Ladli Lakshmi Yojana Mein Aavedan Kaise Kare – लाड़ली लक्ष्मी योजना का आवेदन कैसे करें

दोस्तों अगर आप भी गूगल पर ladli lakshmi yojana mein aavedan kaise karein bataiye सर्च कर रहे है तो आज मैं आप सब के लिये ladli lakshmi yojana mein aavedan kaise karein hindi mein ले करा आया हूँ जिससे की आप कि तमाम परेशानियों का हल हो सके ।

जैसा के आप सब जानते है लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश सरकार की तरफ़ से चलायी जानेवाली योजना है जिसके तहत राज्य में जन्म लेने वाली बचियों को रू 118,000 की धन राशि उपलब्ध करायी जाती है जो कि विभिन्न चरणों में दी जाती है यानी इस योजना के तहत मध्यप्रेदेश में जन्म लेनेवाली हरेक लड़की जन्म लेने के पश्चात 118,000 का मलकीं होती है जिससे वह अपनी पढ़ाई लिखाई और अपने शादी के लिए भी चाहे तो खर्च कर सकती है ।

अगर आप इस योजना ladli laxmi yojana 2.0 में आवेदन करना चाहते है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको इस योजना के हेतु कुछ शर्तों को मानना बहुत ही ज़्यादा आवश्यक है जैसे के इस योजना में वही लोग आवेदन कर सकते है जो कि मध्यप्रदेश के स्थायी निवासी है और वह टैक्स पेयर्स नहीं है और साथ ही साथ वह ग़रीब रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे है । आप की जानकारी के लिये बता दे इस योजना में आप दोनों ही तरीको से आवेदन कर सकते है ऑनलाइन और ऑफलाइन। इस योजना में आवेदन के लिये आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है ।

तो दोस्तों अगर आप ladli lakshmi yojana mein aavedan kaise karein in hindi के बारेमे जानना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक ज़रूर पढ़े जिससे आपको पता चल जाये की कैसे आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

Ladli Lakshmi Yojana Mein Aavedan Kaise Karein Form

दोस्तों अगर आप लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने हेतु आवेदन फॉर्म की तलाश में है तो आपको इस योजना का फॉर्म के लिये या तो अपने नज़दीकी आंगनवाड़ी के कार्यालय में जा कर इस योजना का फॉर्म को पा सकते है या तो आपको इस योजना की आधिकारिक पोर्टल पर जा कर भी आप लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की फॉर्म को प्रिंट कर के निकल सकते है या डाउनलोड कर सकते है ।

Ladli Lakshmi Yojana Mein Aavedan Kaise Karein Download

लाड़ली लक्ष्मी योजना के फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करने के बाद आवेदन पत्र का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही अब आपको नये पेज में तीन ऑप्शन दिखेगा ऑप्शन नंबर एक लोक सेवा प्रबंधन ,ऑप्शन नंबर 2 जन सामान्य और ऑप्शन नंबर 3 परियोजना अधिकारी
  • उन तीनों ऑप्शन में से आपको नंबर दो का ऑप्शन ‘ जन सामान्य ‘ पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद अब आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा जिसमे पूछी गई जानकारी को दर्ज करना है और जानकारी सुरक्षित करे के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • इतना करते ही अब आपके सामने एक और फॉर्म दिख जाएगा जहां आपको सभी जानकारी को भरना है
  • और लास्ट में कैप्टचा कोड दर्ज करके जानकारी सुरक्षित करे के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इतना करने के बाद अब आप इस फॉर्म को डाउनलोड या फिर प्रिंटकर सकते है ।

Ladli Lakshmi Yojana Mein Aavedan Kaise Karein Phone Mein ( Ladli Lakshmi Yojana Mein Aavedan Kaise Karein Mobile Se )

