मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना की हो गई शुरुआत जानिए क्या है लाभ

दोस्तों जैसा के हम सब जानते है के आजकल महिलाओं की मदद के लिए राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की और से बहुत सारे स्कीम लायी जा रही है इसी क्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना की शुरुआत कर दी है ।

mukhyamantri sashakt bahna utsav yojana के तहत राज्य के महिलाओं द्वारा की गई उत्पाद को बेचने के लिए अवसर प्रदान कड़ी जाएगी जिससे के उनको अपनी प्रोडक्ट की उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगी ।

दोस्तों अगर आप उत्तराखण्ड के निवासी है और आप इस योजना से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

इस आर्टिकल में मैंने बताया है के कैसे आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है और कैसे आप इस योजना में आवेदन कर सकते है और इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है, इस योजना का लाभ क्या है और साथ में इस योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे ये सभी बातो को जानने के लिए मेरे इस आर्टिकल को पूरा नट तक ज़रूर पढ़े ।

Mukhyamantri Sashakt Bahna Utsav Yojana जानकारी

Table of Contents

योजना का नाम मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना
किस राज्य में उत्तराखण्ड
किसके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा
लाभ क्या है महिलाओं को मिलेगा बड़ा बाज़ार
विभाग बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग
लाभार्थी उत्तराखण्ड के महिलाये
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइट जल्द ही आएगा
हेल्पलाइन नंबर जल्द ही आएगा
हेल्पदेस्क ईमेल जल्द ही आएगा
मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना

मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना in hindi

दोस्तों उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा राज्य के महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए तथा उनके द्वारा उत्पादन की गई वस्तुओं को अच्छी क़ीमत के साथ साथ व्यापक बाज़ार उपलब्ध करने हेतु उत्तराखण्ड राज्य में Mukhyamantri Sashakt Bahna Utsav Yojana Uttrakhand की शुरुआत की गई है ।

इस योजना के तहत राज्य के महिलाओं को एक व्यापक बाज़ार मुहैया कराया जाएगा जिससे के उनको अपनी उत्पाद को अच्छे क़ीमत मिलने के साथ साथ उन्हें अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने का भी अवसर प्रदान होगा ।

यह योजना राज्य के महिलाओं की चौतरफ़ी विकास में अहम भूमिका निर्वाह करेगी जिससे के वह अपना जीवन आरामदायी और इंडिपेंडेंट हो कर निर्वाह कर सकेंगी यह योजना महिलाओं के लिए काफ़ी अछा माना जा रहा है ।

इस योजना में भाग लेनेवाले सभी महिलाओं को अपना कारोबार बढ़ाने में काफ़ी मदद पहुँचेगी और अपना उत्पादन का विस्तार कर सकेंगी इस योजना का संचालन का जिम्मा उत्तराखण्ड बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग को दिया गया है।

इस योजना में केवल उत्तराखंड के महिलायें ही हिस्सा ले सकते है जिनकी उम्र 18 साल के अधिक हैं वही महिलायें इस योजना में हिस्सा ले सकती है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है ।

Mukhyamantri Sashakt Bahna Utsav Yojana उद्देश्य

दोस्तों जैसा के मैंने ऊपर बताया हुआ है कि उत्तराखण्ड के सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा शुरू की गई इस योजना में राज्य के महिलाओं को व्यापक बाज़ार की सुविधा दिलायी जाएगी जिससे के उन्हें एक बड़ा बाज़ार में अपना सामान को उचित मूल्य पर बेचने के लिए अवसर प्रदान होगा ।

इस तरह राज्य के महिलाओं को उपभोक्ता से साथ डायरेक्ट संपर्क करने के मौक़ा मिलेगा जिनसे बात करने अपने उपभोक्ता की सलाह और सुझावों प्राप्त कर कर अपने प्रोडक्ट में ज़रूरी बदलाओ तथा अपने प्रतिशपर्धी का एनालिसिस करने में उन्हें काफ़ी मदद मिलेगी ।

