अटल पेंशन योजना क्या है – अटल पेंशन योजना का लाभ

अटल पेंशन योजना क्या है :- अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार के द्वारा लायी गई स्कीम है और अगर आप इस स्कीम में हिस्सा लेना चाहते है तो आप को इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और तभी जाके आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है ।

दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर अटल पेंशन योजना क्या है इस के बारे में सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पे आये है जहां आपको अटल पेंशन योजना के बारे में तमाम जानकारी प्राप्त होगी और आप और अच्छे से इस योजना के बारीमे जान सकेंगे।

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ की Atal Pension Yojana Kya Hai और इसके फ़ायदे क्या क्या है इन सभी चीजो के बारे में जानने के लिए कृपया मेरे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े तो आइए अब हम जानते है के अटल पेंशन योजना क्या है

अटल पेंशन योजना क्या है – Atal Pension Yojana Kya Hai

अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार की तरफ़ से लायी गई एक ऐसी योजना है जिसके तहत देश के सभी नागरिक जो लोग अपनी बुढ़ापा के टाइम में अपनी ज़िंदगी को आसान करना चाहते है उनके लिये यह पेंशन स्कीम ले कर आयी है ।

अटल पेंशन योजना की शुरुवात आज से कई वर्ष पहले ही कार्ड गई थी आप के जानकारी के लिये आप को बताते चले कि अटल पेंशन योजना की शुरुवात 2015 में ही कर दी गई थी ।

अटल पेंशन योजना में आपको हर महीने 1000 से 5000 तक की पेंशन रक़म मिलती है जब आपकी उम्र 60 साल की हो जाएगी तब इस योजना में आपको कम से कम 20 वर्ष तक पेंशन की किस्त को भरना होगा यानी के इस योजना में केवल 18 वर्ष से 40 वर्ष के नागरिक ही हिस्सा ले सकते है .

इस योजना में आप अपना आवेदन बड़ी ही आसानी से कर सकते है आप देश के किसी भी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस के ज़रिए इस योजना में आप अपना रजिस्टर्शन करा सकते है ।

इस योजना में लगनेवाली हरेक महीने की प्रीमियम कि आमाउंट इस बात पर निर्भर करती है के आप कितने की पेंशन रक़म को सेलेक्ट करते है 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 जितना आप चयन करेंगे उसी हिसाब से आपको इस का प्रीमियम जामा करना होगा ।

अटल पेंशन योजना का लाभ ( अटल पेंशन योजना बेनिफिट्स )

अगर बात अटल पेंशन योजना की फ़ायदे का करे तो सबसे पहला और अहम फ़ायदा ये है के यह योजना आपकी बुढ़ापे की ज़िंदगी को आसान करेगा जिससे आपको अपनी बची कूँची ज़िंदगी आसानी से बसर करने में मदत मिलेगी इसी के साथ साथ कुछ अन्य महत्वपूर्ण फ़ायदे है जिसे मैंने नीचे दिया हुआ है और साथ में विस्तार से उसको ब्याख्या भी किया है ।

किसी भी बैंक से करा सकते है रजिस्ट्रेशन

जी हाँ दोस्तों यदि आप भारत के नागरिक है और आपकी उम्र महज़ 18 साल से 40 साल के बीच में आती है तो आप किसी भी बैंक चाहे वह सरकारी बैंक हो या फिर प्राइवेट बैंक ही क्यों ना हो आप किसी भी बैंक में अपना एक खाता खुलवा कर आप अटल पेंशन योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है .

मगर याद रखनेवाली बात ये है के एक आदमी अपने एक ही अकाउंट से एक बार ही अटल पेंशन योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है आप एक नया खाता खोलकर या अगर आपके पास पहले से ही बैंक खाता है तो आप उसे इस योजना से लिंक करा सकते है ।

अटाला पेंशन योजना में आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के जारी भी आप इस योजना में अपना रजिस्टर्शन करा सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है ।

60 साल बाद हर महीने मिलेगी पेंशन

जी हाँ ! दोस्तों अगर आप अटल पेंशन योजना में हिस्सा लेते है और 60 साल तक अपना प्रीमियम की किस्त को टाइम से भरते है तो आपको 60 साल बाद आपने जितनी भी पेंशन रक़म का चयन किया होगा उतना आपको हर महीने मिलेगी जिससे आप अपना ज़िंदगी आसानी से गुज़ार पायेंगे ।

