Digital India Internship Scheme 2023 -डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम [ आवेदन प्रक्रिया ]

Digital India Internship Scheme, online application, registration, benefits, eligibility, schedule, area of training, nodal vibhag, login portal

Digital India Internship Scheme प्रधानमंत्री के सपनों को साकार कर रहा है । और हमारे देश इंडिया को बना रहा है डिजिटल इंडिया और कैशलेस इंडिया दोस्तों आज मैं आप सभों को डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम के बारेमे बताने वाला हूँ ।

दोस्तों जैसे जैसे साइंस और टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे ही हमारी ज़िंदगी सुख सुबिधा से बहुत ही आरामदेह और सहज हो रही है और वैसे ही हमारी हरेक चीज भी डीजिटल हो रहा है । आज के समय में अगर देखा जाये तो हरेक एक के पास एक डिजिटल फ़ोन है, डिजिटल कार्ड है और ना जाने कितने चीज डिजिटल है जो कि हम अपने रोजमरा के ज़िंदगी में इस्तेमाल कर रहे है ।

दोस्तों जैसा के हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संगकल्प लिया था कि उनकी जब सरकार आएगी तो वह इंडिया को डिजिटल इंडिया बनायेंगे इसी सोच और विज़न को आगे बढ़ाने के लिए 2018 में डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम को लॉंच किया गया जिसके तहत पात्र कैंडिडेट इंटर्नशिप ले कर अनुवभ प्राप्त करे और देश को डिजिटल बनाने में अपना योगदान करे और अपनी प्रैक्टिकल नॉलेज को भी बढ़ाये।

तो आइए आज हम आपको डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम 2023 के बारेमे बिस्तर से बताते है की digital india internship scheme kya hai और कैसे आप digital india ineternship scheme online apply कर सकते है इन सभी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक ज़रूर पढ़े ।

Digital India Internship Scheme kya hai

Table of Contents

Digital India Internship Scheme केंद्र सरकार की तरफ़ से लायी गई स्कीम है जो कि meity यानी मिनिस्ट्री ऑफ़ सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अधीन है मगर यह स्कीम देश के नए विभाग जैसे डिपार्टमेंट ऑफ़ जस्टिस,लॉ,इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी से भी एसोसियेट है ।

इस स्कीम की आधिकारिक घोषणा वैसे तो आज से क़रीब पाँच साल पहले यानी 10 मई 2018 ही करदी गई थी जिसके तहत ऐसे विद्यार्थी जो की खोज और अनुसंधान में अपना रुचि रखते है और उनको नयी नयी चीजो को प्रैक्टिकल के साथ सीखने का सौख है वह सभी इस इंटर्नशिप स्कीम में आवेदन करके मौक़े का भरपूर फ़ायदा उठा सकते है ।

Digital India Internship Scheme की ख़ास बात ये है कि इस स्कीम में जो लोग चयन होंगे उनको मंथली १० हज़ार की स्टायपेंड भी मिलेगा और साथ में सीखने को भी मिलेगा और अपने अनुवभ के वजह से उन्हें प्रैक्टिकल वर्ल्ड में काम करने में आसानी होगी और इस स्कीम को पूरा सफल करने के बाद उनको सर्टिफ़िकेट्स भी प्रदान किया जाएगा जिससे आगे वह इस्तेमाल कर अच्छी ख़ासी नौकरी प्राप्त कर सकते है ।

मगर इस स्कीम में अपन आवेदन करने के लिए कुछ सर्तों का पालन करना आवश्यक है तभी आप इस स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है तो आइए मैं आपको बताताहू की वह शर्ते क्या है और कैसे आप इस योजना में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इस सभी चीजो के बारेमे जानने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक ज़रूर पढ़े

और मैं दावा करता हूँ कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको कही और जाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्यूकी मैं आप को यही इसी लेख में पूरी जानकारी प्रोवाइड करनेवाला हूँ तो चलिए शुरू करते है ।

overview ऑफ़ डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम 2023

स्कीम का नाम Digital India Internship Scheme
किसके द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा
कब शुरू हुवा 10 मई 2018
नोडल विभाग MEITY ( Ministry of central electronics and informational technology )
लाभ इंटर्नशिप और मंथली 10,000 स्टायपेंड
लाभार्थी देश के नागरिक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
official website https://www.meity.gov.in/

डिजिटल इंडिया इंटरशिप स्कीम का उद्देश्य

डिजिटल इंडिया स्कीम का उद्देश्य ये है देश के होनहार स्टूडेंट्स को अपनी नॉलेज को परखने के लिए एक प्रैक्टिकल सहित की ट्रेनिंग इंटर्नशिप के ज़रिए मुहैया करवाना है जिसे के वह आगे चल कर एक अच्छा ख़ास अनुवभ प्राप्त कर सके और रियल वर्ल्ड में काम करने लायक़ तैयार हो सके और इतना नहीं बल्के उन्हें इस के लिये हरेक महीने दस हज़ार की रक़म भी दी जायेगी जिससे वह अपना ज़रूरत की कमो में खर्च कर सकते है और अनुवभ के साथ साथ एक डिसेंट अमाउंट भी कमा सकते है।

