PM Kisan Yojana eKYC Kaise Kare 2023 – पीएम किसान योजना ई – केवाईसी कैसे करे

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको PM Kisan Yojana eKYC Kaise Kare के बारेमे बताया है । दोस्तों जैसा के आप सब जानते है के पिछले महीनों ही पीएम किसान सम्मान निधि की 14 किस्त जारी किया गया था अगर आप इस योजना के लाभार्थी है और आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको पीएम किसान योजना केवाईसी करना ही होगा तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते है ।

दोस्तों जैसा के आपको मालूम होगा कि पीएम किसान योजना के तहत देश के जीतने भी किसान है जो कि इस योजना के लिए पात्र माने गये है उन्हें वार्षिक 6000 की रक़म दी जाती है जिससे कि किसान भाईयो का मदद किया जा सके आप को बतादे के PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत अब तक कुल 14 किस्त को जारी कर दिया गया है ।

PM Kisan Yojana के तहत सभी पात्र किसान भाई को हरेक साल तीन किस्तों में 2000 हज़ार करके साल में कुल 6000 की रक़म मुहैया करायी जाती है पिछले महीने जुलाई 27 को ही पीएम किसान योजना की 14 वि किस्त जारी करी गई थी जिसका लाभ देश के विभिन्न शहरों और गाओ के किसानों को हुआ मगर इस योजना के अंतर्गत पायी जाने वाली 6000 रुपये के लिए इस योजना के तहत आपको अपना E – KYC करना अनिवार्य है।

अगर आपने अभी तक अपना केवाईसी नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करा ले नहीं तो आपको पीएम किसान की 15 वि किस्त नहीं मिलेगी जिसके लिए आल रेडी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू कर दी गई है और अगर आपको अभी तक पीएम किसान की 14 वि किस्त नहीं मिली है तो मुमकिन है के आपने अपना केवाईसी नहीं कराया हुआ है तो आज मैं आप को इस आर्टिकल की मदद से कैसे आप अपना केवाईसी करा सकते है इस के बारे मे बताऊँगा ।

दोस्तों अगर आप PM Kisan Yojana eKYC Kaise Kare के बारे मे और साथ ही साथ केवाईसी से जुड़ी सभी जानकारी जैसे के केवाईसी कराने का लाभ क्या है, केवाईसी कराना क्यों ज़रूरी है, केवाईसी करने की प्रक्रिया क्या है आदि ऐसे ही महत्व पूर्ण जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक ज़रूर पढ़े ।

PM Kisan Yojana eKYC Kaise Kare सामान्य जानकारी

Table of Contents

योजना का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना
आर्टिकल का नाम PM Kisan Yojana eKYC Kaise Kare
शुरू कब हुआ 2018
किसने शुरू किया केंद्र सरकार ने
लाभ वार्षिक रू 6000 की आर्थिक मदद
लाभार्थी देश के किसान
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 155261

PM Kisan Yojana eKYC कराना ज़रूरी क्यों है

दोस्तों अगर आप में अभी तक केवाईसी नहीं बनाया है और केवाईसी बनाने के बारे मे सोच रहे है तो आइए हम PM Kisan Yojana eKYC Kaise Kare के बारे मे जानने से पहले हम ये जान लेते है की आप को केवाईसी क्यों कराना चाहिए केवाईसी करना ज़रूरी क्यों है और सरकार ने केवाईसी कराना अनिवार्य क्यों कर दिया है इन सभी सवालो की जवाब ढूँढते है ।

दोस्तों आज जैसा केवाईसी करना एक दम आवश्यक कर दिया गया है वैसा पहले हरगिज़ ना था तो होता कुछ यू था की सरकार के द्वारा लायी गई विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ ग़लत व्यक्ति उठा लिया करते थे क्यू की सरकार के पास कोई सटीक जानकारी नहीं हुआ करती थी और हो टी भी थी तो मैनुअल्ली वेरीफाई करना बहुत ही जटिल कार्य होता था।

