार आनेवाले दिनों में कोई नीति निर्माण, योजना ले कर आएगी जिससे हरियाणा में रहनेवाले लोगो का भला हो सके और उनको ज़्यादा मेहनत और भागदौड़ ना करना पड़े।

इस योजना की ख़ास बात ये है कि इस योजना हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना में राज्य में रहनेवाले लोग और राज्य के बाहर रहनेवाले लोग भी इस योजना में आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है इसी के साथ अगर बात आवेदन की प्रक्रिया कि जाये तो इस योजना में आप दो तरीको से आवेदन कर सकते है एक है ऑनलाइन और दूसरा है ऑफलाइन ।

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आपको इस का आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा अगर वही बात की जाये ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया की तो आपको अपने नज़दीकी SDM ऑफिस, तहसीलदार, ब्लॉक, राशन डिपो में जाकर आप इस योजना में ऑफलाइन अप्लाई कर सकते ।

इस योजना में वह लोग भी आवेदन कर सकते है जिनका नाम SECC में दर्ज हो चुका है । हरियाणा में किसी भी प्रकार का सरकारी कम जैसे लाइसेंस बनवाना, जन्म प्रमाण पत्र बनवाना, विवाह दरता कार्ड बनवाना अर्थात् किसी भी काम को करने के लिए आप को इस कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी इसी लिए आपको यह Family ID Haryana कार्ड बनाना आवश्यक है ।

Family ID Haryana | Parivar Pehchan Patra Highlights

योजना का नाम हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना
राज्य हरियाणा
किसके द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा
लाभ १४ अंक वाला यूनिक परिवार पहचान पत्र
लाभार्थी हरियाणा के लोग
आधिकारिक वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in/
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
स्तिथि ऐक्टिव
योजना का प्रकार स्टेट लेवल योजना
हेल्पलाइन नंबर 0172 4880 500 सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक
सोमवार से शनिवार

हरियाणा परिवार पहचान पत्र का उद्देश्य क्या है

हरियाणा सरकार के द्वारा लायी इस Parivar Pehchan Patra लाने क्या उदेश्य ये है कि अपने राज्य के नागरिक की तमाम ज़रूरी जानकारी और उनका डटा को जामा करना और उनके आधार पर नागरिकों के बेहतरी के लिए नये योजना, स्कीम, और और नयी नीति निर्माण करना जिससे के सरकार और परिवार दोनों को फ़ायदा पहुँच सके ।

इस योजना हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के अंतर्गत बनायी जानेवाली कार्ड की मदत से ऐसे बहुत से काम आसानी के साथ हो जायेगा जैसे के इस योजना में एक बार रजिस्ट्रेशन करा लेने के बाद से अगर आपके परिवार में किसी का मृत्यु हो जाता है तो आपको मैनुअली यह सब चीज अपडेट करने की कोई आवश्यकता नहो होगी ये ऑटोमैटिकली इस कार्ड के मदद से अपडेट होता रहेगा ये सिर्फ़ एक उदाहरण है ऐसे ही बहुत सी चीजो में आसानी आएगी और यही सभी प्रक्रियाओं को सरल और सहज करने के लिए हरियाणा सरकार इस स्कीम को ले कर आयी है ।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के विशेषताएँ

  • यह योजना हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा लायी गई है
  • यह योजना के बनने वाले कार्ड में आपकी फ़ैमिली का हेड का नाम और फोटो दोनों होगा
  • इस पहचान पत्र में हरेक परिवार को अलग अलग 14 अंक का कोड दिया जाएगा
  • इस पहचान पत्र की मदद से सरकार के पास आपकी सभी जानकारी और डेटा मौजूद रहेगी
  • इस पहचान पत्र की मदद से हरियाणा सरकार की किसी में सुविधा को हासिल किया जा सकता है
  • इस कार्ड की मदद से आप पेंशन भी प्राप्त कर सकते है
  • हरियाणा राज्य में किस भी पड़कर के सरकारी कमो और योजना का लाभ लेने के लिये आपको इस कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी
  • इस योजना को आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
  • आपके फ़ैमिली में किसी का जन्म और डेथ होने पर इस कार्ड की मदद से स्वतः अपडेट हो जाएगा

हरियाणा पविवार पहचान पत्र के लाभ क्या है

  • इस पहचान पत्र को बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई फ़ीस नहीं देनी पड़ेगी
  • इस योजना के रजिस्ट्रेशन कार लेने के बाद सभी परिवार को राज्य के तरफ़ से परिवार पहचान पत्र दिया जाएगा
  • इस कार्ड की मदद से आप पेंशन भी प्राप्त कर सकते है
  • हरियाणा राज्य में बसने वाले सभी लोगो को यह कार्ड दिया जाएगा
  • इस योजना के तहत अभी तक 2.73 करोड़ से ज़्यादा लोग जो के 67 लाख परिवारों से आते है उन्होंने अपना डेटा सरकार के पास जमा करा चुके है
  • इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए हरेक गाओ में वालंटियर बनाये गये है
  • समर्पण पोर्टल में अभी तक 1485 लोगो ने इस योजना में वोलेनटरली काम करने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके है ।
  • इस योजना के तहत राज्य के 54 लाख लोगो को फ़ायदा पहुँचेगा
  • इस कार्ड से आपको एडमिशन वग़ैरा कराने में भी आसानी होगी
  • इस योजना में वैसे लोग जिनका नाम SECC – 11 में दर्ज है वह सब भी इस योजना में अपना नाम दर्ज करा सकते है ।