लाड़ली लक्ष्मी योजना में मोबाइल से आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जाना होगा और वहाँ पर अगर आप क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे है तो अपना क्रोम ब्राउज़र खोले और सर्च बार में इस योजना का आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है फिर अब आप चाहे तो इस पेज को डेस्कटॉप मूड में भी ऑन का सकते है ।

इतना करने के बाद अब आपको ऊपर बताये गये स्टेपस्को फॉलो करिए और लाड़ली लक्षि योजना का आवेदन अपने मोबाइल से ही भर लीजिए ।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने से पहले की तैयारी

लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने से पहले आपको निन्म प्रकार की तैयारी करनी होगाई जैसे बालिका का टीकाकरण कार्ड बनवाना, परिवार नियोजन का प्रमाणपत्र बनवाना, आधार कार्ड का होना, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र और अपने माता पिता के साथ का फोटो और मूल निवासी का प्रमाण पत्र के साथ साथ वार्षिक आय का प्रमाण पत्र इन सभी चीजो को कराने के बाद ही आप लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने जाये ।

Ladli Laxmi Yojana Me Kaun Kaun Apply Kar Sakta Hai

इस योजना में ऐसे लोग जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी है और ऐसे लोग जो की आयकर दाता ना हो और आवेदन करने वाली आवेदन करता की उन्म्र 18 साल का हो और इसी के साथ अगर किसी में बच्ची को गोद लिया हुआ है तो वह भी इस योजना में आवेदन कर सकते है बशर्ते उसे गोद लेने का प्रमाण पत्र देना होगा ।

Ladli Lakshmi Yojana Mein Aavedan Kaise Karein Online

लाड़ली लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ये सुनिश्चित करे के आप के पास एक इंटरनेट कनेक्शन वाला मोबाइल फ़ोन,कंप्यूटर या फिर लैप्टप हो उसके बाद ज़रूरी काग़ज़ात को पास में रख कर अब नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करिए।

