Pradhan Mantri Gramin Awas yojana 2023 – प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना

pradhan mantri awas yojana apply online | pradhan mantri awas yojana gramin benefit | pmay gramin scheme details | pradhan mantri awas yojana rural eligibility | pmayg.nic.in gramin | pmayg beneficiary list | www.pmayg.nic.in list 2023

दोस्तों आज मैं आप लोगो को pradhan mantri gramin awas yojana के बारेमे फुल डेटेल्स दनेवाला हूँ । प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुवात हमारे पीएम नरेद्र मोदी जी द्वारा सन् 2015 में किया गया जिस के तहत देश भर में जीतने भी कची घरवाले है उनको पकी घर बनाने के लिए सरकार की तरफ़ से अनुदान दिया जाता है ।

आप को बता दे इस योजना के तहत समतल जगह में रहनेवालों के लिए एक लाख बीस हज़ार 120,000 की धनराशि और हाई लैंड एरिया के लिये एक लाख तीस हज़ार 130,000 की धनराशि प्रदान की जाती है जिससे के वह लोग जो सी योजना के लिए पात्र है वह अपना पक्का घर बना सके ।

PMAYG scheme के तहत राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच 40 : 60 के अनुपात में पैसा अनुदान किया जाएगा यह सिर्फ़ प्लेन ज़मीन वाले इलाको के लिये है इसी साथ में हाई लैंड इलाको को के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच में 90 : 10 के रेशियो में रक़म का बिभाजन होगा।

तो अगर आपके पास कच्चा घर है और आप अपनी पक्का घर बनाना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े तभी आप जान पायेंगे के कैसे आप pradhan mantri gramin awas yojana में कैसे आप आवेदन कर सकते है और क्या क्या डॉक्युमेट्स की रिक्वायरमेंट होगी इन सभी जानकारियों को मैं नीचे बिस्तृत रूपसे बताने जा रहा हूँ ।

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana History

Table of Contents

PMAY Gramin scheme के बारेमे जानने से पहले हम इस के बीते हुवे कल के बारेमे जान लेते है । प्रधान मंत्री आवास योजना वैसे तो काफ़ी पहले ही इस योजना का शुरुवात कर दिया गया था आप को बतादे की प्रधान मंत्री आवास योजना PMAY पहले Indira Awas Yojana हुवा करता था ।

इंदिरा आवास योजना का प्रारंभ उस समय के प्रधान मंत्री Rajiv Gandhi जी के द्वारा सन् 1985 में ही हुवा था। इंदिरा आवास योजना का लॉंच 1985 में किया गया जिसे बाद में यानी 2015 में रिकंस्ट्रक्ट कर के Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana कर दिया गया ।

दोस्तों अगर आप को इस योजना Pradhan Mantri Gramin Awas yojana के पूरा पूरा इतिहास को पढ़ना है तो मैं आपको इस के इतिहास का लिंक यह पर दे रहा हूँ जहां जाकर आप इस योजना से रिलेटेड सभी जानकारिया प्राप्त कर सकते है । वहाँ पर बिस्तृत रूपसे बताया गया है कि इस योजना के लॉंच के बाद कब कब क्या क्या परिवर्तन किया गया ।

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana

दोस्तों प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत देश के नागरिक जिनके पास कची घर है या बिना घर के है उन्हें इस स्कीम के ज़रिए पक्की घर दिलाया जाएगा housing for all के माध्यम से इस योजना को मार्च 2024 तक के लिए बढ़ाया गया है ।

इस योजना Pradhan Mantri Gramin Awas yojana के तहत समतल प्लेन ज़मीन के लिए एक लाख बीस हज़ार की रक़म अनुदान में दी जाएगी और असमतल जनिम में घर बनाने के लिए एक लाख तीस हज़ार की अनिदान रक़म की मुहैया सरकार की ओर से की जायेगी। । आप को बतादे की इस योजना में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों का ही सहमति रहेगा जिस में से समतल ज़मीन वाले इलाको के लिये केंद्र सरकार 60 % और राज्य सरकार 40 % की रक़म देंगे ।