परिवार पहचान पत्र के लिये पात्रता

इस योजना हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के तहत हरियाणा राज्य के सभी लोग इस योजना में अपना आवेदन करा सकते है और सभी लोग इस के लिये पात्र है साथ में वैसे लोग जो हरियाणा राज्य से बाहर बस रहे है वह भी इस योजना में अपना आवेदन करा सकते है और इसी के साथ ऐसे लोग जिनका नाम दर्ज 2011 में हुई SECC में दर्ज हो चुका है वह सब भी इस योजना के लिए पात्र माने गये है ।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के लिए आवश्यक काग़ज़ात

  • आधार कार्ड
  • परिवार के सदश्य के पहचान काग़ज़ात
  • विवाहित स्तिथि
  • ऐक्टिव मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी

परिवार पहचान पत्र योजना में आवेदन कैसे करे

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना में आवेदन करने का दो तरीक़ा है जिस से आप इस योजना में आवेदन कर सकते है एक है ऑनलाइन और दूसरा है ऑफलाइन इन्ही दो तरीको की मदद से आप इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है । ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर https://meraparivar.haryana.gov.in/ जाना होगा और बाक़ी का प्रक्रिया को पूरा करना होगा ।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना में अगर आप ऑफलाइन आवेदन कर ना चाहते है तो आपको अपने नज़दीकी राशन डिपो, ब्लॉक, तहसील, एसडीएम ऑफिस में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र apply online

इस योजना हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना में ऑनलाइन अप्लाई कर ने के लिये आप को नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद अब आपको हरियाणा के नागरिक ये देख सकते है के विधवा, विकलांगता, पेंशन योजना के लिए कैसे प्रॉसेस लागू किया जाये
  • इसके अधीन जान सेवा केंद्र के ऑपरेटर पेंशन योजनाओं के फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते है
  • उसके बाद अब इन परिवार पहचान योजना को अपडेट किया जाएगा
  • अपडेट हो जाने के बाद अब आप को केवल 2 प्रिंट आउट करने का मौक़ा मिलेगा
  • इस तरह से आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

हरियाणा परिवार पहचान पत्र PPP ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी राशन डिपो,एसडीएम ऑफिस में जाना होगा
  • उसके बाद अब आपको इस योजना का फ्रॉम लेना पड़ेगा
  • फॉर्म लेने के बाद अब आपको उसमे पूछी हुई जानकारी को भरना होगा
  • सभी जानकारी भर देने के बाद एक बार आपको फिर से चेक करना होगा
  • चेक करने के बाद अब आपको आवश्यक डॉक्युमेंट्स को यूएस फॉर्म केआर साथ अटैच करना होगा
  • डॉक्युमेट्स अटैच करने के बाद अब आपको जहां से फॉर्म लिया था वहीं पर बुझाना होगा
  • इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते है

हरियाणा परिवार पहचान पत्र पोर्टल में लॉगिन कैसे करे

  • सबसे पहले आपको official site पर जाना होगा
  • उसके बाद होमपेज पर आपको लॉग का ऑप्शन दिखायी देगा
  • इसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिये जाएँगे ऑफिसियल लॉगिन, मोबाइल लॉगिन, और कैम्प लॉगिन जिस में से आपको official login पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपको वेबपेज पर एक फॉर्म दिखायी देगा जिस्म आपको अपना username, password और captcha कोड दर्ज करना होगा
  • इतना करने के बाद आप आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा
  • इन स्टेप्स को फॉलो करके आप लॉगिन कर सकते है

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के अन्तर्गत पब्लिकेशन कैसे देखे

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इतना करने के बाद आपको होम पेज पर publication का ऑप्शन दिखायी देगा
  • उसपर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल कर आएगा जिस्म आपको पब्लिकेशन का लिस्ट दिखायी देगा
  • उसके बाद अब आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से लिंक पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते है अब आपके सामने पब्लिकेशन की लिस्ट आ जाएगी
  • इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना के तहत पब्लिकेशन को देख सकते है