और इस इंटर्नशिप के दौरान पायी गई पैसे और एक्सपीरियंस को इस्तेमाल कर आगे चल कर हमारे देश को डिजिटली ट्रांसफ़ॉर्म कर सके इसी उद्देश्य के साथ इस डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम की शुरुवात की गई ।

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम की लाभ एवं विशेषताएँ

इस स्कीम की लाभ और विशेषताएँ कुछ निम्न प्रकार के है ।

  • ये स्कीम की घोषणा 2018 में हाई थी
  • इस स्कीम के तहत पात्र उम्मीदवार को इंटर्नशिप दी जाएगी
  • इस स्कीम के तहत आपको 2 महीने तक या ज़रूरत पड़ने पर 3 महीने तक की इंटर्नशिप दी जाएगी
  • ट्रेनिंग के दौरान आपको हरेक महीने रू 10,000 की धनराशि भी दी जायेगी
  • आई स्कीम को दो सीजन में पूरा किया जाएगा एक गर्मी के टाइम और दूसरी ठंडी के टाइम पर
  • गर्मी के टाइम मई महीने से जून तक इंटरशिप करायी जाएगी
  • ठंडी के टाइम पर दिसंबर और जनवरी में इंटर्नशिप करायी जायेगी
  • इंटर्नशिप ख़त्म होने के बाद आपको इस इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा
  • हरेक सेशन में केवल 25 कैंडिडेट्स को ही इंटरशिप कराया जाएगा
  • इस स्कीम के ज़रिए स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ साथ उन्हें एक दक्ष अनुवभि से सीखने का मौक़ा मिलेगा
  • इस इंटरशिप के दौरान पायी गई नॉलेज से वो अपनी स्किल को इम्प्रूव कर सकते है ।

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम पात्रता

  • आवेदन करनेवाले कैंडिडेट्स के न्यूनतम 60 % मार्क्स होना अनिवार्य है चाहे वह सर्टिफ़िकेट्स एग्जाम की हो या फिर कोई डिग्री की एग्जाम कि हो मगर कैंडिडेट्स के द्वारा हाल ही में दी गई एग्जाम को ध्यान में रखा जाएगा
  • आवेदन करनेवाले का सभी शैक्षिक बैकग्राउंड देखा जाएगा और जिन्होंने ने लगातार अच्छी परफॉरमेंस की है उन्हीं को ज़्यादा प्राथमिकता दिया जाएगा
  • बी. टेक और बी. ई के स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते है
  • केवल द्रित्य और तृत्य सेकंड एंड थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे
  • इनका ट्रेनिंग का पैटर्न होगा 10+2+4
  • ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने ने ड्यूल डिग्री कोर्स और इंटीग्रेटेड कोर्स में अपना एडमिशन लिया हुवा है वह भी आवेदन कर सकते है और इनका ट्रेनिंग पैटर्न होगा 10+2+5 मगर केवल 4TH और 5TH ईयर वाले ही आवेदन कर सकते है ।

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम की ज़रूरी दस्तावेज

  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फ़ोन नंबर
  • उम्र का प्रमाण पत्र age proof
  • मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम के तहत किस किस क्षेत्र में इंटरशिप करने को मिलेगा

ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी क्लाउड कंप्यूटिंग
यूजर इंटरफ़ेस/ यूजर एक्सपीरियंस UI/UEओपन एपीआई
आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट/ मशीन लर्निंग माइक्रो सर्विस
इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स साइबर सिक्योरिटी
चैट बोट देव ओपीएस
मोबाइल कंप्यूटिंग क्रिप्टोग्राफ़ी
क्वांटम कंप्यूटिंग AR VR
डेटा एनालिटिक्स ई सर्विस डिलीवरी
डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम सेलेक्शन और प्लेसमेंट प्रक्रिया

आवेदन करनेवाले कैंडिडेट्स के चुनने हुयव विषय के आधार पर उनका सिलेक्शन किया जाएगा और ज़रूरत पढ़ने पर उनसे स्काइप तथा और माध्यम से उनका इंटरव्यू लिया जाएगा पर्सनल इंटरव्यू के लिए आपको कोई TA/DA की भुक्तन नहीं किया जाएगा चुनने गये उम्मीदवार कि नेम लिस्ट पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी ।

हरेक कैंडिडेट्स के ऊपार एक मेंटर की तैनाती होगी और यह कोई ज़रूरी नहीं है कि आपके ट्रेनिंग पीरियड ख़त्म होने के बाद आपको वही और उसी कंपनी में जॉब भी दिलादी जायेगी इस कि कोई गारंटी नहीं है तो आप इतना स्योर ज़रूर हो जाये ।

ट्रेनिंग के दौरान आपको 10,000 की स्टायपेंड इस बात पर निर्भर करेगी की आपके मेंटर या सुपरवाइज़र के नज़र में आपकी परफॉरमेंस कैसी है और जब आपकी ट्रेनिंग ख़त्म हो जाएगी तो आप को इस इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र भी मिलेगा ।