वही पर अगर बात हाई लैंड एरिया की बात की जाये तो केंद्र सरकार की सहभागी 90% और राज्य सरकार की सहभागी केवल 10 % ही रहेगी और इसी क्रम से इस योजना में लगनेवाले खर्च को एक दूसरे के साथ में मिल कर दोनों सरकारी बाटेंगी । आप की जानकारी के लिये बतादे की अभी इस योजना के एक अहम बदलावों किया गया है और वह बदलाओ ये है कि पहले इस योजना के तहत 20 sq.mt का घर बने जाता था मगर अभी इस को बड़ा कर 25 कर दी गई है ।

प्रधान मंत्री आवास योजना में लाभार्थी का चयन 2011 के SECC डेटा के अनुसार किया जाएगा जिसे बाद में पंचायत और ग्राम सभा के द्वारा confirm किया जाएगा । ये स्कीम पूरी तरह से 2011 के socia economic and caste census पर आधारित है । इस सेन्सस के दौरान छूटे हुए लाभार्थी को बाद में ग्राम सभा और पंचायत दोनों से मजूरी ले कर के आप अपनी आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते है।

आपको बतादे की इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए सरकार पर 130075 करोड़ रुपैया का आर्थिक भार आएगी जिसे दोनों सरकार 60:40 के अनुपात में खर्च करेंगे और इस योजना को सफल बनायेंगे । प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 2.95 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य लिया गया था जिस में से अभी 155.75 लाख घरों को बनाना बाक़ी रह गया है ।

इसी बाक़ी रहे घरों को और अपना 2.95 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार ने इस योजना का लास्ट डेट मार्च 2024 तक कर दिया है । बचे हुए 155.75 लाख घरों को बनाने के लिए केंद्र सरकार पर 1,25,106 करोड़ और राज्य सरकार पर 73,475 करोड़ का आर्थिक भार आएगा ।

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना का उदेश्य क्या है

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का केवल यही एक उद्देश्य है की 2024 तक लगभग तीन करोड़ पक्का घरों का निर्माण कर ग़रीब लोगो की मदत की जाये ताकि वह अपनी ज़िंदगी को आसानी से बसर कर सके और अपना पक्का घर में आराम से अपना ज़िंदगी गुज़ार सके ।

आज के दौर में भी ऐसे बहुत से लोग है जिनके पास कोई ख़ुद का घर नहीं होता है और जिनके पास होता है वह भी कच्ची घर होता है जिसे बरसात के टाइम में बहुत ही मुस्किल होता है उस घर में अपना ज़िंदगी बिताना इस गंभीर समस्या को समाधान करने के लिए प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना का प्रारंभ 2015 में प्रधान मंत्री मोदी जी के द्वारा किया गाया।

जैसे के उन्होंने में अपने इलेक्शन के टाइम पर वादा किया था ‘ सबका साथ सबका विकास ‘ इसी सिद्धांत पर काम करते हुए मोदी जी ने इस योजना का शुरुवात किया था जिससे के अब तक करोड़ों लोग इस का लाभ ले चुके है और उन सब का भला हो रहा है इस योजना Pradhan Mantri Gramin Awas yojana के माध्यम से।

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना हाईलाइट्स

योजना का नाम pradhan mantri gramin awas yojana
किस के द्वारा प्रधान मंत्री मोदी जी के द्वारा
शुरू कब हुवा 2015
लाभ क्या है देश के ग़रीब लोगो को पक्का घर मिलेगा
उद्देश्य देश के ग़रीब वर्ग के लोगो को पक्का घर प्रधान करना
लास्ट डेट मार्च २०२४
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
नोडल विभाग ग्रामीण विकास विभाग
लाभार्थी 2011 SECC में शामिल हुए नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/
helpline number 1800 116446

PMAYG Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Benefits / Features

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभ कुछ इस प्रकर के है जिन्हें मैंने नीचे पॉइंटवाइज़ बताया है ।

