Seekho kamao Yojana Labh 2024 – मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Seekho Kamao Yojana Labh के बारेमे बात करेंगे जैसा कि आप सब मालूम है कि आज के टाइम पे नौकरी पाना कितना मुश्किल होता जा रहा है इसी समस्या को देख कर एमपी के मुख्यमंत्री के सीखो कमाओ योजना की शुरुवात किया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको seekho kamao yojana labh के बारेमे बतायेंगे।

आज के इस साइंस और टेक्नोलॉजी के दौर में अगर आपके पास केवल शिक्षा है मगर कोई स्किल नहीं है तो ऐसे दौर में आपको नौकरी मिलना बहुत ही कठिन है अभी के दौर में इंडस्ट्री उन्हीं लोगो को नौकरी देती है जो कि अच्छी ख़ासी नॉलेज के साथ साथ अपने स्किल में माहिर होते है इसी बात को और ज़्यादा अहम मानते हुए एमपी कि सरकार ने अपने राज्य के पढ़े लिखे युवावो को एक स्किल्ड मैनपावर बनाने के उदेश्य से 2022 में MP MukhyaMantri Seekho Kamao Yojana का प्रारंभ किया गया ।

तो प्रिय पाठको आप इस योजना का लाभ Seekho Kamao Yojana Labh कैसे ले सकते है और ऐसी कौन सी बाते है जिसका आपको ख़्याल करना होगा। कैसे आप इस योजना में अप्लाई कर सकते है ये सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताने वाले है तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा तभी आप इस योजना से रिलेटेड सभी जानकारी प्राप्त कर पायेंगे तो चलिए शुरू करते है।

MP Seekho Kamao Yojana 2024

बढ़ती बेरोज़गारी को मधेनजर करते हुवे एमपी की मुख्य मंत्री के द्वारा seekho kamao yojana 2024 की शुरुवात की गई जिसके तहत राज्य के ऐसे युवा जो पढ़े लिखे है मगर नौकरी ना होने की वजह से बेरोज़गार घर पर बैठे है ऐसे ही युवावो को टारगेट कर के मध्यप्रदेश की सरकार ने इस योजना का प्रारंभ किया।

जिसके तहत युवावो को तालीम के साथ साथ स्किल भी डेवलोप करायी जाएगी और उनको स्टायपेड के ज़रिये आर्थिक मदत भी की जायेगी। आपको बतादे के इस स्कीम में युवावों को रू 8000 से लेके रू 10000 तक की धन राशि दिया जाएगा ये इस बात पर डिपेंड है की आपकी क्वालिफिकेशन कितनी है।और आप के क्वालिफिकेशन के आधार पर ही आपकी स्टाइपेंड की रक़म निर्धारित होगी।

आपको हम बतादे की मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना एमपी में राज्य के युवा और युवती दोनों ही अप्लाई कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत युवावो को स्किल्ड मैनपॉवर बनाने के लिए भोपाल में सिंगापुर की सहयोग से ग्लोबल स्किल सेंटर बने जा रहा है जिस्म युवा अपने स्किल को सिख कर अपने अपने फील्ड में माहिर बन जाएँगे और इंडस्ट्रीज़ में आसानी जॉब पा सकेंगे।

इस योजना mukhyamantri seekho kamao yojana में 12वी क्लास के बचो के साथ साथ डिप्लोमा वाले और ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन वाले सभी बच्चे इस योजना में सहभागी हो सकते है। इस योजना के मदत से राज्य के 1 लाख युवावो को टैनिंग दिया जाएगा जिस से वह अपने पैरो पर खड़ा हो सकेंगे । इस योजना में 700 प्रकार के कमो को शामिल किया गया है।

Seekho Kamao Yojana Highlights

योजना का नामmukhyamantri seekho kamao yojana
किस राज्य में मध्यप्रदेश
किसके द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा
आबेदन ऑनलाइन
साल 2022
लाभार्थी मध्यप्रदेश के युवा
लाभ क्या है स्किल डेवलप के साथ साथ 10000 तक का रक़म
स्टेटस ऐक्टिव
आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in