  • सबसे पहले आपको इस योजना का आधिकारिक वेब साईट पर चले जाना है जहां आप को कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखायी देगा ।
ladli lakshmi yojana mein aavedan kaise karein
  • अब आपको आवेदन पत्र पर क्लिक करना है जिसके के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखायी देगा ।
ladli lakshmi yojana mein aavedan kaise karein
  • अब आपको बीच का ऑप्शन ‘ जान सामान्य ‘ पर क्लिक कर देना है जिस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा
ladli lakshmi yojana mein aavedan kaise karein
  • अब आपको यह पूछी गई जानकारी को भरना है
  • नंबर 1 के ऑप्शन मैं मध्यप्रदेश का मूल निवासी हूँ के बॉक्स में आपको हाँ को सेलेक्ट करना है
  • उस के बाद मैं आयकर दाता हूँ के ऑप्शन में आपको नहीं को सेलेक्ट करना है
  • उस्केबाद अब आपको किस बालिका के लिए आवेदन किया जा रहा है के ऑप्शन में अगर आपकी पहली बेटी है तो प्रथम को सेलेक्ट करे अगर आपकी दूसरी बेटी का आवेदन कर रहे है तो द्वितीय को सेलेक्ट करे
  • अब आपको अंतिम ऑप्शन में बालिका का पंजीयन आंगनवाड़ी में कराया जा चुका है के ऑप्शन में आपको हाँ को सेलेक्ट करना है अगर आपने नहीं कराया है तो पहले करा लीजिए
  • इतना करने के बाद अब आपको नीचे दिये गये जानकारी सुरक्षित करे के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • इतना करते ही अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल कर आएगा जो कि कुछ इस तरह का होगा
ladli lakshmi yojana mein aavedan kaise karein
  • सबसे पहले सामान्य जानकारी को भरना है जिसमे आपको अपने ज़िला और परियोजना को सेलेक्ट करना होगा
  • उसके बाद बालिका की व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा जैसे बालिका का नाम, बालिका के माता और पिता का नाम, माता पिता की आयु और उपनाम,बालिका की जन्म तिथि,बालिका का जन्म किस स्थान पर हुआ और लास्ट में पिता का आधार कार्ड का नंबर
  • इतना करने के बाद अब आपको परिवार की जानकारी को भरना होगा जो कि कुछ इस प्रकार की दिखेगी
परिवार की जानकारी
  • इस फॉर्म में आपको अपनी परिवार की सही जानकारी को भरना होगा जैसे बालिका की कितने भई बहन है, क्या आपके जुड़वा बच्चे ने जन्म लिया है,आप की प्रीवार कि आय का श्रोत क्या है,आपकी सालाना आमदनी कितनी है, परिवार नियोजन किसने अपनाया है, ओ आप किस वर्ग से आते है वह भी इस फॉर्म में भरना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपको बालिका के टीकाकरण की स्थिति को भरना होगा जो कुछ इस तरह दिखेगी
बालिका टीकाकरण स्तिथि
  • अब उस फॉर्म में पूछी गई तमाम जानकारी जैसे बालिका का टीकाकरण कराया गया है अगर है तो आप हाँ को सेलेक्ट करे उसके बाद जो जो टीका/खोप लग चुका है उन्मे टिक लगा दे
  • इतना सब करने के बाद अब आपको पत्राचार के लिए जानकारी देनी होगी जो इस तरह दिखेगा
पत्राचार की जानकारी
  • अब आपको इस फॉर्म में अपने घरका नंबर, गली मोहल्ले, विकासखंड, ग्राम पंचायत,नगर पालिका, नगर निगम आप जिस भी वार्ड, आंगनवाड़ी, मोबाइल नंबर, और अगर लैंडलाइन नंबर है तो वो भी इन सभी जानकारी को उस फॉर्म में भर देना होगा
  • इतना करने के बाद नीचे स्क्रोल करना है जहां आपको कुछ इस तरह का फॉर्म देखेगा
प्रमाण पत्र अपलोड
  • इस फॉर्म में आपको टीकाकरण का कार्ड, परिवार नियोजन का प्रमाण पत्र, बालिका की फोटो अपने माता पिता के साथ,बालिका का जन्म प्रमाण पत्र और बालिका के माता पिता का मूल निवासी प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा
  • सभी ज़रूरी काग़ज़ात को अपलोड करने के बाद अब आपको नीचे दिये गये captcha को दर्ज कर जानकारी सुरक्षित करे के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इतना सब करने के बाद अब आपको लाड़ली क्रमांक दिया जाएगा जिसको आप संभल कर रखिए जिसके मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है
  • इस तरह इन बतायी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप पूरा करके आप लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन कर सकते है ।

Ladli Lakshmi Yojana Mein Aavedan Kaise Karein Question

लाड़ली लक्ष्मी योजना किस प्रदेश में लागू की गई है ?

लाड़ली लक्ष्मी योजना हमारे देश भारत की मध्यप्रदेश एमपी राज्य में लागू किया गया है ।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए कितना पैसा लगता है ?

लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने हेतु कोई पैसा नहीं लगता है ।

लाड़ली लक्ष्मी योजना लिंक क्या है ?

लाड़ली लक्ष्मी योजना का लिंक https://ladlilaxmi.mp.gov.in ये है जिसको आप गूगल में सर्च कर सकते है ।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन किस प्रकार से कर सकते है ?

आप लाड़ली लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है ।

Ladli Lakshmi Yojana Mein Aavedan Kaise Kare सारांश

दोस्तों आप ने इस आर्टिकल में जाना के Ladli Lakshmi Yojana Mein Aavedan Kaise Kare उम्मीद है आपको हमारा यह अरिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे धन्यवाद

Ladli Lakshmi Yojana Mein Aavedan Kaise Kare अन्य ज़रूर पढ़े

होम पेज क्लिक हेयर
जॉइन करे टेलीग्राम ग्रुप को क्लिक हेयर

Leave a comment