नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना 2023 महाराष्ट्र – List

नमो शेतकरी योजना महाराष्ट्र :- दोस्तों अगर आप महाराष्ट्र के रहनेवाले है तो आप के लिये महाराष्ट्र सरकार ने किया है एक बड़ा फ़ैसला और वह फ़ैसला ये है के आप सभी किसान के लिए महाराष्ट्र सरकार ले कर आयी है नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना 2023 महाराष्ट्र ।

Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Scheme के तहत राज्य के किसानों को हर चार महीने के अंतराल में रू 2000 दिया जाएगा यानी हरेक साल रू 6000 किसानों के खाते में डाल दिया जाएगा और इस योजना का लाभ वैसे किसान भी प्राप्त कर सकते है जिन होने अपना रजिस्ट्रेशन पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी करा रखा है ।

इस योजना का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट ये है के इस योजना का लाभ लेने के लिये आप को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से बाहर नहीं होना पड़ेगा उस योजना का लाभ प्राप्त करते हुए भी आप इस योजना का भी लाभ प्राप्त कर सकते है ।

दोस्तों अगर आप Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Yojana में आवेदन करना चाहते है और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप को मेरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा क्यों कि इस योजना से सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर, आधिकारिक वेबसाइट, आवश्यक डॉक्युमेट्स आदि वग़ैरा सभी हमने इस आर्टिकल में कवर किया हुआ है । इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी के लिये मेरे इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा अंत तक ज़रूर पढ़े ।

Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Scheme Details जानकारी

Table of Contents

योजना का नाम नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना
किस राज्य में महाराष्ट्र
किस के द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी के द्वारा
लाभ सालाना 6000 की आर्थिक मदद
लाभार्थी महाराष्ट्र के किसान
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट जल्द ही
नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना | Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Scheme

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना in hindi

दोस्तों महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र के किसानों के लिए एक नयी योजना का आगाज किया हुआ है जिसका नाम है नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना इस योजना के तहत राज्य के किसान भाईयो को सालाना 6000 रुपये उनके बैंक खाता में दाँ दिये जाएँगे ।

इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर रू 6000 और साथ ही साथ केंद्र सरकार की ओर से चलायी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पायी जानेवाली रू 6000 अलग अलग है यानी अब महाराष्ट्र के किसानों को एक वर्ष में टोटल रू 12000 की आर्थिक मदद मिलेगी जो कि दोनों सरकारों की तरफ़ से होगी ।

इस योजना का ख़ास बात ये है के इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको मोदी सरकार की तरफ़ से चलायी गई पीएम किसान योजना से बाहर होने की कोई आवश्यकता नहीं है आप को दोनों ही योजनायो का लाभ मिलेगा ।

दोस्तों आपको बता दे के इस योजना के वजह से सालाना महाराष्ट्र सरकार को 6900 करोड़ रुपये की भर को झेलना होगा और इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार 1.5 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा ।

इस योजना को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे जी के हातो 9 मार्च 2023 को शुरू किया गया और इस योजना का एक ख़ास बात और भी है के इस योजना में आपको अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं है जिन लोगो ने पीएम किसान सम्मान निधि में अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है वह लोग स्वतः इस योजना के लिए भी रजिस्टर्ड हो जाएँगे परंतु उन्हें कुछ शर्तों को पूरा करना होगा .