इसी समस्या को ध्यान में रख कर सरकार ने केवाईसी का नियम लगाया जिससे होता कुछ यू है के सरकार के पास सभी किसानों की सटीक जानकारी मौजूद होती है और यह एक पूर्ण रूपसे डिजिटल प्रक्रिया होने के वजह से इस में गलती होने की बहुत ही कम संभावना रहती है जिसके वजह से सरकार के तरफ़ से लायी गई योजनाओं का लाभ सही और ज़रूरतमंद लोगो तक पहुँचती है और ये एक डिजिटल प्रक्रिया होने के कारण इस को करने में भी गति प्राप्त होती है कम से कम समय में ज़्यादा लोगो का पुष्टिकरण इस केवाईसी के ज़रिए तुरंत हो जाता है ।

केवाईसी कराने का मुख्य तौर पर फ़ायदा ये है कि आपके काम में आसानी होगी और सरकार के पास आपकी सटीक जानकारी होगी जिसके आधार पर सरकार नागरिकों के लिए अच्छी नीति निर्माण और अच्छी अच्छी स्कीम लेकर आ सके और साथ ही केवाईसी के मदद से आप बहुत काम को कम समय में करा सकते है और सरकार के द्वारा लायी आयी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है ।

PM Kisan Yojana eKYC कराने के फ़ायदे क्या है ( PM Kisan Yojana eKYC Benefits )

दोस्तों जैसा के मैंने आपको पहले ही बताया दिया है के पीएम किसान योजना के तहत पायी जानेवाली रू 6000 प्राप्त करने के लिए आप को eKYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है तो अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है और इस योजना के तहत दी जाने वाली वार्षिक रू 6000 प्राप्त करना चाहते है तो आपको ए केवाईसी करना बहुत ज़रूरी है ।

केवाईसी कराने से एक तो फ़ायदा ये है कि आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त होगा और दूसरा ये के केवाईसी कराने से सरकार के पास आपकी सटीक जानकारी रहेगी जिसके आधार पर सरकार अपना फ़ैसला ले सकती है और विभिन्न प्रकार की नीति निर्माण कर नागरिकों की भलाई कर सकती है ।

PM Kisan Yojana eKYC कराने की प्रक्रिया क्या है ( PM Kisan Yojana eKYC Kaise Kare process )

दोस्तों अगर PM Kisan Yojana eKYC Kaise Kare के प्रक्रिया क्या है यह नहीं जानते है तो आपके जानकारी के लिये मैं बता दु के आप पीएम किसान योजना केवाईसी दो तरीको से कर सकते है जिसमे से पहला तरीक़ा है ऑनलाइन और दूसरी प्रक्रिया है ऑफलाइन ।

ऑनलाइन प्रकिया में आप को इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आप आगे की प्रक्रिया को कर सकते है वही पर बात अगर ऑफलाइन प्रक्रिया की की जाये तो आपको अपने नज़दीकी जान सेवा केंद्र में जाकर अपना केवाईसी कराना होगा । अगर आप PM Kisan Yojana eKYC ऑनलाइन के ज़रिए करते है तो आपको कुछ पैसा नहीं लगेगा मगर यदि आप ऑफलाइन से करते है तो आपको कुछ पैसे ख़र्च करना पद सकता है चाहे आप केवाईसी ऑनलाइन करे या ऑफलाइन आपको कुछ काग़ज़ात का आवश्यकता अवश्य ही पड़ेगा जिनके बारेमे मैंने आपको नीच बताया हुआ है ।

PM Kisan Yojana eKYC Karane Me Kitna Paisa Lagta Hai ( eKYC कराने में कितना पैसा लगता है )

दोस्तों आपके जानकारी के लिये मैं ये बताता चालू की अगर आप PM Kisan Yojana eKYC ऑनलाइन के ज़रिए करते है तो आपको कुछ पैसा नहीं लगेगा आप फ्री में ही इस योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर जा कर कर सकते है जो कि एक दम सरल और आसान प्रक्रिया है मगर यदि आप ऑफलाइन से करते है तो आपको अपने नज़दीकी जान सेवा केंद्र में जाकर करना होगा जहां आप से ज़्यादा नहीं बस रू 15 रुपये की फ़ीस ली जाएगी ।

