मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है – PM Modi New Scheme Mera Bill Mera Adhikar Yojana

दोस्तों भारत सरकार के द्वारा 1 सितंबर को लॉंच किया जा रहा है मेरा बिल मेरा अधिकार योजना Mera Bill Mera Adhikar Yojana जिसके तहत आपको अपना जीएसटी बिल अपलोड करके मिल सकते है न्यूनतम रू 10 हज़ार से ले कर 1 करोड़ तक का लकी ड्रा के माध्यम से नगद राशि .

आपको बता दें के Mera Bill Mera Adhikar Scheme 2023 इस योजना को केंद्र शाशित राज्य में लागू किया जाएँगा जहां के नागरिक इस योजना में हिस्सा लेके १ करोड़ की राशि प्राप्त कर सकेंगे इस योजना में आपको आपके द्वारा की गई शॉपिंग कि रसीद को इस योजना के पोर्टल या ऐप पे अपलोड करना होगा तभी आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर पायेंगे।

इस योजना की जानकारी को ट्विटर हैंडल के ज़रिए आम लोगो तक पहुँचाया गया । इस योजना के लिए मुख्य विभाग के तौर पर भारत सरकार की CBIC की अहम भूमिका रहेगी । इस योजना के एप्लीकेशन को लॉंच किया जाएगा जिस पे लोग अपनी जीएसटी बिल को अपलोड कर 1 करोड़ तक का लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।

तो दोस्तों अगर आप मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के बारेमे फुल डेटेल्स Mera Bill Mera Adhikar Yojana Full Details जानना कहते है ओ आप कैसे इस योजना में आवेदन कर सकते है इस कि जानकारी को प्राप्त करने के साथ साथ इस योजना के लिए कौन लोग पात्र है और मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में क्या क्या डॉक्युमनेट लगेंगे इस की जानकारी पराप्त करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक ज़रूर पढ़े जिस्म हमने आपको सभी जानकारी दिया हुआ है ।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना

Mera Bill Mera Adhikar Yojana Jankari

Table of Contents

भारत सरकार ने जीएसटी को और बढ़ावा देने तथा कर की चोरी को कम करने की उद्देश्य से १ सिप्टेंबर 2023 को मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को लॉंच करने जा रही है जिसके तहत केंद्र शासित राज्य के नागरिकों को रू 10,000 से लेकर मिल सकता है 1,0000000 तक की नगद राशि ।

इस योजना को सर्वप्रथम बीजेपी शासित राज्य में लागू किया जाएगा और इस योजना के तहत एक आदमी एक महीने केवल 25 बार ही अपनी शॉपिंग बिल को अपलोड कर सकता है और उसके लिये उसको कम से कम रू 200 की शॉपिंग करना एक डैम आवश्यक होगा तभी वह व्यक्ति इस योजना में भाग ले सकता है ।

My Bill My Rights Scheme को इंडिया के इन राज्यो जैसे असम,हरियाणा,दिव,दादरा,गुजरात,पुद्दुचेरी,नगर हवेली और दमन में किया जाएगा लागू किया जाएगा और इस योजना के लिए सरकार एंड्राइड और आईओएस दोनों हो प्लेटफ़ॉर्म के लिए ऐप जारी करेगी जिसमे आप अपना जीएसटीआईन GSTIN, चलन नंबर,कर राशि और साथ में भुक्तान किए गये राशि आदि का विवरण डाल कर इस योजना में आप अपना सहभागी जाता सकते है और 1 करोड़ तक का लकी ड्रा प्राप्त कर सकते है ।

इस योजना के तहत आपको बता दे के 500 से ज़्यादा लकी ड्रा निकाला जाएगा जो कि हरेक त्रैमाशिक में दो बार निकाला जायेगा इस योजना में आप एक महीने में अधिक से अधिक 25 बार ही अपना बिल अपलोड कर सकते है जो कि कम से कम रू 200 से अधिक की होनी चाहिये ।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लाभ और इस योजना की विशेषताएँ कुछ इस प्रकार है जिन्हें हमने नीचे दिया हुआ है ।

  • यह योजना भारत सरकार की तरफ़ से लायी गई योजना है
  • इस योजना को आनेवाले दिनों यानी 1 सितंबर 2023 से लागू किया जाएगा
  • इस योजना को भारत के बीजेपी शासित राज्यो में लागू किया जाएगा
  • इस योजना में भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकट है
  • इस योजना के लिए मोबाइल ऐप का निर्माण किया जाएगा
  • इस योजना में एंड्राइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म के लि ऐप बने जाएगा
  • इस योजना में अधिकतम एक महीने में सिर्फ़ 25 बार ही अपना बिल अपलोड कर सकते है
  • इस योजना के तहत आप को 10 हज़ार से लेकर 1 करोड़ तक का नगद कैश जीतने का मौक़ा मिलेगा
  • इस योजना में कम से कम 200 की बिल को अपलोड करना होगा
  • इस योजना के तहत 500 लॉकी ड्रा निकाला जाएगा
  • इस योजना को सर्वप्रथम असम, गुजरात, पुडुचेरी, दमन आदि राज्यो में लागू किया जाएगा
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य टैक्स में किए जानेवाली चोरी को कम करना है तथा ग्राहकों को बिल माँगने के लिये प्रोत्साहित करना है ।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना पात्रता