उन सभी शर्तों में से कुछ शर्ते इस प्रकार है जैसे के इस योजना में आवेदन करने वाला किसान महाराष्ट्र प्रदेश का रहनेवाला होना चाहिए और आवेदन करने वाला किसान का अपना ख़ुद का ज़मीन होना आवश्यक है आदि बाक़ी सभी डेटेल्स मैंने नीचे विस्तार से बताया हुआ है जिससे जानने के लिए कृपया इस आर्टिकल को पूरा अंत तक ज़रूर पढ़े ।

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना का उद्देश्य

दोस्तों जैसा के मैंने आपको बताया के इस योजना के तहत राज्य के किसानों को वार्षिक रू 6000 दिये जाएँगे और केंद्र सरकार की ओर से उन्हें अलग से 6000 रुपये दिये जाएँगे दोनों को मिलाकर हर साल महाराष्ट्र के किसानों को 12000 रुपये दिये जाएँगे जिससे के वह अपना आर्थिक विकास कर पाये तथा अपने कृषि कार्यों में यूएस पैसा का इस्तेमाल कर अपनी आमदनी को बढ़ पाये .

इस योजना के तहत पायी जानेवाली रुपये को किसान भई अपने खेतों में सिंचाई, उन्नत जाती के बीज, कीटनाशक आदि विभिन्न अलग अलग कार्यों में यूएस पैसे का सही इस्तेमाल कर के वह अपनी आमदनी और अपनी फसल को बेहतर और ज़्यादा उत्पादन करने में उन्हें काफ़ी मदद मिलेगी ।

जैसे जैसे उनके फसल कि क्वांटिटी बढ़ेगी वैसे ही उन सभी किसानों का आमदनी भी बढ़ जायेगी और उसी प्रकार से उनकी आय में भी वृद्धि होगी और उनका जीवन स्तर फ़िलहाल जो लेवल पर होगी उससे ऊपर कि तरफ़ उठेगी और किसान इस योजना के वजह से आत्मनिर्भर बन पायेंगे ।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य भी यही है के किसानों की आये में वृद्धि के साथ साथ उनके जीवन स्तर में भी एक सकारात्मक बदलावों लाया जाये यही उद्देश्य के साथ महार्ष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एक नाथ शिंदे जी ने इस नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना का आगाज किया ।

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना लाभ एवं विशेषताएँ

दोस्तों इस योजना का लाभ एवं विशेषताएँ कुछ इस प्रकार के है जिनको मैंने नीचे लिस्ट आउट किया हुआ है ।

  • ये योजना महाराष्ट्र के किसान भाई के लिये लायी गई है
  • इस योजना में केवल महाराष्ट्र के किसान ही हिस्सा ले सकते है
  • इस योजना को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे ने शुरू किया है
  • इस योजना के तहत राज्य के किसानों को हर वर्ष 6000 कि राशि प्राप्त होगी
  • इस योजना में ऐसे लोग भी हिस्सा ले पायेंगे जिन्होंने ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको अलग से कोई रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं है
  • आया योजना में आवेदन करने वाला किसान का अपना ख़ुद का ज़मीन होना आवश्यक है
  • इस योजना को संचालन करने के हेतु महाराष्ट्र सरकार पर हर साल 6900 करोड़ का भर आएगा
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के 1 करोड़ से भी ज़्यादा किसान को लाभ प्राप्त होगा
  • इस योजना में तहत पायी जाने वाली 6000 रुपये किसानों के खाता में डाल दिया जाएगा
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये आपको E KYC करना अनिवार्य है PM Kisan Yojana KYC Kaise Kare 2023 – पीएम किसान योजना केवाईसी कैसे करे

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना Rules ( पात्रता )

दोस्तों इस योजना का लाभ करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कुछ रूल्स और क्रिटेरिया को सामने रखा है जिससे पूरा करने के पश्चात ही आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर पायेंगे जो कि निम्न प्रकार है ।

  • इस योजना में केवल महाराष्ट्र के किसान ही आवेदन कर सकते है
  • इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र सरकार के कृषि विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अपना बैंक खाता को आधार से लिंक करना होगा
  • इस योजना में आवेदन करने वाला किसान की उम्र 18 साल या इससे अधिक होना चाहिए
  • इस योजना में आवेदन करने वाला किसान का अपना ख़ुद का ज़मीन होना चाहिए

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना Documents

दोस्तों जब आप इस योजना में आवेदन करने जाएँगे तो आप को इन सभी ज़रूरी डॉक्युमेंट्स कि आवश्यकता पड़ेगी जिनको मैंने नीचे लिस्ट आउट किया हुआ है आप एक बार चेक ज़रूर कार्ल और आवेदन करने से पहले इन सभी काग़ज़ात को अपने साथ ले कर आवेदन करे .

