Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana 2023- हरेक पेड़ पे मिलेगा रू 60

Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana In Hindi:- दोस्तों आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग एक बहुत बड़ी समस्या है जिसे समाधान करना पूरे मानव अस्तित्व के लिए ज़रूरी है और इस को रोकने के लिए हम सभी मानव का धर्म बन चुका है तभी हमारे आनेवाले नस्ले इस पृथ्वी पर खुशहाल रह सकेंगे ।

और इस समस्या को सुधार करने के कई तरीक़े है उन्हीं तरीको में से एक है प्रयावरण की सुधार और इस चीज को करने के लिए एक हरा भरा वातावरण का निर्माण करना अति आवश्यक है इसी को देखते हुए आज दुनिया के अधिकतर देश अपने अपने जगह पर वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रहे है ।

इसी करम में हमारे देश के बिहार सरकार ने भी एक कदम आगे बढ़ाया और एक स्कीम को लॉंच किया है जैस्का नाम पेड़ लगाओ पैसा पाओ योजना रखा गया है जिसके तहत यदि आप अपनी ज़मीन या खेतों में पेड़ लगाते है तो प्रति पेड़ आपको रू 60 दिया जाएगा ।

और इस योजना के तहत आपको उच्च कोटि के पेड़ भी बहुत ही कम क़ीमत पर आपको उपलब्ध कराया जाएगा जिससे के आप की पॉकेट पर भी ज़्यादा भर नहीं पड़ेगा अगर आप एक प्रकृति प्रेमी इंसान है और इस योजना के तहत पायी जानेवाली पेड़ो को अपने खेतों में लगाना चाहते है तो आप को इस योजना में ज़रूर हिस्सा लेना चाहिए ।

दोस्तों अगर आप एक बिहार के नागरिक है और अपने वाले पुस्तों के लिए कुछ करना चाहते है और उन्हें एक अच्छी वातावरण जिस्म तापमान अच्छा हो, हवा भी सुध हो और ऑक्सीजन की मात्रा भी भरपूर हो ऐसे एक हरा भरा प्रयावरण देना चाहते है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते है ।

दोस्तों इस योजना में आवेदन करने और इसका लाभ लेने के सभी प्रक्रिया को हमने इस आर्टिकल में समेटा हुआ है तो अगर आप एक प्रकृति प्रेमी इंसान है और इस योजना में आवेदन करना छाते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इसमें हमने बताया है के कैसे आप इस योजना में आवेदन कर सकते है और बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे आदि सभी बताया हुआ है ।

Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana Details

Table of Contents

योजना का नाम बिहार पेड़ लगाओ पैसा पाओ योजना
किस राज्य में बिहार राज्य में
किसके द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा
लाभ हरेक पेड़ पे रू 60 की आर्थिक मदद
उद्देश्य प्रयावरण की सुरक्षा और किसान की आये में वृदी
लाभार्थी बिहार के समस्त लोग
आवेदन प्रक्रिया ऑफ़लाइन

बिहार पेड़ लगाओ पैसा पाओ योजना इन हिन्दी

दोस्तों Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana Scheme बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा लायी गई एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत राज्य के जीतने भी लोग अपने खेतों में या फिर अपने जमीनो में पेड़ लगायेंगे उन्हें हरेक पेड़ पर रू 60 दिया जाएगा ।

इस के लिए उन्हें राज्य के वन विभाग से प्रति पेड़ रू 10 रुपये तीर कर पेड़ लेना होगा और कम से कम 25 पेड़ लेने होंगे तभी वह व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र मना जाएगा और इस योजना का लाभ उसके अगले 3 साल बाद दिया जायेगा अगर उन 25 पेड़ में से 3 साल बाद कम से कम 13 पेड़ को बचाने में वह इंसान सफल हुआ तो उसे हरेक पेड़ पे 60 रुपये दिये जाएँगे ।

तो दोस्तों अगर आप इस योजना में भाग लेना चाहते है तो आपको बिहार सरकार के वन विभाग में संपर्क करना होगा क्यू की आप इस योजना में केवल एक ही माध्यम से आवेदन कर सकते है और वह मध्यम है ऑफ़लाइन इस योजना में आवेदन बिहार सरकार के कोई भी आम आदमी कर सकता है चाहे वह कोई भी वर्ग या जाती का हो ।