इस योजना के लिए कौन कौन व्यक्ति पात्र होंगे इस कि जानकारी हमने नीचे दिया हुआ है जिससे पढ़ कर आपको पाता चल जाएगा की कौन से लोग इस योजना में आवेदन कर सकते है ।

  • इस योजना में ऐसे व्यक्ति जो भारत का नागरिक है वह व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र है
  • इस योजना में केवल वही लोग आवेदन कर सकते है जिन्होंने कम से कम 200 की शॉपिंग किया है
  • इस योजना में वही लोग पात्र होंगे जिनके पास शॉपिंग किए गये वस्तुओं का जीएसटी बिल है

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे

दोस्तों आपको इस योजना में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट लगेंगे जो की नीचे दिया हुआ है ।

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल फ़ोन
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जीएसटी बिल

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का उद्देश्य

दोस्तों इस योजना का लागू करने के पीछे की कारण ये है कि जब भी हम को समान बाज़ार से buy करते है तो कई बार हम बिल के तरफ़ ध्यान ही नहीं देते है की दुकान दर हमे बिल अपनी दुकान की ओरिजिनल ठेले में बिल बनाकर दे रहा है कि नहीं और कई बार हम बिल माँगते ही नहीं है जिससे होता ये है कि सरकार की जानकारी में वह सभी कारोबार आती ही नहीं है और दुकान दार कर की चोरी कर लेता है क्यू की सरकार की नज़र में वह transaction आयी ही नहीं है इसी गंभीर समस्या को समाधान करने के लिए सरकार ने यह योजना को लागू किया है ।

जब हम कोई समान बाज़ार से ख़रीद करते है तो उसका बिल मंगाना हमारा हक़ होता है और कोई कोई बिल देने से इनकार करे तो आप उस दुकानदार पर कंज्यूमर कोर्ट के तहत मुक़दमा भी कर सकते है मगर अफ़सोस की आज के दौर में भी कई लोगो को यह बात मालूम ही नहीं है इसी समस्या को समाधान तथा लोगो को बिल मंगाने के लिए प्रोत्साहन और इस मामले में जागरूक करने हेतु इस योजना का प्रारंभ किया गया है ।

मेरा बिल मेरा योजना की ऐप

दोस्तों आपके जानकारी के लिये बता दे कि इस योजना में आवेदन करके के लिये केंद्र सरकार ने मोबाइल एप्लीकेशन को लॉंच करने को कहा है जिसे 1 सितंबर जैसे यह योजना लॉंच की जाएगी तभी इस योजना का ऐप भी लॉंच कर दिया जाएगा । अगर आप एक एडनरॉइड मोबाइल यूजर है तब भी आप इस योजना के ऐप को इस्तेमाल कर सकते है और यदि आप एक आईओएस यूजर है यानी आईफ़ोन यूजर है तब भी आप इस योजना के मोबाइल ऐप को उपयोग कर सकते है क्यू की इस योजना के मोबाइल ऐप को दोनों हो प्लेटफार्म के लिये निकाला जा रहा है ।

इस योजना के मोबाइल ऐप में जब आप आवेदन करेंगे तो आपको अपना जीएसटी नंबर, शॉपिंग बिल, टैक्स की रक़म तथा दुकानदार को दिये गये रक़म आदि को उल्लेख करना होगा और आप एक महीने में केवल यह कार्य 25 बार ही कर सकते है और ऐसी कारोबार जिसके तहत आप ने कम से कम 200 का कारोबार किया हुआ हो वही कारोबार को आप इस मोबाइल ऐप के ज़रिये पोर्टल पर दरता करा सकते है ।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना लकी ड्रा

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना

दोस्तों जैसा के हमने आपको ऊपर ही बताया हुआ है कि इस योजना के तहत आपको लॉकी ड्रा के माध्यम से पैसा दिया जाएगा आप के जानकारी के लिये बता दे के इस योजना के तहत 500 से अधिक लॉकी ड्रा निकाला जाएगा जो पूर्ण रूपसे कम्प्यूटराइज़ होगी और ये कार्य हरेक 3 महीने में दो बार किया जाएगा ।