हरियाणा परिवार पहचान पत्र में family details kaise अपडेट करे

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद होमपेज पर आपको citizens corner का कैटेगरी दिखायी देगा
  • अब आपको उस पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही आपको सबसे अपर update family details का ऑप्शन दिखायी देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आप एक नया पेज खुलेगा जिस्म आप से पूछा जायेगा Do You Know Parivar Pehchan Patra आपको yes पर क्लिक करना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिस्मे आपको अपना फ़ैमिली आईडी डालना पड़ेगा
  • इतना करने के बाद परिवार के हेड के मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जिसको आपको वहाँ पर डालना होगा
  • otp डालने के बाद अब आपके सामने परिवार के सदस्य के डेटा दिखायी देगा
  • इतना करने के बाद अगर आपको पहले से रजिस्टर सदस्य का देता को अपडेट करना है तो आपको update details के ऊपर क्लिक करना होगा
  • अगर आप नये सदस्य को रजिस्टर करना चाहते है तो add new member पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद फॉर्म मिस्टर पूछी गई जानकारी को भरना होगा और अगर नया मेम्बर ऐड कर रहे है तो नये मेम्बर का सिग्नेचर का फोटो लेकर अपलोड करना होगा
  • इसके बाद अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
  • इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना में फ़ैमिली डेटेल्स को अपडेट तथा नये फ़ैमिली मेम्बर को भी जोड़ सकते है ।

परिवार पहचान पत्र में गलती कैसे ठीक करे

इस योजना हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के रजिस्ट्रेशन के तहत हुई गलती को आप दो तरीको से सुधार कर सकते है एक है सेल्फ अपडेट मोड और दूसरा है असिस्टेंट मोड इन्ही दो तरीको से आप अपनी गलती को सुधार कर सकते है।

self update mode

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद होमपेज पर आपको citizens corner का कैटेगरी दिखायी देगा
  • अब आपको उस पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही आपको सबसे अपर update family details का ऑप्शन दिखायी देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आप एक नया पेज खुलेगा जिस्म आप से पूछा जायेगा Do You Know Parivar Pehchan Patra आपको yes पर क्लिक करना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिस्मे आपको अपना फ़ैमिली आईडी डालना पड़ेगा
  • इतना करने के बाद परिवार के हेड के मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जिसको आपको वहाँ पर डालना होगा
  • otp डालने के बाद अब आपके सामने परिवार के सदस्य के डेटा दिखायी देगा
  • इतना करने के बाद अगर आपको पहले से रजिस्टर सदस्य का देता को अपडेट करना है तो आपको update details के ऊपर क्लिक करना होगा
  • इस तरह से आप अपने द्वारा की गई गलती को ठीक कर सकते है

asistant mode :- इस योजना हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के रजिस्ट्रेशन के दौरान हुई गलती को असितांत मोड के ज़रिये सुधार ने के लिये आप को अपने नज़दीकी CSC, सरल केंद्र, तथा पीपीपी ऑप्रेटर के पास जाना होगा और उन्हें टीम जानकारी देनी होगी जिसके बाद वह ऑपरेटर आपकी द्वारा दी गई जानकारी को अपडेट करके आपकी गलती को ठीक करेगा

NOTE :- हरियाणा के नागरिक सेल्फ अपडेट के ज़रिए अपनी जानकारी को अपडेट कर सकते है मगर वर्तमान साने में नयी PPP ID नहीं बना सकते है ।

कितनी बार आप ppp id card के इनफार्मेशन को एडिट कर सकते है

इस योजना हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना में प्रोवाइड की गई जानकारी को इलेक्ट्रोनिकली वेरिफ़र्ड किया जाता है और ज़रूरत पड़ने पर ऑन फ़ील्ड भी वेरीफाई किया जाता है एक बार जब वेरीफाई हो जाने के बाद जानकारी को एडिट नहीं कर सकते है। केवल एक बार ही आप नागरिक का हस्ताक्षर और पीपीपी डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर सकते है ।

Parivar Pehchan Patra Contact Number

हमने इस आर्टिकल में इनफ जानकारी प्रोवाइड किया है मगर अगर आपको इस योजना हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना से जुड़ी कुछ भी चीज का जानकारी चाहिये तो आप नीचे दिये गये नंबर पर कांटैक्ट कर सकते है .

0172 4880 500

1800 2000 023

PPP FAQ ( Parivar Pehchan Patra )

हरियाणा परिवार पहचान पत्र की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

हरियाणा परिवार पहचान पत्र की official वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in/ है

परिवार पहचान पत्र में गलती कैसे ठीक करे ?

इस योजना के तहत हुई गलती को आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सुधार सकते है तथा अपने नज़दीकी ppp operator की मदद से भी आप अपनी गलती को सुधार सकते है ।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र में कितनी बार अपनी इनफार्मेशन को एडिट कर सकते है ?

इस योजना के तहत आप केवल एक बार ही अपनी आप नागरिक का हस्ताक्षर और पीपीपी डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर सकते है

परिवार पहचान पत्र योजना में आवेदन कैसे करे ?

आप इस योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है ।

You May Also Like

home page click here
join telegram group click here

Leave a comment