एमपी सरकार हरेक महीने दे रही है एक हज़ार जानिए कैसे

MP Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Objectives उद्देश्य

इस योजना कि मुख्य रूपसे एक ही उद्देश्य है और वह उद्देश्य ये है कि राज्य में बाढ़ रहे बेरोज़गारी को कम किया जाये और साथ ही साथी राज्य के युवा बर्ग को रोज़गारी को अवसर प्रदान किया जाये जिसके चलते वह अपने पैरो पर खड़ा हो सके और इज्जत की ज़िंदगी बसर कर सके जिसके वजह राज्य और देश को भी संपन्नता के और लेजाया जा सके।

Seekho Kamao Yojana Labh क्या क्या है

इस योजना में पार्टिसिपेंट करने वाले तमाम युवावो को भिभिन्न प्रकार के फ़ायदे है जिसे हम नीचे पोइंटव्वाइज़ प्रस्तुत करने वाले है।

  • इस योजना के अंतर्गत आपको स्टायपेंड के ज़रिए 8000 से लेकर 10000 रुपये मिलेंगे
  • आपको आपके पसंद अनुसार की स्किल सिखायी जाएगी
  • ट्रेनिंग के साथ साथ आपको मंथली स्टायपेंड भी मिलेगा
  • टैनिंग ख़त्म होने के बाद आपको कौशल विकास एवं रोज़गार निर्माण बोर्ड के द्वारा प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा
  • ट्रेनिंग के बाद आपको विभिन्न कम्पनियो में पलसमेंट की ब्यवस्था भी किया जाएगा
  • आपकी स्किल को एन्हांस्ड करने में काफ़ी भूमिका निर्वाह करेगा ये स्कीम
  • आपकी नौकरी पाने की संभावना को बढ़ाने में मदत मिलेगी
  • आप अपने पैरो पर खड़ा हो सकेंगे

seekho kamao yoajana से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण dates

कंपनियों के लिए रजिस्ट्रेशन का डेट 7 जून 2023
युवावो के लिये रजिस्ट्रेशन का डेट 15 जून 2023
युवावो के लिये एप्लीकेशन का डेट 15 जुलाई 2023
तीनों पक्ष राज्य सरकार, युवा,और कम्पनियो के बीच समझौता पत्र हस्ताक्षर 31 जुलाई 2023
ट्रेनिंग किस दिन से शुरू होगा 1 अगस्त 2023
पेमेंट स्टायपेंड कब आएगा 1 सितंबर 2023

सीखो कमाओ योजना के तहत मिलने वाले रक़म / स्टायपेंड

12वी पास को कितने रक़म मिलेंगे रू 8000 मात्र
आईटी आई पास को रू 8500 मात्र
डिप्लोमा वालों को रू 9000 मात्र
ग्रेजुएशन वालों को रू 10,000 मात्र
पोस्ट ग्रेजुएशन पीजी वालों को रू 10,000 मात्र
आपको को बतादे की इस योजना के तहत राज्य सरकार के तरफ़ से आपके मिलनेवाले रक़म का सिर्फ़ 75 % हिस्सा राज्य सरकार के तरफ़ से मिलेगी बाक़ी का 25 % रक़म आपको उन संस्थानों के द्वारा दिया जायेगा जिन संस्थानों में आपको ट्रेनिंग दी जाएगी । अगर आपका परफॉरमेंस अछा रहा तो कंपनीयो को अपने मुताबिक़ रक़म बढ़ाने की पूरी आज़ादी दी गई है आप के कार्य अनुसार कंपनी अगर चाहे तो बाढ़ कर भी दे सकती है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत आपको किस किस फील्डमें ट्रेनिंग दिया जाएगा

जैसा के हमने आपको पहले ही बताया है कि इस योजना के अंतर्गत आपको 700 सेक्टरों में स्किल सिखायेगी जाएगी जिस भी स्किल को आप सीखना चाहते हो या फिर आपको पसंद हो उस सेक्टर में आप अपनी इंटरेस्ट के एकॉर्डिंग उस फ़ील्ड को सेलेक्ट करसकते हो। उन सभी 700 सेक्टरों का लिस्ट यह बनाना तो संभव नहीं है परंतु उन में से कुछ को हम यह लिस्ट कई देते है। जिन्हें देखने के बाद आपको अंदाज़ा हो जायेगा