जिनका नाम उस लकी ड्रा में आएगा उन्हें मोबाइल फ़ोन और इस योजना के ऐप के ज़रिये सूचित कर दिया जाएगा और वहीं वह भाग्यशाली लोग है जो के 10 हज़ार से 1 करोड़ तक का नगद राशि जीत पायेंगे और आपको इस लकी ड्रा में हिस्सा लेने के लिये अपने शॉपिंग बिल तथा जीएसटी बिल को इस योजना के मोबाइल ऐप में देना होगा तभी आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर पायेंगे

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना एप्लीकेशन Download

Mera Bill Mera Adhikar App के लिए दोस्तों जैसा के हमने आप को पहले ही बताया इस योजना के लिए एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म के लिये ऐप को लॉंच किया जाएगा जिसे आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार अलग अलग स्टोर से डाउनलोड कर सकते है ।

कहने का तात्पर्य ये है कि अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर से इस योजना का ऐप को डाउनलोड कर सकते है उस के लिये आपको अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में जाना होगा और सर्च बॉक्स में मेरा बिल मेरा योजना टाइप करना होगा इतना करने के बाद जो आधिकारिक ऐप आपके सामने आएगी उससे इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करके मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है और अब ओपन करके उस में माँगी गई जानकारी को भरना है। इस तरह से आप Mera Bill Mera Adhikar Yojana Android App Download डाउनलोड कर सकते है ।

वही अगर बात आईओएस यानी आईफ़ोन वालों की की जाये तो उसके लिये आपको अपने iphone के ऐप स्टोर में जाना होगा और वहाँ सर्च करना होगा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना ऐप अब इसके बाद जो ऐप आपको दिखायी देगी और जो की आधिकारिक होगी उससे ही आपको अपने iphone में install करना है और इस तरह से आप Mera Bill Mera Adhikar Yojana IOS App Download कर सकते है

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना ऑनलाइन आवेदन

दोस्तों इस योजना में ऑनलाइन आवेदन आप इस योजना के लिए लॉंच किए गये मोबाइल आप के ज़रिए कर सकते है जिससे आपको प्ले स्टोर और ऐप स्टोर कही से भी आपको डाउनलोड करना होगा और उसके बाद नीचे बताये गये प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर है तो आप play store और अगर आप एक आईओएस यूजर है तो app store से मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का ऐप को डाउनलोड करना होगा
  • डाउनलोड करने के पश्चात अब आपको अपने फ़ोन में उस ऐप को इनस्टॉल के बटन पर दबा कर इनस्टॉल कर लेना है
  • install करने के बाद अब आपको इस ऐप को ओपन करना है और माँगी गई जानकारी जैसे आप का नाम, पता,बैंक का विवरण, जीएसटी बिल, भुक्तान किए गए राशि की इनवॉइस आदि सभी को भरना होगा और अपलोड करना होगा
  • इतना करने के बाद अगर आप का नाम लकी ड्रा में आता है तो आपको आपके मोबाइल फ़ोन तथा इस ऐप के ज़रिये आपको सूचित कर दिया जाएगा
  • और ऐसे इन बतायी गई स्टेप को फॉलो करके आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2023 सारांश

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया के मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है और कैसे आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है उम्मीद है आपको हमारी ये लेख पसंद आयी होगी और अगर आपको पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना हरगिज़ ना भूले धन्यवाद ।

Mera Bill Mera Adhikar Yojana Questions FAQS

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है ?

जीएसटी कर में की जाने वाली चोरी को कम करने तथा नागरिकों को बिल माँगने के लिए प्रोत्साहन करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ़ से लायी जानेवाली एक स्कीम है जिसके तहत जीएसटी बिल जमा करने पर 1 करोड़ तक का पैसा मिलता है ।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्यों लाई गई ?

इस योजना को लेन के पीछे का कारण ये है के जीएसटी कर में की जाने वाली चोरी को कम करना तथा नागरिकों को बिल माँगने के लिए प्रोत्साहन करना इसी लिए इस योजना का लाया गया ।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में कितना पैसा मिलता है ?

इस योजना के तहत आपको लकी ड्रॉ की माध्यम से रू 10 हज़ार से 1 करोड़ तक का पैसा दिया जाता है .

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना कब लॉंच किया गया ?

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को 1 सितंबर 2023 को लॉंच किया गया ।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना कब शुरू हुई ?

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को 1 सेंप्टेम्बर 2023 से शुरू किया गया है ।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना किस राज्य में शुरू हुआ है ?

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को बीजेपी साशित राज्यो जैसे गुजरात, असम, पुद्दुचेरी, दमन, हरियाणा, दिव तथा दादरा आदि राज्यो में शुरू किया गया ।

होमपेज क्लिक हेयर
जॉइन टेलीग्राम क्लिक हेयर

अन्य पढ़े :-

Leave a comment