  • देश के ग़रीब वर्ग के लोगो को पक्का घर मिलेगा
  • समतल पड़ीं ज़मीन में घर बनाने के लिए रू १२०,००० मिलेगा
  • हाई लैंड एरिया में घर बनाने के लिए १३०,००० की राशि उपलभ करायी जाएगी
  • 2011 SECC डेटा में जिनक जिनका नाम दर्ज हुवा है वह सब इस योजना का लाभ ले सकते है
  • इन सब के बावजूद रू 12000 अलग से टॉयलेट बनाने के लिए दिये जाएँगे स्वच्छ भारत अभियान के थ्रू
  • घर बनाने के बाद आप को उस घर में टॉयलेट के साथ साथ एलपीजी गैस कनेक्शन और बिजली भू उपलब्ध करायी जाएगी
  • इस योजना में सामिल मन रेगा के तहत आपको दिन के रू 90 दिया जाएगा
  • ये योजना 2015 में माननीय श्री नरेद्र मोदी जी के द्वारा प्रारंभ किया गया
  • इस योजना के तहत सरकार 2.95 करोड़ घरों का निर्माण करेगी
  • अभी तक प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत सिर्फ़ 155.75 लाख घरों का निर्माण करना बाक़ी रह गाया है
  • इस योजना का टाइम पीरियड को बढ़ा कर 2024 मार्च तक कर दिया गया है ।
  • इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति,जनजाति,कम आयेवाले लोग,बीपीएल में पड़नेवाले लोग और किसी भी धर्म और जाति का महिला या पुरुष इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • इस योजना के अन्तर्गत मध्यमवर्ग 1 middle class 1 और मध्यमवर्ग 2 वाले लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते है और वे सब इस योजना के लिए पात्र माने जाएँगे
  • इस योजना के पात्र कैंडिडेट के बैंक में डायरेक्ट ट्रांसफ़र के ज़रिए पैसे भेजे जाएँगे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना Pradhan Mantri Gramin Awas yojana के लिए ज़रूरी दस्तावेज कुछ निम्न प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट जो आधार से लिंक हो
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदन करनेवाले का स्वच्छ भारत मिशन का नंबर
  • manrega के अन्तर्गत रजिस्टर्ड किया हुवा जॉब कार्ड नंबर

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए पात्रता

इस योजना में आवेदन करनेवाले लोग कौन है जो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए पात्र माने गये है वह सब जानकारी आपको नीचे दिये गये है ।

  • भारत का स्थायी निवासी होना आवश्यक है
  • ऐसे परिवार के लोग जिनके परिवार में 16 वर्ष से 59 वर्ष की उम्र वाले कोई भी पुरुष सदस्य ना हो
  • ऐसे परिवार जिनके घर में कोई पढ़ा लिखा 25 वर्ष से अपर का आदमी ना हो
  • ऐसे लोग जिनका कच्ची घर हो जाहे वह एक रूम का हो या दो रूम का
  • ऐसे लोग जिनका कोई घर ही ना हो
  • ST,SC ,ओबीसी और माइनॉरिटी वाले लोग
  • ऐसे परिवार के लोग जिनके परिवार में 16 वर्ष से 59 वर्ष की उम्र वाले कोई भी सदस्य ना हो
  • ऐसे परिवार के लोग जिनके घर में कोई कमानेवाला ना हो
  • ऐसे परिवार जिनके घर में शारीरिक रूपसे कम करने में असमक्ष हो
  • ऐसे परिवार जो अपना जीवन यापन करने के लिए दैनिक मज़दूरी करते है दिहाड़ी मज़दूर ये सभी प्रकार के लोग प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए पात्र माने गये है ।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन कैसे करे

 pmayg beneficiary list

दोस्त अगर आप प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिये गये प्रोसेस को फॉलो करना होगा तो आइए हम आज आपको इस योजना में आवेदन करने का तरीक़ा बताते है। आप के जानकारी के लिए बतादे की इस योजना में अप्लाई करने के लिये आपको तीन चरणों से गुजरना पड़ेगा उन चार चरण को पूरा कर के ही आप इस योजना में अपना पंजीकरण करा सकते है।