PM Kisan Yojana eKYC Last Date 2023 ( pm kisan yojana ekyc update last date )

दोस्तों अगर आप ने अभी तक PM Kisan Yojana eKYC नहीं कराया हुआ है तो अब आप के पास ज़्यादा टाइम नहीं है आपको बता दे के इस योजना pm kisan samman nidhi yojana e kyc last date के तहत आप केवल 31 अगस्त 2023 तक ही आपण केवाईसी करा सकते है जिसे पहले सिर्फ़ जुलाई 31 तारीख़ तक के लिये रखा गया था मगर आप अब इस योजना के तहत अपना केवाईसी 31 अगस्त तक करा सकते है तो अब देर क़तई ना कीजिए जल्द से जल्द अपना केवाईसी कराये इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ।

PM Kisan Yojana eKYC New Update

अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार अब आ पीएम किसान योजना के तहत अपना केवाईसी पहले की तुलना में 1 महीने और बढ़ा दिया गया है जिससे किसान भई की मदद कड़ी जा सके और जो लोग अब तक अपना केवाईसी नहीं करा सके है वह इस एक महीना के अंदर अपना केवाईसी अवश्य करा ले नहीं तो आप इस योजना के तहत पायी जाने वाली लाभ से वंचित रह जाएँगे ।

इस योजना के तहत केवाईसी कराने की अंतिम मिति 31 जुलाई को रखा गया था जिससे अभी 1 महीने के लिए बढ़ा कर 31 अगस्त 2023 तक के लिए कर दिया गया है .

PM Kisan Yojana eKYC करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज ( PM Kisan Yojana eKYC Required Documents )

दोस्तों अगर आप PM Kisan Yojana eKYC करना चाहते है तो आपको नीचे बताये गये डॉक्युमेट्स कि आवश्यकता होगी जिसे आपको साथ में लेकर बैठना है और केवाईसी करने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा ।

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल फ़ोन
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर जो की आप के आधार कार्ड से लिंक किया हुआ हो

PM Kisan Yojana eKYC Kaise Kare ( पीएम किसान योजना केवाईसी कैसे करे )

PM Kisan Yojana

अगर आप PM Kisan Yojana eKYC Kaise Kare के बारेमे जानना चाहते है तो आपको नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा तभी आप PM Kisan Yojana eKYC Online करा सकते है ।केवाईसी करने से पहले अगर आपने अपना मोबाइल नंबर अपने आधार से लिंक नहीं किया है तो सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक कर लीजिए तभी आप आकर केवाईसी की प्रोसेस को फॉलो कीजिए गा।

  • सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ के साईट पर जाना होगा
  • अब आपको होम पेज पर राइट साइड में सेकंड नंबर के विकल्प e – KYC का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नये पेज में आपको अपना आधार नंबर दर्जा करना है
  • आधार नंबर जो की 12 अंक का होगा उसे दर्ज करने के बाद अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद अब आपको अपना आधार कार्ड से लिंक किए हुए मोबाइल नंबर को वहाँ पर दर्ज करना होगा
  • आधार कार्ड से लिंक किए हुए नंबर को दर्ज करने के बाद अब आपको गेट मोबाइल ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है जो कि बिलकुल बग़ल में होगा राइट साइड में
  • इतना करते ही आप के मोबाइल पर एक OTP कोड आएगा जिसे अब आपको वहाँ पर दर्ज करना होगा
  • ओ टी पी दर्ज करने के पश्चात अब आपको सबमिट OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इतना करते ही अब आपको नये पेज में आप से फिर एक बार और OTP माँगा जाएगा जो कि आधार कार्ड से रजिस्टर्ड होगा उस मोबाइल पर आये OTP कोड को वहाँ पर दर्ज करे
  • इतना करने के बाद अब आपको राइट साइड में दिये गये सबमिट के बटन पर क्लिक करना है
  • इस तरह से इन बतायी गई स्टेप्स को फॉलो करके आप pm kisan yojana ki ekyc kaise kare इस सवाल का जवाब जान सकते है ।