दोस्तों आपको बतादे के आप अटल पेंशन योजना यदि बीच के ही छोड़ना चाहते है या फिर किसी कारण बस बंद करना चाहते है तो आपको यह सुबिधा भी मिलती है के आप 60 साल से पहले भी आप इस योजना को बंद करा सकते है और इस केस में आपने जितना पैसा जमा किया है उतना ही आपको वापस किया जाएगा ।

खाता धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को मिलेगा पैसा

दोस्तों आपको बता दे के अगर आप ने अटल पेंशन योजना में सब्सक्राइब किया हुआ है और यदि आपकी मृत्यु किसी कारण बस हो जाती है तो आप के द्वारा जमा किया हुआ सभी पैसा आपके नॉमिनी को लौटा दिया जाता है और अगर आपकी नॉमिनी पति या पत्नी उस योजना को चालू रखना चाहे तो वह इस योजना को कंटिन्यू भी रख सकते है ।

अगर आपकी मृत्यु 60 साल पूरा होने के पश्चात होती है तो आजीवन आपकी पेंशन की रक़म आपके नॉमिनी को मिलता रहेगा आपके द्वारा किए गये जमा पैसा किसी भी परिस्तिथि में व्यर्थ नहो होगा ।

किस्त ना भर पाने पर नहीं होगा आपका ख़त बंद

दोस्तों अटल पेंशन योजना की एक और ख़ास बात ये है कि यदि आप किसी कारण बस किस्त समय पे जमा नहीं कर पाये तो तुरंत आपका ख़ता बैंक नहीं किया जाता है बल्कि आपको कुछ पेनलिटी लगती है परंतु आपका खाता सक्रिय रहता है ।

और वह पेनलिटी आपको 1 रुपये से लेकर मासिक 10 रुपये तक लग सकती है ये पेनलिटी की रक़म इस बात पर निर्भर करती है की आप कितनी की किस्त चला रहे है जैसे के यदि आप 100 रुपये प्रति महीने की किस्त चला रहे है तो आपको हर महीने रू 1 की पेनलिटी लगेगी ।

वैसे ही अगर आप 101 से 500 तक किस्त चला रहे है तो आपको हर महीने 2 रुपये की पेनलिटी लगेगी और इसी प्रकार यदि 501 से 1000 तक की चला रहे है तो हर महीने आपको 5 रुपये की पेनलिटी लगेगी और 1001 से ऊपर के लिये आपको हर महीने 10 रुपये की पेनलिटी लगेगी ।

यदि आप पूरे 2 सालों तक अपनी किस्त जमा नहीं करते है तब जाके आपकी आकाउंट को बंद किया जाता है । अटल पेंशन योजना में आपको टैक्स बेनेफ़िट्स भी मिलता है तो आप इस योजना में आवेदन कर के अपने टैक्स की रक़म भी बचा पायेंगे ।

अटल पेंशन योजना टोल फ्री नंबर

दोस्तों वैसे तो आपको अटल पेंशन योजना की टोल फ्री नंबर इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी मगर आपकी आसानी के लिए मैंने आपको नीचे इस योजना की टोल फ्री नंबर दे दिया है जिस पर कॉल करके आप इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार के जिज्ञशा के बारे में जान पायेंगे ।

टोल फ्री नंबर :- 1800 889 1030

अटल पेंशन योजना ऑफिसियल वेबसाइट

दोस्तों अटल पेंशन योजना की आधिकारी वेबसाइट है https://www.npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php इसे आप अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में जा कर टाइप कर के अटल पेंशन योजना के आधिकारिक साईट पर जा सकते है ।

नहीं तो आपकी आसानी के लिए मैंने अटल पेंशन योजना के आधिकारी वेबसाइट की लिंक यहाँ दे दिया है जिसपर आप बस एक क्लिक कर के आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुचसक्ते है ।

अटल पेंशन योजना के आहिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे :- अटल पेंशन योजना आधिकारिक वेबसाइट

अटल पेंशन योजना क्या है – FAQ

अटल पेंशन योजना कब शुरू हुई ?

अटल पेनसन योजना 2015 में शुरू हुई थी ।

अटल पेंशन योजना कैसे चेक करें ?

अटल पेंशन योजना चेक करने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।

अटल पेंशन योजना टोल फ्री नंबर ?

अटल पेंशन योजना टोल फ्री नंबर 1800 889 1030 है ।

अटल पेंशन योजना क्या है सारांश

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना के अटल पेंशन योजना क्या है और अटल पेंशन योजना का लाभ उम्मीद है आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप मुझसे कमेंट सेक्शन के ज़रिए भी पूछ सकते है ।धन्यवाद

अन्य भी पढ़े :-

होम पेज क्लिक हेयर
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करे क्लिक हेयर

Leave a comment