  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • E KYC कराया हुआ बैंक खाता
  • ज़मीन का प्रमाण पत्र
  • ऐक्टिव मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज का फोटो जो की हाल ही में लिया गया हो
  • ज़मीनी काग़ज़ात

नमो शेतकरी योजना 2023 लिस्ट | namo shetkari yojana list

दोस्तों जैसा के मैंने ऊपर बताया हुआ है के इस योजना के लिए फ़िलहाल तो कोई आधिकारिक वेबसाइट को लॉंच नहीं किया गया है मगर यदि आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आपण रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है और आप को उस योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है तो आप को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है आपको इस योजना का लाभ अवश्य प्राप्त होगा ।

नमो किसान योजना महाराष्ट्र लिस्ट देखने के लिए आपको प्रतीक्षा करना होगा क्यों कि अभी इस योजना का आधिकारिक वेबसाइट को लॉंच नहीं किया गया है जैसे ही महाराष्ट्र सरकता की ओर से कोई अपडेट आती है तो मैं आपको इतेलाह कर दूँगा जिसके लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को समय समय से पढ़ते रहना होगा ।

नमो शेतकरी योजना Online Apply

दोस्तों इस योजना में ऐसे लोग जिन्होंने ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा है उन्हें तो इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कोई अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं है परंतु जो लोग नये है या फिर जिन्होंने उस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उन लोगो को नीचे कही गई बातो का ध्यान रखना होगा ।

दोस्तों अगर आप इस योजना में आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको कुछ दिनों का इंतज़ार करना होगा क्यू की इस योजना के लिए अभी कोई आधिकारिक वेबसाइट को लॉंच नहीं किया गया है जहां जा कर आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सके जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट लॉंच किया जाएगा वैसे ही मैं आपको इन्फॉर्म इस आर्टिकल के ज़रिए कर दूँगा ।

Namo Shetkari Yojana Official Website

अभी इस योजना को शुरू किए हुए कुछ ही समय हुआ है इसी वजह से इस योजना का आधिकारिक वेबसाइट को लॉंच नहीं किया गया है इसी लिये कृपया वेट करे जैसे ही महाराष्ट्र सरकार की ओर से आधिकारी वेबसाइट की घोषणा होती है वैसे ही मैं आपको इस आर्टिकल के ज़रिए अपडेट कर दूँगा ।

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना form

दोस्तों इस योजना के आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिससे फ़िलहाल तो लॉंच नहीं किया गया है इसी कारण मैं आपको इस योजना का फॉर्म कैसे डाउनलोड करे इस विषय में कुछ नहीं बता पाऊँगा तो कृपया करके थोड़ा प्रतीक्षा करे जैसे ही उधर से कोई अपडेट आती है मैं आपको बता दूँगा ।

इस के लिए आपको मेरा ये आर्टिकल टाइम तो टाइम आ कर चेक करते रहना होगा धन्यवाद ।

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना questions

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना किस राज्य में शुरू किया गया है ?

इस योजना को महाराष्ट्र राज्य में शुरू किया गया है ।

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना कब शुरू हुआ था ?

यह योजना 9 मार्च 2023 को शुरू किया गया था .।

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना को किसने शुरू किया था ?

इस योजना को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय श्री एक नाथ शिंदे जी ने शुरू किया था ।

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना में कितना पैसा मिलता है ?

इस योजना में पात्र किसान को हर साल 6000 रुपये दिये जाते है ।

अन्य पढ़े :-

होम पेज क्लिक हेयर
जॉइन टेलीग्राम क्लिक हेयर