PM Kisan Yojana e-KYC CSC ऑफलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी जान सेवा केंद्र CSC सेंटर में अपना ऐक्टिव मोबाइल नंबर और अपना आधार कार्ड के साथ वहाँ पर चले जाना है
  • उसके बाद अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से अधर कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करवा लीजिए
  • इतना करने के बाद अब आपकी बायोमेट्रिक की जाएगी
  • इतना करने के बाद अब आपको आवश्यक काग़ज़ात को बुझाना होगा
  • येन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अब आपके मोबाइल में कन्फर्मेशन की जानकारी दे दी जाएगी
  • इस तरह से इन स्टेप्स को फॉलो करके आप Biometric Based PM Kisan Yojana eKYC करा सकते है

pm kisan yojana ekyc update last date pm kisan samman nidhi yojana ekyc last date

पीएम किसान 6000 योजना क्या है

PM Kisan Yojana eKYC Invalid OTP कैसे ठीक करे

पीएम किसान योजना केवाईसी इनवैलिड ओ टी पी ठीक करने से पहले मैं आपको इस की वजह बता देता हूँ की क्यों ये एरर आता है। दोस्तों invalid otp के दो ही कारण हो सकते है एक तो हो सकता है कि आप ने जो नंबर आधार से लिंक किया था आवेदन अकड़ते वक़्त या केवाईसी बनाते वक़्त वह नंबर आप अभी उसे नहीं कर रहे हो या वह सिम कहीं गम हो चुका है और दूसरी ये के हो सकता है उस particular टाइम पे सर्वर डाउन है । अगर सर्वर डाउन है तो इस केस में आपको थोड़ा देर बाद कोशिश करना चाहिए ।

और अगर आपने अपना नया वाला नंबर अपने आधार से लिंक नहीं किया हुआ है तो आप सबसे पहले अपना नंबर जान सेवा केंद्र में जा कर लिंक या अपडेट करा लीजिए इस तरह से आपका PM Kisan Yojana eKYC Invalid OTP का समस्या का समाधान हो जाएगा ।

PM Kisan Yojana e KYC FAQ

PM Kisan Yojana e -KYC करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज क्या है ?

आधार कार्ड
मोबाइल फ़ोन
ईमेल आईडी
बैंक खाता
मोबाइल नंबर जो की आप के आधार कार्ड से लिंक किया हुआ हो

PM Kisan Yojana eKYC New Update ?

इस योजना के तहत केवाईसी कराने की अंतिम मिति 31 जुलाई को रखा गया था जिससे अभी 1 महीने के लिए बढ़ा कर 31 अगस्त 2023 तक के लिए कर दिया गया है ।

PM Kisan Yojana eKYC कराने के फ़ायदे क्या है ?

PM Kisan Yojana e KYC करा कर आप पीएम किसान योजना के तहत पायी जाने वाली वार्षिक रू 6000 प्राप्त कर सकेंगे ।

e –KYC कराने में कितना पैसा लगता है ?

आप ऑफलाइन से करते है तो आपको अपने नज़दीकी जान सेवा केंद्र में जाकर करना होगा जहां आप से ज़्यादा नहीं बस रू 15 रुपये की फ़ीस ली जाएगी ।

PM Kisan Yojana eKYC Last Date 2023 ?

इस योजना pm kisan samman nidhi yojana ekyc last date के तहत आप केवल 31 अगस्त 2023 तक ही आपण केवाईसी करा सकते है ।

home page click here
join telegram group click here

अन्य पढ़े :-

शारांश

दोस्तों आज आप ने इस आर्टिकल में ये जाना PM Kisan Yojana eKYC Kaise Kare 2023 उम्मीद है आप को हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद।

Leave a comment