इस योजना का ख़ास बात ये है के इस योजना में ज़्यादा ज़मीन वालों के साथ साथ कम ज़मीन वाले ही इस योजना में आवेदन कर सकते है ज़मीन के मामले में कोई भी लिमिटेशन नहीं रखी गई है के इतना ज़मीन होगा तभी आप इस योजना में हिस्सा ले सकते है इसी लिये इस योजना में कम से कम ज़मीन वाले लोग जो वृक्षारोपण करना चाहते है वह इस योजना में हिस्सा ले सकते है ।

मगर पेड़ लगाओ पैसा पाओ योजना बिहार में एक लिमिटेशन जारू रकहा गया है और वह ये है के इस योजना में आवेदन करने वाला आवेदक का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है ।

क्यों लाया गया बिहार पेड़ लगाओ पैसा पाओ योजना

दोस्तों अगर आप इस योजना को लेन के पीछे का मक़सद क्या है और इस योजना का उदेश्य के है इस के बारेमे जानना कहते है तो मैं आप को बता दु इस योजना को लाने के पीछे दो मक़सद है एक तो है किसानों कि आये में वृदी कर पाना और दूसरा है पर्यावरण कि सुरक्षा कर बिहार प्रदेश को एक हरा भर स्टेट बनाना है ।

इस योजना के ज़रिए लोगो की आर्थिक मदद कर ने के साथ साथ हमारे वर्तमान कि इस ग्लोबल वार्मिंग, टाइम पे बारिश का ना होना आदि ऐसी समस्याओं की समाधान में एक छोटी पहल के साथ इस का निवारण करने के लिए इस योजना को लॉंच किया गया है जो कि एक काफ़ी अछा स्कीम है जिसके वजह लोगो में इस के प्रति जागरूकता और पर्यावरण की सुरक्षा करने में मदद मिलेगी ।

किनको होगी पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना बिहार का फ़ायदा

दोस्तों वैसे अगर बात फ़ायदे की कि जाये तो इससे तो हरेक इंसान और पूरी मानव जाती को फ़ायदा पहुँचेगा मगर अगर बात फ़ितरी तौर पर की जाये तो इस योजना का लाभ ऐसे लोगो को होगा जिनका ज़मीन कम है जिन्हें खेती करने में परेशानी होती है ।

ऐसे लोग जिनके पास ज़मीन तो है मगर कृषि करने के लिए घर में आदमी नहीं है वैसे लोग अपने खेतों में पेड़ लगा कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है और साथ ही साथ अपने ज़मीन का सही उपयोग भी कर सकते है । आज कल देखा जाये तो फसल विभिन्न करणों से अच्छी नहीं होती है तो ऐसे में अगर वह कृषक अपने फसल के साथ साथ पेड़ लगा कर भी अपनी फसल से हुई नुक़सान की भरपायी कर सकता है ।

बहुत से लोगो का खेत किसी नदी किनारे होता है जहां वह लोग खेती नहीं कर पाते वैसे लोग इस योजना Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana के तहत पायी जानेवाली पेड़ को लेकर वहाँ लगा सकते है जिससे के उनकी आय में भी वृदी होगी और उनके ज़मीन जो ऐसे ही बंजर पड़ी रहती थी उनका सही इस्तेमाल भी हो जाएगा क्यू की इन पेड़ो की रेख देख करने में ज़्यादा खर्च के साथ साथ ज़्यादा टाइम भी नहीं लगता है बस आपको इसके शुरुआती दिनों में थोड़ी ज़्यादा केयर करनी पड़ती है ।

जब यह पेड़ बड़ा हो जायेंगे तो आप इन्हें विभिन्न कार्यों में इस्तेमाल कर सकते है और ज़रूरत पढ़ने पर इसे बेच कर अपनी काम काज चला सकते है जब यह पेड़ एक बार तैयार है जाये तो आप इसे विभिन्न तरीको से उपयोग में ला सकते है ।

Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana का फ़ायदा बिहार राज्य के हरेक नागरिक को होगी चाहे वह किसी भी ज़िले या किसी भी समुदाय से क्यों ना हो ।

बिहार पेड़ लगाओ पैसा पाओ योजना का लाभ एवं विशेषताएँ

Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana का लाभ और विशेषताएँ कुछ इस प्रकार है जिन्हें हमने नीचे दिया हुआ है ।