इस तरह से पायी गई फीडबैक के बाद वह अपने प्रोडक्ट को और अच्छी तरह से इंप्रूव्ड करके बेचने लगेंगे और उन्हें मार्केटिंग स्किल की जानकारी भी प्राप्त होगी इन सभी के चलते आगे चल कर राज्य के महिलायें एक प्रोफेशनल बिज़नेस का एस्टाबलिश कर सकेंगी ।

इस योजना को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार की यही उद्देश्य है के राज्य की महिलाओं को आगे ले कर आया जाये और उन्हें अपनी उत्पाद का मूल्य सुनिश्चित करने का हक़ उन्हें ही मिले जिसके लिये उन्हें एक व्यापक बाज़ार मुहैया कराया जा सके।

सशक्त बहना उत्सव योजना का लाभ एवं विशेषताएँ

इस योजना का लाभ एवं विशेषताएँ कुछ इस प्रकार के है जीने मैंने नीचे दिया हुआ है ।

  • यह योजना उत्तराखण्ड राज्य में शुरू हुआ है
  • इस योजना को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री जी ने शुरू किया है
  • यह योजना राज्य के महिलाओं के लिए शुरू की गई है
  • इस योजना में केवल उत्तराखंड की महिलायें ही हिस्सा ले सकेंगी
  • इस योजना को शुरू करने के पीछे एक ही मक़सद है जो कि है राज्य के महिलाओं की उन्नति और उनका समानांतर विकास
  • इस योजना में निर्मित उत्पादन समूह की महिला ही आवेदन कर सकती है
  • इस योजना में आवेदन करने वाली महिला कि उम्र कम से कम 18 बर्ष की होनी चाहिये
  • इस योजना के तहत राज्य के महिलाओं के लिए व्यापक बाज़ार की व्यवस्था करी जाएगी
  • इस योजना से महिलाओं का सम्मान समाज में बढ़ेगा महिलाओं को इज्जत मिलेगी
  • इस योजना के मदद से भविष्य में और भी महिलायें बिज़नेस करने के लिये प्रेरित होंगी
  • इस योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है
  • इस योजना में किसी भी वर्ग के लोग इस योजना में आवेदन कर सकते है
  • इस योजना में sc,st, obc, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग आती किसी भी वर्ग से आनेवाली महिला इस योजना में आवेदन कर सकती है ।

सीएम सशक्त बहना उत्सव योजना के फ़ायदे

दोस्तों देखा जाये तो इस योजना का फ़ायदा भौतिक रूपसे भले ही कम लग रहा हो मगर इस योजना का फ़ायदा अनेक है जो कि अंदूरूनी रूपसे महिलाओं के अंदर विकास होगी इस योजना के वजह से जैसे के उनके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ेगी और उनके अंदर सम्मानता की भावों पैदा होगा और समाज में उनकी मान सम्मान बढ़ेगी ।

इस योजना के ज़रिए सबसे बड़ा और बढ़िया फ़ायदा ये होगा कि इस योजना के तहत उनको एक व्यापक बाज़ार के साथ साथ एक मंच भी मिलेगा जिस्म वह ख़ुद ही अपने प्रोडक्ट की उपभोक्ता से बात कर कर उनके मन के मुताबिक़ एक अछा प्रोडक्ट बनाने में मदद मिलेगी ।

इस योजना के वजह से उनको उनके प्रोडक्ट का एक अछा क़ीमत मिल जाएगी जो कि आम तौर पर बीचके लोग खा जाते है । इस योजना के वजह से उनकी प्रॉफिट का मार्जिन में बढ़ोतरी होगी। इस योजना के वजह से उन्मे सेलिंग और मार्केटिंग का स्किल का विकास होगा ।

ओवर ऑल बात कड़ी जाये तो इस योजना से महिलाओं का चौतरफ़ी और समानांतर विकास होगा जिस्म इस योजना का बहुत ही बड़ा हात रहेगा ।

कौन कौन इस योजना में आवेदन कर सकते है ( पात्रता )

इस योजना में आवेदन वही लोग कर सकेंगे जिनकी लिस्ट हमने नीचे दिया हुआ है ।

  • इस योजना के केवल और केवल उत्तराखंड के मूल निवासी महिलायें ही इस योजना में आवेदन कर सकते है
  • इस योजना में जो महिला आवेदन कर रही है उनकी उम्र 18 से अधिक होना आवश्यक है
  • आवेदन करने वाली महिला निर्मित उत्पादन समूह से होना एक दम आवश्यक है

मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना doc

दोस्तों अगर आप यह सोच रहे है के आप को इस योजना में आवेदन करते है कौन कौन सी दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी ।

आपके मन में भी ये है सवाल है के मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे तो आप की इस समस्या का समाधान मैंने नीचे दिया हुआ है ।

  • सबसे पहले आपकी आधार कार्ड की आवश्यकता होगी
  • उस्केबाद अब आपकी आय की प्रमाण पत्र
  • वैसे ही आप की हाल ही में लिए गये पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • महिला समूह का प्रमाण पत्र
  • उत्पादन का प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना contact number

दोस्तों जैसे के मैंने आपको बताया है के इस योजना को शुरू किए हुए कुछ ही दिन हुए है इसी लिये सरकार की तरफ़ से अभी कोई नंबर को जारी नहीं किया गया है जैसे ही इस योजना से संबंधित अगर कोई अपडेट आती है

तो आप को मेरे इस पोस्ट के ज़रिए आपको सूचित कर दी जाएगी तब तक के लिए कृपया प्रतीक्षा कीजिए ।

मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना apply online

दोस्तों अगर आप इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा क्यूकी अभी सरकार की तरफ़ से कोई आधिकारिक वेबसाइट को जारी नहीं करा गया है ।

इसी लिये फ़िलहाल तो मैं इस योजना में आप कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके बारेमे नहीं बता पाऊँगा एक बार जब सरकार कि तरफ़ से कोई अपडेट आती है तो मैं आपको इस योजना का आवेदन की प्रक्रिया को यह अपडेट करदूँगा।

तब तक आप से विनम्र अनुरोध है के आप प्रतीक्षा करे और समय समय पर मेरे इस पॉट को चेक करते है ।

मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना pdf

दोस्तों अगर आप इस योजना का पीडीएफ़ फॉर्म को डाउनलोड करना छाते है और इस योजना में आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको कुछ दिन प्रतीक्षा करना होगा ।

सरकार के द्वारा कोई वेबसाइट जारी ना होने के कारण मैं आपको इस योजना का पीडीएफ़ फॉर्म मुहैया नहीं करा पा रहा हूँ फ़िलहाल मगर जाइए ही इस योजना में संबंधित कोई अपडेट आती है तो वह आप को हमारे इस आर्टिकल में मिल जाएगा ।

मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना login

दोस्तों उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा अभी कोई लॉगिन पोर्टल को जारी नहीं किया गया है इसी लिये आपको अभी कुछ दिन इंतज़ार करना होगा तभी मैं आपको इस योजना के लॉगिन प्रोसेस को बता पाऊँगा कृपया प्रतीक्षा करे धन्यवाद ।

मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना website

फ़िलहाल उत्तराखण्ड की सरकार ने इस योजना के लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट को जारी नहीं किया गया है इसी लिये कुछ दिनों का इंतज़ार है जैसे ही सरकार के द्वारा कोई अपडेट आती है तो सबसे पहले मैं आपको यह पर बता दूँगा जिससे पढ़ कर आप इस योजना से संबंधित सभी जकड़ी प्राप्त कर सकेंगे ।

मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना questions

मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना क्या है ?

यह योजना उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा जारी कड़ी गई एक स्कीम है जिसके तहत राज्य के महिलाओं के लिए एक व्यापक बाज़ार का व्यवस्था किया जाएगा ।

मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना किस राज्य में शुरू हुआ है। ?

ये योजना उत्तराखण्ड राज्य में शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना किस ने शुरू किया ?

इस योजना को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा शुरू किया गया।

मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना कब शुरू हुआ ?

यह योजना इसी साल 2023 अगस्त के महीने में शुरू किया गया

सारांश :-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना के मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना क्या है और कैसे आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है ।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ श्री करना ना भूले धन्यवाद ।

अन्य पढ़े :-

होमपेज क्लिक हेयर
जॉइन टेलीग्राम क्लिक हेयर

Leave a comment