पहला स्टेप्स

  • सबसे पहले आप ऑफिसियल साईट पर जाये जो कि हम ने ऊपर दिया हुवा है
  • उसके बाद डेटा एंट्री पर क्लिक करे
  • देता एंट्री पर क्लिक करते ही pmay rural का लिंक ओपन होगा
  • अब आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड दल कर लॉगिन करना होगा
  • लॉगिन करने के बाद अब आपके सामने ४ बिकल्प दिखायी देंगे जिस मेस आपको फर्स्ट वाला PMAY G का चयन करना है अब यह आपको दूसरे क्रन का काम करना होगा

दूसरा चरण

  • जैसे ही आप pmay G के ऊपर क्लिक करेंगे तो वहाँ एक पंजीकरण फॉर्म खुल कर सामने आएगा
  • जिस्म आपको सभी जानकारियों को भरना होगा जैसे आपके बैंक डेटेल्स,पर्सनल डेटेल्स,कंसर्न ऑफिस डेटेल्स और चौथा कन्वर्जेंस डेटेल्स
  • अब आपको पर्सनल डेटेल्स में जीतने भी जानकारी माँगी गई है वह सब भर दे और साथ में अपने मुखिया का भी पूरी जानकारी भर्दे
  • इतना सब करने के बाद अब आप सबमिट के बटन पर क्लिक करे

तीसरा चरण

  • अब आप यस योजना के पोर्टल पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड दाल कर लॉगिन कर ले
  • फिर अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा
  • अब जितनी जानकारी वहाँ माँगी गई है उतना सही जानकारी भर्दे
  • और इस तरह आप इस योजना में ऑनलाइन आप्ली करसकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है।

कौन कौन ऐसे लोग है जो प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए अपात्र है

  • ऐसे लोग जीने परिवार में कोई एक टैक्स पेयर है वह लोग इस योजना के लिए अपात्र है
  • ऐसे लोग जिनके परिवार में कोई सदश्य की उम्र 25 या उससे अधिक है और वह पढ़ा लिखा है तो ऐसे परिवार के लोग इस योजना के लिए अपात्र है
  • ऐसे लोग जिनके घर में फ्रिज और लैंडलाइन कनेक्शन जाड़न हो वह लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं है
  • ऐसे परिवार जिनके घर में कोई सरकारी कर्मचारी हो जिसकी तनख़्वा रू १०,००० मंथली से ज़्यादा है वह लोग इस स्कीम के लिए पात्र नहीं माने जाएँगे
  • ऐसे परिवार के लोग जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड है और उस कार्ड की लिमिट रू ५०,हज़ार या उससे अधिक है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है
  • ऐसे परिवार के लोग जिनके पास दो पायी,तीन पायी और चौ पायी गाड़िया है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है

प्रधान मंत्री मोदी जी की अन्य योजना यहाँ पढ़े

FAQ

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एक ऐसे योजना है जिसके तहत गाओ के ग़रीब वर्ग के लोगो को पक्का घर दिया जाता है ।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ है ।

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना लास्ट डेट ?

मार्च 2024 तक ये योजना का कार्यकाल अवधी बढ़ाया गया है वर्तमान समय में ये योजना ऐक्टिव चालू है ।

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण कांटैक्ट नंबर ?

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के बारीमे किसी भी तरह के सवाल पूछने के लिए आपक उनके वेबसाइट पर जाके कर सकते है नहीं तो यह नंबर 1800 116446 पर कॉल कर के भी आप अपनी समस्या का समाधान पूछ सकते है

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना में सब्सिडी अमाउंट कितना है ?

इस योजना के तहत आपको 120,000 से 130,000 तक का सब्सिडी प्राप्त कर सकते है ।

conclusion

प्रिय पाठको आपने इस आर्टिकल में जाना की Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana क्या है और कैसे आप इस योजना में अपना पंजीकरण कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है । अगर आपको यह हमारा लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद

होमपेज यहाँ दबायें
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करे यहाँ दबायें

Leave a comment