  • यह योजना बिहार राज्य में लागू कड़ी गई है
  • यह योजना बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा शुरू की गई है
  • इस योजना की संचालन कि ज़िम्मेदारी बिहार सरकार की वन विभाग की है
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको वन विभाग में जाना होगा
  • इस योजना के तहत आपको हरेक पेड़ पर मात्रा 10 रुपये तिरने होंगे
  • इस योजना में आप जितना चाहे उतना पेड़ ले सकते है
  • इस योजना के तहत पेड़ो की संख्या पर कोई रोक नहीं लगे गया है
  • इस योजना के तहत आपको कम से कम 25 पेड़ तो लेने ही होंगे
  • वैसे ही इस योजना में कम से कम ज़मीन वाले के साथ साथ ज़्यादा ज़मीन वाले लोग भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे
  • इस योजना के तहत आपको प्रति पेड़ रू 60 दिया जाएगा मगर 3 साल बाद जब आप ली गई पेड़ो में से कम से कम आधा पेड़ उगाने में सफल होंगे तब
  • आप इन पेड़ो के साथ साथ अपनी बाली जैसे धन, गहु, दाल आदि सब लगा सकते है
  • ऐसे क्षेत्र जहां पर बाढ़ आने की ख़तरा रहता है या बारिश के टाइम खेत डूब जाते है वैसे जगह पर आप इन पेड़ो को लगा सकते है
  • प्रकृति से प्रेम करने वाले लोग इस योजना का इस्तेमाल कर पर्यावरण की रक्षा कर सकते है
  • बिहार राज्य को हरा भरा बनाने में यह योजना मुख्य भूमिका निर्वाह करेगी
  • इस योजना में बिहार राज्य का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है
  • इस योजना को पूरे बिहार राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया जा रहा है।
  • इस योजना Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana में आप जितना चाहे उतना पेड़ ले सकते है कोई लिमिट नहीं है ।

Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana Eligibility ( पात्रता )

  • Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana में आवेदन करने वाला आवेदक बिहार राज्य के स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिये
  • इस योजना में आवेदन करनेवाले को कम से कम 25 पेड़ ख़रीदने होंगे
  • बिहार राज्य के कोई भी नागरिक चाहे वह किसी भी जाती, वर्ग या समुदाये से आते हो वह इस योजना में आवेदन कर सकते है
  • कम ज़मीन वाले कृषक भी इस योजना में आवेदन कर सकते है
  • वैसे ही ज़्यादा ज़मीन वाले लोग भी इस योजना में आवेदन कर सकते है ।

बिहार पेड़ लगाओ पैसा पाओ योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे

दोस्तों इस योजना Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana में निम्न प्रकार के डॉक्यूमेंट लगेंगे जिन्हें हमने नीचे दिया हुआ है ।

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • ज़मीन का प्रमाण
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो जो हाली ही में लिया गया हो

बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना में आवेदन कैसे करे

दोस्तों अगर आप Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana में आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे के इस योजना में आवेदन करने की केवल एक ही प्रक्रिया है और वह है ऑफलाइन की प्रक्रिया जिसके लिए आपको बिहार सरकार की वन विभाग के कार्यालय में जाना होगा और नीचे बताये गये प्रक्रिया को फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले आपको बिहार सरकार की वन विभाग में जाना होगा
  • उसके बाद किसी कर्मचारी के मदद से Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana का फॉर्म को लेना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपको उस फॉर्म में माँगी गई सभी जानकारी को भरना होगा
  • फॉर्म को भरने के बाद अब आपको ज़रूरी दस्तावेज़ो को अट्टैच करना होगा
  • फिर अब आपको उस फॉर्म को जहां से लिया था वहीं पर बुझाना होगा
  • फॉर्म को बुझाने के बाद आपको एक रसीद मिलेगा जिससे संभल कर रखना होगा
  • और इस तरह इन बतायी गई प्रक्रिया को पूरा कर कर आप Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana में आवेदन कर सकते है ।

Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana Questions ( FAQ )

Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana किस राज्य में शुरू की गई ?

बिहार पेड़ लगाओ पैसा पाओ योजना बिहार राज्य में शुरू की गई है। ।

बिहार पेड़ लगाओ पैसा पाओ किसने शुरू की थी ?

इस योजना को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू किया था ।

बिहार पेड़ लगाओ पैसा पाओ योजना में कितना पैसा मिलता है ?

इस योजना में हरेक पेड़ पर 60 रुपये मिलते है ।

बिहार पेड़ लगाओ पैसा पाओ योजना में कौन आवेदन कर सकते है ?

इस योजना में बिहार का हरेक नागरिक इस योजना में आवेदन कर सकते है ।

अन्य पढ़े :-

होमपेज क्लिक हेयर
जॉइन टेलीग्राम क्लिक हेयर

सारांश :-

दोस्तों आज से इस आर्टिकल में आप ने जाना के Bihar Ped Lagao Paisa Pao Yojana क्या है और कैसे आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है उम्मीद है आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने बिहार वाले दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद ।

Leave a comment