  • एविएशन सेक्टर
  • एडमिनिस्ट्रेशन सेक्टर
  • मैनेजमेंट सेक्टर
  • मार्केटिंग सेक्टर
  • अकाउंटिंग सेक्टर
  • सर्विस सेक्टर
  • पर्यटन सेक्टर
  • फाइनेंस सेक्टर
  • मीडिया एंड आर्ट सेक्टर
  • क़ानून सेक्टर
  • मैन्यूफ़ैक्चरिंग सेक्टर
  • ऑटोमोबाइल सेक्टर
  • ऑटोमोटिव सेक्टर
  • कैमिकल,कंस्ट्रक्शन सेक्टर
  • डोमेस्टिक वर्कर सेक्टर । आदि

नोट;- कृपया पूरी जानकारी और सभी सेक्टरों के लिस्ट के लिए मध्यप्रदेश की इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और वहाँ देखले हमने आपको इस पोस्ट में ऊपार आधिकारी वेबसाइट का एड्रेस दिया हुवा है। धन्यबाद

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • 12वी की सर्टिफ़िकेट्स
  • 10 वी की सर्टिफ़िकेट्स
  • डिप्लोमा सर्टिफ़िकेट्स
  • ग्रेजुएशन प्रमाणपत्र
  • पोस्ट ग्रेजुएशन प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • स्थायी नागरिक प्रमाणपत्र
  • बैंक डेटेल्स
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट्फो साइज़ फ़ोटो

Seekho Kamao Yojana Eligibility

  • आबेदन करनेवाला युवा मूल रूपसे मध्यप्रदेश का स्थायी नागरिक हो ना आवश्यक है
  • आबेदन करता कि उम्र कम से कम 18 बर्ष से अधिकतम 29 बर्ष का होना चाहिए
  • आबेदन करनेवाली युवती या फिर युवा बेरोज़गार होना चाहिए
  • इस योजना में अप्लाई करनेवाला कम से कम 12 वी या उससे ऊपर पोस्ट ग्राउड्यूएशन तक का युवा इस योजना में अप्लाई कर सकते है
  • राज्य भर के तमाम बेरोज़गार युवा इस योजना में सहभागी हो सकते है
  • आबेदन करता का पर्सनल बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अप्लाई कैसे करे

  • इस योजना में अप्लाई करने हेतु एमपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • फिर होमपेज खुल कर सामने आएगा
  • फिर आपको अभियार्थी पंजीयन पर क्लिक करना है
  • सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद आप अपना समग्र आईडी वहाँ डाले
  • फिर उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आएगा जो कि समग्र आईडी से लिंक हुवा होगा उसी नंबर पर आपका कोड आएगा
  • कोड आने के बाद वेरीफाई के लिये कोड को एंटर कड़े
  • फिर सभी जानकारियों को फॉर्म में भरे और ज़रूरी दस्तावेज़ो को अटैच कड़े
  • ये सभी करने के बाद आपके एजुकेशन के हिसाब से वहाँ पर कोर्स देखा जाएगा उन में से एक को सेलेक्ट करे
  • आप अपने ट्रेनिंग कैम्प को भी चूज़ कर सकते है
  • इन सभी कार्य को करने के बाद सबमिट पा क्लिक करके आप इस योजना में अप्लाई कर सकते है।

CONCLUSION

आज आपने इस पोस्ट में क्या जाना आप ने इस पोस्ट में Seekho Kamao Yojana Labh के बारेमे जाना उम्मीद है आपको यह हमारी आर्टिकल पसंद आयी होगी। अगर इस आर्टिकल से रिलेटेड आपके मन में कोई जिज्ञासा है तो प्लीज़ आप हमारे कमेंट सेक्शन में लिख कर पूछ सकते है धन्याबाद।

FAQ

mukhyamantri seekho kamao yojana kis rajya me shuru ki gayi ?

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरुवात मध्यप्रदेश में की गई

सीखो कमाओ योजना को कब लॉंच किया गया ?

सीखो कमाओ योजना को 17 मई 2023 में लॉंच किया गया

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत कितने पैसे मिलेंगे ?

इस योजना के तहत आपको 8000 से लेकर 10,000 तक का रक़म स्टायपेंड के रूप में मिलेंगे

JOIN US :-

होमपेज click here
join telegram click here

Leave a comment