Digital India Internship Scheme में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे [ how to apply online]

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • फिर अब आप अबाउट meity पर क्लिक करे
  • उसके बाद अब आप स्कीम एंड सर्विसेज़ पर क्लिक करे
  • अब आपको स्कीम पर क्लिक करके digital india internship scheme 2023 पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद अब आपको अप्लाई फॉर इंटर्नशिप पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद अब आपको रजिस्टर करना होगा और अपनी जानकारी फुल फिल करना होगा और कैप्चा दर्ज करना होगा
  • इतना करने के बाद अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको apply for sevices पर क्लिक करना होगा और लॉगिन करना होगा
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर सामने आजाएगा जिस्म आपको अपनी पूरी सही जानकारी भरनी होगी
  • जानकारी भरने के बाद अब आपको सभी डॉक्युमेट्स को अपलोड कर अटैच करना होगा
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और ऐसे कर के आप Digital India Internship Scheme में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

Digital India Internship Scheme application form

  • सबसे पहले आपको https://nic.in/ जाना होगा
  • उसके बाद डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही आपको रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर इंटर्नशिप पर क्लिक करना होगा
  • इतना करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल कर आएगा
  • जिस्म आपको पूरी जानकारी भर नी है और लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है और लॉगिन करके पूरी जानकारी भर्दे और ज़रूरी डॉक्युमेंट्स को अटैच करके आप इस स्कीम में आवेदन कर सकते है।

Digital India Internship Scheme आप्लिकेशन स्टेटस कैसे देखे

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद about meity पर क्लिक करे
  • फिर अब आपको स्कीम एंड सर्विस पर क्लिक करना है
  • उसके बाद अब आप स्कीम का चयन करे
  • फिर अब आपको डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम 2023 पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपके सामने एक नया वेब पेज खुल कर आएगा जहां आपको ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस का ऑप्शन दिखायी देगा उस पर क्लिक करे
  • अब आपको ओ टी पी का चयन करना होगा
  • इतना करने बाद आपसे पूछी हुई जानकारी को दर्ज करना होगा
  • अब आपको कैप्चा दर्ज करने बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा
  • इतना करने के बाद आपकी आवेदन की स्तिथि आपके सामने होगी

Digital India Internship Scheme Portal Login

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद about meity पर क्लिक करे
  • फिर अब आपको स्कीम एंड सर्विस पर क्लिक करना है
  • उसके बाद अब आप स्कीम का चयन करे
  • फिर अब आपको डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम 2023 पर क्लिक करे
  • इसके बाद एडमिन लॉगिन पर क्लिक करे
  • अब आपको लॉगिन पर क्लिक करके अपनी यूजरनेम आईडी,पासवर्ड और कैप्चा को दर्जा करना होगा
  • इतना कर लेने के बाद अब आप लॉगिन के बटन पर दबाए
  • और इस तरह आप इस स्कीम के पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है

Digital India Internship Scheme Contact Vivaran देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद अब आप contact us पर क्लिक करे जो कि दायी तरफ़ के साइड में नीचे दिया होगा
  • जैसे ही आप contact us पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आजाएगा जिस्म आप इस स्कीम के जुड़े सभी कांटैक्ट नंबर और ईमेल आईडी प्राप्त कर सकते है।

Digital India Internship Scheme Faq

Digital India Internship Scheme क्या है ?

Digital India Internship Scheme केंद्र सरकार की तरफ़ से लायी गई स्कीम है जिसके तहत स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकली ट्रेनिंग दिया जाएगा जिससे के वॉच आगे चल कर अपनी अनुवभ की इस्तेमाल से इंडिया को डिजिटल बनाने में मदत करेंगे ।

summer internship kab se start hoga ?

आपको बतादे इस समर इंटर्नशिप 1 जून 2023 से स्टार्ट होगा ।

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम का प्रमाण पत्र कब मिलेगा ?

इंटर्नशिप ख़त्म होने के बाद आप को आपका प्रमाण पत्र मिल जाएगा ।

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम कितने टाइम तक कराया जायेगा ?

इस स्कीम को 2 महीने तक कराया जायेगा ज़रूरत पड़ने पर इसे 3 महीना तक का भी किया जा सकता है ।

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम के तहत कितना अनुदान मिलेगा ?

इस स्कीम के तहत आपको हरेक महीने रू 10,000 की रक़म मिलेगी ।

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम किस जगह करायी जाएगी ?

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम इंडिया की कैपिटल दिल्ली में करायी जाएगी ।

डिजिटल इंडिया योजना कब शुरू हुई ?

इस योजना की शुरुवात 10 मई 2018 को हुई थी ।

conclusion

दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना की डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम Digital India Internship Scheme क्या है और कैसे आप इस स्कीम में आवेदन कर सकते है । उम्मीद है आप सब को एचएमआरए यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यानबाद

होम पेज क्लिक हेयर
जॉइन टेलीग्राम क्लिक हेयर

अन्य योजनों के बारेमे यहाँ पढ़े

Leave a comment